राजस्थान में अरावली पर्वतमालाएं गर्मी से सुकून भरे पल का एहसास कराती हैं. मरुस्थल के बीच हरियाली भरी जगह एक अद्वितीय खूबसूरती है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं माउंट आबू की जो राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. अरावली पर्वतमालाएं इस हिल स्टीव की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. इसी तरह यह जगह कई पर्यटक आकर्षणों से भी भरी पड़ी है.
चलिए आज हम इसी खूबसूरत जगह की प्रमुख जगहों की सैर पर चलते हैं और इसकी खूबसूरती को सराहते हैं.
माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुअरी
माउंट आबू के जंगलों में कई जातियों के वनस्पति और जीवों पाए जाते हैं. अरावली पर्वत के ये जंगल यहां रहने वाले तेंदुओं के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां कई अन्य जीव जैसे गीदड़, जंगली बिल्लियां, सांभर, भारत कस्तूरी बिलाव आदि भी पाए जाते हैं. इस हिल स्टेशन का यह इकलौता वाइल्डलाइफ सेंचुअरी पर्यटकों के बीच सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
नक्की झील
नक्की झील को एक मजदूर रसिया बालम ने अपने नाखूनों द्वारा खोद था. कथानुसार वहां के राजा की शर्त थी कि जो भी एक रात में वहां झील खोद देगा उससे वह अपनी पुत्री, राजकुमारी का विवाह करा देगा. नाखुनों से उस झील को खोदने की वजह से उस झील का नाम नक्की झील पड़ा. इस खूबसूरत झील में पर्यटकों के लिए नौका विहार का भी प्रबंध है. इसलिए नक्की झील माउंट आबू के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है.
दिलवाड़ा जैन मंदिर
दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू के प्रसिद्द पांच दिलवाड़ा जैन मंदिर के निर्माण में संगमरमर पत्थरों का उत्तम उपयोग किया गया है. दिलवाड़ा मंदिर का परिसर एक वास्तु चमत्कार और जैन धर्म के लोगों के लिए प्रसिद्द पर्यटक स्थल भी है. मंदिर में की गयी मनमोहक नक्काशियां जैन पौराणिक कथाओं का चित्रण करती हैं जो इस मंदिर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.
अचलगढ़ का किला
अचलगढ़ का किला माउंट आबू में स्थित एक प्राचीन किला है. हालांकि इस किले का निर्माण परमार वंश ने किया था, पर इस किले का पुनर्निर्माण राजपूतों के राजा राणा कुंभा ने करवाया था. दुःख की बात है कि अब किले का ज्यादातर हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया है पर यह क्षेत्र आज भी इस प्रसिद्ध है.
गुरु शिखर
गुरु शिखर अगर आप माउंट आबू के चारों तरफ मनोरम दृश्य के मजे लेना चाहते हैं तो गुरु शिखर पॉइंट की ओर निकल पड़िये. यह शिखर अरावली पर्वत में सबसे उच्चतम बिंदु है और माउंट आबू से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ही है. गुरु शिखर का अद्भुत दृश्य, हिल स्टेशन के नजदीक ही प्रमुख नजारों में से एक है. माउंट आबू पूरे साल अपने कई सारे प्रमुख आकर्षणों के साथ कई पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. हालांकि अक्टूबर से फरवरी महीने का समय राजस्थान जैसे मरुस्थलीय क्षेत्र के इकलौते हिल स्टेशन की यात्रा के लिए सबसे सही समय है. अपनी गोद में कई सारे आकर्षक केंद्रों को समेटे हुए माउंट आबू पर्यटन के लिए एक आदर्श केंद्र है.