Mouny Roy का फिल्मी कैरियर हो गया है खत्म? पढ़ें क्या है पूरा मामला

‘नागिन’ जैसे ऊटपटांग सीरियल में नागिन बन कर घरघर जगह बनाने वाली मौनी रौय ने लंबी छलांग लगाते हुए फिल्मों का सफर तो जरूर तय कर लिया पर सिवा सूरत के उस में खास टैलेंट नहीं कि जिस से वह खुद को स्थापित कर पाए. यही उस के कैरियर के गिरावट का कारण बन रहा है.

कलर्स टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मौनी रौय आज कहां हैं, कोई नहीं जानता. देखा जाए तो मौनी की आखिरी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 में आई थी. उस में वह रणबीर कपूर, शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थी. हालांकि, उस फिल्म में वह एक साइड कैरेक्टर थी.

उस के बाद से उसे कोई बड़ा प्रोजैक्ट नहीं मिला. यहां यह कहना गलत न होगा कि वह इस के बाद से लगभग खाली ही बैठी है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद मौनी के पास कोई काम नहीं है सिवा विदेशों में घूमने के. अपनी नईनवेली दोस्त और बौलीवुड ऐक्ट्रैस दिशा पाटनी के साथ वह फोटोज और रील्स पोस्ट करती रहती है.

यह हालत मौनी की इस समय है. एक टाइम था जब मौनी हर घर में पहचानी जाती थी. ऐसी कोई महिला नहीं थी जो ‘नागिन’ सीरियल नहीं देखती थी या नागिन का किरदार निभाने वाली मौनी रौय को नहीं जानती थी. महिलाओं का रुख उस की तरफ इसलिए भी था क्योंकि नागिन में मौनी जो साड़ी और एक्सैसरीज स्टाइल करती थी, वह ट्रैंड करती थी.

मौनी को देखदेख कर महिलाएं अपने आउटफिट डिसाइड करती थीं लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. वह न ही नागिन में दिख रही है और न ही किसी नई फिल्म में. ऐसा लगता है मानो उस का कैरियर नीचे की तरफ ढलाऊ हो रहा है.

समय वह था जब बंगाली ब्यूटी और बौलीवुड ऐक्ट्रैस मौनी रौय टीवी इंडस्ट्री का पौपुलर फेस हुआ करती थी. अब मौनी रौय कहां है, किसी को नहीं पता. बात करें अगर मौनी रौय के कैरियर की तो मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी के किरदार को निभा कर की थी.
इस के बाद मौनी रौय का सीरियल ‘श्श्श.. फिर कोई है’ आया. साल 2011 में मौनी रौय ने ऐतिहासिक शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाया. इस के बाद ‘?ालक दिखला जा’ में उस ने अपने डांस का हुनर दुनिया को दिखाया.

इस के बाद एक ऐसा शो आया जिस ने उस का समय बदल दिया. वह शो था ‘नागिन’. एकता कपूर के ‘नागिन’ शो आने के बाद ही मौनी रौय की लाइफ बदल गई. ‘नागिन’ के बाद उस की पहचान घरघर में हो गई. मौनी रौय ने दर्शकों के बीच अच्छीखासी पौपुलरिटी बना ली थी. हर ओर इस की खूबसूरती के चर्चे थे. मौनी के टीवी कैरियर की बात करें तो मौनी ने कई टौप के टीवी शोज किए हैं.

मौनी रौय 38 साल की हो गई है लेकिन उस का कैरियर उस की बढ़ती उम्र की तरह नहीं बढ़ रहा है, बल्कि उस का ग्राफ उतना ही नीचे जा रहा है. जिस उम्र तक एक ऐक्ट्रैस सफलता का स्वाद चख चुकी होती है उस उम्र में भी मौनी स्ट्रगल ही कर रही है. अब जबकि उस ने शादी कर ली तो उस के चाहने वाले भी कम हो गए हैं.

वहीं बात करें अगर बौलीवुड की तो यह मर्दों की दुनिया है. यहां 58 साल का सलमान खान तो लीड हीरो के रोल में चल जाता है लेकिन 56 साल की माधुरी दीक्षित नहीं चलती. सलमान खान 58 साल के हो के भी ‘राधे’ मूवी में 31 साल की दिशा पाटनी के साथ रोमांस कर सकते हैं पर माधुरी नहीं.

ऐसे में 38 साल की मौनी रौय, जो अभी भी साइड हीरोइन का ही रोल कर रही है, कैसे उम्मीद लगा सकती है कि उसे उम्र बढ़ने के बाद में हीरोइन का रोल मिल जाएगा.

मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2007 में की थी और अब 2024 में पूरे 17 साल के कैरियर में वह लीड रोल नहीं निभा पाई. वैसे तो वह ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार और ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थी. इन फिल्मों में वह हीरोइन के लीड रोल में थी. लेकिन वह इन दोनों ही फिल्मों में शो पीस की तरह थी. न ही ये फिल्में चलीं और न ही मौनी.

उस के अब तक के पूरे कैरियर को देखें तो वह एक डूबती हुई ऐक्ट्रैस नजर आती है. वहीं उस से छोटी 31 साल की मृणाल ठाकुर सफलता के ?ांडे गाड़ रही है. इसी तरह 27 साल की उम्र में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल कर रही है. दीपिका पादुकोण भी इसी उम्र की है लेकिन आज वह एक इंटरनैशनल सैलिब्रिटी बन गई है. वह बौलीवुड में स्ट्रौंग वूमन रिप्रेजैंटेशन का चेहरा है लेकिन मौनी रौय अपने ऐक्ंिटग कैरियर में वहीं की वहीं अटकी हुई है.

आलिया भट्ट भी 30 साल की उम्र में सफलता के कदम चूम रही है. हालांकि आलिया फिल्म इंडस्ट्री में अपने फैमिली कनैक्शन से आई थी लेकिन फिल्म ‘हाईवे’ के बाद उस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ इस वजह से इंडस्ट्री में नहीं टिकी बल्कि अपनी ऐक्ंिटग स्किल्स की वजह से है.

लेकिन मौनी रौय अपने कैरियर में इन के तिनके के बराबर भी नहीं पहुंच पाई है. मौनी रौय ने जरूर अपना सफर नीचे से शुरू किया लेकिन वह थम चुकी है. उस का कैरियर खत्म होता सा दिख रहा है या यह कहें कि खत्म हो चुका है क्योंकि हिंदी सिनेमा में 40+ होते ही अदाकारा को हीरोइन नहीं बल्कि हीरोइन की मां का रोल दिया जाता है.

मौनी रौय की नैटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है. मौनी एक म्यूजिक वीडियोज करने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए चार्ज करती है. उसे मर्सडीज गाड़ी बेहद पसंद है. उस के कार कलैक्शन में सब से ज्यादा मर्सडीज ही हैं. मौनी रौय के पास 2 अपार्टमैंट्स हैं जो मुंबई में ही हैं. 2022 में मुंबई में ही मौनी ने ‘बदमाश’ नाम का एक रैस्तरां ओपन किया था.

लेकिन इतना कमाने के बाद भी वह एक सफल ऐक्ट्रैस के रूप में स्थापित नहीं हो पाई है, न ही उस की किसी फिल्म ने सफलता के ?ांडे गाड़े हैं और न ही उस की ऐक्ंिटग स्किल्स की किसी ने वाहवाही की है. वह बस, आइटम गर्ल और शो पीस बन कर रह गई है. वह अभिनेत्री तो कभी बन ही नहीं पाई, जिस के लिए वह बौलीवुड में आई थी.

आज निर्मातानिर्देशक उसे अपनी नई फिल्म में लेना नहीं चाहते. उस के पास लेदे कर छोटे प्रोजैक्ट हैं. उस का स्क्रीन प्रेजैंस भी खास नहीं है. रहीसही कसर उस की ऐक्ंिटग स्किल्स पूरी कर रही है. डायरैक्टर भी अब सम?ा गए कि औडियंस हीरोइन का सिर्फ बदन देखने के लिए टिकट नहीं खरीदेंगे. सो, कहना गलत न होगा कि मौनी रौय का फिल्मी कैरियर खत्म हो गया है.

Wedding Special: इन 6 सेलेब ने शादी में नहीं पहना सब्यासांची का लहंगा

बॉलीवुड हो या टीवी अदाकाराएं, अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए सभ्यसांची डिजाइनर के लहंगों का चुनाव करती नजर आती हैं. वहीं सभ्यसांची ब्रांड भी ब्राइडल लहंगों के लिए पौपुलर ब्रांड में से एक हैं. लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने सभ्यसांची ब्रांड का ब्राइडल लहंगा पहनने की बजाय दूसरे डिजाइनर्स को चुनने का फैसला किया. आइए आपको दिखाते हैं उन 6 एक्ट्रेसेस की झलक, जिन्होंने सभ्यसांची को छोड़कर दूसरे डिजाइनर्स का लहंगा या साड़ी पहनने का ट्रैंड शुरु किया है.

1. खास था यामी गौतम का वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

अचानक फैंस को शादी का तोहफा देने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी को यामी गौतम ने अपनी शादी का जोड़ा बनाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. गोल्डन वर्क का काम किए गए यामी गौतम की वेडिंग साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने हिमाचली ज्वैलरी कैरी की थी, जो सोशलमीडिया पर काफी ट्रैंड हुई थी.

2. सोनम कपूर की बहन का लुक था ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) एक फिल्म प्रौड्यूर हैं. हालांकि वह अपनी बहन के साथ मिलकर एक फैशन ब्रैंड चलाती हैं. वहीं रिया कपूर के वेडिंग लुक की बात करें तो वह बेहद खास था. दुल्हन के लाल जोड़ा आज की तारीफ में जरुरी नहीं रह गया है, जिसका एहसास रिया कपूर के वेडिंग लुक ने करवाया था. दरअसल, रिया कपूर ने अपने वेडिंग लुक के लिए ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

3. मौनी रॉय का मलयाली वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने फैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हौट लुक से फैंस का दिल जीतने वाली मौनी रॉय ने अपनी मलयाली वेडिंग के लिए ट्रैडिशनल वाइट साड़ी कैरी की थी, जिसे उनकी दोस्त और डिजाइनर Anuradha Khurana ने चुना था. वहीं उन्होंने इस लुक को ट्रैडिशनल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके अलावा मौनी रॉय के बंगाली वेडिंग लुक की बात करें तो वह सभ्यसांची का लहंगा था, जिसमें भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को मौनी रॉय के दोनों वेडिंग लुक पसंद आए थे.

4. लाल की जगह करिश्मा तन्ना ने चुना ये जोड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का वेडिंग लुक भी खास था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के खास दिन के लिए लाल रंग की बजाय पेस्टल पिंक कलर का चुनाव किया था. सभ्यसांची की बजाय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने करिश्मा तन्ना का शादी का जोड़ा डिजाइन किया था. वहीं अनीता श्रॉफ अदजानिया ने एक्ट्रेस के खास वेडिंग लुक को स्टाइल किया था. करिश्मा तन्ना का वेडिंग लुक बेहद खास था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

5. अनुष्का रंजन का ब्राइडल लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anush 🦭 (@anushkaranjan)

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने बीते दिनों एक्टर आदित्य सील से शादी की थी, जिसमें बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट समेत कई सितारे नजर आए थे. बौलीवुड की बिग फैट वैडिंग सोशलमीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का रंजन के ब्राइडल लुक की भी काफी सुर्खियों में रहा था. अनुष्का रंजन ने अपने वेडिंग लुक के लिए लैवेंडर रंग का जोड़ा चुना था. डिजाइनर Mohini Chabria द्वारा डिजाइन किए गए हैवी एम्ब्रौयडरी वाले इस लहंगे में सीक्वन, बीड और मिरर वर्क किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. खबरों की मानें तो अनुष्का रंजन ने इस लहंगे के साथ असली हीरे से बनी ज्वैलरी कैरी की थी.

6. टीवी की बहू भी नहीं थी पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

बौलीवुड हसीनाएं ही नहीं टीवी की बहूएं भी अपने वेडिंग लुक को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. बीते दिनों कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी अपने वेडिंग लुक से फैंस का दिल जीता था. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने वेडिंग लुक के लिए सभ्यसाची का जोड़ा चुनने की बजाय डिजाइनर एजाज कोचर का डिजाइन किया गया लहंगा पहना था. लहंगे की बात करें तो एक्ट्रेस ने महरुन रंग का गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा चुना था. इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. टीवी हसीना का ये लुक सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

शादी के बाद साड़ी में छाईं Mouni Roy, जल्द रणबीर कपूर संग आएंगी नजर

सीरियल नागिन से लेकर जल्द ही रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का साड़ी लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रेड साड़ी में गिराईं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी अपडेट्स को शेयर करने के साथ-साथ हाल ही में मौनी रॉय ने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह लाल साड़ी में कहर बरपाती दिख रही हैं. सुर्ख लाल रंग की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स डीपनेक और हैवी एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक को शानदार बना रहा है. वहीं फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफें करते दिख रहे हैं.

मल्टी कलर साड़ी में बिखेरी अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

रेड साड़ी के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कई तरह की साड़ियों में अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें रेड और मल्टी कलर के कौम्बिनेशन वाली इस साड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया है. मैचिंग ज्वैलरी से लेकर मेकअप तक, हर चीज एक्ट्रेस के ऊपर परफेक्ट लग रही है.

ब्लैक लहंगे में भी दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

रंगीन साड़ी के अलावा ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ब्लैक लहंगे को साड़ी के लुक में कैरी करके भी अपनी अदाएं दिखाई हैं. प्लेन नेट पैटर्न वाली ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

शादी के बाद साड़ियों का बढ़ा क्रेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

साल 2022 की जनवरी में शादी के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस का लुक काफी चेंज हो चुका हैं. वह वेस्टर्न आउटफिट के अलावा इन दिनों इंडियन आउटफिट में ज्यादा नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि एक्ट्रेस मौनी रॉय को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद बेताब हैं.

Valentine’s Special 2022: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके सेलिब्रेशन में हर कोई मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं शादी के बंधन में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो इस साल अपना पहला वेलेंटाइन शादी के बाद मनाने वाले हैं, जिनमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर करिश्मा तन्ना जैसे सितारे मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे जो साल 2022 में सेलिब्रेट करेंगे शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे.

1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि कश्मीर में हनीमून मनाने के लिए गए इस कपल का वेलेंटाइन कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहला वेलेंटाइन होगा.

5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहला वेलेंटाइन कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन होने वाला है.

7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहले वेलेंटाइन सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

8. पत्रलेखा और राजकुमार राव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

9. रिया कपूर और करण बूलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मनाते नजरआएंगे.

10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

साउथ इंडियन स्टाइल में दुल्हन बनीं Mouni Roy, शादी की फोटोज हुई वायरल

कोरोना में कई बौलीवुड और टीवी सितारों ने शादी की. वहीं अब इस लिस्ट में टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रौय  (Mouni Roy) का नाम भी शामिल हो गया है. 27 जनवरी को गोवा में मौनी रॉय अपनी लौंग टाइम बौयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रॉय की वेडिंग फोटोज (Mouni Roy Wedding Photos) की झलक…

मौनी रॉय की हुई शादी

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मौनी रॉय की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसी के चलते शादी की लेटेस्ट फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वाइट औऱ रेड कलर की साड़ी में ब्राइडल ज्वैलरी पहनें मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उन्हें देखते ही पति सूरज नांबियार हैरान रह गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abinaya (@mouniabinaya)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई ने दिखाया बेबी बंप, क्या है प्रैग्नेंसी की सच्चाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mouni Roy (@mouni_roy_my_fav_actress)

सेलेब्स की दिखी झलक

मौनी रॉय की शादी कोरोना के कारण जहां कम लोग नजर आए तो वहीं सेलेब्स की भी झलक देखने को मिली. दरअसल, मौनी रॉय की शादी में उनके करीब दोस्त और रिश्तेदार नजर आए, जिनमें मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और Meet Bros नजर आए.

कुछ ऐसी थी हल्दी-मेहंदी सेरेमनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

मौनी रॉय की हल्दी सेरेमनी की बात करें तो खास दोस्त मंदिरा बेदी और अर्जुन बिजलानी फंक्शन में मस्ती करते नजर आए, जिसका अंदाजा वायरल फोटोज और वीडियो से लगाया जा सकता है. इसके अलावा मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो मौनी रॉय अपनी शादी में जमकर ठुमके लगाती नजर आईं. वहीं इसमें जहां उनका साथ दोस्त देते नजर आए तो वहीं पति सूरज नांबियार भी उनके साथ ताल मिलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Anupama का साथ पाकर वापस लौटेगी पुरानी काव्या, वनराज का करेगी बुरा हाल

बता दें, मौनी रॉय  (Mouni Roy) और उनके पति सूरज नांबियार की मुलाक 2019 में हुई थी, जिसके बाद दोनों लौकडाउन में दुबई में साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए थे.

Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

बौलीवुड एंड टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने हौट लुक के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हालांकि फैंस उनका इंडियन लुक भी काफी पसंद करते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस मौनी रौय ने अपनी फैंस को तोहफा देते हुए इंडियन लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह जोधा अकबर फिल्म की जोधा यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के मारवाड़ी लुक को कॉपी करती नजर आ रही हैं. वहीं उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रौय की लेटेस्ट फोटोज…

रानी के लुक में दिखीं मौनी रॉय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RifaRifana (@mon_fangirl)

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में एक अपकमिंग प्रौजेक्ट की फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह मारवाड़ी लुक में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन के जोधा लुक से कर रहे हैं. हालांकि मौनी रौय का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दऱअसल, फोटोज में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) लाल रंग के जोड़े में दुल्हन की तरह सजी संवरी दिख रही है. वहीं इस लुक पर उनकी मारवाड़ी ज्वैलरी चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज में फैंस की बटोर रही तारीफें

ज्वैलरी से हुआ मौनी रौय को प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

जोधा लुक के अलावा सेट के लोकेशन की तारीफ करते हुए मौनी रौय ने कुछ और फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मारवाड़ी ज्वैलरी फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. गोल मांगटीका और नथ के साथ मौनी रौय का लुक फैंस का दिल जीत रहा है. इडियन लुक में मौनी फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.

अली गोनी के साथ आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस मौनी रौय जल्द ही टीवी एक्टर अली गोनी संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं दोनों की एक साथ फोटोज भी सोशलमीडिया पर वायरल होनी शुरु हो गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- जैस्मीन भसीन से लेकर श्वेता तिवारी तक, दिशा-राहुल के रिसेप्शन में छाईं टीवी की ये हसीनाएं

प्रिंटेड ड्रैसेस में छाया टीवी की नागिन का जादू, मौनसून में मौनी रॉय के लुक कर सकती हैं ट्राय

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. हालांकि वह फैंस के बीच अक्सर अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं. नए-नए आउटफिट्स के साथ मौनी फैंस का दिल जीतती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कुछ लुक्स शेयर किए हैं, जिसे मौनसून में आसानी से कैरी किया जा सकता है. मौनी रॉय की ये ड्रेसेस गर्ल्स के लिए परफेक्ट वौर्डरोब कलेक्शन साबित होगा. तो आइए आपको दिखाते हैं मौनी रॉय की पार्टी से लेकर वेकेशन तक की प्रिंटेड ड्रैसेस कलेक्शन….

हौट ड्रैस में जीता फैंस का दिल

‘नागिन’ फेम्ड इस अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें ब्लैक कलर की डिजाइनर मिनी ड्रेस पहने नजर आईंय डीप वी कट नेकलाइन वाली मौनी रॉय की ये ड्रैस आपके लुक को हौट बना देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- ग्लैमरस अंदाज में दिखीं हिना खान, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

रफ्फल ड्रैस में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

हौट ड्रैस के अलावा मौनी रॉय रफ्फल ड्रैस में नजर आईं, जिस पर प्रिंटेड पैटर्न कमाल का लग रहा था. फ्लावर प्रिंटेड पैटर्न एक्ट्रेसेस के बीच काफी पौपुलर है. वहीं मौनी रौय भी कई बार फ्लावर प्रिंटेड लुक में जलवे बिखेरते हुए नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

पोल्का डौट भी है अच्छा औप्शन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

पोल्का डौट का कलेक्शन हर एक्ट्रेसेस के पास होता है. वहीं मौनी रौट के इस कलेक्शन की बात करें तो ब्लैक कलर की इस ड्रैस पर वाइट पोल्का डौट ड्रैस को स्टाइलिश लुक दे रहा है, जो मौनसून के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

लाइट कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनसून में लाइट और ब्राइट कलर दोनों ही इस्तेमाल किए जाते हैं. अगर आपको मौनी रौय का फैशन कलेक्शन पसंद है तो यह क्रौैप टौप विद स्कर्ट वाला ये लुक आपके लिए लाजवाब रहेगा.

मौनी रॉय ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, पढ़ें खबर

बौलीवुड अदाकारा मौनी रॉय उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं,  जो कि भयानक कोरोना महामारी के दौरान अपने साथी देशवासियों की यथा संभव मदद करतने के लिए तत्पर नजर आ रही हैं. मोनी रॉय ने अब इस्कॉन फाउंडेशन की प्रमुख मायापुर के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और जब उन्हे पता चला कि पश्चिम बंगाल का यह छोटा शहर चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण सबसे अधिक कोरोना  पीड़ित है, तो उन्होने अपनी तरफ से मदद करने का बीड़ा उठाया.

पश्चिम बंगाल के मायापुर में अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर,  ऑन-कॉल डॉक्टर और संबंधित चिकित्सा आपूर्ति नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बस्ती के लोग भी पीड़ित हैं. मायापुर स्थित ‘इस्कॉन फाउंडेशन’एक अस्पताल का निर्माण कर रहा है, जो कोविड -19 से पीड़ित लोगों को उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद करेगा. मौनी रॉय ने इस नेक काम के लिए अपनी क्षमता अनुसार इस्कॉन फाउंडेशन को धनराशि व अन्य सुविधाएं मुहैय्या की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

इसी संबंध में बात करते हुए मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया एकांउट पर एक वीडियो साझा किया हैः

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय ने हाल ही में इस कोविड -19 संकट के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद करने की दिशा में उनके इस नेक काम को आगे बढ़ाते हुए गिव इंडिया फाउंडेशन को भी दान दिया था.

अपने वीडियो में,  मौनी रॉय ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से इस संदेश को फैलाने और इस्कॉन फाउंडेशन के प्रति दान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने का अनुरोध किया है. मौनी रॉय का मानना है कि इस नेक काम के लिए जितने अधिक लोग आगे आएंगे और दान करेंगें, उससे इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित लोगों को लड़ने में ज्यादा सहायता मिलेगी.  उनकी राय में मनुष्य के रूप में सभी का मूल कर्तव्य है कि इस कठिन महामारी के समय में एक-दूसरे की हर संभव मदद करें.

शादी की खबरों के बीच ट्रैडिशनल लुक में छाईं Mouni Roy, PHOTOS VIRAL

टीवी से लेकर बौलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों वेकेशन मूड में हैं. दरअसल, बीते दिनों शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में आने वाली मौनी इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं, जिसकी फोटोज वह अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. लेकिन इस बार मौनी ने अपनी कोई हौट फोटोज नही बल्कि ट्रैडिशनल लुक में फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी तारीफें करते नही थक रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मौनी के लेटेस्ट ट्रैडिशनल लुक की झलक…

सूट में जीता फैंस का दिल

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रही हैं. वहीं इसके साथ मैचिंग झुमके उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. इस खूबसूरत लुक में फोटो शेयर करने के बाद से वह सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढे़ं- वेलेंटाइन डे से पहले रेड कलर की ड्रैस में नजर आईं सुरभि चंदना, फोटोज वायरल

लुक में दिए खास पोज

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय इस साल शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इन्हीं खबरों के बीच अपने लुक को फ्लौंट करने में मौनी रॉय पोज देती नजर आई. जहां वह फूलों के साथ फोटो खिचवातें हुए दिखीं तो वहीं  पेड़ों और फूलों के बीच सुकून के पल बिताती नजर आईं.

साड़ी में भी शेयर की थी फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

जहां सूट में शेयर की गई फोटोज से मौनी फैंस को खुश कर रही हैं तो वहीं इससे पहले शिमरी साड़ी में मौनी ने फैंस को हैरान कर दिया था. शिमरी साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज में मौनी फैंस का दिल जीत रही थीं.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

हौट फोटोज से जीतती हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं. वहीं शादी की बात करें तो खबरें हैं कि मौनी रॉय इस साल शादी के बंधन में बंध सकती हैं.

शादी की खबरों की बीच सोशलमीडिया पर छाए Mouni Roy के इंडियन लुक्स, देखें फोटोज

टीवी से लेकर बौलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनकी शादी है. दरअसल, हाल ही में खबरें हैं कि मौनी जल्द ही अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस पर एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का कोई बयान नही दिया है. इसी बीच सोशलमीडिया पर फैंस के बीच उनके इंडियन लुक्स छा गए हैं. हर कोई उनके शादी के बाद के लुक्स को इमैजिन करता नजर आ रहा है. इसीलिए आज हम आपको शादी के बाद नई दुल्हन के लिए लुक्स दिखाएंगे.

1. मौनी रौय का लुक है स्टाइलिश

अगर आप ये जानना चाहती हैं कि सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैसे कैरी करें तो मौनी रौय का लुक आपके लिए एक उदाहरण साबित कर सकता है. ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने फैशन से फैंस का दिल जीत चुकीं हैं जैस्मीन भसीन, देखें फोटोज

2. लहंगे का औप्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो मौनी रॉय का ये लहंगा आपके लिए परपेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत बनाएगा.

3. लाइट वेट लहंगा भी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में लाइट वेट वाला लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो मौनी रॉय का ये लहंगा आपके लिए अच्छा औप्शन है. प्लेन प्रिंटेड वाले इस लहंगे के साथ आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. इससे आपके लुक को वेडिंग टच मिलेगा.

4. रफ्फल साड़ी करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप नए पैटर्न की साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो मौनी रॉय की ये रेड साड़ी देखें. इस लुक के साथ आपको हैवी ज्वैलरी की बजाय एक हैवी मांगटीका ट्राय करना चाहिए.

ये भी पढे़ं- शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस के ये लोहड़ी लुक्स, देखें PHOTOS

5. वेडिंग के लिए ये लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं. तो लाइट कलर की मौनी की ये लाइट कलर की साड़ी परफेक्ट है. सिंपल लाइट यैलो कलर की साड़ी के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाली इस साड़ी के साथ आप गोल्डन झुमके ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप इस साड़ी के साथ ग्रीन को कौम्बिनेशन दे सकती हैं मौनी की तरह.

6. नई दुल्हन के लिए मौनी का लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं. और शादी के कुछ दिन बाद रिश्तेदारों से मिलने के लिए लाइट लेकिन परफेक्ट लुक चाहती हैं तो मौनी की ये रेड कौटन साड़ी परफेक्ट औप्शन है. आप इस साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहनकर मौनी की तरह बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगा सकती हैं.

7. वेडिंग में ट्राय करें मौनी की ये साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग के लिए साड़ी के औप्शन तलाश रही हैं तो मौनी की ये गोल्डन कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी के साथ-साथ ट्रेडिशनल है. इसके साथ आप हैवी गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें