Mona Singh Wedding: वायरल हुई TV की ‘जस्सी’ की मेहंदी सेरेमनी की Photos

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मोना सिंह की जल्द ही शादी होने वाली है, जिसमें टीवी सितारे भी जमकर मस्ती कर रहे हैं. हाल ही में मेहंदी की फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. आइए आपको दिखाते हैं टीवी की जस्सी की रियल लाइफ मेहंदी सेरेमनी की खास फोटोज…

मेहंदी पर कुछ ऐसे नजर आई मोना

मोना सिंह ने शादी के लिए अपने हाथों पर मेहंदी से खूबसूरत डिजाइन बनवाया. इसी के साथ मेहंदी पर फ्लावर ज्वैलरी के साथ उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- 37 साल की उम्र में हुआ इस TV एक्टर का निधन, करणवीर बोहरा ने जताया दुख

दोस्त के साथ की जमकर मस्ती

मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज में उनके कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं, जिससे साफ दिख रहा है कि उनके दोस्त और रिश्तेदार उनकी इस नई जिंदगी की शुरूआत से कितना खुश है.

इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं पति

 

View this post on Instagram

 

Happpy diwali to all #friends #family #happiness #love #food #happyfaces #light

A post shared by Mona Singh (@monajsingh) on

मोना सिंह के पति साउथ इंडिया के रहने वाले हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं, जिनके साथ मोना सिंह 27 दिसम्बर को 7 फेरे लेंगी और जन्मों-जन्मों के बंधन में बंध जाएंगी.

खास दोस्त गौरव गेरा ने की फोटो शेयर

 

View this post on Instagram

 

#MonaSingh To Tie The Knot On This Date

A post shared by THE NEWS 18 (@thenews18official) on

मोना सिंह के खास दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोस्त की मेहंदी की सेरेमनी की फोटो शेयर की. इसी के साथ दुल्हन के लुक में मोना की बैक साइड फोटो शेयर की है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

खुशी से फूले नहीं समा रही हैं मोना सिंह

 

View this post on Instagram

 

@monajsingh is glowing in her mehendi ceremony♥♥ #glamsham #monasingh #mehendi #wedding #ceremonies #prettyinpink

A post shared by GLAMSHAM.COM (@glamsham) on

अदाकारा मोना सिंह अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह अपने दोस्तों संग मेहंदी में ठुमके लगाती हुई भी नजर आ रही हैं.

बता दें, मोना सिंह को उनके टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से पहचान मिली थी, जिसके बाद वह काफी पौपुलर हो गई थीं. इसी के साथ वह बौलीवुज के हिट फिल्म 3 इडियट्स में भी नजर आईं थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफें हुई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें