Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी, देखें फोटोज

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पापा बनने वाले हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच एक्टर की वाइफ विन्नी अरोड़ा की गोदभराई (Vinny Arora Dhoopar Baby Shower) की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. वहीं इस सेलिब्रेशन में टीवी सितारे भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेबी शॉवर में पहुंची कुंडली भाग्य की टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by preeran scatches 🍃 (@preeran.jaan)

हाल ही में एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के लिए बेबी शॉवर पार्टी (Dheeraj Dhoopar Wife Vinny Arora Baby Shower) रखी थी, जिसमें टीवी सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आए. वहीं कंडली भाग्य की पूरी टीम भी पहुंची, जिसमें धीरज धूपर की औनस्क्रीन वाइफ प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.

खुश नजर आया सेलेब्रिटी कपल

एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा दोनों वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. वहीं पार्टी की थीम भी वाइट थी, जिसके चलते होस्ट से लेकर सेलेब्स वाइट के कौम्बिनेशन में नजर आए. एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने जहां पार्टी में व्हाइट कलर का शरारा पहना तो वहीं एक्टर अपने सिंपल वाइट पैंट शर्ट के कौम्बिनेशन में नजर आए. इस दौरान पेरेंट्स बनने वाला ये कपल बेहद प्यारा लग रहा था, जिसके चलते फैंस दोनों को बधाई देने के साथ- साथ खुशी को नजर ना लगने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

शादी के 7 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

एक्टर धीरज कपूर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा का ये पहला बेबी है, जिसके चलते दोनों काफी खुश हैं. दरअसल, कपल ने एक दूसरे को 7 साल डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थी. वहीं दोनों अपनी कैमेस्ट्री को लेकर काफी पौपुलर हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर आए दिन कपल की फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEERAJ DHOOPAR (@dheerajxgallery)

ये भी पढ़ें- अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

इन दिनों सेलेब्सकी शादियों की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फैंस को शादी की जानकारी दी तो वहीं खबरे हैं कि कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द ही दुल्‍हन बनने वाली हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करेंगी. हालांकि अभी तक उनकी शादी और पति को लेकर कोई बयान सामने आया है. लेकिन आज हम आपको श्रद्धा आर्या की शादी की नहीं बल्कि उनके इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे नई दुल्हन ट्राय कर सकती हैं. शादियों के सीजन में नई बहू या होने वाली बहू के लुक्स खास होने चाहिए. इशीलिए आज हम टीवी की पौपुलर बहू के लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे.

लाल लहंगे में जीते दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

नई दुल्हन के लिए लाल कलर काफी ट्रैंड में रहता है. वहीं रेड कलर नई दुल्हन के लुक पर चार चांद भी लगाता है. श्रद्धा आर्या का रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

ब्लू लहंगा करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या का ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

सूट के औप्शन भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

लहंगे के अलावा श्रद्धा आर्या का सूट कलेक्शन भी खास है. सिंपल ग्रीन कलर के सूट के साथ फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा आप ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रैंडी बनाने के साथ एलीगेंट दिखाने में भी मदद करेगा.

हल्दी फंक्शन में ट्राय करें ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप नई बहू हैं और किसी शादी के फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो श्रद्धा आर्या का ये सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लगेगा. प्लेन सिल्क कौम्बिनेशन में ये लहंगा आपको रौयल लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- पैठनी साड़ी से महाराष्ट्रियन लुक में लगाएं चार चांद, पढ़ें खबर

कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

जी टीवी का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. जहां शो की टीआरपी दिन पर दिन बढ़ रही है तो वहीं मेकर्स भी कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट लाकर सीरियल को और भी दिलचस्प बना रहे हैं. लेकिन अब शो में जल्द ही इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिससे फैंस भी प्रीता के लिए परेशान होते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

करण और प्रीता के बीच फिर बढेंगी दूरियां

शो के ट्रैक में अब तक आपने देखा कि शादी के बाद जहां करण और प्रीता के बीच की दूरियां खत्म हो रहीं थीं लेकिन दोनों के खिलाफ माहिरा की चालें कम नही हो रही हैं. यही वजह है कि शादी की रस्मों के दौरान माहिरा अपने हाथ की नस काट लेती है, जिसके बाद करण और पूरा परिवार घबरा जाता है. हालांकि माहिरा बच जाती है और लूथरा हाउस आ जाती हैं. ताकि वह करण और प्रीता को दूर रख सके.

 

View this post on Instagram

 

PRECAP 13.11.2020 #kundalibhagya Credits @itz_restoredd

A post shared by Kundali Bhagya Fanclub. (@kdb.fc.2020) on

ये भी पढ़े-ं खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

चालों में कामयाब होगी माहिरा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपनी चालों में कामयाब होती माहिरा अब प्रीता को जलाने के लिए करण के करीब जाने की कोशिश करती नजर आएगी. क्योंकि वह जान जाएगी कि करण उसकी कितनी परवाह करता है और इस बात का फायदा उठाते हुए माहिरा, प्रीता को घर से निकालने की भी कोशिश करेगी.

प्रीता को आएगा गुस्सा

करण के करीब माहिरा को जाता देख प्रीता का खून खौल उठेगा और वह करण को माहिरा की सच्चाई के बारे में बताने की कोशिश करेगी. हालांकि करण, प्रीता की किसी भी बात को सुनने से इनकार कर देगा. लेकिन प्रीता, करण को बताएगी कि उनकी शादी तोड़ने के लिए माहिरा का हाथ की नस काटना सिर्फ एक ड्रामा था. वहीं प्रीता की बात सुनने के बावजूद करण, प्रीता को गलत और जिम्मेदार ठहराता नजर आएगा.

Kundali Bhagya: ‘करण’ करेगा ‘प्रीता’ से प्यार का इजहार, क्या होगा ‘प्रीता’ का फैसला

जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस का दिल जीत रहे हैं. जहां फैंस ‘करण और प्रीता’ की लवस्टोरी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं मेकर्स भी फैंस के लिए नए-नए ट्विस्ट सीरियल में लाने के लिए जुट गए हैं. जल्द ही शो में ‘प्रीता और करण’ की लव स्टोरी शुरू करने के लिए मेकर्स नया ट्रैक शुरू करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे होगी ‘करण-प्रीता’ की लव स्टोरी की शुरूआत…

दूसरी शादी के लिए ‘करण’ हो रहा है मजबूर

इन दिनों सीरियल में करण’ का परिवार चाहता है कि, वह ‘प्रीता’ को भुलाकर दूसरी शादी के बंधन में बंध जाए. ऐसे में ‘करण’ को ‘प्रीता’ और तलाक में से किसी एक को चुनना होगा. ऐसे हाल होने पर ‘करण’ सबके सामने ‘प्रीता’ को चुन लेगा. इतना ही नहीं करण इस बात का भी खुलासा कर देगा कि, वह हमेशा से ही ‘प्रीता’ से प्यार करता है लेकिन ‘ऋषभ’ की वजह से वह कभी इस बात को कबूल नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत के चलते गोवा जाएगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’

‘प्रीता’ है बेखबर

‘करण’ की दूसरी शादी की बात से दुखी ‘प्रीता’ भी अपनी जिंदगी को अकेले बिताने की कोशिश में जुटी हुई गई है. ऐसे में ‘प्रीता’ ने जौब करना भी शुरू कर दिया है. ‘प्रीता’ को भी अब लगने लगा है कि, ‘करण’ उससे प्यार नहीं करता है.

‘प्रीता’ की गलतफहमी होगी दूर

 

View this post on Instagram

 

?? major missing These ♥️ @dheerajdhoopar @sarya12 #karanpreeta #kundalibhagya #preetaarora #karanluthra #sraddhaarya #dheerajdhoopar

A post shared by Divya♡ (@divya_designed1.2) on

अपकमिंग एपिसोड में ‘प्रीता’ की यह गलतफहमी दूर होने वाली है. साथ ही घरवाले और ‘ऋषभ’ ‘करण’ की दूसरी शादी करवाने के पीछे पड़ जाएंगे, जिसके कारण ‘करण’ अपने घरवालों को बताएगा कि, वह ‘प्रीता’ के अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकता. इस बीच ‘करण’ को इस बात का भी पता चल जाएगा कि, ‘करण’ से शादी करने के लिए ‘माहिरा’ ‘प्रीता’ और उसके बीच गलतफहमियां बढ़ा रही है.

बता दें, ‘करण’ के इजहार के साथ वह प्रीता को अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा, जिसके बाद ‘कुंडली भाग्य’ में ‘करण और प्रीता’ के रोमेंस की शुरूआत होगी.

ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी के 2: याददाश्त जाने के बहाने ‘अनुराग’ करेगा ‘कोमोलिका’ का पर्दाफाश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें