सुनहरी यादों के रंग Hyundai i20 iMT के संग

हर साल स्कूल के बाद जब गर्मियों की छुट्टियां होती है तो हमें बस राजस्थान जाने का इंतजार रहता है. हर साल छुट्टियों में सुनहरी यादें जमा करने हम लोग राजस्थान जाते थे. जिन यादों ने हमारे बचपन में रंग भरे उन्हें दोबारा जीने के लिए अब फिर हमने राजस्थान जाने का मन बनाया है. हमारे इस सफर का  हमसफर बना है नया Hyundai i20 जिसका  iMT गियरबॉक्स टर्बो GDI यूनिट के साथ वाकई कमाल है.

हम दिल्ली से करीब 110 किमी दूर आ चुके हैं, यहां से हमारी मंजिल ज्यादा दूर नहीं है. मंजिल तक पहुंचने के सफर में जैसे ही हम आगे बढ़े तो रेत के तूफान से हमारा पाला पड़ा जिसने सिंगल लेन को पूरी तरह रेत से ढक दिया. आसमान में चढ़ते सूरज की किरणों तले ये नजारा इतना अविस्मरणीय और अद्भुत लग रहा था, मानो राजस्थान के दूर तक फैले विशाल रेत ने सोने की चादर ओढ़ ली है. हमने भी इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए अपनी Hyundai i20 को बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा किया और जी भर कर उस दृश्य का आनंद लिया.

hyundai-1

दिलचस्प बात है कि इस सफर में हमारा साथी बनने के लिए हमारे पास कई गाड़ियों के ऑप्शन थे लेकिन जब गाड़ी चुनने की बात आई तो सभी ने सर्वसम्मति से Hyundai i20 को चुना. हमारे नियमित पाठकों को लग रहा होगा कि ये Hyundai i20 वही है जिसे हम कुछ महीने पहले ग्रेट इंडिया ड्राइव पर ले गए थे. लेकिन बात तब की करें या अभी की Hyundai i20 का शानदार iMT गियरबॉक्स ही है जिसने हमें इसे चुनने के लिए मजबूर किया. ये कहना भी गलत नहीं होगा की Hyundai का iMT गियरबॉक्स हाल में हुआ ऑटोमोटिव सेक्टर में सबसे शानदार इनोवेशन है.

अलवर के पास स्थित दधिकर किले के लिए हम निकले हैं जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है लेकिन अब इसे आधुनिक रुप दे दिया गया है जिसमें ट्रेवलर्स की सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. ये ठीक वैसा है जैसे मेनुअल गेयरबॉक्स के जमाने में iMT. हम सभी को मेनुअल पसंद है और इस पुरानी तकनीक को आधुनिक युग में अपनी अहमियत बनाए रखने के लिए कुछ पुनर्विचार की जरुरत थी और नए iMT  के साथ पहले हिमालय और अब मैदानी इलाकों में ड्राइव के बाद हम ये कह सकते हैं कि ये तकनीक कमाल की है.

hyundai-2

सफर के मजे लेते हुए कब हम किले तक पहुंच गए ये पता ही नहीं चला. एक छोटी पहाड़ी पर बने दधिकर किले के पीछे बड़ा सा पड़ाड है जिससे इस किले की भव्यता और बढ़ जाती है. दिन ढलने को था तो हमने भी अपने सफर के बाद डिनर किया और सो गए.

अगली सुबह हमने आसपास के एरिया में घूमने का सोचा तो दधिकर किले से कुछ दूर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व का ख्याल मन में आया लेकिन हम टाइगर के सुबह का नाश्ता नहीं बनना चाहते थे तो हमने इस आइडिया को ड्रॉप किया. फिर हम बफर जोन में जाने के बजाए गांव के रास्ते निकले. कुछ ही देर में हम सिलीसेढ़ झील के किनारे थे.  अलवर के लोकप्रिय स्थानों में से एक सिलीसेढ़ लेक पर मौजूद टूरिस्टों की भीड़ के बावजूद, हम झील के किनारे ऐसी जगह खोजने में कामयाब रहे जहां हमने हमारे i20 के ट्रंक को पिकनिक टेबल बनाकर छाछ और कचौड़ियों का लंच किया.

कुछ घंटे झील के किनारे बिताने के बाद हम आस-पास की ओर जगह घूमने निकले. ऐसे में i20 हमारा बेहतरीन पार्टनर साबित हुआ क्योंकि ऐसा इलाका जहां दूर-दूर तक पेट्रोल पंप देखने को न मिलें ऐसे में i20 की फ्यूल एफिशिएंसी कमाल है. सफर के अधिकतर रास्ते हम गांव की सड़कों पर थे जिनकी हालत के बारे में आप बेहतर समझ सकते हैं लेकिन i20 के शानदार सस्पेंशन और आरामदायक सीट पर हमने बड़ी सहजता से खराब सड़कों को पार किया.

hyundai-3

इस सफर में जब भी हमें मौका मिला हमने GDI टर्बो पेट्रोल इंजन की परफोर्मेंस को परखा, ऐसे में हैरान करने वाली बात ये थी इतने आराम से i20 ने वो स्पीड पकड़ी जिसका हम यहां जिक्र भी नहीं कर सकते. खैर आपको ऐसे ड्राइव करते हुए सावधान रहने की जरुरत है. जब हम कार के इंजन को परख रहे थे तब उसका iMT हमें मुस्कुराने की और वजह दे रहा था. बता दें कि ये सब वास्तविक है न कि सिर्फ ब्रांड ब्रोशर में डालने के लिए बनावटी विशेषता. Hyundai i20 को वैसे जितना शुक्रिया अदा करें कम होगा, इसी की बदौलत आज हम अपनी बचपन की यादों को जी पाएं हैं.

वैसे आप सभी को सलाह है अगर आपने अभी तक iMT गियरबॉक्स की टेस्ट ड्राइव नहीं की है तो अब जरुर करें. ये फीचर न सिर्फ i20 बल्कि Venue में भी उपलब्ध है. अगर आप मेन्युअल ट्रांसमिशन ही पंसद करते हैं तो भी आप इसके दिवाने हो जाएंगे और टेस्ट ड्राइव के बाद आप Hyundai के iMT की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

hyundai-4

खैर बरगद के पेड़ के नीचे जो क्षण हमने सुनहरी रेत को देखते हुए बिताए उन्हीं लम्हों में हमने अपनी आत्मीय खुशी को पा लिया था बाकि तो सोने पर सुहागा वाले पल थे.

#BringTheRevolution – Hyundai i20- ख़रीदने के लिए क्लिक करें

नई i20 को देखकर आपको अपनी पसंद पर नाज़ होगा. नई i20 में पावरट्रेन ऑप्शन्स की इतनी लम्बी फ़ेहरिस्त है की उसमें आपको अपने लिए बेस्ट ऑप्शन ढूँढने के लिए काफ़ी सोचने की ज़रूरत पड़ेगी, लेकिन परेशान ना हो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए Hyundai लाया है Click To Buy प्रोग्राम, जिसमें आप आसानी से घर बैठे अपनी पसंद की i20 बुक कर सकते हैं.

यही नही घर बैठे ही आपको अपने पसंद के नए i20 वेरीयंट्स की सही लागत की जानकारी मिलेगी साथ ही मिलेगा फ़ाईनेंस कराने का ऑप्शन भी तो Hyundai के नए Click To Buy प्रोग्राम से डीलर्स के पास के चक्कर लगाने के पैसे बचाएँ और पाएँ बेहतरीन डील्स वो भी घर बैठे हुए.

हुंडई i20 के साथ पाएं खास ऑफर

न्यू हुंडई i20 बहुत ही शानदार वारंटी चुनने का ऑप्शन देता है, जिसका फायदा ग्राहक अपनी जरुरत अनुसार उठा सकते हैं. इसमें कई तरह के अलग- अलग ऑफर दिए हुए हैं, जैसे कि अगर आप 3 साल के लिए वारंटी लेना चाहती हैं तो उसमें आपको / 1 लाख किमी तक की वौरंटी मिलेगी, आप अगर 4 साल के लिए वारंटी लेना चाहते हैं तो आपको / 50,000 इतने का मिलेगा और अगर आप 5 साल की वारंटी लेंगे तो / 40,000  का ऑफर चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई i20 की पावरट्रेन में ये है खास

हुंडई i20 न ही सिर्फ आपको वारंटी देता है इसके साथ ही आपको सबसे कम दाम की मेंटेंनेंस सर्विस भी देता है. इसलिए इसे कहते हैं #BringsTheRevolution.

हुंडई i20 की पावरट्रेन में ये है खास

हुंडई i20 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 120 बिट के अलग- अलग पावर ट्रेन को ऑफर में दिए हुए हैं. इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो 2 अलग-अलग धुन सुनाता जाता है.

इसमें 82 बीएचपी और 11.7 किलोग्राम का टार्क जोड़ी को 5 स्पीड मैनुअल बॉक्स और 87 बीएचपी के साथ 11.7 के आईवीटी गेयर बॉक्स जोड़ा जाता है. यहीं नहीं हुंडई i20 के 118 bhp में शक्तिशाली 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 17.5 kgm का ट्यून स्टेट दिया गया है, जिसे 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड iMT के साथ जोड़ा जा सकता है.

हुंडई i20 में शानदार ऑफर दिया गया है, जिससे आप अपने दूर की यात्रा को आसान बना सकते हैं. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मौजूद है. जो कि 99 बीएचपी और 24. 5 टार्क इंजन का उत्पादन करता है.  यहां 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन को पूरा किया जाता है. जो कि पर्याप्त पॉवर ट्रेन को पूरा करने में मदद करता है. इसलिए इसे ग्राहकोम की जरुरत बताया गया है. इसे कहते हैं #BringsTheRevolution

हुंडई i20 में है कुछ खास, बेफिक्र होकर करें यात्रा

हुंडई i20 का इंटीरियर अब तक का बेस्ट इंटीरियर है. लेकिन इस कार में लगा इलेक्टिरक सनरूफ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. साथ ही कार के अंदर धूप और प्रयाप्त मात्रा में हवा भी आती है.
इसके रियर सीट में काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है जिससे आपको आराम महसूस होगा. जिसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं.

i20 हमेशा से एक शानदार सवारी वाली कार रही है. शायद ही कभी ऐसा होता है कि आपको कार के अंदर उसके कम और ज्यादा गति के बारे में पता चलता हो.

ये भी पढ़ें- हुंडई i20 की हैंडलिंग है खास

इस नए जेनेरेशन के i20 की बॉडी को एक मजबूत स्टील से बनाया गया है जिससे कार के अंदर यात्रा के दौरान आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी. इसका मकसद है कि आप एक सुरक्षित कार के साथ सेफ यात्रा का आनंद उठा सकें.

हुंडई i20 की हैंडलिंग है खास

हुंडई i20 की सवारी हमेशा से शानदार रही है. और नए हुंडई i20 भी ऐसी ही है. कार कम और ज्यादा स्पीड में होने के बावजूद भी शायद कभी ऐसा हुआ हो जो पीछे वाले कम्पार्टमेंट में कुछ महसूस होता हो.

नई जेनेरेशन मॉडल की हुंडई i20 में हाई स्ट्रेंथ और एडवांस हाई स्ट्रेंथ लेबल का स्टील लगा हुआ है. जो कार को स्ट्रांग बनाता है और कार की हैंडलिंग बेहतर होती है. हुंडई i20 का फ्रंड एंड हमेशा स्टेबल रहता हैं और सड़क के अनुसार चलता है प्लेटेड बनया गया है। ठीक उसी तरह जैसे की नई i20 #BringsTheRevolution इसकी सवारी गुणवत्ता और हैंडलिंग के साथ.

ये भी पढ़ें- नई हुंडई i20 टेक्नोलॉजी में भी हैं शानदार

नई हुंडई i20 टेक्नोलॉजी में भी हैं शानदार

सभी नई कारों में कुछ न कुछ नई टेक्नोलॉजी रहती है. लेकिन नई हुंडई i20 आपको वो सारी टेक्नोलॉजी देती है जिसकी आपको सच में जरुरत होती है. जैसे हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार इकोसिस्टम, आपको OTA अपडेट के साथ मैप्स अपडेट करने देती है. इसका मतलब है आपके पास हमेशा यह सुनशिचत करने के लिए अपडेटेड मैप होगा कि आप कहां जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई i20 हैं एक सुरक्षित कार

इसके साथ ही, नई i20 7 स्पीकर BOSE म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है. जो आपकी कार को अंदर से साउंड स्टेज में बदल देता है, जिससे आप कार-पुल कॉन्सर्ट भी कर सकते हैं.

इसके साथ ही स्मार्टफोन चार्जिंग सॉकेट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एक सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट नई हुंडई i20 की विशेषताएं है. जो आपकी यात्रा को आसान बनाती है. इस तरह से नई हुंडई i20 #BringsTheRevolution हैं.

ये भी पढ़ें- नशे में चूर होकर ना करें ड्राइविंग

हुंडई i20 हैं एक सुरक्षित कार

हम हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक को पसंद करते हैं लेकिन हम सुरक्षित हाई-परफॉर्मेस हैचबैक को और भी अधिक पसंद करते हैं. और इस मामले में हुंडई i20 ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है.

हुंडई अपने नए कार के साथ लेटेस्ट फीचर लेकर आय़ा है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), वेहिक्ल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(वीएसएम) और यहां तक कि आपातकालीन स्टॉप सिग्नल जैसी नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ आया है.

इसके साथ ही i20 को नीचे से ऊपर तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके बॉडी को टॉप क्लास के स्टील से डिजाइन किया गया है. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सभी छोटी- छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसलिए इसे कहते हैं #BringsTheRevolution

हुंडई i20 की परफॉर्मेंस है दमदार

नई हुंडई i20 मे नया पॉवरट्रेन लगाया गया है जो एक सरप्राइज़ है, इसमें 1.0लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीसीटी के साथ है. यह इंजन 118 bhp की पावर और 17.5 kg-m पीक टॉर्क बनाता है.

जब उन सभी टार्क को आगे के पहिए में भेजा जाता है तो वह पूरी तरह से स्ट्रांग हो जाता है और ट्रांसमिशन तेजी से बदलता है जिससे आपके इंजन को यह हर समय पावरबैंड में रहने देता है. इससे कार के ड्राइविंग में औऱ भी ज्यादा आसानी होती है साथ ही कार का इंजन औऱ भी ज्यादा पावरफूल हो जाता है.

नई हुंडई i20 अभी तक अपने सेगमेट में सबसे बेस्ट पावरट्रेन दिया गया है. और यह निश्चित रूप से #BringsTheRevolution है

हुंडई i20 की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ये कहना की नई हुंडई i20 सिर्फ फीचर पैक्ड कार है, गलत होगा ! वास्तव में हम ऐसा क्यों कह रहे है यह बताने के लिए हम आगे नई हुंडई i20 की एक्स्ट्रा पॉपुलर फीचर्स की जानकारी देगें.

सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें 26.03 सेमी टचस्क्रीन मीडिया और नेविगेशन सिस्टम है. इसकी बड़ी स्क्रिन होने के कारण यह अधिक जानकारी को प्रदर्शित करती है. और यह जानकारी बहुत ही आसान प्रारुप में प्रस्तुत की जाती है. यह आपके लिए और भी ज्यादा सरल हो जाता है जब आप रास्ते में होते हैं.

इसके साथ ही नई i20 में एयर क्वालिटी इंडिकेटर के साथ एयर प्यूरीफायर लगाया गया है, अभी के समय में इनबिल्ड एयर प्यूरीफायर होना लाभदायक ही नहीं है बल्कि जरूरत भी है. और हुंडई i20 आपको ऐसी ही चीजें प्रोवाइड करता है जिसकी आपको जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर कार चलाते समय न करें फोन का इस्तेमाल

हमने आपको पहले ही बता दिया था कि i20 के पास बेस्ट इंटीरियर है. लेकिन आप इसके इलेक्ट्रीक सनरूफ के साथ ज्यादा धूप का आनंद ले सकते हैं. जो आपके कार के इंटीरियर को और हवादार बना देता है.

अगर यात्रा के दौरान आपके फोन की बैटरी खत्म हो रही हो तो ऐसे में i20 में वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट कूलिंग वेन्ट के साथ दिया है. जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. जब तक आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगे आपका फोन चार्ज हो गया होगा.

इन सभी अनगिनत सुविधाओं को देखते हुए हुंडई i20 को #BringsTheRevolution कहा गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें