Mother’s Day 2020: फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं, चाहे वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा हो या आलिया भट्ट. अब बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया की बात करें तो वह किसी फैशन दिवा से कम नही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने अपने फैशन के लेटेस्ट लुक शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनकी मां यानी सोनी राजदान भी फैशन के मामले में आलिया से कम नहीं हैं.

सोनी राजदान वैस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रैसेस भी कैरी करती हैं, जिसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इसीलिए आज हम आपको सोनी राजदान के सिंपल और इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो किसी पार्टी, शादी या कहीं घूमने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. पिंक कुर्ते के साथ सोनी का ये लुक करें ट्राय

मौनसून में अक्सर लेडीज ब्यूटीफुल ड्रैसेस पहनना पसंद करते हैं. अगर आप कुछ सिंपल, लेकिन कुछ फैशनेबल पहनना चाहती हैं तो आप सोनी राजदान का ये लुक ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय करें टीवी की स्टाइलिश बहू ‘नायरा’ के ये 5 लहंगे

2. वाइट फ्रिल सूट करें ट्राय

गरमी में लाइट कलर जितना दिल को सुकून देता हैं, उतना ही फैशनेबल लुक भी देता है. अगर आप भी अपने आप को कूल लुक देना चाहतीं हैं तो आप सोनी राजदान का ये वाइट फ्रिल सूट के साथ प्लाजो या लैगिंग का कौम्बिनेशन बना कर ट्राय कर सकती हैं.

3. सोनी राजदान का लौंग फ्लौवर प्रिंट मैक्सी ड्रैस करें ट्राई

अगर आप कहीं मार्केट या घूमने जा रहे हैं तो आप सोनी राजदान की ये फ्लौवर प्रिंट लौंग मैक्सी ड्रैस भी ट्राय कर सकती हैं. ये लुक आपको फैशनेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

4. सोनी राजदान का साड़ी लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Ready to step out !

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

अगर आप किसी शादी में जा रहीं हैं और आप सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट भी दिखना चाहती हैं तो सोनी राजदान का ये ग्रे सिल्क साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा और इसके साथ सिंपल मेकअप आपके लुक को कम्प्लीट भी करेगा.

वहीं सोनी राजदान के फिल्मी करियर की बात करें तो  बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया की मां के रोल में वह फिल्म राजी में भी नजर आ चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें