फेस्टिवल्स में ट्राय करें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के ये इंडियन लुक

भोजपुरी फिल्मों और गानों में फैंस का दिल जीतने वाली टीवी स्टार मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिनमें उनका इंडियन और मौर्डन फैशन शामिल हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बार बिकिनी और शार्ट ड्रेसेज में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) इंडियन आउटफिट में अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. इसलिए आज हम मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप इस फैस्टिवल पर घर बैठे आराम से ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट, जिसे हेल्दी गर्ल से लेकर शादीशुदा लेडिज ट्राय कर सकती हैं.

1. पलाजो स्टाइल सूट में दिखाएं टशन

मोनालिसा ने हाल ही में शेयर की फोटोज में पलाजो स्टाइल सिंपल सूट पहना हुआ है, जिस पर गुलाबी चुन्नी खूब फब रही है. इस तरह आप सिंपल सूट में भी फैस्टिवल में अपने लुक को चमका सकती हैं. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसके साथ आप मोनालिसा की तरह हैवी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन रख सकती हैं. ये आपके लुक को ब्राइट दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

Do You Ever Look At Me … The Way I Stare At You…. #tuesday #vibes #yellow Outfit: @krishaclothing

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. सिंपल सलवार के साथ फ्लावर प्रिंट कुर्ता

अगर आप फ्लावर प्रिंट फैशन का कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा के इस लुक को कौपी करें. सिंपल सलवार के साथ डिफरेंट कट वाला फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. ये लुक लड़कियों के लिए अच्छा औप्शन है.

3. शादीशुदा लड़कियों के लिए साड़ी है परफेक्ट

अगर आप शादीशुदा हैं और फेस्टिव सीजन में आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो नेट वाली सिंपल साडी के साथ शाइनी सिल्वर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. सिंपल लुक भी है ट्रैंड

अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं तो मोनालिसा की तरह आप प्लाजो के साथ सिंपल कुर्ते वाला सूट ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ फ्लावर प्रिंट वाला दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा और ज्वैलरी की बात करें तो इस लुक के साथ आप हैवी की बजाय कलरफुल ज्वैलरी ट्राय करें.

5. सिंपल साडी संग हैवी ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

💓💓….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अगर आपके पास भी कोई सिंपल साड़ी है तो उसके साथ चैक पैटर्न वाला हैवी ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस से फैंस के बीच जगह बनाने वाली मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे उनकी सीरियल हो या उनकी फोटोज. हाल ही में मोनालीसा एक पंजाबी ब्राइड लुक में नजर आई, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. मोनालिसा का ब्राइडल लुक कर्वी गर्ल्स के लिए बेस्ट औप्शन है. आज हम आपको मोनालिसा के ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे, जिसे कोई भी लड़की अपनी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं मोनालिसा के ब्राइडल लुक के बारे में….

1. मोनालिसा के पंजाबी दुल्हन ब्राइडल लुक करें ट्राय

अगर आप पंजाबी ब्राइड की तरह ब्राइडल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. महरून कलर हर दुल्हन के लिए बेस्ट औप्शन होता है. अगर आप भी ब्राइडल लहंगे के लिए महरून कलर ट्राय करने की सोच रही हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

monalisa-bridal-look

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

2. मोनालिसा की ज्वैलरी है परफेक्ट

आजकल हैवी ज्वैलरी का फैशन पुराना हो गया है. हर कोई लाइट ज्वैलरी ट्राय कर रहा है. अगर आप भी लाइट ज्वैलरी, लेकिन अपने ब्राइडल लुक को हैवी दिखाना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये ज्वैलरी औपशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. साथ ही हल्की ज्वैलरी के साथ सिंपल चूड़ा और कलीरे ट्राय करना न भूलें.

3. मेहंदी कलर का लहंगा करें ट्राय

monalisa-lehenga

अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे के लिए कुछ नया कलर ट्राय करना चाहते हैं तो मोनालिसा का ये मेहंदी कलर आपके लिए बेस्ट औप्शन है. साथ ही मेहंदी कलर के साथ गोल्डन शाइन इस लुक को रौयल लुक दे रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘कश्मीर की कली’ हिना से जानें वेकेशन फैशन टिप्स

4. मेहंदी कलर के लहंगे के साथ ट्राय करें मोनालिसा की ये ज्वैलरी


मेहंदी कलर के लहंगे के साथ मोनालिसा की ये कुन्दन की चोकर वाली ज्वैलरी आपके लिए बेस्ट औप्शन है. कुंदन की ज्वैलरी लोगों के बीच काफी पौपुलर है, जिसे आप ब्राइड लुक के साथ-साथ किसी शादी में ट्राय कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें