Hyundai #AllRoundAura: बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ

हुंडई Aura में आपको मिला है एक शक्तिशाली इंजन, मगर इस से भी जरूरी यह है कि Aura में आपको उतने ही शक्तिशाली ब्रेक्स भी मिलते है. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन के साथ Aura अगले पहियों में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक के इस्तेमाल से खुद को सुरक्षित रूप से रोकता है. रुकते समय Aura का एबीएस ड्राईवर को फिसलन भरे हालात में भी नियंत्रण देता है, जिस से ड्राइवर आपातकालीन स्थिती में ब्रेक लगाते समय किसी वस्तु से टकराने से बच सकता है .

वैसे तो Aura में सभी सुरक्षा सुविधाएं दी गई है, लेकिन इसके मजबूत ब्रेक यह पक्का करते हैं कि आपको अन्य सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करने की ज़रूरत पड़े ही ना. #AllRoundAura

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: क्लाइमेट कंट्रोल के बेहतरीन फीचर के साथ

Hyundai #AllRoundAura: क्लाइमेट कंट्रोल के बेहतरीन फीचर के साथ

हुंडई Aura आपको कार में बैठते ही ड्राइविंग पर निकल जाने का आनंद देती है. आपको इसके फैन सेटिंग और टेम्परेचर सेट करने वाले क्नॉब्स को छेड़ने की बिलकुल ज़रुरत नहीं है और ये सब संभव हो पाता है इसके अनोखे क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की वजह से. आप एक बार अपनी पसंद के अनुसार केबिन का टेम्परेचर सेट करके उसके बारे में बिलकुल भूल सकते हैं. उसके बाद ये खुद की केबिन का टेम्परेचर जांच कर उसके अनुसार पंखों की स्पीड और हवा के टेम्परेचर को आपकी पसंद के अनुसार बदल देता है. इससे आपको हमेशा मिलता है एक आरामदायक केबिन

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: हर पल आपके साथ

इसके एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर लगा इकोकोटिंग लंबे समय तक इसे नए जैसा बनाए रखता है, जिससे आपको एक ज्यादा फ्रेश केबिन मिलता  है. इसका रियर-सीट एयर कंडीशनिंग सिस्टम आपको बहुत ही सुखद अनुभव देने के साथ Aura को एक कम्पलीट पैकेज बनता है. #AllRoundAura.

Hyundai #AllRoundAura: भरोसे के साथ वारंटी भी

हुंडई Aura आती है एक ऐसे वारंटी के साथ, जिसे हुंडई कहती है वंडर वारंटी. यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जहां आप अपने इस्तेमाल के अनुसार वारंटी की लंबाई चुन सकते है. यहां आप वारंटी के तीन विकल्प में से चुन सकते हैं, जो आपको 3 साल से 5 साल तक की कवरेज देता हैं. तीन साल वाले विकल्प में आपको 1,00,000 किलोमीटर या 3 साल का समय, जो भी पहले पूरा हो जाए, उतनी वारंटी मिलती है. इसके अलावा 4 साल / 50,000 किमी और 5 साल की वारंटी है, जो 40,000 किमी के लिए अच्छी है. वंडर वारंटी के साथ, आप अपनी जरूरतों के हिसाब से वारंटी चुन सकते हैं.

ऐसी वारंटी और भरोसे के साथ हुंडई Aura हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती है. #AllRoundAura

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: राइड क्वालिटी भी है मजेदार

Hyundai #AllRoundAura: राइड क्वालिटी भी है मजेदार

हुंडई Aura को एक सिटी कार की तरह डिज़ाइन किया गया है. यही वो पहलू है जहां इसका कॉम्पैक्ट रूप और आसान कंट्रोल उभर कर सामने आते हैं. शहर में ड्राइविंग का मतलब है गड्ढों वाली सड़कों से निपटना. हुंडई Aura का सस्पेंशन बड़े से बड़े गड्ढों के झटकों को भी सोख लेता हैजिस से आपको एक शानदार और आरामदायक राइड मिलती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: तकनीक में है शानदार

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि हुंडई Aura यह सब बहुत ही कम बॉडी रोल के साथ कर लेती हैताकि आपको अंदर पूरा आराम मिले. इसके बाद भी आप चाहें तो Aura को खुल कर चला सकते हैं. #AllRoundAura.

Hyundai #AllRoundAura: तकनीक में है शानदार

हुंडई Aura हर तरह के नए टेक्नोलोजी फीचर्स के साथ आती है. जैसे की इसके सेंटर कंसोल में लगा वायरलेस चार्जर

बस अपने Qi इनेब्ल्ड फोन को यहां रखें और इसके बारे में भूल जाएं. जब आप अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगे, तब तक आपको आपका फोन पूरी तरह चार्ज मिलेगा. हुई ना कमाल की सुविधाजनक तकनीक.

अगर इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो हुंडई Aura में आपको मिलता है स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल. हुंडई Aura में आपकी सुविधा के लिए बहुत कुछ है. #AllRoundAura

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: ऑल राउंड Aura है सुरक्षित

Hyundai #AllRoundAura: ऑल राउंड Aura है सुरक्षित

हुंडई AURA का 65 प्रतिशत हिस्सा हाई स्ट्रेन्थ स्टील और एडवांस हाई स्ट्रेन्थ स्टील से बना हैजो इसे अद्भुत शक्ति और मजबूती देने के साथ एक कम वज़न वाली हल्की कार भी बनाता है. इसमें स्टैंडर्ड ABS के साथ EBD, ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए मिलने वाले एयरबैग को मिला दें तो हुंडई Aura एक शानदार सुरक्षा पैकेज वाली गाड़ी बन जाती है. जब आप आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाते हैंतो Aura भी पीछे की कारों को आगाह करने के लिए पीछे की लाइट को चमकाती है. Aura की यह सभी  सुरक्षा विशेषताएं आपके परिवार को हुंडई Aura के अंदर सुरक्षित रखेंगी. #AllRoundAura

ये भी पढें- Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार इंजन

Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार इंजन

Aura के सभी इंजन ऑप्शन में से इसका 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन हमारा पसंदीदा है. यह तीन-सिलेंडर का इंजन 98 बीएचपी की पावर Aura 17.5 किलोग्राम का टॉर्क निकालती है.

हुंडई Aura जैसी हल्की गाड़ी में एक टर्बो-पेट्रोल इंजन चार चांद लगा देता है. इसके थ्रोटल पर हल्का सा ज़ोर डालते ही यह इंजन शानदार टॉर्क की एक लहर बनाता है जो आपको तेज़ी से आगे बढ़ाता है. इसकी यह चाल आपको Aura की लत लगा देगी.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura ने मार्केट में मचाई धूम

यह अनुभव तब और भी शानदार हो जाता हैजब बेहतरीन तरीके से मैच किए हुए अनुपात के साथ इसका 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पहियों के रास्ते ज़मीन तक बिजली जैसी ताकत पहुंचाता है. इसके स्पोर्टी इंजन के साथ मेल खाने के लिएटर्बो पैक वाली सभी Aura को एक ऑल-ब्लैकयानी पूरे काले रंग के इंटिरियर से सजाया गया हैजिसमें सीटों पर लाल धागे की सिलाईएयर कंडीशनर वेंट में लाल रंग का हल्का इस्तेमाल, Aura फ्रंट ग्रिल में एक बहुत ही छोटा मगर आकर्षक टर्बो बैज इसके रूप को पूरा करता है.

Hyundai #AllRoundAura ने मार्केट में मचाई धूम

हुंडई ऑरा ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है, खासकर इसके बीएस6 कंप्लेट तीन इंजन ऑप्शन ने ग्राहकों पर अपना गहरा असर छोड़ा है. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है. लोग इंजन ऑप्शन की वजह से इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

इसके तीनों इंजन बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार हैं. तीनों इंजन में 1.2- लीटर पेट्रोल, 1.2- लीटर डीजल और 1.0- लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. जिसमें से टर्बो-पेट्रोल हमारा पसंदीदा इंजन है. इसके बारे में बात करने से पहले हम बाकी दूसरे इंजन के बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार है Interior

1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन ऑरा को स्मूदली ड्राइव करने में बेहतरीन बनाता है. आप चाहें तो फ़ैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाला 1.2- लीटर इंजन भी ले सकते हैं. जो कार में पहले से ही पूरी तरह फिट होगी. इस कार का BS6 डीजल मार्केट में अभी तक का सबसे छोटा इंजन है. जो संतुलन के साथ शानदार प्रदर्शन करता है.

तो अब जब 1.2- लीटर इंजन की जोड़ी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है तो इससे ज्यादा कार ग्राहकों को भला और क्या चाहिए. इस वजह से #AllRoundAura ग्राहकों को लुभा रही है.

Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार है Interior

हुंडई Aura एक शानदार, हाई डेफिनेशन 25 सेमी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती है जो आपके सभी जरूरी मनोरंजन का ध्यान रखती है. सिर्फ इतना ही नहीं, यह स्क्रीन ड्राईवर के लिए गाड़ी से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी भी उसकी आंखों के सामने रख देती है. इस के गेज क्लस्टर में एक एनालॉग टैकोमीटर के साथ 13.46 सेमी का मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले भी है, यह आपको वह सभी जानकारी देता है जो आप जानना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

यह डिस्प्ले आपको बाहर के टेम्परेचर से लेकर गाड़ी का तेल खत्म होने में बची दूरी तक, सब कुछ बताता है. लेकिन सब से जरूरी बात यह है कि यह आपकी स्पीड को दिखाता है, वो भी एक आसानी से पढ़े जाने वाले फॉन्ट में. इसका इन्फोर्मेटिव गेज क्लस्टर ड्राइविंग को एक सुखद अनुभव बनाता है. #AllRoundAura.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: एक्सक्लूसिव डिजाइन हर तरफ से है

Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार है Interior

एक अच्छी डिजाइन वाली कार तभी पूरी होती है, जब उसका इंटिरियर भी उसके बाहर के लुक जितना ही आकर्षक हो. हुंडई Aura इस मामले में बिलकुल खड़ी उतरती है. इसका इंटिरियर भी इसके एक्सटिरियर जितना ही शानदार और आकर्षक है. गाड़ी में अंदर जाते ही इसका 20.25 सेमी का इंफोटेनमेंट आपका ध्यान आकर्षित करता है. यही इंफोटेनमेंट सिस्टम आपकी Aura के ऑडियो से लेकर उसके सैटेलाइट नेविगेशन तक हर चीज को आपकी नजरों के सामने दिखाता है. इसका मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील से आप इसके सभी जरूरी फंक्शन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, वो भी बिना हैंडल से हाथ हाटाए.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

हुंडई औरा का इंटीरियर बेहद फंक्शनल है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह स्टाइलिश नहीं दिखता. 

बस एक नजर तस्वीर पर डालें और आप देख पाएंगे कि एसी वेंट्स से लेकर सीट फैब्रिक तक, Aura के अंदर सब कुछ जानबूझकर ऐसा चुना गया है, जो इसके इंटीरियर को खास बनाता है #AllRoundAura.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें