टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फैंस के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोहेना सिंह शादी के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी मोहेना की शादी की तो कभी अपने हस्बैंड सुयश रावत के साथ मस्ती करते हुए उनकी फोटोज वायरल होती रहती है. हाल ही में मोहेना की पति सुयश संग डांस और बच्चे के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की वायरल वीडियो….
पति संग मोहेना ने लगाए ठुमके
हाल ही में मोहिना अपने पति सुयश संग एक शादी का हिस्सा बनने के लिए गुजरात पहुंची थीं. शादी के जश्न के दौरान मोहिना कुमारी बड़े ही मजे से डांस करती नजर आई. मोहिना कुमारी के साथ साथ पति सुयश भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते दिखे. वहीं इस वीडियो की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने धूमधाम से मनाई मम्मी-पापा की एनिवर्सरी, नहीं दिखे मोहसिन खान
शादी के बाद कुछ ऐसे समय बिता रही हैं मोहेना
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोहेना एक छोटे से बच्चे के साथ खेलती दिख रही हैं. वीडियो में रीवा की राजकुमारी कभी तो शैतानी करती दिख रही है तो कभी मस्ती करती नजर आ रही है.
मोहेना ने शादी की खास फोटोज की शेयर
View this post on Instagram
“Poshaking It” all the way with @mandvi_kumari for the legendary #rirawedding ?
मोहेना की शादी हर किसी को याद होगी. इस शाही शादी में राज घरानों से लोग आए. वहीं इस शादी की फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था. वहीं मोहेना ने हाल ही में अपनी वेडिंग एल्बम की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें- ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की इस एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, जैस्मिन भसीन ने कही ये बात
बता दें, अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था जब मोहेना ने लाल रंग को जोड़े में अपनी शादी की फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वह घूंघट मे नजर आईं थीं. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने इस फोटो के जरिए शादी में घूंघट रखने पर सवाल उठाया था, जिसके बाद मोहेना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.