कबड्डी प्लेयर जया निगम की कहानी पर आधारित फिल्म ‘‘पंगा’’ का ट्रेलर लौंच 23 दिसंबर को मुंबई के जुहू स्थित पी आर मल्टीप्लैक्स में में हुआ. इस मौके पर फिल्म की निर्माण कंपनी ‘फौक्स स्टार इंडिया’’ के सीईओ विजय सिंह, फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में कंगना की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
निजी जिंदगी में नहीं थी खिलाड़ी…
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कंगना किसी फिल्म में खिलाड़ी का रोल कर रही हो. इससे पहले कंगना फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स‘ में खिलाड़ी के रूप में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी का रोल कर रही कंगना का निजी जिंदगी में खेल से कभी कोई नाता नहीं रहा. पढ़ाकू होने के अलावा वो कविता लिखा करती थीं. दस-ग्यारह साल की उम्र में ही उन्होंने मुंशी प्रेमचंद और हरिवंश राय बच्चन को पढ़ना शुरू कर दिया था.
मध्यमवर्गीय औरत की कहानी…
ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी की जो झलक मिलती है, उसके अनुसार जया एक साधारण मध्यम वर्गीय औरत हैं, जो कि कभी कबड्डी के खेल में चैम्पियन रही हैं, लेकिन शादी के बाद से वह घर गृहस्थी में व्यस्त हो गयी और उसका एक बेटा भी है. जया को दुख तब होता है जब उसे इस बात का अहसास होता है कि नए कबड्डी खिलाड़ी उन्हें नहीं पहचानते है. जया का बेटा आदी उन्हें कबड्डी खिलाड़ी के रूप में दूसरी शुरूआत करने के लिए प्रेरित करता है, जिसमें जया के पति प्रशांत (जस्सी गिल) भी साथ देते हैं. समाज और अन्य मुश्किलों से लड़ते हुए वह कैसे देश के लिए कबड्डी टीम का हिस्सा बनकर खेलती है और अपने सपने को साकार करती है. यही इस ट्रेलर में दिखाया गया है. फिल्म में जया की मां के किरदार में नीना गुप्ता नजर आएंगी. इसके अलावा रिचा चड्ढा कंगना के कोच के रोल में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- सेहरा बांधकर मोहसिन संग जमकर झूमी शिवांगी जोशी, देखें वीडियो
फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत- कंगना
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना रानौट ने कहा- ‘‘मैंने इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी जया का किरदार निभाने के लिए काफी ट्रेनिंग ली है. मैं कभी खिलाड़ी नहीं थी. लिहाजा, मुझे इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मुझे दूसरे एक्टर्स की तरह खेल सीखना था और एक मां का रोल करने के लिए मुझे बहुत कुछकरना था.’’
मेरा बौलीवुड वालों से पंगा है- कंगना
इसी मौके पर कंगना रनौत ने बौलीवुड से जुड़े लोगों पर पलटवार करते हुए कहा- ‘‘फिल्म इंडस्ट्री के लोग सामने से गले लगाकर किस करते हैं और पीछे पलटते ही अच्छी तरह वार करते हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन सा वार आप पर कहां से किसके जरिए होगा. इसलिए आपको हर समय तैयार रहना चाहिए. मेरा मजेदार पंगा तो इन्हीं इंडस्ट्री वालों से होता है.’’
15 साल की उम्र में लिया पिता से पंगा…
कंगना का दावा है कि जब भी किसी ने उनसे पंगा लिया, तो इससे उनका विकास हुआ. कंगना ने बताया- ‘‘पहली बार मैंने 15 साल की उम्र में अपने पिता से ‘पंगा‘ लिया और कई मुसीबतें एक साथ मेरे सर पर आ गईं, लेकिन अगर मैं अपने पिता से ‘पंगा‘ न लेती, तो आज जिस जगह पर हूं, वहां नहीं होतीं.’’
पंगा लेते समय रखे इस बात का ध्यान…
‘पंगा‘ लेने से सावधानी बरतने के सवाल पर कंगना ने हंसते हुए कहा- ‘‘ पंगा लेने से पहले यही सावधानी बरतनी चाहिए कि आप जो भी कहें, फिर चाहे वह गलत हो या सही, सच कहें. देखिए पंगा लिया है तो रायता तो फैलने वाला ही है, लेकिन आप यह तय कर लें कि किसी भी मामले में झूठ नहीं बोलना है. लोग आप जैसे हैं, आपको अपना लेंगे, लेकिन वह आपके द्वारा कहा गया झूठ नहीं अपनाएंगे. मैंने हमेशा वही बात कही है, जिसका कोई मतलब है. मैंने कहीं पढ़ा था कि सच को साबित करने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है, लेकिन सच को छुपाया नहीं जा सकता है.’’
ये भी पढ़ें- दबंग 3 फिल्म रिव्यू: ”महज सलमान खान के फैंस के लिए…’’
पुरुषों की तुलना में खुद को कम आंकते हैं- कंगना
महिला सशक्तिकरण के बारे में कंगना ने कहा- ‘‘महिला सशक्तिकरण की परिभाषा अलग-अलग महिलाओं के लिए अलग-अलग है. फिल्म उद्योग में, हमारे पास कुछ सबसे सफल महिलाएं हैं और फिर भी उन्हें लगता है कि उन्हें अपनी फिल्मों को अच्छी तरह से चलाने के लिए बड़े मेल एक्टर्स की आवश्यकता है. पता नहीं हम क्यों अपने आप को पुरुषों की तुलना में कम आंकते हैं है? ‘‘
कंगना रनौत ने फिल्म ‘पंगा’ के संदर्भ में आगे कहा- “जब अश्विनी ने पंगा की कहानी सुनाई, तो मैं पूरी तरह से हिल गई. महिलाएं, जो मां बन जाती हैं, अपने सपनों के साथ हार जाती हैं. मैं कहती हूं कि यह उनकी बायोपिक है.‘‘
कंगना को गलत समझा गया है- डायरेक्टर
इस मौके पर फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा- ‘‘कंगना के बारे में कोई अच्छी बात कहता ही नहीं है, कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ और मैं आज यहां एक बात साफ कर दूं कि कंगना को बहुत ज्यादा जज किया ज्यादा है, वह सेट पर आग नहीं लगाती है.‘’
बता दें कि फिल्म पंगा 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना के साथ रिचा चड्ढा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे.