लिपस्टिक से कम खर्च में मिलते हैं tinted lipbalm, यह न्यू ट्रैंड अच्छा है न 


टिंटैंड लिपबाम अक्सर स्कूल की टीनएजर्स गर्ल्स लगाती थी, ताकि टीचर्स की नजरों से बची रहें और यंग लड़कियों की तरह होठों को रंगने का शौक भी पूरा हो जाए. पैरेंट्स भी इनको आंखें तरेर कर नहीं देखते क्योंकि इसका कलर बहुत ही लाइट होता है.  टिंटैड लिपबाम नाम से ही पता चल जाता है कि कलर का टिंट यानी रंग की नाममात्र की मात्रा.  

बेस्ट क्वालिटी के लिपबाम में वैजिटेबल औइल, वैजिटेबल बटर्स और वैजिटेबल वैक्स जैसी चीजें मिली रहती है, इस वजह से यह होठों को अच्छी तरह मौइश्चराइज करने का काम करता है और यही वजह है कि बहुत सारी महिलाएं इसी क्वालिटी के कारण इसका इस्तेमाल करती है

वर्किंग वुमन में यह काफी ट्रैंड में है क्योंकि वह रोज घर से बाहर निकलती है, बदलते मौसम का असर उनके होठों पर पड़ता है, इस कारण वह फट जाते हैं या बहुत ही ज्यादा रुखे हो जाते हैं, ऐसे में लिपकलर का इस्तेमाल करने से यह और भी बुरे नजर आते हैं और इनका रुखापन भी नहीं जाता.  इसके ठीक विपरीत टिंटैड लिपबाम में मौजूद  नैचुरल एनिमल या वैजिटेबल वैक्स की वजह से यह फटे या डैमेज्ड होठों को अच्छी तरह से रिपेयर कर देता है.  

 

टिटैंड लिपबाम के ट्रैंडी होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि इससे चेहरे का नैचुरल टच बना रहता है, जो गर्ल्स फैशनेबल दिखना चाहती है लेकिन इसे दिखाने से बचती हैं, उनके लिए यह बेस्ट औप्शन है.  टिंटैड लिपबाम के मार्केट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज हर छोटीबड़ी ब्यूटी बनानेवाली कंपनी इस प्रोडक्ट को लौन्च कर चुकी है.   यही वजह है कि हर लड़की की पौकेटमनी में आसानी से आ जाती है. स्कूल गर्ल्स के बीच फेमस होने की यह वजह भी है, कम पैसे में मिलने के कारण मां इसे दिलाने में बजट नहीं देखती जबकि लिपस्टिक उन्हें मंहगी लगती है. 

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, टिंटैड लिपबाम को लिपस्टिक और लिपबाम का हाइब्रीड कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें दोनों की क्ववालिटीज मौजूद है. आमतौर पर यह मोव, बेबी पिंक, पीचीश पिंक कलर्स में मिल रहे हैं, इसके अलावा भी यह कई बार डार्क शेड्स में भी मिलते हैं, ताकि जिन लोगों को गहरे रंगों के साथ बाम वाली क्वालिटी चाहिए, वह इससे पूरी हो जाए.  

बात लिपकलर और लिपबाम की हो ही रही है, तो क्यों न, कुछ ब्यूटी से जुड़े नौलेज की भी बात हो जाए.  एक शोधकर्ता निकोलस गुएगुएन ने अपनी स्टडी में यह जानने की कोशिश की क्या लाल लिपस्टिक सही में पुरुषों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने का काम करती है, इसके लिए महिलाओं को अलगअलग कलर की लिपस्टिक जैसे लाल, गुलाबी, भूरा लगाने को कहा गया. इसमें से कुछ महिलाओं ने होठों को सादा ही रहने दिया. यह पाया गया कि रेड लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं उस जगह पर आने वाले पुरुषों को अधिक पसंद आई. इस अध्ययन के लिए बार को चुना गया था.

टिंटैंड लिपबाम का एक खास फायदा यह है कि पार्टी में जाने के पहले ड्रैस के साथ मैचिंग ब्लश या आईशैडो घर में न हो, तो लड़कियां इसका इस्तेमाल गालों के ऊपरी हिस्से या पलकों पर लगाने में करती है. इसका इस्तेमाल चेहरे के किसी खास हिस्से को हाईलाइट करने के लिए भी किया जाता है यानी आपके कौस्मेटिक प्रोडक्ट्स की किटी में अगर हाईलाइटर की कमी है, तो वह इससे पूरी हो जाती है. सबसे मजेदार बात यह है कि यह केवल कई शेड्स में ही नहीं कई स्वाद और खुशबू में भी पाई जाती है.   जो केवल वुमन कस्टमर को लुभाने का ट्रिक है 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें