अक्षय कुमार बॉलीवुड की कई सफल फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. उनमें से एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल है जिसके अब तक चार सीक्वल बन चुके हैं. यह दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही इस बहुप्रतीक्षित स्टार-स्टडेड कॉमेडी फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं जिसमें रितेश देशमुख भी हैं. आइए आपको बताते है पूरी जानकारी.
नोरा फतेही करेंगी हाउसफुल 5?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक है कि डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही अक्षय कुमार-रितेश देशमुख स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का हिस्सा बनने जा रही हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ”नोरा फतेही के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की चर्चा है.” अक्षय कुमार के नेतृत्व में लेटेस्ट हाउसफुल फ्रेंचाइजी में, जो अगले साल किसी समय रिलीज़ होगी. नोरा की कॉमिक टाइमिंग निश्चित रूप से उनके फैंस को उत्साहित करेगी जो उन्हें एक अलग अवतार में देखने को मिलेगा.
हालांकि निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख प्रमुख भूमिकाओं में होंगे और यह 2024 में दिवाली के दौरान नाटकीय रूप से रिलीज होने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने जून में इस खबर की घोषणा की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा: “पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाइए! आप सभी के लिए ला रहा हूं #साजिदनाडियाडवाला की #हाउसफुल5, जिसका निर्देशन @तरुणमनसुखानी ने किया है. दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं! @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwalla।”
पहली हाउसफुल 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसमें अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल और लारा दत्ता जैसे अन्य कलाकार थे. इसके बाद हाउसफुल 2, हाउसफुल 3 और हाउसफुल 4 आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं थीं.
नोरा फतेही का वर्क फ्रंट
नोरा फतेही वरुण तेज की पीरियड फिल्म मटका के साथ तेलुगु इंडस्ट्री में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. वह कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के साथ-साथ विद्युत जामवाल के साथ क्रैक में भी नजर आएंगी. इनके अलावा, वह रेमो डिसूजा की बी हैप्पी भी कर रही हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन भी हैं. उन्हें आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो के गाने जेहदा नशा में देखा गया था. अपने अभिनय के अलावा, वह टेलीविजन डांस रियलिटी शो में जज के रूप में भी काम करती हैं.