वेन्यू की साइज के बारे में हम शायद ही कभी सोचते हैं क्योंकि अंदर से इसका स्पेस काफी कंफर्टेबल है. आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन यह फैक्ट है कि, चार मीटर से कम लंबाई में भी यह कार तंग गलियों और सड़कों के लिए परफेक्ट साइज है.
ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Multi-Function Steering Wheel
वेन्यू संकरी सड़कों पर भी स्मूदली चलती है, साथ ही इसके साइज की वजह से यह कहीं भी पार्क की जा सकती है. इसमें लगे रियर कैमरे के हाइ डेफ़िनेशन डिस्पले से सबकुछ क्लीयर दिखाई देता है जो पार्किंग को और आसान बनाता है. वेन्यू को पसंद करने की यह वजह अपने आप में पूरी है.