उत्तराखंड के कुमाऊं प्रभाग के नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर सब से सुंदर स्थानों में से एक है. यह नैनीताल से 45 कि.मी. की दूरी पर बसा है. मुक्तेश्वर में प्राकृतिक खूबसूरती तो जैसे बिखरी हुई है. क्योंकि यहां पर जंगल, झील, झरने व वन्यजीव खूब हैं. यह समुद्र तल से 2,290 मीटर की ऊंचाई पर है.
यहां के जंगलों में रेसस बंदर, लंगूर, हिरन, दुर्लभ पर्वतीय पक्षी, चीते, काले भालू आदि मिलते हैं. यहां पर सब के लिए कुछ न कुछ है. अगर आप साहसिक खेलों के शौकीन हैं, तो आप रौक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, नेचर वाक और जंगल वाक भी कर सकते हैं.
मुक्तेश्वर की खूबसूरत वादियों में बसा है क्लब 10 पाइन लौज. यहां आप को घर के बाहर घर जैसा सुकून और आनंद प्राप्त होगा. यहां पर कमरे बड़े और हवादार हैं. अधिकतर कमरों की बालकनी पहाड़ों की तरह खुलती है. पहाड़ों में अकसर कमरों में सीलन रहती है, लेकिन क्लब 10 पाइन लौज के कमरे सीलन रहित हैं. लौज में आप आराम से गाड़ी पार्क कर सकते हैं. लौज चारों ओर से पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ है. लौज के ठीक सामने स्थानीय निवासियों के खेत हैं, जो बेहद खूबसूरत दिखते हैं. अगर आप शांति और सुकून चाहते हैं तो यह जगह आप को बेहद आकर्षित करेगी.
ये भी पढ़ें- Travel Special: धर्मशाला की ये हसीं वादियां
हर कमरे में एलसीडी टीवी और डिश कनैक्शन है. हर कमरे की लाइटिंग इस तरह से हुई है कि वह न सिर्फ आप को रूमानी लगती है, बल्कि आप को अंदर तक एक सुकून से भर देती है. बाथरूम काफी बड़े हैं और सब में गीजर है जहां आराम से आप गरम पानी का उपयोग कर सकते हैं.
लौज की एक और विशेषता यह है कि यहां आप को तरहतरह के फेसमास्क मिलेंगे. इन मास्क को नाइजीरिया से मंगवाया गया है. क्लब 10 पाइन लौज का अपना एक डाइनिंग एरिया भी है और यहां का कुक बेहद स्वादिष्ठ भोजन बनाता है. आप को यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन मिलेगा. अगर आप कुछ हलका घर जैसा खाना चाहते हैं तो आराम से कुक से बोल कर बनवा सकते हैं.
क्लब 10 पाइन लौज का गाइड आप को करीबी जंगलों, झरनों की भी सैर कराने ले जाएगा. अगर आप तरहतरह के पक्षी और वन्यजीव देखना चाहते हैं, तो यह गाइड टूर आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा. लौज से थोड़ी दूर पर झरने भी हैं, जहां पर आप सैर करते हुए जा सकते हैं.
लौज के गार्डन में बैठ कर पहाड़ों को देखते हुए आप अपने प्रिय पेय को ऐंजौय कर सकते हैं. लौज में एक गेम रूम भी है जहां पर आप कैरम, लूडो, चैस, टेबलटैनिस जैसे गेम खेल सकते हैं. अगर आप शाम को बाहर न जा कर लौज में समय बिताना चाहते हैं, तो आप आराम से गेम रूम का आनंद उठा सकते हैं.
सीजन के समय पर यहां सुइट का रेट 3,750 होता है और नौर्मल कमरों की 2,750. पर औफ सीजन में ये दोनों आप को डिस्काउंट रेट पर मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Travel Special: भारत के इस महल में हैं 1000 दरवाजें