डिलीवरी के बाद मेरे ब्रैस्ट बेडौल होते जा रहे हैं… सही शेप में लाने के लिए क्या करूंं ?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 26 साल की हूं, मेरा 6 महीने का एक बेटा है, तो उसे ब्रैस्टफीडिंग कराती हूं, ऐसे में ब्रा पहनना छोड़ दिया है. मुझे लग रहा है कि मेरे स्तन बेडौल होते जा रहे हैं, ब्रा पहनती भी हूं, तो कसने लगता है. ब्रा नहीं पहनने से कहीं स्तन बहुत ज्यादा तो नहीं बढ़ जाएगा. समझ नहीं आ रहा क्या करूं? आप ही इसके लिए कोई उपाय बताएं जिससे मेरा फिगर ठीक हो जाए…

The Sleeping Baby on Blanket

जवाब

जब कोई महिला पहली बार मां बनती है, तो उसके बौडी में कई तरह के बदलाव आते हैं. महिलाओं की ब्रैस्ट की शेप भी बदल जाती है. नई मां को ब्रैस्टफीडिंग भी करानी होती है, जिससे ब्रैस्ट ढीली और लटकी हुई दिखती है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे आप अपनाकर ब्रैस्ट को शेप में ला सकती हैं.

आपको ब्रा पहनने से समस्या होती है, लेकिन आप सही ब्रा का चुनाव करें, आजकल मार्केट में कई तरह के ब्रा मिलते हैं, जिससे आपको खिंचाव महसूस नहीं होगा. आप कम्फर्टेबल फील करेंगी. आपके ब्रैस्ट को सपोर्ट भी मिलेगा. आप इसके लिए हल्की पैडेड टीशर्ट ब्रा का औप्शन चुन सकती हैं. सौफ्ट कपड़े की ब्रा पहनें, जिससे आपको स्मूथ फील होगा. जिससे आप पूरे दिन आराम से रह सकती हैं. इसके अलावा ब्रैस्टफीडिंग करवाने के दौरान आपका पोस्चर बदलता होगा. उस दौरान अपना पोस्चर ठीक रखें. आगे की ओर झुके नहीं.

मालिश करें

ब्रैस्ट की मालिश करने से शेप में लाया जा सकता है. इससे बेहतर ब्लड सर्कुलेशन होता है. ब्रैस्ट की मालिश करने से इसे शेप में लाने में मदद मिल सकती है. इसके लिए आप बादाम का तेल या औलिव आयल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

एक्सरसाइज करें

ब्रैस्ट को शेप में लाने के लिए एक्सरसाइज काफी मददगार साबित हो सकती है. इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है. इसके लिए आप पुश अप्स, चैस्ट प्रैस कर सकती हैं, लेकिन हल्की एक्सरसाइज ही करें.

डिलीवरी होने के बाद क्यों बढ़ जाता है ब्रैस्ट का साइज

बच्चे के जन्म होने के बाद स्तन पहले से बड़े हो सकते हैं, क्योंकि आपके एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का स्तर बहुत ही कम हो जाता है. प्रोलैक्टिन जो एक तरह का हार्मोन है, यह ब्रैस्ट में दूध बनाने का काम करता है. ब्रैस्ट में दूध आने की वजह से इसके शेप में बदलाव आता है. हालांकि जब बच्चा दूध पीना छोड़ देता है, तो फिर से ब्रैस्ट नार्मल शेप में आने लगते हैं.

डाइट का ख्याल रखें

बैस्टफीडिंग डाइट अलग होती है. आप किसी एक्सपर्ट का सलाह लेकर इसे फौलो करें. आप अपनी डाइट में विटामिन-बी और विटामिन-ई से भरपूर चीजें खा सकती हैं. ज्यादा फैटी चीजें न खाएं.

डिलीवरी के बाद  हो सकती हैं ये समस्याएं

डिलीवरी के बाद शरीर में कई तरह की समस्याएं होती हैं. ड्राई स्किन, स्किनपैच, हेयर फाल जैसी समस्या होती है. बौडी में हार्मोनल चेंज के कारण ये बदलाव होते हैं. कई बार ब्रैस्ट में दर्द भी होने लगता है. ये खासकर उन महिलाओं में होता है, जो पहली बार मां बनती है. हालांकि कुछ हफ्तों या महीनों में ठीक हो जाता है. लेकिन जब ये परेशानी बढ़ जाए तो एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ब्रैस्ट को हैल्दी रखने के लिए ऐसे करें देखभाल

ब्रेस्ट को आकर्षक बनाने से ज्यादा जरूरी होता है उन्हें हेल्दी रखना. क्योंकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और उससे जुड़ी बीमारियां बहुत ही आम हो चली हैं. आइए जानते हैं ब्रेस्ट की देखभाल करने के उपाय क्या हैं.

  • अपने ब्रैस्ट को हमेशा साफ रखें. ऐसे सोप या बौडीवाश का यूज करें जिस में सैलिसिलिक ऐसिड हो. इस का फायदा यह कि इस के यूज से ब्रैस्ट पर रिंकल्स नहीं पड़ेंगी.
  •  नहाने के बाद ब्रैस्ट की मसाज करें. इस के लिए बायो औयल, औलिव औयल और कोकोनट औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  •  अपने लिए परफैक्ट ब्रा चुनें. यह न ज्यादा टाइट हो न ही ज्यादा ढीली. अगर आप टीनऐजर हैं तो कोशिश करें कि टीशर्ट ब्रा लें. अगर आप 20 से 35 साल की हैं तो आप नौर्मल ब्रा पहनें. अगर आप ब्रैस्टफीडिंग मदर हैं तो हाई कवरेज ब्रा का इस्तेमाल करें.
  •  कोशिश करें कि ब्रैंडेड ब्रा ही पहनें. कभी दूसरी महिला की ब्रा को न पहनें वरना इन्फैक्शन हो सकता है, इस से आप को क्रायोजेनिक ब्रैस्ट कैंसर हो सकता है.
  •  जब आप दौड़ती हैं तो आप की ब्रैस्ट के बाउंस होने से तकलीफ हो सकती है. अगर आप रोजाना बिना सपौर्ट ब्रा के दौड़ती हैं तो इस का ब्रैस्ट के टिशूज पर बुरा असर पड़ सकता है. इस से बचने के लिए आप को अच्छी क्वालिटी की स्पोर्ट ब्रा पहननी चाहिए.
  • ब्रैस्ट बौडी का सैंसिटिव पार्ट होता है. इसलिए बौडी के बाकी पार्ट्स की तरह ब्रैस्ट पर भी मौइस्चराइजर जरूर लगाएं. जब भी आप घर से बाहर जाएं फेस के साथसाथ ब्रैस्ट पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
  •  ब्रैस्ट को हैल्दी रखने के लिए ऐक्सरसाइज और योगा करें. पुशअप्स, डंबल प्रैस, कैमल पोज, आर्म प्रैस जैसी ऐक्सरसाइज ब्रैस्ट के लिए फायदेमंद हैं. ये ऐक्सरसाइज ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती हैं.
  •  स्मोकिंग करना हैल्थ के लिए सही नहीं है. इसलिए स्मोकिंग न करें. यह बौडी में इलास्टिन को तोड़ता है, जिस से ब्रैस्ट के आसपास की स्किन लूज हो जाती है जो ब्रैस्ट की शेप को भी खराब कर देता है.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें