2016 में ‘द जंगल बुक’ के साथ दिलों को जीतने के बाद, डिज्नी अपनी लेजेंडरी फ्रेंचाइजी और क्राउन ज्वेल- ‘द लायन किंग’ के लाइव एक्शन संस्करण को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ग्राउंड-ब्रेकिंग तकनीक के साथ इस कहानी को फिर से कल्पना में लाया जाएगा. फिल्म की भव्यता को हिंदी में जीवंत करने के लिए बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से बेहतर और कौन हो सकता है. जी हां, खबरों की माने तो किंग खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म द लायन किंग में जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा के लिए आवाज देंगे. ये आर्यन का पहला औफिशियल डेब्यू होगा. जिसके लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं.
शाहरुख हुए इमोशनल…
इस बारे में शाहरुख खान का कहना है- “द लायन किंग वह फिल्म है जिसे मेरा पूरा परिवार बहुत ही पसंद करता है और हमारे दिलों में इसके लिए एक खास जगह है. एक पिता के रूप में, मैं मुफासा को पूरी तरह समझ सकता हूं और उसके अपने बेटे-सिम्बा के साथ के प्यारे रिश्ते को भी. लायन किंग की विरासत वक्त से परे है और अपने बेटे आर्यन के साथ इस प्रतिष्ठित पुनर्कल्पना का एक हिस्सा होना मेरे लिए और भी खास है. सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि अबराम भी इसे देखेंगे.”
Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!! pic.twitter.com/o09xLTq5d3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 16, 2019
Glad to be a part of this journey… a timeless film. Voicing it in Hindi with my own Simba. The last time we did a film was around 15 years ago and it was ‘Incredible’ and this time around its even more fun. Hope everyone enjoys it 19th July onwards. #TheLionKing https://t.co/rJEfxevA9k
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2019
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने की तीसरी बार शादी, फोटोज वायरल
शाहरुख और आर्यन से बेहतर और कोई नहीं…
इस बारे में डिज्नी इंडिया स्टूडियो एंटरटेनमेंट के प्रमुख बिक्रम दुग्गल कहते हैं- “लायन किंग एक क्लासिक है जो डिज़नी की ऐसी दिल को छू लेने वाली साहस से भरपूर कहानियों को लाने की उस कुशलता को दर्शाती है जो समय की सीमाओं से परे है. इस री-इमैजिन्ड संस्करण के साथ हमारा उद्देश्य व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाना है. साथ ही मौजूदा प्रशंसकों के साथ मजबूत रिश्ता बनाते हुए, दर्शकों की एक नई पीढ़ी को शेरों के गौरव की कहानी सुनाना है. हम मुफासा और सिम्बा के किरदारों को हिंदी में जीवंत करने के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन से बेहतर वौइस कास्ट की कल्पना ही नहीं कर सकते.”
‘आयरन मैन’ और ‘द जंगल बुक’ फेम डायरेक्टर, जौन फेवरो द्वारा निर्देशित डिज्नी की द लायन किंग वर्तमान की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है.
ये भी पढ़ें- कटरीना को छोड़ फिर लूलिया के साथ दिखें सलमान, देखें फोटोज…
एक सदाबहार पौप कल्चर क्लासिक के रूप में, एनिमेटेड संस्करण अपनी मजबूत औरभावनात्मक स्टोरी टेलिंग और यादगार पात्रों के लिए जानी जाती है. और अब ये एक बड़े पैमाने पर और कमाल की फोटो-रियल एनीमेशन तकनीक के साथ जिसमें म्युजिकल ड्रामा को और जीवंत बनाने के लिए कटिंग एज टूल का उपयोग किया गया है, साहसिक व कमिंग औफ एज जर्नी बन गई है.
डिज्नी की द लायन किंग 19 जुलाई 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
एडिट बाय- निशा राय