मौनसून में बालों को बनाना है हेल्दी, तो इन टिप्स को करें फौलो

मौनसून आ गया है. यह समय है जब हमें बारिश और नमी व बैक्टीरिया से अपने बालों की रक्षा करनी और अपने बालों को कमजोर होने से बचाने की खास जरुरत पड़ती है. वातावरण में बढ़ती नमी बालों के झड़ने का मुख्य कारण है. साथ ही इस मौसम में आप के बाल हाइड्रोजन को अवशोषित करते हैं जिस से ये रूखे और बेजान हो जाते हैं . लेकिन हमारे छोटे प्रयास हमारे बालों की सुरक्षा की ओर बड़ा अंतर ला सकते हैं . घर की छोटीछोटी रोजमर्रा की चीजो से आप अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं. इस सन्दर्भ में डर्मेटोलौजी क्लिनिक की चेयरमैन व फाउंडर डाक्टर निवेदिता दादू के कुछ आसान उपायों को अपना कर आप अपने बालों को दे सकती हैं सेहत और आकर्षण भरी चमक…

1. डीप कंडीशनिंग करें

सूर्य से लंबे समय तक संपर्क अकसर हमारे बालों को रुखा और मुरझाया हुआ सा बनाता है. बालों को  फिर से जीवंत करने के लिए स्कैल्प तक डीप कंडीशनिंग महत्वपूर्ण है ताकि हमारे बाल और खोपड़ी को अतिरिक्त पोषण मिल सके.

2. अपने बालों को हीट से दूर रखें

मौनसून में नमी के कारण अपने गीले बालों पर हीट जनरेटिंग उत्पाद का ज्यादा प्रयोग करेंगे तो बाल पर इस का बुरा असर हो सकता है. इसीलिए, हमें ब्लोड्रायर, स्ट्रैटनर, कर्लिंग रॉड आदि जैसे सभी हीट जनरेटिंग उत्पादों से अपने बालों की दूरी बनाये रखनी चाहिए. यह हमारे बालों को बेजान बनाते हैं.

3. बालों की जड़ तक तेल पहुंचाए

इस मौसम में बालों पर तेल लगाना एक ज़रुरत बन जाता है . सप्ताह में कम से कम एक बार नारियल या जैतून का तेल की मालिश बहुत फायदेमंद और आरामदेह होती है .हलके हाथों से स्कैल्प पर तेल लगा  कर मालिश करें. लेकिन ध्यान रखें कि इस मौसम में आप के बाल पहले ही कमजोर हैं तो जितना हो सके बालों के साथ नरम रहें.

4. भरपूर आहार लें

अन्य सभी कारकों के अलावा एक चीज जो स्वस्थ बालों के लिए जरुरी है वह है आप की डाइट. अपनी डाइट में अंडे, मछली और स्प्राउट्स जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करना सुनिश्चित करें जो प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं. अखरोट भी आप के बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अच्छे हैं क्यों कि उस में ओमेगा-3, फैटी एसिड और विटामिन ई काफी मात्रा में होता है.

5. अपने बालों को ट्रिम करें

इस मौसम में अपने बालों को कटवाऐं और उन्हें एक स्टाइलिश लुक दें. रूखे या विभाजित सिरों के बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को ट्रिम करना तो बहुत ही महत्वपूर्ण है.

6. अपने बालों को कस कर बांधने से बचें

लूज बन्स, नॉट्स और मैसी ब्राइड्स बहुत ही फैशनेबल और ट्रेंडी दिखते हैं. मौनसून में वातावरण की अधिक नमी के कारण टाइट बाल बहुत असहज और परेशानदेह हो सकते हैं साथ ही हमारे बालों की जड़ों को भी कमज़ोर कर देते हैं जो बालों के झड़ने और टूटने का कारण बन सकता है. इसीलिए अपने बालों को लूज़ बांधकर ट्रेंडी बने और दिखें.

7. अपने बालों पर प्राकृतिक मास्क लगाएं

घर के बने हुए हेयर मास्क ट्राई करें क्यों कि प्राकृतिक रूप से तैयार मास्कबिना कोई नुक्सान पहुंचाए बालों को बहुत अच्छे ढंग से पोषण प्रदान करते है . घरेलू हेयर मास्क बनाना कुछ मुश्किल नहीं है. केवल एक केला, शहद और बादाम के तेल का मिश्रण, आधे घंटे तक छोड़ने पर स्कैल्प में अहम पोषक तत्वों का प्रवेश हो जाता है . इस को लगाने के बाद बालों पर थोड़ी देर के लिए गर्म तौलिये को लपेंटे और बाद में किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें और फिर कंडीशनर करें . आप अपने बालों में अंतर ज़रूर पाएंगे .

8. लिक्विड का सेवन अधिक करना शुरू करें

पानी, स्मूदीज, जूस, शेक्स, नींबू पानी और नारियल के पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. मौनसून में हाइड्रेटेड रहना हमारे शरीर के तापमान को बनाए रखता है, पेट को ठंडा रखता है साथ ही हमें हमेशा ताज़ा महसूस करवाता रहता है. इस से बालो  को भी पोषण और ताजगी मिलती  है.

9. छतरी रखें अपने पास

मौनसून में बहुत ज़रूरी है कि घर से बाहर निकलने से पहले आप छतरी अपने साथ ले कर निकलें. बारिश से उत्पन्न एसिडिक और धूल कण बालों को कमजोर कर सकते हैं जिस से कि आप के बाल बेजान और पतले हो जाते है.  ह्यूमिडिटी से बचने के लिए बारिश में गीला होने से ज़रूर बचें . अगर आप किसी तरह बारिश में भीग भी जातें है तो घर जा कर साफ पानी से अपने बालों को ज़रूर धोएं और फिर अच्छी तरह बालों को पोछ कर सूखा लें.

क्या आपके भी हैं दोमुंहे बाल, तो जान लें इसके कारण

घने खूबसूरत बालों की चाहत सभी महिलाओं की होती हैं. बाल सुंदर और चमकदार हो तो चेहरे की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती हैं. लेकिन वहीं बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो तो चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है और ऐसे में हेयर स्टाइल बनाने में भी दिक्कत होती हैं. बिजी लाइफस्टाइल के चलते हम अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते जिससे बालो से जुड़ी प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं. बालों की समय-समय पर देखभाल करना बहुत जरूरी हैं. ऐसा न करने पर बाल बहुत कमजोर, रूखे और दोमुंहें हो जाते हैं.

क्या होते हैं दोमुंहें बाल के कारण

1. बालों की सही तरह से देखभाल न होना

आमतौर पर दोमुंहें बालों का कारण है बालों का सही तरह से देखभाल न करना हैं. दो मुंहें बाल बाल ज़्यादातर रुखें बालों में ज्यादा होते है. जब बालों से नमी गायब हो जाती है और रूखेपन की प्रौब्लम होने लगती है तो बाल दो मुंहें होने लगते हैं.

2. कटिंग या ट्रिमिंग न करवाना

बालों को समय-समय पर कटिंग और ट्रिमिंग करवाना चाहिए ऐसा न करने पर भी दोमुंहें बालो जैसी दिक्कत हो जाती हैं.

3. बालों को सही पोषण न मिलना

बालों को सही तरह से पोषण न मिलने के कारण भी दोमुंहें बाल होने लगते हैं.

4. डैंड्रफ भी है एक कारण

बालों में अधिक डेंड्रफ होने के कारण भी दोमुंहें बालो की समस्या हो जाती हैं.

5. बालों में कैमिकल का इस्तेमाल

बालों पर तरह-तरह का केमिकल, हेयरड्रायर का इस्तेमाल करना भी दोमुंहें बालों का कारण हैं.

6. मौसम में बदलाव का भी होता है असर

मौसम के बदलाव के कारण भी बाल खराब हो जाते हैं. ऐसे में बालो को तेज धूप- और प्रदूषण से प्रोटेक्ट न करने पर भी दोमुंहें बाल हो जाते हैं.

दोमुंहें बालो का ऐसे करें इलाज

दोमुंहें बालों की समस्या हमेशा के लिए नहीं होती, आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं.

1. करवाएं हेयरकट या हेयरट्रिमिंग

2 महीने में हेयरकट या हेयरट्रिमिंग करवाने से दोमुंहें यानि स्पिलट एंड्स काफी हद तक दूर हो सकती हैं.

2. कैमिकल वाले शैम्पू का कम करें इस्तेमाल

बालों में केमिकलयुक्त शैंपू कम इस्तेमाल करने से भी इसमें फर्क पड़ता है. साथ ही हेयरड्राइर का भी इस्तेमाल कम से कम करें.

3. बालों की करें एक्स्ट्रा केयर

अगर बालों में कलर या रिबोंडिंग करवाया गया है तो ऐसे में बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती हैं. इन बालों को समय-समय पर हेयर स्पा देना जरूरी होता हैं, धूप से इन बालों को जरूर प्रोटेक्ट करें नहीं तो दोमुंहें बालों जैसी दिक्कत हो सकती हैं.

Monsoon Special: बारिश में भीग गए हैं आपके बाल, तो इस तरह रखें ख्याल

मौनसून में बालों के बारबार पानी से भीगने पर उन का चिपचिपा होना, उलझना, झड़ना आदि समस्याएं आम हो जाती हैं. वैसे तो यह सीजन सभी किस्म के बालों के लिए समस्याएं ले कर आता है, मगर औयली बालों में समस्याएं कहीं अधिक होती हैं. औयली हेयर वातावरण की गंदगी, प्रदूषण को आसानी से आकर्षित करते हैं. इन्हीं कारणों से वे झड़ने लगते हैं. इस बारे में हेयर ऐक्सपर्ट कांता मोटवानी कहती हैं कि बारिश के मौसम में बाल अकसर भीग जाते हैं. बारिश का प्रदूषण और ऐसिड मिला पानी बालों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए जहां तक हो सके बारिश में भीगने के बाद तुरंत बालों को साफ पानी से धो कर सुखा लें. इस से उन्हें कम नुकसान होगा.

इस मौसम में किसी भी किस्म के हेयर जैल और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इस समय कैमिकल फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग उपयुक्त रहता है. नियमित कंडीशनिंग और शैंपू से सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है, जिस से बाल ड्राई हो कर झड़ने लगते हैं.

हेयर स्टाइलिस्ट असगर साबू कहते हैं कि स्वस्थ बाल पाने के लिए पुराने समय के हेयर रूटीन को छोड़ कर नए रूटीन को फौलो करें, जो इस तरह है:

– अगर आप रोज शैंपू करती हैं, तो माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें. लेकिन बारबार शैंपू करने से बालों का प्राकृतिक तेल बाहर निकल जाता है. जिस से डैंड्रफ होने का खतरा रहता है. लेकिन बारिश की वजह से बाल गीले और चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए सप्ताह में 2-3 दिन शैंपू जड़ों में लगाएं.

– स्मूथ कैराटिन युक्त शैंपू इस मौसम में लाभदायक होता है. इस से बाल साफ, सिल्की और चमकदार लगते हैं. कैराटिन बालों को पोषण देता है, जिस से वे उलझते नहीं. इस के अलावा बालों की कंडीशनिंग, सिरम लगाना आदि लाभदायक रहता है.

– शैंपू के बाद बालों में मास्क लगाना आवश्यक है. अगर आप के बाल फिजी हैं, तो ऐंटीफिजी मास्क प्रयोग करें. मास्क अधिक समय तक न लगाए रखें वरना आप के बाल औयली हो जाएंगे. केवल 5-7 मिनट लगाए रखना ही काफी है.

– मौनसून में बालों में तेल लगाना आवश्यक है. कोकोनट औयल, औलिव औयल आदि में बालों को पोषण प्रदान करने की क्षमता होती है. शैंपू से पहले सप्ताह में 1-2 बार तेल को हलका गरम कर पोरों से बालों की जड़ों में लगाएं. समय की कमी हो तो 5 मिनट से ले कर आधे घंटे तक तेल लगाने के बाद तौलिए से सिर को ढक लें. शैंपू के बाद बालों को हलके ड्रायर से सुखा लें ताकि बाल चमकदार दिखें.

– जब बाल गीले हों तो उन्हें कभी न बांधें. बड़े दांतों वाले ब्रश से कंघी करें. हैल्दी हेयर के लिए प्रोटीन अधिक मात्रा में आवश्यक है. अगर आप शाकाहारी हैं तो हरी सब्जियां, बींस होलग्रेन्स, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स आदि ले सकती हैं और अगर नौनवैजिटेरियन हैं, तो मछली, अंडे का सेवन अधिक करें. वर्किंग हैं, तो अपने साथ तौलिया अवश्य रखें ताकि बालों के गीला हो जाने पर उन्हें तौलिए से अच्छी तरह सुखा सकें. बीचबीच में हेयर कट करवा कर उन्हें अच्छा लुक अवश्य दें.

– मौनसून में बालों के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट भी जरूरी होता है. एग, हनी व कर्ड पैक बालों के लिए बहुत ही लाभदायक प्रोटीन पैक है. विधि इस प्रकार है:

2 अंडों में 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं. आधे नीबू का रस और कुछ बूंदें शहद की डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

– कुनकुने पानी में 2 बडे़ चम्मच विनेगर डाल कर बालों में लगाने से उन में चमक आ जाती है और वौल्यूम भी बढ़ता है.

– बारिश के मौसम में छाता अवश्य साथ रखें ताकि बालों को भीगने से बचाया जा सके और मौनसून में भी उन की बारिश में खूबसूरती बरकरार रहे.

केयर औफ कलर्ड हेयर

– बाल गीले होने पर बाहर न निकलें, क्योंकि उस दौरान क्यूटिकल्स खुले होेते हैं और बाहरी प्रदूषण की वजह से कई मिनरल्स जैसे सल्फेट, फासफोरस, पोटैशियम व सोडियम नमी में शामिल हो जाते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं और कलर को फीका कर देते हैं.

– हेयर वाश करने के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं. ऐसा करने से क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे, साथ ही बाल सौफ्ट व सिल्की भी हो जाएंगे. इस के अलावा सीरम के इस्तेमाल से कलर में शाइन भी आएगी.

– अगर आप गौर्जियस लुक के लिए बालों में कलर करवाने की सोच रही हैं या फिर कलर चेंज करवाना चाहती हैं, तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि मौनसून के सीजन में कलर जल्दी फेड होने का डर बना रहता है.

– बालों को नरिशमैंट देने के लिए सप्ताह में 1 बार हेयर मास्क भी लगा सकती हैं. इस के लिए नीम की पत्तियों को सुखा कर क्रश कर लें और फिर इस में मेयोनीज व अंडा मिला कर बालों में लगाएं और कुछ घंटों बाद पानी से धो लें. इस पैक में शामिल नीम के ऐंटीसैप्टिक गुण आप के बालों को हर प्रकार के इन्फैक्शन से बचाएंगे. अंडे में युक्त प्रोटीन से बालों को मजबूती मिलेगी, साथ ही कलर भी लंबे समय तक टिका रहेगा. इस के अलावा मेयोनीज से कलर में शाइन भी नजर आएगी.

– अपने कलर को स्टाइलिश अंदाज में दिखाने के लिए आप चोटियां भी बना सकती हैं. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रैड्स के बीच कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस के अलावा आप बालों में मैसी साइड लो बन भी बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए बन में कुछ स्ट्रैंड्स जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

– भारती तनेजा

Monsoon Hair Care : मानसून में क्यों बढ़ जाता है Hair Fall, जानें कैसे करें बचाव

Monsoon Hair Care : मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है, लेकिन इस मौसम में लड़कियों को बाल टूटने की समस्या ज्यादा होती है. हालांकि आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हेयर फौल आम समस्या है, लेकिन नार्मल दिनों के मुकाबले मानसून में बालों के टूटने की फ्रीक्वेंसी ज्यादा बढ़ जाती है.

 

लेकिन क्या आप जानते हैं, मानसून के दौरान हेयर फौल की समस्या क्यों बढ़ जाती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे बरसात के दिनों में क्यों बढ़ जाता है हेयर फौल?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 100 बालों की झड़ना आम है. चूंकि महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, हेयर फौल महिलाओं में बिल्कुल कौमन है, लेकिन बारिश के दिनों में यह समस्या इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है.

मानसून में हवा में अधिक नमी होने के कारण चिपचिपा सा बना रहता है. ऐसे में आप बालों की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है. स्कैल्प में खुजली और रूखापन जैसी प्रौब्लम भी होती है. मानसून में कई बार यह समस्या इतना बढ़ जाती है कि स्कैल्प में सूजन या दर्द भी होने लगता है. हेयर फौल के अलावा संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

बारिश के दिनों में हेयर फौल की समस्या से कैसे बचें

  • बरसात के मौसम में कम से कम हफ्ते में दो बार गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. जिससे बाल हेल्दी और शाइनी होंगे.
  • आजकल अक्सर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाल टूटने  की समस्या बढ़ती है. नेचुरल तरीके बालों को सुखाने की कोशिश करें, सौफ्ट तौलिए से बालों को सुखा सकती हैं.
  • भींगे बालों में कंघी न करें. अगर आप ऐसा करती हैं, तो बाल टूटने की समस्या और बढ़ेगी. बालों को सूखने के बाद ही कंघी करें.
  • बारिश के मौसम में सप्ताह में दो-तीन बार जरूर हेयर वाश करें. कंडीशनर का भी यूज करना जरूरी होता है.

Monsoon Special: मौनसून में ऐसे पाएं रूखे और बेजान बालों से छुटकारा

बरसात के मौसम में नम वातावरण के कारण बालों के रूखे और बेजान होने का खतरा रहता है. ऐसे में बालों में झड़ने, गिरने, खुजली तथा डैंड्रफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि आप बालों की सेहत पर खास ध्यान दें. बालों में नियमित रूप से मसाज करें. सोने से पहले नारियल तेल या बादाम के तेल से बालों में मालिश करने से वे नम बने रहते हैं. ऐसे में बालों के टूटने गिरने की समस्याएं कम होती हैं. इसके अलावा मानसून में बालों को रूखेपन से बचाने के लिए आप इन नुस्खों को अपना सकती हैं.

1. शहद:

शहद और जैतून के तेल से भी बालों के रूखेपन से छुटाकारा पाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले शहद और जैतून तेल को समान मात्रा में एक कटोरी में मिला लें. इसे बालों में लगाएं और फिर तीस मिनट तक सिर को ढंक लें. इसे शैंपू और कंडीशनर से धो लें. महीने में कम से कम एक बार ऐसा जरूर करें. और अगर आप हर सप्‍ताह ऐसा कर सकें तो और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.

2. मेथी:

मेथी के इस्तेमाल से आप मानसूम नें बालों के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए रात भर मेथी को पानी में भिगोकर रख दें. सुबह पानी को छानकर अलग कर लें. इस पानी से बाल और स्कैल्प को धोएं. यह नुस्खा बालों को पोषण तो देता ही है साथ ही बालों में चमक लाता है तथा रूखापन दूर करता है.

3. बेसन:

ड्राई बालों को सही करने का यह तरीका सबसे अच्‍छा है. इसके लिए सबसे पहले एक कप कच्‍चा दूध या नारियल दूध लें. इसमें दो-तीन चम्‍मच बेसन मिलाएं. इसका अच्‍छा सा पेस्‍ट तैयार कर लें और बालों पर अच्‍छी तरह लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें. उसके बाद पानी से और बाद में शैम्‍पू से धो लें.

मौनसून हेयर केयर मिस्टेक्स

बारिश का मौसम बालों और स्कैल्प के लिए काफी खराब माना जाता है. मौनसून में हेयर फौल और डैंड्रफ की समस्या होना सब से आम है. इसलिए इस मौसम में बालों की अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है.

आइए जानते हैं ये कौन सी समस्याएं हैं और यह भी कि हम खुद इस मौसम में ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिन की वजह से ये समस्याएं ज्यादा परेशान करने लगती हैं:

मौनसून में होने वाली बालों की समस्याएं

1.बालों का झड़ना

मौनसून में अकसर महिलाओं को हेयर फौल की समस्या का सामना करना पड़ता है. दरअसल, बारिश के मौसम का मिजाज ही ऐसा होता है कि उमस भरी गरमी स्कैल्प का पीएच संतुलन बिगाड़ देती है. इस से हेयर लौस की आशंका काफी बढ़ जाती है. वैसे तो हेयर फौल किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन मौनसून में अधिक देखने को मिलता है.

2. स्कैल्प इन्फैक्शन

मौनसून में स्कैल्प इन्फैक्शन होना आम बात है. स्कैल्प पर बैक्टीरियल और फंगल इन्फैक्शन की समस्या हो सकती है. दरअसल, मौनसून में बाल कई बार बारिश के पानी से गीले हो जाते हैं और इस से स्कैल्प पर बैक्टीरिया और फंगस पैदा हो जाता है. साथ ही फोड़ेफुंसियां भी हो सकती हैं.

3. डैंड्रफ

बारिश के मौसम में बढ़ते प्रदूषण, धूलमिट्टी और गंदगी के कारण बालों में जूंएं या रूसी पैदा हो सकती है. इस से बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक ?ाड़ने लगते हैं. मौनसून में डैंड्रफ की समस्या अधिक इसलिए होती है क्योंकि इस के लिए जिम्मेदार कवक नमी वाले इस मौसम में ही पनपता है.

4.खुजली

बारिश के मौसम में बालों और स्कैल्प में नमी रहती है. इस से बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और खुजली होने लगती है. डैंड्रफ और इन्फैक्शन की वजह से भी सिर में खुजली हो सकती है.

कौमन हेयर केयर मिस्टेक्स

इस संदर्भ में एनी मुंजाल (एमडी, आश्मीन मुंजाल स्टार मेकअप अकादमी) कुछ सामान्य हेयर केयर गलतियां बता रही हैं जिन से मौनसून के मौसम में बचना चाहिए:

1.अपने बालों को बारिश और नमी से न बचाना

बारिश का पानी बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है. हम बारिश में भीगने का मजा लेते समय यह बात भूल जाते हैं और बालों से जुड़ी समस्याओं को न्योता देते हैं. इसलिए जरूरी है कि जब बाहर बारिश होने लगे तो अपने बालों को टोपी, दुपट्टे या छाते से ढक लें. यह आप के बालों को गीला होने और उल?ाने से बचाने में मदद करेगा.

2. बहुत अधिक स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करना

ज्यादातर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स हार्श होते हैं और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए मौनसून में अपने बालों पर बहुत अधिक स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से बचें. इन के बजाय ऐसे प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का चयन करें जो आप के बालों के लिए कोमल हों.

3.अपने बालों को साफ न रखना

मौनसून एक ऐसा समय होता है जब आप के बाल आसानी से गंदे और चिकने हो जाते हैं. अत: सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों को साफ और स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से हलके शैंपू से धोती हैं. किसी भी तरह की गंदगी को हटाने के लिए अपने बालों को अच्छी तरह से धोना जरूरी है.

4.कंडीशनर स्किप करना

मौनसून में अपने बालों को रूखापन और उल?ाने से बचाने के लिए अतिरिक्त नमी की आवश्यकता होती है. कंडीशनर न लगाने से आप के बाल बेजान नजर आएंगे. इसलिए अपने बालों में नमी वापस लाने के लिए हफ्ते में 1 बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. बालों को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू करने के बाद अच्छी क्वालिटी वाले कंडीशनर का उपयोग करें. यह आप के बालों को सुल?ाने में भी मदद करेगा.

5. हौट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल

फ्लैट आयरन और कर्लर जैसे हौट स्टाइलिंग टूल्स मौनसून में आप के बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अत: हौट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने के बजाय अपने बालों को हवा में सुखाने का विकल्प चुनें.

6. अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम न करना

मौनसून के दौरान हवा में नमी बढ़ने के कारण बाल टूटने का खतरा रहता है. नियमित ट्रिमिंग दोमुंहे बालों को रोक सकती है और बालों को स्वस्थ रख सकती है.

7. कैमिकल ट्रीटमैंट्स से दूरी

कैमिकल ट्रीटमैंट्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए मौनसून के दौरान किसी भी तरह के बालों के रंग या कैमिकल ट्रीटमैंट्स से बचना सब से अच्छा है क्योंकि हाई ह्यूमिडिटी रंग को जल्दी फीका कर सकती है और कैमिकल आप के बालों को कमजोर बना सकते हैं.

मौनसून में ऐसे करें बालों की देखभाल

1.बालों को अच्छी तरह से कवर कर के रखें

भले लगातार बारिश न हो रही हो मगर इस मौसम में नमी के कारण बाल  झड़ते हैं. ऐसे में बालों को अगर झड़ने से बचाना है तो एक अच्छा स्कार्फ ले कर अपने सिर के चारों ओर लपेटें. यह न सिर्फ बालों की बल्कि स्कैल्प की भी रक्षा करेगा.

2. ऐसैंशियल औयल का इस्तेमाल

अपनी स्कैल्प की मालिश करने के लिए टी ट्री, लैवेंडर और मेहंदी जैसे आवश्यक तेलों का उपयोग करें जो रक्त परिसंचरण में सुधार करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

3. हेयर सीरम का इस्तेमाल करना

हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों का  झड़ना कम हो सकता है और मौनसून के मौसम में आप के बालों में चमक आ सकती है. अपने बालों को अच्छी तरह से पोषण देने के लिए उन पर लाइट औयल बेस्ड सीरम लगाएं और सुनिश्चित करें कि आप हर 15 दिनों में 1 बार बालों की डीप कंडीशनिंग भी करें.

4.खानपान सही रखें

इस मौसम में बाल झड़ने से रोकने हैं तो आप को जंक फूड से बचना चाहिए. औयली फूड मूल रूप से रक्त परिसंचरण को धीमा कर देता है और आप के बालों और स्किन की हैल्थ के साथ खिलवाड़ करता है. स्वस्थ बाल और पौष्टिक आहार के बीच सीधा संबंध है. आप की डाइट बैलेंस होनी चाहिए. बैलेंस का मतलब उस में सारे न्यूट्रीएंट्स शामिल होने चाहिए. मसलन, आप का भोजन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, विटामिन, मिनरल्स और वाटर का एक संतुलित कौंबिनेशन हो. प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी ऐसिड और बायोटिन प्रचुरता वाली चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना होगा. ये बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी न्यूट्रिएंट्स हैं. खूब पानी पीएं और बहुत ज्यादा कैफीन पीने से भी बचें.

5. बालों को छोटा रखें

अगर आप के बाल लंबे हैं तो बारिश के मौसम में उन्हें छोटा कटवा लें. ऐसा करने से बालों की देखभाल अच्छे से हो जाएगी. इस के साथ ही बालों को और आप को नया लुक भी मिल जाएगा.

6. बालों की साफसफाई का खयाल रखें

सफाई का मतलब यह कतई नहीं है कि हमें प्रतिदिन शैंपू से ही बालों की सफाई करनी है. आप एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन शैंपू से बालों की सफाई कर सकती हैं यानी एक दिन शैंपू से तो उस के अगले दिन सिर्फ नौर्मल वाटर से.

7. गीले बाल न बांधें

अगर आप के बाल लंबे हैं तो जाहिर है आप बरसात के दिनों में अकसर बाल बांध कर रखना पसंद करती हैं. अगर आप ऐसा करना चाहती हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. बस एक एहतियात जरूर बरतें. गीले बालों को कतई न बांधें. बालों की नमी दूर होने दें. जब वे सूख जाएं तभी बांधें.

8. हेयर ट्रिमिंग

आप को प्रत्येक 5-6 सप्ताह तक अपने बाल ट्रिम करवा लेने चाहिए. ट्रिम करवाने से आप को डैड हेयर से छुटकारा मिलेगा. इस की जगह जो नए बाल उगेंगे वे पुराने बालों जैसे बेजान नहीं होंगे बल्कि बेहद जानदार और खूबसूरत होंगे.

9. सही शैंपू का चुनाव

अपनी पसंद का शैंपू चूज करते समय ब्रैंड, कीमत, फ्रैगरैंस और कंपोनैंट पर ध्यान होना चाहिए. कोई भी शैंपू चुनने से पहले यह जरूर देख लें कि वह सल्फेट और क्लोराइड फ्री शैंपू हो. बेहतर होगा अगर आप इस मौसम में प्रोटीन शैंपू का इस्तेमाल करें.

10. पानी का सही टैंपरेचर

सिर पर डालने वाला पानी किसी भी हाल में गरम नहीं होना चाहिए. इस से स्कैल्प के ड्राई होने और बालों के डैमेज होने की आशंका बढ़ जाती है. इसी तरह हार्ड वाटर मतलब जिस पानी में लवण और मिनरल्स की मात्रा तय मानक से ज्यादा हो उससे न नहाएं यानी जो पानी पीने योग्य और खाना बनाने योग्य नहीं है वह नहाने के योग्य भी नहीं है.

11. हेयर कौस्मैटिक्स

बालों के सौंदर्य के लिए बाजार में तरहतरह के कौस्मैटिक्स मौजूद हैं जैसे विभिन्न किस्म के हेयर जैल और स्टाइलिंग क्रीम्स. कभीकभार पार्टीफंक्शन में इस्तेमाल कर लिया तो कर लिया, लेकिन इस के इस्तेमाल को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल न करें. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से यह बालों को काफी डैमेज कर देता है.

12. गीले बालों को तुरंत करें क्लीन

अगर बारिश में आप के बाल गीले हो गए हैं तो आप तुरंत बालों में शैंपू करें. ऐसा करने से बालों से बरसाती पानी और पसीना निकल जाएगा और वे गिरेंगे नहीं. बारिश के पानी की वजह से भी बालों में हेयर फौल की समस्या शुरू हो जाती है.

Monsoon Special: इन 6 टिप्स से करें बालों की केयर

डर्मालिंक्स, गाजियाबाद की ट्राइकोलौजिस्ट डाक्टर विदूषी जैन का कहना है कि लगभग 90% महिलाओं में मौनसून के मौसम में बालों की समस्या 30 से 40% तक बढ़ जाती है. वैसे तो 100 बालों तक गिरना आम बात है, लेकिन मौनसून के मौसम में यह संख्या 250 तक पहुंच जाती है, जिस का मुख्य कारण मौसम में उमस के कारण स्कैल्प में पसीने का रिसना, रूसी और ऐसिडिक बारिश का पानी भी हो सकता है.

बहुत ज्यादा नमी के अलावा इन दिनों फंगल इन्फैक्शन का खतरा सब से ज्यादा होता है. वैसे तो फंगल इन्फैक्शन जानलेवा नहीं होता है, लेकिन अगर उस का उपचार ठीक समय पर ढंग से न किया जाए तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा बालों की देखभाल के संदर्भ में बताते हुए कहती हैं कि बरसात के मौसम में तैलीय ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं, जिस के कारण सीबम के सिर की स्किन पर जमने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं. इस से सिर में खुजली और बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या है. इसलिए सिर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और हर दूसरे दिन ऐंटीडैंड्रफ शैंपू करती रहें. बाल धोने से कम से कम 1 घंटा पहले तेल की मालिश करनी चाहिए. इस से बालों में चमक बनी रहेगी साथ ही बारिश के मौसम में बाल चिपचिपे भी नहीं होंगे.

मौनसून में चाय तथा नीबू का हर्बल हेयर रिंस काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इस के लिए प्रयोग की गई चायपत्ती को खुले पानी में फिर से उबाल कर ठंडा कर लें और इसे शैंपू के बाद बालों को धोने में उपयोग में लाएं. अंत में 1 मग पानी में नीबू रस मिला कर इस से बालों को धोएं. बालों की मजबूती बनाए रखने के लिए हफ्ते में 3-4 बार बालों को प्रोटीन ट्रीटमैंट दें. इस के लिए फेंटे हुए 1 अंडे को गीले बालों पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: स्किन टोन के हिसाब से खरीदें नेल पेंट

मौनसून में बालों की देखभाल के टिप्स

मौनसून के मौसम में बालों को हैल्दी और आकर्षक बनाए रखने के लिए निम्नलिखित बातों का खयाल रखें:

तेल की मालिश:

बालों में तेल लगा कर मालिश करने से इन को पोषण मिलता है. बालों की जड़ों तक अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए. इस से बालों का टूटना और रूखापन चला जाता है. हफ्ते में 2-3 बार तेल से मालिश की जा सकती है. तेल लगाने के कुछ घंटे बाद शैंपू करें. मौनसून में बारिश के कारण बालों में गंदगी जल्दी जमा हो जाती है. इसे साफ करने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की हौट औयल से भी मालिश की जा सकती है.

बालों को बांध कर रखें:

बारिश के मौसम में बालों को बांध कर रखना उचित होता है ताकि उन की नमी को बरकरार रखा जा सके. यही नहीं बारिश के मौसम में बालों में पोषण की भी कमी होती है, जिस से वे अधिक झड़ने लगते हैं. अगर आप ऐसे कमजोर बालों पर किसी तरह की स्टाइलिंग वाली चीज का उपयोग करती हैं, तो आप के बाल और कमजोर हो जाएंगे और ज्यादा झड़ने लगेंगे. इसलिए बालों को अच्छी तरह बांध कर रखें.

कंडीशनर का उपयोग:

बरसात के मौसम में बालों के फ्रिजी होने की समस्या अधिक हो सकती है. इस मौसम में हवा में नमी का स्तर बालों को शुष्क बना देता है, जिस से स्पिलिट ऐंड्स होने के साथसाथ हेयर डैमेज और हेयर फौल की समस्या भी शुरू हो जाती है. इसलिए मौनसून में जब भी आप बालों को धोएं तो उस के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. इस से बाल स्मूथ, हैल्दी और फ्रिजी फ्री हो जाएंगे.

बालों को सूखा रखें:

बारिश में भीगना सभी को पसंद है लेकिन अकसर बारिश का पानी अशुद्ध और अम्लीय होता है, जिस से बाल खराब होने का खतरा रहता है. बरसात में जब बाल अधिक समय तक गीले रहते हैं तो स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए बारिश में बाल गीले हों तो इन्हें तुरंत सुखा लें. सूखाने के लिए हेयर ड्रायर के बजाय टौवेल का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- फेस की Redness को ऐसे करें दूर

बाहर निकलते समय बालों को कवर करें:

बरसात के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले बालों को अच्छी तरह स्कार्फ से ढक कर रखें. साथ में छाता भी ले कर निकलें. ऐसा करने से बालों के साथसाथ स्कैल्प की भी देखभाल होगी.

हैल्दी डाइट:

इस मौसम में बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाहर का तलाभुना खाना कम से कम खाएं. औयली फूड ब्लड सर्कुलेशन को धीमा कर देता  है. इसलिए बालों को पोषण देने वाला ही भोजन करें. विटामिन ई, विटामिन के और प्रोटीन का उपयोग ज्यादा करें, संतुलित भोजन करें.

19 दिन 19 टिप्स: प्यूबिक हेयर के बालों को रखें या हटा दें

प्यूबिक हेयर उगने को ले कर अकसर मन में कुछ गलतफहमियां होती हैं. मसलन, ये इन्फैक्शन से बचाते हैं या इन्फैक्शन की संभावना बढ़ाते हैं, सैक्स पर इन का अनुकूल या प्रतिकूल असर होता है, इन्हें न काटने से ये बढ़ते ही जाएंगे, इन से बदबू आती है बगैरा. इस दुविधा में जहां कुछ लोग प्यूबिक हेयर का न होना ही बेहतर समझते हैं तो वहीं कुछ इन का होना अच्छा मानते हैं.

प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग

आमतौर पर देखा जाए तो इन बालों को छोटा यानी ट्रिम करना यों तो बहुत पहले से चला आ रहा है, पर वास्तव में आधुनिक हेयर ग्रूमिंग का चलन या फैशन 80 के दशक से आम लोगों खासकर महिलाओं में देखा गया है. इस का एक मुख्य कारण इंटरनैट और टीवी है. 80 के दशक में विकसित और पश्चिमी देशों में स्ट्रिप डांसर्स और पोर्न अभिनेत्रियों ने अपने बाल छोटे रखने या शेव करने की शुरुआत की. सैक्स ऐंड सिटी और अन्य ऐडल्ट टीवी सीरियलों में ऐसा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- रैंट एग्रीमैंट: इन 7 बातों को न करें नजरअंदाज

एक अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त यूनिवर्सिटी के अध्ययन के अनुसार, प्लेबौय मौडल्स द्वारा हेयर ग्रूमिंग कर के दिखाया जाना भी ग्रूमिंग का एक कारण है. इस के बाद मौडल्स, ऐक्ट्रैस, फिर संभ्रांत महिलाएं और फिर आम महिलाओं ने इस का अनुकरण किया. अब तो प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग से कौस्मैटिक इंडस्ट्रीज को अच्छीखासी कमाई होने लगी है. ग्रूमिंग के लिए शेविंग, वैक्सिंग, लेजर और इलैक्ट्रोलिसिस तरीकों से बिजनैस में खूब पैसा आ रहा है.

प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक कराती हैं. एक शोध के अनुसार, प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग के लिए महिलाएं निम्नलिखित कारण बताती हैं:

– साफसुथरा, अच्छा और आकर्षक दिखना.

– हाइजीनिक रहना.

– सैक्स में पार्टनर को खुश करने और कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए.

– स्थान और ड्रैस की मांग.

– बीच या स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनने पर बालों का दिखना अच्छा नहीं लगता है.

प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग कितनी अच्छी

प्यूबिक हेयर ग्रूमिंग स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, वास्तव में ऐसी कोई बात नहीं होती. दरअसल, कुदरत ने हमारे शरीर में जो भी दिया है उस के पीछे कोई न कोई कारण है और उस में कुछ भी बुरा नहीं है. हमारे सिर पर सब से ज्यादा बाल होते हैं और पुरुषों की दाढ़ीमूंछ में भी. उन्हें तो हम गंदा नहीं मानते?

एक अमेरिकी अध्ययन के अनुसार, ग्रूमिंग के कारण होने वाली समस्या के चलते 2002 से 2010 के बीच अस्पताल के इमरजैंसी विभाग में जाने वाले रोगियों की संख्या में 5 गुना ज्यादा वृद्धि हुई है. प्यूबिक हेयर कुदरत द्वारा दिए गए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच हैं और इन की स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है.

बैक्टीरिया से बचाते हैं

बिकिनी एरिया के बाल शरीर के सब से ज्यादा नाजुक अंग को फ्रिक्शन अथवा मामूली चोट से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. ये धूल और बैक्टीरिया को गुप्तांग में प्रवेश करने से भी रोकते हैं. बाहरी खतरों से बचने के लिए ये फर्स्ट लाइन औफ डिफैंस हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

सैक्स के  दौरान

कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार, सैक्स के दौरान फैरोमौंस नामक रसायन के प्रसार में प्यूबिक हेयर मदद करता है. यह रसायन पुरुष और महिला दोनों के हेयर फौलिकल्स ग्लाइंड्स की जड़ों में होता है. इस रसायन की महक से एक साथी दूसरे को आकर्षित करता है. इस के अतिरिक्त सैक्स के दौरान प्यूबिक हेयर स्किन टु स्किन टच नहीं होने देते हैं, जिस से कुछ बैक्टीरिया जैसे हर्प्स के प्रसार की संभावना कम होती है.

ये बाल पसीने से होने वाली बदबू को फैलने से भी रोकते हैं. जो दुर्गंध आती है वह बैक्टीरिया के चलते आती है न कि बालों के चलते. ये बाल भी उतने ही अच्छे या बुरे हैं जितने सिर के बाल. इन की स्वच्छता पर उसी तरह ध्यान देने की जरूरत है, जिस तरह सिर के बालों की.

महिला रोग विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रूमिंग के समय रोमछिद्रों पर कटने से जख्म या इन्फैक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्यूबिक हेयर रखें या नहीं यह आप की इच्छा पर निर्भर है, मगर रखने हैं तो इन की सफाई का ध्यान जरूर रखें.

#lockdown: क्या आपको पता हैं चंपी के ये 8 फायदे

बिजी लाइफस्टाइल में बालों की केयर करना मुश्किल है, जिसके कारण बाल जैमेज होना लाजिमी है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी है, जिसके लिए न आपको कोई पैसा खर्च करना पड़ेगा और न ही कोई साइडइफेक्ट से गुजरना पड़ेगा. आपने औयल की चंपी बालों में तो कईं बार की होगी. चंपी से जितना हमारी बौडी को रिलेक्स मिलता है, उतना किसी चीज से नही मिलता, लेकिन क्या आपने कभी इसके फायदों के बारे में सोचा है.

1. बालों को जड़ से देता है पोषण

अगर बालों की जड़ें सूखी हैं तो औयल की मालिश उन्हें ताकत देती है और नए बाल निकलने में मदद करती है.

2. टूटते बालों के लिए बेस्ट है चंपी

औयल बालों को टूटने व उलझने से रोकता है, साथ ही औयल से सिर की मालिश करने से सिर का रक्तसंचार सुचारु रहता है.

ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी से जानें उनकी ब्यूटी का राज

3. औयल को सही मात्रा में लगाने से नही होते दोमुहें बाल

बालों में सही मात्रा में औयल न लगाने से बाल दोमुंहे होने लगते हैं. पर्याप्त औयल लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है.

4. चंपी से आती है टेंशन फ्री नींद

मालिश से न केवल बाल स्वस्थ होते हैं, बल्कि शरीर को भी लाभ पहुंचता है. रात को अच्छी नींद आती है. दिमाग भी शांत होता है.

5.बालों में नमी के लिए करें चंपी

औयल से बालों में नमी आती है. वे मुलायम व चमकदार बनते हैं. जब भी बालों में औयल लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में पूरे बालों में औयल न लगाएं वरन सैक्शन बना कर औयल लगाएं. ऐसा करने से औयल स्कैल्प तक अच्छी तरह पहुंचता है.

6. गरम औयल से भी होता है हेयर स्किन को फायदा

गरम औयल से सिर की स्किन की मसाज करें और इस के बाद कुनकुने पानी से भीगे तौलिए को कुछ मिनट के लिए सिर पर लपेटें. ऐसा करने से सिर की स्किन के रोमछिद्र खुल जाते हैं और बाल चमकदार बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में स्किन के लिए क्यों जरूरी है एंटीफंगल पाउडर

7. बालों की ग्रोथ के लिए करें चंपी

औयल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है. इस की मालिश से आप के सिर की कोशिकाएं काफी सक्रिय हो जाती हैं, जिस से बाल जल्दी लंबे होते हैं.

8. टेंशन को दूर भगाने के लिए बेस्ट है चंपी

अगर आप की घने और सिल्की बालों की चाह है तो सरसों के औयल में दही मिला कर लगाएं. इस से बाल बढ़ेंगे भी और घने भी होंगे. रात में सोने से पहले या फिर हफ्ते में कम से कम 2 बार सिर की मालिश जरूर करें. इस से बालों को तो पोषण मिलता ही है, तनाव भी कम होता है.

हेयरस्टाइल ट्राय करने के लिए ये 4 टिप्स से बाल रहेंगे हेल्दी

बाल खूबसूरत हों, चेहरे के अनुकूल कटे हों, तो पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं. मगर बाल खिलेखिले दिखें इसके लिए हम कितनी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी डेली लाइफस्टाइल में केयर न होने के कारण हम केयर नही कर पाते. पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे हेयरस्टाइल करते समय आपके बाल हेल्दी रहेंगे. आइए जानते हैं हेयर केयर से जुड़ी कुछ खास टिप्स…

1. हेयर सीरम का करें इस्तेमाल

बालों को खिलाखिला रखने के लिए तेल की जगह हेयर सीरम लगाएं. यह कम चिपचिपा होता है, जिससे बाल खिले-खिले लगते हैं. रूखे, सूखे और खराब बालों के लिए हेयर सीरम एक जादुई छड़ी के समान है. हेयर सीरम में सिलिकौन होता है, जो बालों में समा कर उन्हें चमकीला दिखाता है, साथ ही इसे लगाने से सूर्य की यूवी किरणें, प्रदूषण और वातावरण की नमी बालों पर कोई बुरा असर नहीं डाल पाएगी.

ये भी पढ़ें- 5 होममेड टिप्स: मौनसून में स्किन एलर्जी को रखें ऐसे दूर

हेयर सीरम को लगाने से बाल सुलझे हुए और स्वस्थ दिखते हैं. हेयर सीरम को बालों की लंबाई के अनुसार कवर कर के लगाना चाहिए. इसे जड़ों में नहीं लगाया जाता वरना बाल औयली हो जाते हैं. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए सीरम गीले बालों में ही लगाना चाहिए.

2. ब्लो आउट या आयरनिंग के लिए करें ड्राई शैंपू का इस्तेमाल

अगर आप अपना ब्लो आउट या आयरनिंग ज्यादा देर तक अच्छा रखने की कोशिश कर रही हों तो ऐसी स्थिति में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा. ड्राई शैंपू बालों और स्कैल्प से चिपचिपापन और औयल खींच लेता है जिस से ऐसा लगता है जैसे आप ने बाल अभीअभी धोए हों. मगर ध्यान रखें कि ड्राई शैंपू पानी से बाल धोने का औप्शन नहीं है, बल्कि बाल धोने का समय बढ़ाने के लिए या फिर जब आप जल्दी में हों सिर्फ तभी इसे इस्तेमाल करें.

ड्राई शैंपू का सब से बड़ा फायदा यह है कि पानी से बाल धोए बिना आप स्वच्छ और सुगंधित बाल पा सकती हैं. इस के अलावा ड्राई शैंपू का उपयोग करने के बाद बालों को अच्छा वौल्यूम मिलता है, जिस से आप किसी भी प्रकार का हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. ड्राई शैंपू स्प्रे करने के बाद बालों में सफेद पाउडर रह जाता है. मगर अपनी उंगलियों से कंघी करने के बाद यह भी चला जाता है और आप को मिलते हैं स्वस्थ दिखने वाले बाल बस चंद मिनटों में.

3. फ्लफी इफैक्ट के लिए अपनाएं ये टिप

बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाएं. जब हल्के सूख जाएं तब जड़ों से सिरों तक मूस लगाएं. पैडल ब्रश की सहायता से ब्लो ड्राई करें. अब एक राउंड थर्मो ब्रिसल ब्रश से धीरेधीरे बालों को स्ट्रेट करें. स्टाइलिंग स्प्रे डालें. फिर छोटेछोटे सैक्शन में बांट कर सैल्फ होल्डिंग थर्मो रोलर्स लगाएं. हीट दे कर 10 मिनट तक सैट करें. रोलर्स हटा कर ब्रश से हलके से वौल्यूम देते हुए बालों को सैट करें. दूर से शाइन स्प्रे करें.

ये भी पढ़ें- इन 5 होममेड टिप्स से पाएं दोमुंहें बालों से छुटकारा

4. फिनिशिंग टच देने के लिए करें ये ट्राई

घर से बाहर जाते समय अपने सिर को फ्लिप करें और बालों को अच्छी तरह से हिलाएं. इस से भरेभरे से लगते हैं. इस के बाद बालों में हेयरस्प्रे करें. नमी वाले मौसम में हेयर जैल का प्रयोग न करें, क्योंकि यह क्रीमी होती है. इन उत्पादों का प्रयोग करने पर आप का लुक ऐसा दिखेगा जैसे आप ने अभीअभी बालों में औयल मसाज की हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें