Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

टीवी की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में रहती है. जहां बीते दिन दोनों का सॉन्ग ‘तेरी अदा’ (Teri Ada) रिलीज होने के चलते फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दोनों का एक Behind The Scene वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं मोहसिन-शिवांगी के वायरल वीडियो की झलक….

मोहसिन शिवांगी ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

‘तेरी अदा’ (Teri Ada) गाने की रिलीज के बीच शूटिंग का एक BTS (Behind The Scene) वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें मोहसिन खान और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों ने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोहसिन खान छत पर एक्सरसाइज करते हैं. जहां पर शिवांगी जाकर उन्हें डराती हैं. इसी कारण मोहसिन चौंक जाते हैं और उनके हाथ से डंबल छूटकर पैर पर गिर जाता है. हालांकि ये दोनों के वीडियो का एक सीन होता है, जिसके कारण दोनों एक्टिंग करते नजर आते हैं. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए  मोहसिन खान ने मजेदार कैप्शन लिखते हैं “ये रहा BTS ‘तेरी अदा’. शुक्र है कि डंबल लगा नहीं.”

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम मोहेना कुमारी, मोहसिन-शिवांगी ने दी बधाई

गाना हुआ रिलीज

गाने की बात करें तो तेरी अदा गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक की ये जोड़ी काफी लंबे समय बाद साथ देखने को मिली हैं, जिस पर फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वहीं यूट्यूब पर गाना टौप 5 ट्रैंडिंग वीडियो में नजर आ रही हैं और इस वीडियो को 41,56,373 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा-कार्तिक की जोड़ी में फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें