बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को बच्चा-बच्चा जानता है. हर कोई मुंबई जाता है तो उनके घर मन्नत को देखने जाता है, लेकिन क्या आपने शाहरूख के घर के अंदर की झलक देखी है. हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने वोग मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने अपने घर के बारे में कई बातें बताईं. ये फोटोशूट घर के कईं हिस्सों में शूट हुआ है. आपको याद दिला दें कि गौरी खान एक कौस्टयूम डिजाइनर के साथ-साथ फर्नीचर डिजाइनर भी हैं. इसीलिए उन्होंने अपने घर का फर्नीचर खुद डिजाइन किया है. साथ ही घर को सजाया भी है. तो आज हम आपको शाहरूख खान के घर की झलक दिखाकर अपने घर को सजाने की टिप्स के बारे में भी बताएंगे…
- घर को सजाने में लगे चार साल
बंगले के इंटीरियर के साथ-साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है, जिसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा. गौरी खान ने ट्रैवलिंग करते हुए एक-एक चीज खुद अपनी पसंद से खरीदी है. साथ ही घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजाया है. आप चाहें तो ट्रेवलिंग करते हुए घर के लिए सामान चुनकर खरीद सकती हैं. ये आपके घर को नया लुक देगा.
ये भी पढ़ें- मैट्रेस खरीदने से पहले जान लें ये बातें
2. ड्रेसिंग रूम को रखें सिंपल
अगर आप भी ड्रेसिंग रूम में ज्यादा समय बिताती हैं तो गौरी खान का सिंपल, लेकिन क्लासी ड्रेसिंग रूम आपके लिए परफेक्ट है. ड्रेसिंग रूम में एक-एक चीज को रखने की खास जगह दें. ताकि जल्दी में आप को सामान ढूंढने में परेशानी न उठानी पड़े.
3. गार्डन को बनाएं क्लीन
अगर आप भी गर्मियों में अपने गार्डन में शाम को और मौनसून में बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो गौरी की तरह घर के गार्डन में ज्यादा पेड़ पौधों की बजाय एक-जैसे कम पेड़ लगाएं. ताकि आपका गार्डन सिंपल, लेकिन ट्रेंडी नजर आए. इससे आप मौसम का अच्छे तरीके से मजा ले सकेंगी.
ये भी पढ़ें- अच्छी हेल्थ के लिए घर में हो सही लाइटिंग
बता दें कि इस फोटोशूट में गौरी खान ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों और पति के टेस्ट के अनुसार ही घर को टच दिया है.