अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
मेरी शादी को 15 साल हो गए, हम हाल ही में लखनऊ शिफ्ट हुए हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें गांव से इस शहर में आना पड़ा. पति को नई जौब भी मिल गई और एक आदमी से उनकी गहरी दोस्ती भी हो गई है. दोनों एकदूसरे के घर आते-जाते हैं. लेकिन समस्या यह है कि मेरे पति ने एक दिन मुझसे कहा कि मैंने अपने दोस्त की बीवी के साथ सैक्स किया है, वह भी तुम्हारे साथ सैक्स करने के लिए किसी दिन आएगा. ये सुनकर मेरे होश उड़ गए है. मैं उन पर बहुत चिल्लाई कि आपकी हिम्मत कैसे हुई, दोस्त की बीवी के साथ सैक्स करने की, तो उन्होंने कहा कि ये आजकल नौर्मल बात है. तुम भी मेरे दोस्त के साथ सैक्स कर लेना. वह मेरी कोई भी बात समझने को तैयार ही नहीं है… अब मैं उनकी हरकतों के कारण उनसे अलग होना चाहती हूं, कुछ समझ नहीं आ रहा कैसे क्या करूं?
जवाब
आपके हसबैंड ने सबसे बड़ी गलती की, अपनी दोस्त की बीवी के साथ सैक्स किया, अब वह आपसे डिमांड कर रहे हैं कि आप भी उनके दोस्त के साथ सैक्स करें, यह बहुत ही गलत है. अभी आप अलग होने की बात न सोचें… आप पहले आराम से अपने पति को समझाएं, अगर वह आपकी बात नहीं मानते हैं, तो आप अपने परिवार वालों से मदद ले सकती हैं. शायद किसी दूसरे व्यक्ती के कहने पर वह ये बात समझ जाएं कि उन्होंने खुद गलत किया और आपसे भी गलत डिमांड कर रहे हैं.
अगर वह अपनी गलत आदत नहीं छोड़ते हैं, तो आप उनसे तलाक ले सकती हैं. शादी में हसबैंड-वाइफ को एक दूसरे की सम्मान करना बेहद जरूरी है. यह बराबरी का रिश्ता है, सिर्फ पति का आदेश मानना जरूरी नहीं है, महिलाओं का भी उतना ही हक जितना कि एक पुरुष का..
पत्नी कोई प्रौपर्टी नहीं है कि अदलबदल कर उसे एक दूसरे को इस्तेमाल करने के लिए दिया जा सके. ऐसा पति कभी भरोसे लायक नहीं होगा, यह याद रखें.
ये भी पढ़ें-
प्यार कितना भी गहरा हो पर कोई भी कपल हर समय एकदूसरे के प्यार में डूबे नहीं रहते. उन्हें अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी होती है. कामकाज पर जाना पड़ता है. जिंदगी के उतारचढ़ाव सहने पड़ते हैं. मगर इन वजहों से प्यार का एहसास नहीं घटता. जब भी मिलते हैं उतनी ही शिद्दत से प्यार महसूस करते हैं.
मगर कभीकभी ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जब अपने प्रेमी या पति के करीब हो कर भी आप को प्यार महसूस न हो. करीब हो कर भी वे आप को दूर लगें. अगर ऐसा है तो समझ जाइए कि वह वाकई आप से दूर जा रहे हैं यानी आप का ब्रेकअप होने वाला है.
पहले से इस बात का आभास रहे तो इस दर्द को सहना थोड़ा आसान हो जाता है. ध्यान दीजिए आप के करीब रहने पर उन की कुछ खास शारीरिक गतिविधियों पर.
जब आप किसी के साथ रिलेशन में होते हैं या प्यार करते हैं तो रातदिन उसे ही देखना और महसूस करना चाहते हैं. मगर जब कोई आप का दिल तोड़ जाता है या उस के लिए आप के मन में प्यार नहीं रह जाता तो उस का सामना करने या उस की तरफ देखने से भी कतराने लगते हैं.
प्यार में इंसान करीब जाने और बातें करने के बहाने ढूंढता है मगर दूरी बढ़ने पर एकदूसरे से दूर जाने के बहाने ढूंढने लगता है. कपल्स जो इमोशनली जुड़े होते हैं उन की बौडी लैंग्वेज ही अलग होती है. जैसे कि अनजाने ही एकदूसरे की ओर सर झुकाना, गीत गुनगुनाना, केयर करना और एकदूसरे की बातें ध्यान दे कर सुनना आदि.
मगर जब रिश्ता बैकअप के कगार पर पहुंच चुका होता है तो वे बातें कम और बहस ज्यादा करने लगते हैं. एकदूसरे के बगल में बैठने के बजाय आमनेसामने बैठते हैं और केयर करने के बजाए इग्नोर करने लगते हैं.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर भेजें.
या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem