Mohsin Khan संग गरबा करती दिखीं Aneri Vajani, वीडियो वायरल

नवरात्रि सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते सेलेब्स गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी अपने दोस्तों के साथ इस सेलिब्रेशन पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें वह गरबा करते हुए दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मोहसिन संग ठुमके लगाती दिखीं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonya Saamoor (@sonyaaayodhya)

हाल ही में अनुपमा स्टार अनेरी वजानी, मोहसिन खान के साथ गबरा करते हुए एक फंक्शन में नजर आईं थीं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, वीडियो अनेरी वाजनी, मोहसिन खान और हेली दारूवाला के साथ जमकर फाल्गुनी पाठक के गुजराती गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. सभी दोस्तों के साथ एक्ट्रेस जमकर मस्ती भी करती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस संग मोहसिन खान ने फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

वीडियो के अलावा एक्टर मोहसिन खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें हेली दारुवाला के अलावा एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी दिख रही हैं. वहीं फोटोज से साफ दिख रहा है कि दोनों की बौंडिंग काफी खास है. इसके अलावा बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल ही दोनों एक्टर्स का एक म्यूजिक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों साथ नजर आए थे.

बता दें, एक्ट्रेस अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की बहन मालविका कपाड़िया के रोल में नजर आ चुकी हैं. वहीं फैंस ने उन्हें इस रोल मे काफी पसंद किया था और वह दोबारा सीरियल में एक्ट्रेस को लाने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं. हालांकि देखना होगा कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद क्या वह दोबारा अनुपमा सीरियल में नजर आएंगी या नहीं.

29 साल के हुए मोहसिन खान, शिवांगी जोशी संग सेट पर ऐसे किया सेलिब्रेशन

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कार्तिक यानी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. जहां फैंस ने उन्हें गिफ्ट्स के साथ बर्थडे विश किया तो वहीं उनकी को स्टार और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी उर्फ ‘नायरा’ ने भी मोहसिन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसी का साथ शो के सेट पर मोहसिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन खान के बर्थडे की वायरल फोटोज और वीडियोज की झलक…

शिवांगी ने कुछ यूं किया मोहसिन को विश

नोक-झोंक से लेकर रोमांटिक केमिस्ट्री में ऑनस्क्रीन शानदार नजर आने वाली नायरा कार्तिक की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं मोहसिन के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ‘बारिश’ के पोस्टर को केक था , जिसमें दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो पोस्ट करते हुए मोहसिन खान को शिवांगी जोशी ने बर्थडे विश किया है.

ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

औनस्क्रीन और औफस्क्रीन परिवार के साथ मनाया बर्थडे

मोहसिन खान ने जहां घरवालों के साथ अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया तो वहीं अपने औनस्क्रीन परिवार यानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी उन्होंने अपना बर्थडे मनाया, जिस दौरान मोहसिन को खूब स्पेशल ट्रीटमेंट मिला.

सेट पर पार्टी के इंतजार में दिखे बच्चे

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल के सेट पर सभी बच्चे पार्टी का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आए तो वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कोरोनावायरस का ख्याल रखते भी नजर आए. इस दौरान सेट पर फैस्टिवल का माहौल भी साफ देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

Today’s precap🙁 #kaira #yrkkh #shivin

A post shared by Kaira ki deewani😍 (@kaira._.world) on

बता दें, इन दिनों कार्तिक और नायरा की जिंदगी में एक नई मेहमान आ चुकी है, जिसके बाद कायरव के अंदर जलन साफ देखने को मिल रही है, जिसके चलते नायरा और कार्तिक, कायरव को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- #nehudavyah: ससुराल पहुंची नेहा कक्कड़, कुछ ऐसे हुआ स्वागत

ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग रोमांस करना चाहती हैं हिना खान, कही ये बात

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बिग बौस 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग ‘हमको तुम मिले’ (Humko Tum Mile) म्यूजिक वीडियो में उनकी कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके कारण उनका गाना सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में दिया एक बयान के कारण वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल,  हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनके दामाद के रोल में नजर आ चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) संग ऑनस्क्रीन रोमांस की ख्वाहिश जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

उम्र में छोटे एक्टर्स के साथ करना चाहती हैं काम

 

View this post on Instagram

 

Cheers to the weekend 🌸

A post shared by HK (@realhinakhan) on

हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह स्क्रीन पर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं. प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हिना खान का कहना है कि, वह ‘रांझणा’ में प्रियांक के साथ रोमांस कर चुकी हैं, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इससे पहले किसी एक्टर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है या दामाद का. उन्हें रोहन मेहरा और मोहसिन खान दोनों के साथ ही रोमांस करने में कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

Darling you are Different ☘️

A post shared by HK (@realhinakhan) on

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने को लेकर हिना कहती हैं कि, जब मेकर्स ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत हा कर दी. हिना का कहना है कि वह उस सोच को खत्म करना चाहती हैं, जहां लोग एक कैरेक्टर के प्रति अपने मन में उसकी छवि बना लेते हैं. अगर कोई जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी दिखाई देते ही तो उन्हें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं सीरियल में रोहन मेहरा ने हिना खान के बेटे नक्क्ष का रोल निभाया था तो वहीं मोहसिन खान उनके ‘दामाद’ के रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- BB14:  सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल

Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश बंद है तो वहीं सीरियल्स की शूटिंग भी रूक गई है, जिसके कारण सारे चैनल्स पुराने एपिसोड और शो औडियंस को दिखा रहे हैं. वहीं फैंस अपने फेवरेट कलाकार को भी मिस कर रहे हैं. इसी कारण वह अपने फेवरेट सितारों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में टीवी के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवांगी अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल करने के लिए मोहसिन से कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी की वायरल वीडियो….

सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें  कार्तिक उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी Shivangi Joshi दोनों अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं सजी-धजी शिवांगी जोशी, मोहसिन खान से पूछती है कि वह दुनिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में क्यों बात नही कर सकते. साथ ही कहती है कि आप लोगों को मेरे साथ रिलेशनशिप में होने की बात नहीं बताना चाहते?”. वहीं शिवांगी को जवाब देते हुए मोहसिन कहता है, “तुम नहीं जानती कि हम साथ हैं?”

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शिवांगी पर गुस्सा करता है मोहसिन

वहीं वीडियो में आगे सवाल-जवाब के सिलसिले में शिवांगी मोहसिन से उसके फोन का पासवर्ड पूछती है, जिसका जवाब देते हुए मोहसिन (Mohsin Khan) जवाब देता है कि मुझे फिर से मत पूछो. मोहसिन के जवाब से चौंककर शिवांगी ने गुस्से में उसे देखती है, जिससे डरकर औऱ हकलाकर कहता है ” दोबारा,” “दोबारा मत पूछना”. दरअसल दोनों की ये कैमेस्ट्री एक टिकटौक की पुरानी वीडियो है, जिसे फैंस शेयर कर रहे हैं. वहीं शिवांगी और मोहसिन की ये कैमेस्ट्री देखकर साफ लगता है कि दोनों एक साथ कितने क्यूट लगते हैं.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों आए दिन डेटिंग और ब्रेकअप की खबरों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल में शिवागी जोशी फैंस का दिल जीत चुकी हैं. आज वह घर-घर में एक बड़ा नाम बन गई हैं. शिवांगी की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं अगर उनकी फैमिली की बात करें तो शिवांगी की बहन भी फैशन के मामले में कम नही हैं. शीतल जोशी बहन शिवांगी की तरह फैशन का ख्याल रखती हैं. आज हम शीतल के कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आउटिंग सभी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी खास फोटोज…

1. औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जल्द आने वाला है, जिसकी तैयारियां सेलेब्स से लेकर हर कोई कर रहा है. वहीं इसी दौरान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपने को-स्टार मोहसिन खान (Mohsin Khan) की बजाय दूसरे एक्टर संग रोमेंस करती नजर आईं. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है शिवांगी (Shivangi Joshi) संग रोमेंस करने वाला शख्स…

Mohsin Khan की जगह इस शख्स के साथ नजर आईं Shivangi Joshi  

हाल ही में शिवांगी (Shivangi Joshi) ने निखिल डीसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखते हुए एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

गाने में नजर आएंगी शिवांगी

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आदतें (Aadatein) नाम के म्यूजिक एल्बम में आ रही हैं, जिसमें वह सूरज रौय (Suraj Roy) के साथ दिख रही हैं. वहीं शिवांगी (Shivangi Joshi) ने इस गाने को लेकर कहा कि इन दिनों म्यूजिक वीडियो की काफी होड़ है और शायद यही कारण है कि इसे लेकर मैं काफी सेलेक्टिव ही हूं. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा म्यूजिक वीडियो अच्छा हो, दिल से जुड़ा हो और जिससे जुड़ाव महसूस हो. ‘आदतें’ गाना इन सभी चीजों का मिक्सचर है. मुझे इससे बेहतर म्यूजिक वीडियो नहीं मिल सकता था.”

‘ये रिश्ता..’ के स्टार्स आए नजर

बीते दिनों शिवांगी के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) के सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए, लेकिन खास बात ये रहे कि शिवांगी के रूमर्ड बौयफ्रेंड मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस पार्टी से नदारद नजर आए. मोहसिन के इस पार्टी में ना होने से उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

बता दें, मोहसिन और शिवांगी का काफी टाइम से ब्रेकअप होने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद दोनों इन खबरों से बचते नजर आते हैं.

‘नायरा’ से कम नहीं है उनकी बहन, दुल्हन बन ऐसे कराया फोटोशूट

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल में अपने ब्राइडल लुक को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं शिवांगी की बहन भी ब्राइडल लुक में उनको टक्कर दे रही हैं. हाल ही में शिवांगी की बहन शीतल जोशी ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया, जिसमें वह शिवांगी को टक्कर दे रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शीतल जोशी के ब्राइडल लुक की खास फोटोज…

ब्राइडल लुक में नजर आईं शीतल

अगर आप ब्राइडल सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल जोशी का ये मेहरून कलर का ब्राइडल लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

PC: @the_madios_photography

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

काले रंग के लंहगे में शीतल ने ढाया कहर

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

शीतल के काले रंग के सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. काले रंग के लहंगे में तो शीतल की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

‘नायरा’ की इस आदत से बेहद परेशान है ‘कार्तिक’, ऐसे हुआ खुलासा

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले कार्तिक-नायरा यानी मोहसीन खान और शिवांगी जोशी की कैमेस्ट्री के बारे में आप सभी जानते हैं. औनस्क्रीन हो या औफस्क्रीन दोनों साथ में टाइम बिताना पसंद करते हैं. वहीं फैंस को भी कार्तिक और नायरा की जोड़ी इतनी पसंद है कि सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज अक्सर शेयर करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में इंटरव्यू के दौरान मोहसीन ने शिवांगी के बारे में ऐसी बात बताई जो उन्हें बेहद परेशान कर देती है. आइए आपको बताते हैं शिवांगी के बारे में मोहसीन ने ऐसा क्या कहा…

सेट पर बहुत हंसतीं है नायरा

हाल ही में मोहसीन ने एक इंटरव्यू के दौरान शिवांगी की टांग खींचते हुए कहा था कि वह ‘ये रिश्ता कहलाता है’ के सेट पर कभी-कभी इतना हंसती है कि वह उनकी हंसी जल्दी बंद नहीं होती. यहां तक की डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर के कहने के वाबजूद भी उनकी हंसी नहीं रुक पाती है.

ये भी पढ़ें- देशभक्ति पर जौन अब्राहम का बयान, कहा- मैं देशभक्त हूं, राष्ट्रवादी नहीं

इमोशनल सीन में भी काफी हंसती हैं नायरा

मोहसीन ने ये भी खुलासा किया कि कई बार तो इमोशनल सीन्स के बीच अगर ऐसा होता है तो शिवांगी को शांत कराना किसी के भी बस की बात नहीं होती है. खैर मोहसीन की टांग खिंचाई के बाद शिवांगी ने बताया कि वह इमोशनल सीन्स को करने के लिए अपनी जान लगा देती है. कई दफा तो ऐसा भी हो जाता है कि सीन में जान भरने के लिए वह सचमुच रोने लग जाती है.

ये भी पढ़ें- दीपिका और शोएब के घर आया नया मेहमान, वायरल हुई PHOTO

बता दें, शो के दौरान हुई मोहसीन और शिवांगी की पहली मुलाकात से ही दोनों की कैमेस्ट्री इतनी अच्छी है कि अक्सर दोनों के लिंकअप की खबरों से आती रहती हैं. आनस्क्रीन जहां दोनों एक दूसरे के बिना जी नहीं पाते है वहीं असल जिंदगी में भी एक दूसरे के इमोशंस को समझते हैं. साथ ही एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक भी खूब करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें