रेटिंगः दो स्टार
निर्माताःकोलम्बिया पिक्चर्स,मार्वल और सोनी पिक्चर्स
निर्देशकः डेनियल एस्पिनोसा
कलाकारःजैरेड लेटो, मैट स्मिथ, एड्रिया अर्जोना, माइकल कीटन,जैरिड हैरिस,अल मैड्गिल,टायरिस गिब्सन व अन्य.
निर्देशकः डेनियल एस्पिनोसा
अवधिः एक घंटा 45 मिनट
पूरे विश्व में मार्वल कौमिक्स और उसके किरदार काफी लोकप्रिय हैं. इन पर कई फिल्में बन चुकी हैं. मार्वल का अपना सिनेमाई संसार है. मार्वल कौमिक्स के अति लोकप्रिय किरदार मोरबियस पर अब ‘‘कोलम्बिया पिक्चर्स’’ व ‘‘मार्वल’’ ने फिल्म ‘‘मोरबियस’’ का निर्माण किया है. फिल्म डॉक्टर माइकल मॉर्बियस पर आधारित है, जो एक दुर्लभ रक्त रोग के उपचार के प्रयास में स्वयं को एक प्रकार के राक्षस@ पिशाच में बदल देते हैं. डेनियल एस्पिनोसा निर्देशित यह अमरीकन सुपर हीरो वाली फिल्म एक अप्रैल को पूरे विश्व के साथ भारत में भी सिनेमाघरों मंे प्रदर्शित हुई है. फिल्म की कहानी का मुख्य केंद्र ‘‘विज्ञान ः अभिशाप या वरदान’’ही है. इस फिल्म की कमजोर कड़ी यह है कि यह मुख्य संघर्ष से इतर हर चीज पर ध्यान केंद्रित करती है.
कहानीः
अधिकांश मार्वल फिल्मों की तरह ‘मोरबियस’ भी अच्छाई बनाम बुराई की कहानी है. वैज्ञानिक व डॉक्टर माइकल मोरबियस (जैरेड लेटो) का दिल काफी कमजोर है. वह बचपन से ही अपंग और दुर्लभ रक्त रोग से पीड़ित हैं. बचपन में वह अपने दोस्त लोसिअल क्राउन उर्फ मिलो(मैट स्मिथ ) से वादा करते हैं कि वह उसकी बीमारी का इलाज अवश्य खोजने में सफल होंगे. फिर अपने गुरू (जैरेड हैरिस ) की सलाह पर डाक्टरी की पढ़ाई करने के लिए ब्रिटिश विश्वविद्यालय में जाते हैं,जहंा उन्नीस साल की उम्र में वह डाक्टरी की डिग्री हासिल कर लेते हैं. उन्हे नोबल पुरसकार से भी नवाजा जाता है. फिर वह अपनी बीमारी का इलाज ढूढ़ने की बजाय दोस्त के साथ किए गए वादे को पूरा करने के लिए दोस्त की बीमारी का इलाज खोजने में पूरी जिंदगी लगा देते हैं. इतना ही नही वह अपनी खुद की बीमारी का इलाज खोजने में सफल होते हैं,जो लाखों लोगों की मदद कर सकता है, लेकिन यह जल्द ही एक अभिशाप बन जाता है, क्योंकि यह उसे खून के प्यासे पिशाच यानी कि वैम्पायरवाद में बदल देता है. सुपर हीरो जैसी शक्तियां हासिल करने के बाद एक जहाज पर मौजूद हर किसी की हत्या कर देते हैं. हालाँकि डॉ. मोरबियस इस संबंध में अधिक जागरूक हैं कि वह कौन है. लेकिन मोरबियस जैसी ही बीमारी से पीड़ित मिलो (मैट स्मिथ) इतना विकसित नहीं हुआ है. बचपन में अपने साथ हुए दुब्र्यवहार ये नाराज मिलो नए ‘इलाज‘ की राक्षसी शक्तियों को गले लगाता है और शहर में आतंक का शासन शुरू करता है. मिलो इस खोज का दुरूपयोग कर पूरी दुनिया का विनाश करना चाहता है,पर मोरबियस ऐसा नही होने देना चाहते. आखिर होगा क्या?मिलो को रोकने की ताकत महज डॉ. मोरबियस में हैं.
लेखन व निर्देशनः
बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू के बावजूद फिल्मकार कहानी को बांधने में असफल रहे हैं. उनका सारा ध्यान घटनाक्रम के इर्द गिर्द माहौल को गढ़ने में ही रहा. जी हॉ!फिल्म ‘‘मोरबियस’’की कहानी में मूल भावनाएं चरम पर हैं. क्योंकि उसका प्यार दांव पर है. लेकिन लेखक और निर्देशक इस भावना को उकेरने पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय अन्य चीजों को गति देने की कोशिश करते हैं,जो कि फिल्म का कमजोर बनाती है. फिल्म की कहानी के केंद्र में दो दोस्त हैं. दोस्त को किए गए वायदे को पूरा करने के लिए मोरबियस का जीवन ही बदल जाता है,मगर अफसोस फिल्मकार इन दोनों दोस्तों के वयस्क होने पर इनके बीच दोस्ती व प्यार को चित्रित नहीं कर पाए. यानी कि कहानी की नींव ही कमजोर है. मोरबियस अपनी असीमित शक्तियों के बल पर कई अजूबे कारनामे करते हैं. मगर फिल्मकार इस बात को उकेरने में असफल रहे हैं कि मोरबियस को यह असीमित शक्तियां कैसे मिली? इतना ही नही जब वह पिशाच बन जाता है तो उसका चेहरा खोपड़ी में तब्दील हो जाता है,ऐसा क्यों होता है,इसे बताने में भी लेखक व निर्देशक असफल रहे हैं. फिल्म में बेवजह का एक्शन व खूनखराबा परोसा गया है. फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जो कि तर्क की कसौटी पर बहुत ही गलत हैं. डॉ. मोरबियस और मिलो अपनी पिशाच शक्तियों के साथ चमगादड़ की तरह धुएँ के रंग के साइकेडेलिक निशान छोड़ते हुए जिस तरह से छतों पर कूदते हैं और ऊंची इमारतों से गिरते हैं,वह सब बच्चों को जरुर पसंद आ सकता है. इसमें कुछ रोमांचकारी क्षणों के अलावा गुरुत्वाकर्षण-विरोधी स्टंट भी हैं.
कुल मिलाकर कमजोर लेखन व कमजोर निर्देशन ने इस रोमाचंक,एक्शन फिल्म का पूरा बंटाधार कर दिया.
अभिनयः
डॉक्टर मारबियस के किरदार में जैरेड लेटो ने कई दृश्यों में कमाल का अभिनय किया है. भ्रमित कर देने वाली पटकथा के बावजूद जैरेड लेटो ने अपनी तरफ से फिल्म में जान फॅूंकने की पूरी कोशिश की है. लेकिन नीरस लेखन व निर्देशन के चलते जैरेड लेटो की सारी मेहनत जाया हो जाती है. \ लालची मिलो के किरदार को मैट स्मिथ ने पूरे दृढ़ विश्वास के साथ निभाया है. पैसे का लालच एक मानव स्वभाव है,जिसे अभिव्यक्त करने में वह सफल रहे हैं. एड्रिया अर्जोना मॉर्बियस के आसपास के माहौल को बहुत अच्छे तरीके से संतुलित करती है.