Diwali Special : इस त्योहार कुछ ऐसा हो श्रृंगार

माना कि दीवाली रोशनी का त्योहार है, जिस के आगमन की आहट से ही आप अपने आशियाने को सजानेसंवारने में जुट जाती हैं. लेकिन इस खास पर्व पर सिर्फ अपने आशियाने को संवारना और स्वादिष्ठ पकवान बनाना ही काफी नहीं, बल्कि इस अवसर पर आकर्षक नजर आने के लिए अपनी पर्सनैलिटी को निखारना भी जरूरी है. इस खास पर्व पर आप की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम ने फैस्टिव मेकअप लुक्स के साथसाथ मेकअप के कुछ खास और न्यू प्रोडक्ट्स भी जुटाए हैं.

यों तो आप ने अब तक दीवाली के दिन पहनने के लिए कपड़ों की खरीदारी कर ली होगी. लेकिन आकर्षक लुक के लिए सिर्फ अच्छे कपड़े खरीदना ही काफी नहीं है. आप को अपने नैननक्श को भी मेकअप से हाईलाइट करना होगा. आप कितने भी महंगे कपड़े पहन लें. अगर आप के चेहरे पर मेकअप नहीं है, तो आप हुस्न की मलिका नजर नहीं आ सकतीं, जबकि सादे कपड़ों के साथ भी यदि आप सही ढंग से मेकअप करें, तो मिनटों में आप का रूप निखर उठता है. दरअसल, मेकअप चेहरे की खूबसूरती को निखारने के साथसाथ चेहरे की कमियों को छिपाता भी है यानी मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर न आने का कोई चांस ही नहीं होता.

वैसे इस दीवाली बैलेंस्ड लुक के लिए आप मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिज द्वारा

बताए गए मेकअप के ये डिफरैंट फैस्टिव लुक भी ट्राई कर सकती हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि फैस्टिव सीजन में ही नहीं बाकी मौकों पर भी मेकअप करते समय इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

बैलेंस्ड लुक के लिए ट्राई करें ये 6 फैस्टिव लुक:

ज्वैल्ड लुक: ज्वैल्ड लुक के लिए शुरुआत आई मेकअप से करें. सब से पहले आईलिड पर शैंपेन शेड का आईशैडो लगाएं. फिर ज्वैल टोंड जैल या लिक्विड आईलाइनर लगाएं. ब्लैक मसकारे का सिंगल कोट लगा कर आई मेकअप पूरा करें. लिप मेकअप के लिए फ्रैश टोंड लिपग्लौस अप्लाई करें. अब पिंक या ब्राउन शेड का ब्लशऔन लगा कर चीकबोंस को हाईलाइट करें.

शिमर गर्ल लुक: शिमर गर्ल लुक के लिए सब से पहले आइब्रोज बोन पर व्हाइट शिमर आईशैडो लगाएं ताकि आईशैडो और आईलाइनर का शेड उभर कर दिखे. जिस शेड का आईशैडो लगा रही हैं, उस का डार्क शेड आईलाइनर के लिए यूज करें जैसे आईशैडो के लिए सी ग्रीन शेड चुन रही हैं, तो आईलाइनर के लिए डार्क ग्रीन चुनें. अब मसकारे के 2 कोट लगा कर आई मेकअप पूरा कर लें. होंठों के लिए लिपग्लौस और चीकबोंस के लिए फ्रैश शेड ब्लशर चुनें.

बोल्ड लुक: अगर आप गोरी हैं, तो पिंकिश रूबी या रैड, सांवली या गेहुएं रंग की हैं, तो डार्क बरगंडी शेड की लिपस्टिक लगाएं. आई मेकअप के लिए पलकों पर स्नोव्हाइट शेड का आईशैडो अप्लाई करें और फिर लाइट शेड का आईलाइनर लगाएं और ब्लैक मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. अब चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए नैचुरल शेड का ब्लशर लगाएं.

शाइनी सिल्वर लुक: डार्क शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप मेकअप को हैवी लुक दें. अब आई मेकअप के लिए सिल्वर आईशैडो लगा लें और फिर ग्रे शेड का आईलाइनर लगा लें. अब सिल्वर मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. चीकबोंस के लिए लाइट शेड का चुनाव करें.

गोल्डन ग्लो लुक: पलकों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. अब डार्क चौकलेट शेड का आईलाइनर यूज करें. पिंक या गोल्डन शेड की शीयर लिपस्टिक लगाएं और आखिर में नैचुरल ब्लशर से चीकबोंस को हाईलाइट करें. इस के अलावा गोल्डन ग्लो के लिए पंपकिन, कौपर या जिंजरब्रेड शेड्स का इस्तेमाल भी चीक्स, लिप्स और आई मेकअप के लिए कर सकती हैं.

चौको लुक: आईशैडो के लिए कौपर शेड इस्तेमाल करें. अब आंखों के कोनों में डार्क ब्राउन कलर का आईलाइनर लगाएं. ऊपरी और निचली आईलिड पर ब्लैक कलर का पैंसिल आईलाइनर अप्लाई करें. अब ब्लैक मसकारा के 2 कोट लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. होंठों पर गोल्डन ब्राउन लिपग्लौस लगाएं.

खास मेकअप प्रोडक्ट्स

अगर आप यह सोच रही हैं कि रैग्युलर मेकअप शेड्स से आप फैस्टिव लुक पा सकती हैं, तो आप गलत हैं. फैस्टिव लुक के लिए आप को अपने वैनिटी बौक्स में कुछ खास मेकअप प्रोडक्ट्स को जगह देनी होगी. आइए, जानते हैं वे मेकअप प्रोडक्ट्स कौनकौन से हैं:

मूस: बेस मेकअप के लिए अपने वैनिटी बौक्स में कौंपैक्ट और फाउंडेशन की जगह मूस रखें. मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को फेसवाश से धोएं. फिर पूरे चेहरे पर मूस लगा कर मेकअप का बेस तैयार कर लें. मूस का चुनाव अपनी स्किनटोन को ध्यान में रख कर करें.

व्हाइट आईशैडो: आई मेकअप को क्लीन बेस देने के लिए वैनिटी बौक्स में व्हाइट आईशैडो जरूर रखें. आई मेकअप की शुरुआत करने से पहले आईब्रोज बोन पर व्हाइट आईशैडो लगाएं. उस के बाद मनचाहा आईशैडो, आईलाइनर यूज करें. ऐसा करने से आईब्रोज भी हाईलाइट होंगी.

जेट ब्लैक आईलाइनर: आई मेकअप को मिनटों में ड्रामैटिक लुक देने के लिए जेट ब्लैक आईलाइनर जरूर खरीदें. इसे लगाने के बाद आईशैडो और मसकारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. जेट ब्लैक आईलाइनर आई मेकअप को स्मोकी इफैक्ट देने के लिए काफी है.

शिमर ब्लशर: फैस्टिव सीजन में अपने लुक को ग्लैम टच देने के लिए शिमर ब्लशर का इस्तेमाल करें. शिमर ब्लशऔन लगाने के बाद आई मेकअप और लिप मेकअप के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. इस के इस्तेमाल से चेहरा शाइन करेगा.

न्यूड लिप कलर: माना कि लिपस्टिक के डार्क शेड्स लिप मेकअप को बोल्ड लुक देते हैं, लेकिन लिप मेकअप को हाईलाइट करने का यह फौर्मूला काफी पुराना हो गया है. इन दिनों लिपस्टिक के न्यूड शेड डिमांड में हैं. लिपस्टिक के पीच, पिंक जैसे शेड्स हौट लुक दे सकते हैं.

ग्लिटर फौर हेयर: लिप और आई मेकअप के साथसाथ बालों पर भी ग्लिटर का इस्तेमाल आप को फैस्टिव लुक दे सकता है. इसलिए अपने वैनिटी बौक्स में ग्लिटर स्प्रे को खास जगह दें. सिल्वर और गोल्डन के साथ ही अलगअलग कलर्स के हेयर ग्लिटर भी मिलते हैं. आप चाहें तो उन का भी चुनाव कर सकती हैं.

बैलरीना पिंक नेल पेंट: नेल पेंट्स के डार्क या निओन शेड्स को कहें बायबाय और फैस्टिव लुक के लिए बैलरीना पिंक नेल पेंट खरीद कर घर ले आएं. हैवी मेकअप के साथ नाखूनों पर लगा यह लाइट शेड नेल पेंट आप की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है.

यह सच है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन मेकअप के दौरान हुई गलती आप की खूबसूरती को बिगाड़ भी सकती है. इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सूझबूझ से करें.

दीवाली को यादगार बनाने के लिए घर को सजानेसंवारने के साथसाथ खुद भी सजेंसंवरें ताकि इस खूबसूरत त्योहार को ताउम्र यादों में सहेजा जा सके…

त्योहार कोई भी हो, उस दिन खुद को सब से खूबसूरत नजर आने का मौका अपने हाथ से कतई न जाने दें…

ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करती हूं

‘‘मैट फिनिश मेकअप से लुक काफी अच्छा आता है. यह हर फेस टाइप पर सूट भी करता है, इसलिए मैं ज्यादातर समय मैट फिनिश मेकअप प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करती हूं. लेकिन दीवाली रात के समय मनाई जाती है इसलिए मेकअप में थोड़ा ग्लिटर भी जरूरी है. ऐसे में आई मेकअप के लिए मैं ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करूंगी और होंठों को नैचुरल टच देने के लिए मैट फिनिश की पिंक शेड लिपस्टिक बिलकुल परफैक्ट रहेगी.’’

-अंकिता शर्मा

दीवाली में नैचुरल मेकअप पसंद है

‘‘शूटिंग के दौरान हैवी मेकअप होने के कारण मैं बाकी समय नैचुरल मेकअप करना ज्यादा पसंद करती हूं. मैं दीवाली के दिन नैचुरल लुक के लिए काजल और मसकारा का इस्तेमाल आई मेकअप के लिए करती हूं और लिप्स को नैचुरल लुक देने के लिए लिपबाम लगा कर लिपग्लौस लगाती हूं.’’

-मोना सिंह

ट्रैडिशनल लुक पसंद है

‘‘दीवाली के दिन मैं प्योर ट्रैडिशनल लुक पसंद करती हूं. सुबह पीले रंग की पारंपरिक साड़ी और शाम को लाल रंग की साड़ी के साथ सोने के आभूषण पहनती हूं. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंखों में काजल, होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर लाल रंग का पाउडर वाला सिंदूर और पैरों में अलता भी लगाती हूं. कुदरती निखार के लिए दीवाली से एक दिन पहले चेहरे पर हलदी वाला उबटन और मुलतानी मिट्टी का लेप लगाती हूं. इस से चेहरे की रंगत खिल उठती है और मेकअप की दोहरी परत की जरूरत नहीं होती.’’

-नेहा मर्दा

पूरा फोकस आई मेकअप पर

‘‘दीवाली मौके पर इंडियन आउटफिट पहनने पर मेरा पूरा फोकस अपने आई मेकअप पर होता है. मुझे लगता है कि आंखें चेहरे का आकर्षण होती हैं, जिन्हें मेकअप से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. अपनी आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए मैं ब्लैक कलर का थिक आईलाइनर लगाती हूं और डार्क ब्लैक शेड का मसकारा. इस से आई मेकअप हैवी नजर आता है. आई और लिप मेकअप को बैलेंस्ड लुक देने के लिए होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक भी लगाती हूं.’’

-ऐश्वर्या सखूजा

ड्रैस से मैच करती लिपस्टिक लगाती हूं

‘‘मुझे लगता है कि फैस्टिव सीजन के लिए ब्राइट मेकअप परफैक्ट होता है. मैं खुद भी अपना मेकअप ब्राइट रखती हूं. बेस मेकअप को नैचुरल लुक देती हूं. लिप मेकअप के लिए पिंक या कोरल शेड की, जो ड्रैस से मैच करे वही लिपस्टिक लगाती हूं.  आई मेकअप को शाइनी इफैक्ट देने के लिए ग्लिटर इस्तेमाल करती हूं.’’

-सना खान

साड़ी पहनना पसंद है

‘‘मैं दीवाली के मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि साड़ी के साथ इंडियन मेकअप ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इंडियन मेकअप के अनुसार आई मेकअप के लिए डार्कलिप और चीक मेकअप के लिए लाइट शेड मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करने चाहिए. इसलिए मैं आई मेकअप को हैवी लुक देने के लिए काजल, आईलाइनर और डार्क शेड का आईशैडो लगाती हूं. लिप्स पर न्यूड शेड की लिपस्टिक और चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट शेड का ब्लशऔन यूज करती हूं.’’

-बरखा बिष्ट

20 स्टाइलिश मेकअप ट्रैंड्स से बनाएं लुक को खास

अगर मेकअप सही तरह से करें तो न केवल यह व्यक्तित्व को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. इस बार नए साल पर आप भी अपनाएं कुछ नए मेकअप ट्रैंड्स, जिन के बारे में जानकारी दे रहे हैं ‘जेडी इंस्टिट्यूट औफ फैशन टैक्नोलौजी’ के किशोर थिरानी:

1. नीयोन ब्राइट आईज

लुभावनी आंखों के लिए 2 अलगअलग रंगों के प्रयोग से मेकअप करें. एक रंग पलकों के ऊपर और दूसरा नीचे की ओर लगाएं. आप चाहें तो सिर्फ एक ही रंग का प्रयोग पलकों के दोनों ओर भी कर सकती हैं. नियोन स्टाइल मेकअप उन फैशनप्रेमी महिलाओं के बीच बहुत मशहूर है, जो अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने से नहीं डरतीं.

2. मैटेलिक साटन आईज

आंखों के स्मोकी मेकअप का यह आधुनिक तरीका है. अपने लुक को सिंपल और क्लासी बनाए रखने के लिए आज भी महिलाओं की पहली पसंद मैटेलिक साटन स्मोकी आईज बनी हुई हैं. मैटेलिक साटन आईज हलके रंग के आउटफिट के साथ बहुत शानदार लगती हैं. आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए शिमर और मैट दोनों का सम्मिलित प्रयोग करें. आमतौर पर महिलाएं इस लुक को तब पसंद करती हैं जब उन्हें नाइट पार्टी में जाना होता है, क्योंकि पार्टी लाइट्स लुक को निखारती हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: औयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये चीजें

3. कैट आईज

आप 2020 में एक अलग शैली में तैयार होने के लिए कैट आईज का प्रयोग कर सकती हैं. यह क्लासिक और बीते दौर के लुक्स को वापस लाने की कोशिश है. कैट आई लुक उन के बीच ट्रैंडिंग और फेमस है जो अपनी आंखों को नुकीला और बड़ा दिखाना चाहती हैं. कैट आई लुक, मैट्रो लुक की याद दिलाता है जिसे टीवी अभिनेत्रियां काफी पसंद करती थीं. कैट आईज लुक कुछ नई वैरायटी के साथ ट्रैंड में वापस आ गया है.

4. डेवी लिप्स

प्राकृतिक, स्वस्थ, चमकदार होंठों का दौर वापस आ गया है. हलके, आइसी शेड्स, त्वचा के रंग से मैच करता मैट कलर और ग्लौसी पलकों के साथ जब आप तैयार होंगी तो लोगों की नजरें आप पर ठहर जाएंगी.

5. ऐक्सैसरीज

सितारे, मोती और अन्य ऐक्सैसरीज जैसे जिपर, पाइपिंग या लेस का प्रयोग कर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं. इन का प्रयोग कपड़ों, जूतों के साथसाथ आप ओवरआल फैशनेबल दिखने के लिए कर सकती हैं.

6. क्लासिक बोल्ड लिप्स

पार्टी में सब से अलग दिखने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत नहीं होती है. अच्छे ब्रोस, कंसीलर और गहरे लाल रंग का बेहतर प्रयोग आप को पार्टी के लिए रैडी कर देगा. ब्राइट और बोल्ड लिप्स के माध्यम से आप अपनी स्टाइल स्टेटमैंट को लोगों के सामने ला सकती हैं. लाल, गुलाबी, नारंगी के साथसाथकाले और बैगनी कलर की लिपस्टिक का भी प्रयोग कर सकती हैं.

7. मल्टी स्टिक्स

यह कलर करैक्टर आप की आंखों, होंठों और गालों को सुंदर बनाता है. शानदार और फ्लालैस लुक पाने के लिए मल्टी स्टिक्स मेकअप टूल आप की बहुत मदद करेगा. मल्टी स्टिक्स आईशैडो लिपस्टिक या ब्लशर के रूप में उपलब्ध है जो मात्र 1 मिनट में आप के मेकअप को सुधारने के साथसाथ आप को नैचुरल और फ्रैश लुक पाने में काफी उपयोगी साबित होगा.

8. आईब्रोज औन पौइंट

बिना नीडल्स के उपयोग के शानदार भौंहें पाने का यह एक तरीका है. अच्छी और शेप्ड आईब्रोज आप की आंखों का आकार बढ़ाती हैं और चेहरे को बेहतर शेप दे कर उसे खूबसूरत बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाएं टैनिंग से राहत 

9. विजिबल लिप लाइनर

90 के दौर के इस लुक को 2019 में महिलाओं ने खूब पसंद किया. 2020 में भी यह लुक खूब धूम मचाएगा. विजिबल लिप लाइनर मेकअप बीते दौर के शानदार मेकअप की याद दिलाता है. 90 के दौर का मेकअप अब फैशन के आधुनिक युग में कुछ बदलावों के साथ फिर से चलन में आ गया है.

10. क्लीन मैनीक्योर

मैनीक्योर के जरीए आप अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती हैं. इस विधि में नाखूनों को सैट और मजबूत करने के लिए प्राकृतिक केराटिन का भी प्रयोग होता है. हाथों की मालिश, क्यूटिकल ट्रीटमैंट, क्लिपिंग, फाइलिंग, शेपिंग, पुशिंग, ऐक्सफौलिएशन, वैक्स ट्रीटमैंट, बफिंग, ड्रिप ड्राई, नेल ग्रूमिंग और नेलपौलिश या नेल आर्ट आदि के माध्यम से आप नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं.

11. नो मेकअप लुक

फैशन और मेकअप के बदलते दौर के साथ महिलाएं नो मेकअप लुक को तरजीह दे रही हैं. वे मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन दूसरी ओर वे यह भी चाहती हैं कि उन का लुक ओवररेटेड न लगे. नो मेकअप लुक सिंपल और सैटल लुक देता है जो किसी भी आउटफिट या मौके पर आप को शानदार लुक प्रदान करता है.

12. न्यूड मेकअप

न्यूड मेकअप लुक नैचुरल स्किन टोन से मिलताजुलता है, जिस से मेकअप फ्री और सिंगल टोन्ड कलर स्कीम का भ्रम पैदा होता है. न्यूड मेकअप क्रीम और भूरे रंग के स्पैक्ट्रम के करीब दिखता है.

13. स्पार्कल और ग्लिटर

आंखों पर स्पार्कल और ग्लिटर लगाने का चलन एक मजेदार ट्रैंड बन गया है. ग्लिटरी टच महिलाओं को ड्रामा और पौप लुक देता है. इस का ज्यादा प्रयोग आप को मैसी लुक दे सकता है.

14. स्मोकी आईज

आज महिलाओं के बीच स्मोकी आईज सब से ज्यादा ट्रैंडिंग और स्ट्राइकिंग मेकअप लुक हैं. स्मोकी आईज लुक के लिए आप लाइट, डार्क और वार्म जैसे 3 रंगों का चयन कर सकती हैं. स्मोकी आईज के लिए ग्रे और ब्लैक का होना जरूरी नहीं है. आप वार्म ब्राउन रंग, औरेंज और गोल्ड या ब्लू और ग्रीन का प्रयोग कर सकती हैं. स्मोकी आईज हर आउटफिट पर सूट करती हैं.

15. फ्लोटिंग लाइनर

विंग्ड लाइनर के बाद फ्लोटिंग लाइनर अब आंखों को नया लुक देने के कारण ट्रैंड में है. फ्लोटिंग आईलाइनर लैश लाइन के बजाय आंखों की क्रीज के साथ खींची गई ग्राफिक लाइन को कहा जाता है. इस लुक को पाने के लिए अपनी ठुड्डी को ऊपर रखें, लेकिन आईने में नीचे देखें ताकि आप को अपनी आंखों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो, क्योंकि अगर यह बहुत अधिक लग जाता है तो आप अजीब दिखेंगी और यदि बहुत कम लगता है तो इस लाइन को नहीं देख पाएंगी.

16. वाटरकलर आईशैडो

यह मेकअप वर्ल्ड में वापसी कर रहा है और साथ ही ट्रैंड में भी बना हुआ है. हलके ग्रीन, स्काई ब्लू और औरेंज जैसे रंगों का प्रयोग कर के आंखों के आसपास वाटर कलर शेड्स बना सकती हैं. इस लुक को प्राप्त करने के लिए आप एक ही बेस के साथ 2 कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं.

17. मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक

बोल्ड, मोनोक्रोमैटिक मेकअप का चलन फिर लौट आया है. मोनोक्रोम मेकअप आंखों, होंठों और आप के द्वारा पहने गए आउटफिट के शेड को मैच करने की कला है.

ये भी पढ़ें- गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

18. हैवी लोअर लाइनर

हैवी लोअर लाइनर स्टाइल कूल और इंटैंस दोनों लगता है. इस के लिए आंखों के नीचे काजल या लाइनर की ऐक्स्ट्रा लाइन लगाएं ताकि यह मोटा और चौड़ा लुक दे. आप रंगों के साथ प्रयोग कर के फंकी और पौप स्टार जैसे लुक भी पा सकती हैं.

19. व्हाइट लाइनर

यदि आप कैजुअल पार्टी या इनफौर्मल मीटिंग के लिए जा रही हैं तो केवल सफेद लाइनर के हलके शेड का प्रयोग कर अपने लुक को नयापन दे सकती हैं.

20. मिसमैच आईशैडो

अगर आप अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने के लिए तैयार हैं, तो यह 2020 का मेकअप ट्रैंड आप ही के लिए है. सिर्फ एक आईशैडो के रंग के साथ चिपके रहने के बजाय आप अपनी दोनों आंखों पर विभिन्न रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी आंखों पर 2 रंगों का प्रयोग कर सकती हैं, जो एकदूसरे से अलग हों.

ऐसे फौलो करें इंस्टाग्राम मेकअप ट्रेंड

मेकअप करना हर किसी को पसंद होता है खासकर महिला वर्ग को. मेकअप करने से न केवल हम सुन्दर दिख पाते है, बल्कि हमारी आंखे, लिप्स जैसी अन्य चीजें भी और अच्छी लगती है. और आज कल बढ़ते दौर के साथ हमारे पास कई चीज़े एडवांस भी हो गयी है, जैसे की हम हम सिर्फ पार्लर में ही नहीं बल्कि घर पर भी अपना मेकअप कर सकते है.  अगर अब किसी पार्टी में जा रही है तो आप ऑनलाइन मेकअप वीडियो देखकर भी अपना मेकअप कर सकती है. औनलाइन प्लेटफॉर्म में आपको कई अन्य तरह के मेकअप देखने को मिल सकते है. औनलाइन प्लेटफौर्म पर आप मेकअप के साथ साथ अलग अलग तरह के हेयरस्टाइल देखकर भी बना सकते है.

युवा और सोशल मीडिया

आज कल के युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते है खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक जिस पर आपको कई तरह की वीडियो देखने को मिलती है, और ये वीडियो देखकर युवा ज्यादा इन्फ्लूंस होते है, और उसी वीडियो को देखकर वह अपना मेकअप भी करते है. वे ऐसी वीडियो देखकर ट्राई करते है की शायद वे भी बिलकुल हूबहू मेकअप कर सके.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

आंकड़े

एक स्टडी के अनुसार यह भी माना गया है की 91-96 % महिलाएं रोज़ किसी न किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. और यह भी देखा गया है की मेकअप ने केवल ज्यादा उम्र की महिलाएं करती है बल्कि स्कूल और कौलेज की लड़कियां सबसे ज्यादा मेकअप करना पसंद करती है.  पर यह लोग ये भूल जाते है की मेकअप हमे रोजाना नहीं करना चाहिए खासकर वे लोग जिनकी हमारी 25 साल से काम है , क्योंकि उनकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है , जिससे की वो जडस केमिकल व हार्श मेकअप करेंगी तो उनकी स्किन भी खराब हो सकती है.  जैसे की उनके पिम्पले , वाइट स्पौट , डार्क स्पौट जैसी अन्य समस्या का का सामना करना पढ़ सकता है.

मेकअप हो लाइट

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मेकअप वीडियोस  देख कर यह उनका मेकअप अपनाने का प्रयास करती है. पर वह ये भूल जाती है कि ये ऑनलाइन वीडियो उनके लिए कितनी  खतरनाक साबित हो सकती है. बता रही हैं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट समायरा संधू. यह वीडियो केवल देखने में ही सुन्दर लगती है पर असल में इस तरह की वीडियोस की सच्चाई कुछ और ही होती है. यदि आपको मेकअप करना ही है तो आप कोशिश करें की मेकअप का इस्तेमाल आप कम से कम ही करें और अपना मेकअप लाइट ही रखें. और फाउंडेशन हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही रखें , और अगर आपकी स्किन औयली है तो आप आयल फ्री मेकअप ही इस्तेमाल करें. इंस्टाग्राम पर दिखाई जाने वाली वीडियो अक्सर पूरा सच नहीं होती, उस वीडियो के दौरान उसमें लाइट्स के इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाने के बाद उसकी एडिटिंग भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

टिप्स –

मेकअप करने के बाद आप हमेशा मेकअप  स्प्रे का इस्तेमाल करें , जिससे की आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा. और यदि आपकी स्किन औयली है तो आप ब्लौट शीट अपने पास रखें जिससे की आप आप मेकअप सारा दिन औयल फ्री रख सकते है.

वेडिंग लुक में ऐसे दिखें खूबसूरत

वेडिंग सीजन करीब है और इस दौरान लड़कियों को सब से ज्यादा चिंता अपने लुक को ले कर होती है. हर लड़की सब से अलग और बेहतरीन दिखना चाहती है. वेडिंग सीजन में औफिस पार्टी, दोस्तों के साथ पार्टी और फैमिली के साथ पार्टी का सिलसिला लगातार चलता रहता है. ऐसे में खुद को सब से स्पैशल दिखाना तो बनता है. दीवाली के समय तक हलकी ठंड की शुरुआत तो हो ही जाती है और यह सब से अच्छी बात है क्योंकि ऐसे मौसम में मेकअप स्मज नहीं होता और जल्दी सैट भी हो जाता है. चेहरे पर मेकअप का ग्लो भी जल्दी देखने को मिल जाता है. आइए, जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट शिवानी भारद्वाज से कैसा हो वेडिंग मेकअप.

वेडिंग सीजन में ब्राइट कलर यानी चटक रंग के कपड़े महिलाएं ज्यादा पहनना पसंद करती हैं, उस के अनुसार मेकअप लाइट हो तो चेहरा ज्यादा खिलाखिला नजर आएगा. मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कई महिलाएं केवल फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करती हैं और उन्हें लगता है चेहरे पर ग्लो आ गया. लेकिन, सिर्फ फाउंडेशन के इस्तेमाल से चेहरा बिलकुल फ्लैट दिखने लगता है. इसलिए फीचर्स को शार्प करना बेहद जरूरी है तभी आप की खूबसूरती निखर कर आएगी. फीचर्स को शार्प करने के लिए 3 प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, ब्लशर, कंटूरिंग और हाईलाइटर. इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरा पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगता है.

1. जब चेहरे को निखारना हो

मेकअप करने से पहले चेहरा क्लीन करें. फ्रैश चेहरे पर मेकअप करने से मेकअप आसानी से सैट हो जाता है. इस के बाद चेहरे पर मौइस्चराइजर लगाएं. चेहरे को सौफ्ट एवं फ्लालैस लुक देने के लिए फाउंडेशन से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. अब जब आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो आप के चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो देखने को मिलेगा. फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले और करते वक्त एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह आप के स्किन कलर से मैच होना चाहिए और फाउंडेशन लगाते वक्त कान और गरदन को कवर जरूर करें. यदि आप के चेहरे पर ज्यादा दागधब्बे हैं तो आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे को परफैक्ट शेप और फिनिश देने के लिए ब्लशर, हाईलाइटर और कंटूरिंग का इस्तेमाल करना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- हेयर ऐक्सटैंशन की ऐसे करें केयर

2. चेहरे को दें परफैक्ट शेप

फाउंडेशन लगाने के बाद अकसर चेहरा फ्लैट दिखने लगता है. इसलिए, चेहरे को उभारने के लिए कंटूरिंग जरूरी है. कंटूरिंग से आप चेहरे को जैसा चाहे वैसा लुक दे सकती हैं. यह फेस को पतला दिखाने के साथ फीचर्स को भी हाईलाइट करता है. कंटूरिंग हमेशा कान की शुरुआत और होंठों के कौर्नर तक जो लाइन बनती है उस पर की जाती है. कंटूरिंग के बाद गालों पर ब्लशर लगाएं. चेहरे पर शाइन लाने के लिए हाईलाइटर को अपने चीकबोंस, अपनी आईब्रोज के ऊपर इस्तेमाल करें. हाईलाइटर लगाने से पहले अपनी आईब्रोज को सेट कर लें.

इस से आप का चेहरा तैयार हो जाएगा. इस के बाद बारी आती है आंखों को सजाने की. अगर आप ने आंखों का सही मेकअप किया है तो आप की खूबसूरत आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

3. आई मेकअप हो तो ऐसा

आई मेकअप आप की आंखों पर ज्यादा समय तक टिका रहे इस के लिए सब से पहले आंखों को औयल फ्री करने के लिए हलका प्राइमर लगाना जरूरी होता है. प्राइमर आंखों के ऊपर लगाएं और इसे आईब्रो तक फैलाएं. प्राइमर का इस्तेमाल आई शैडो को खराब होने और उस पर क्रैक पड़ने से बचाता है.

4. पीकौक टच आई मेकअप

आंखों को पीकौक टच लुक देने के लिए सब से पहले ब्राउन आईशैडो लगाएं. उस के बाद पर्ल और ग्रीन कलर के आईशैडो को आपस में मिला कर आईलिड पर लगाएं. शैडो को लगाने की शुरूआत आंखों के बाहरी तरफ वाले कोने से करें और फिर उसे ब्लैंड करते हुए दूसरे कोने तक ले जाएं. ब्लू आई लाइनर और मसकारा से इस लुक को पूरा करें.

5. स्मोकी आई लुक मेकअप

स्मोकी आई लुक देने के लिए आंखों पर पहले डार्क मैट आई शैडो लगाएं. फिर ब्लैक कलर के काजल को आंखों पर ब्लैंड करें. उस के बाद ब्लैक और ब्राउन आईशैडो को एकसाथ मिला कर आईलिड पर लगाएं. अब इस के बाद व्हाइट गोल्ड या कौपर कलर से हाईलाइटिंग करें और ऊपरनीचे की पलकों पर मस्कारा लगाएं.

6. बेबी पिंक आई मेकअप

बेबी पिंक आई मेकअप के लिए आंखों पर मैट गोल्डन आई शैडो का इस्तेमाल करें, फिर गुलाबी पिंक आई शैडो को लगा कर ब्लैंड करें. जब अच्छे से ब्लैंड हो जाए तब हलका व्हाइट पिंक आई शैडो इस के ऊपर लगाएं, अच्छे से ब्लैंड करने के बाद ब्लैक आई लाइनर से लुक को पूरा करें.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट्स से जानें कैसे करें सर्दी में स्किन की देखभाल 

7. न्यूड आई मेकअप

आज का ट्रैंडी नो मेकअप लुक सभी लड़कियों को बेहद पसंद आता है. न्यूड आई मेकअप के लिए लाइट ब्राउन आईशैडो को आंखों पर लगाएं और अच्छे से ब्लैंड करें. ब्लैंडिंग के बाद मोटा आई लाइनर लगा लें. इस से आप की आंखें बहुत आकर्षक दिखेंगी.

8. होंठों को दे नया रंग

ड्राई लिप्स पर लिपस्टिक की फिनिशिंग सही ढंग से नहीं आ पाती, इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम को जरूर लगाएं. नैचुरल लुक के लिए न्यूड शैड के साथ जाएं या फिर एक ज्यादा बोल्ड लुक के लिए आप बरगंडी, मैरून, रैड, हौट पिंक और डार्क ब्राउन लिपस्टिक शेड को चुन सकती हैं. लिपस्टिक को हमेशा अपनी लिप के सैंटर से स्टार्ट करें और कलर को बाहर की तरफ ब्लैंड करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें