Mouny Roy का फिल्मी कैरियर हो गया है खत्म? पढ़ें क्या है पूरा मामला

‘नागिन’ जैसे ऊटपटांग सीरियल में नागिन बन कर घरघर जगह बनाने वाली मौनी रौय ने लंबी छलांग लगाते हुए फिल्मों का सफर तो जरूर तय कर लिया पर सिवा सूरत के उस में खास टैलेंट नहीं कि जिस से वह खुद को स्थापित कर पाए. यही उस के कैरियर के गिरावट का कारण बन रहा है.

कलर्स टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मौनी रौय आज कहां हैं, कोई नहीं जानता. देखा जाए तो मौनी की आखिरी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 में आई थी. उस में वह रणबीर कपूर, शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थी. हालांकि, उस फिल्म में वह एक साइड कैरेक्टर थी.

उस के बाद से उसे कोई बड़ा प्रोजैक्ट नहीं मिला. यहां यह कहना गलत न होगा कि वह इस के बाद से लगभग खाली ही बैठी है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद मौनी के पास कोई काम नहीं है सिवा विदेशों में घूमने के. अपनी नईनवेली दोस्त और बौलीवुड ऐक्ट्रैस दिशा पाटनी के साथ वह फोटोज और रील्स पोस्ट करती रहती है.

यह हालत मौनी की इस समय है. एक टाइम था जब मौनी हर घर में पहचानी जाती थी. ऐसी कोई महिला नहीं थी जो ‘नागिन’ सीरियल नहीं देखती थी या नागिन का किरदार निभाने वाली मौनी रौय को नहीं जानती थी. महिलाओं का रुख उस की तरफ इसलिए भी था क्योंकि नागिन में मौनी जो साड़ी और एक्सैसरीज स्टाइल करती थी, वह ट्रैंड करती थी.

मौनी को देखदेख कर महिलाएं अपने आउटफिट डिसाइड करती थीं लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. वह न ही नागिन में दिख रही है और न ही किसी नई फिल्म में. ऐसा लगता है मानो उस का कैरियर नीचे की तरफ ढलाऊ हो रहा है.

समय वह था जब बंगाली ब्यूटी और बौलीवुड ऐक्ट्रैस मौनी रौय टीवी इंडस्ट्री का पौपुलर फेस हुआ करती थी. अब मौनी रौय कहां है, किसी को नहीं पता. बात करें अगर मौनी रौय के कैरियर की तो मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी के किरदार को निभा कर की थी.
इस के बाद मौनी रौय का सीरियल ‘श्श्श.. फिर कोई है’ आया. साल 2011 में मौनी रौय ने ऐतिहासिक शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाया. इस के बाद ‘?ालक दिखला जा’ में उस ने अपने डांस का हुनर दुनिया को दिखाया.

इस के बाद एक ऐसा शो आया जिस ने उस का समय बदल दिया. वह शो था ‘नागिन’. एकता कपूर के ‘नागिन’ शो आने के बाद ही मौनी रौय की लाइफ बदल गई. ‘नागिन’ के बाद उस की पहचान घरघर में हो गई. मौनी रौय ने दर्शकों के बीच अच्छीखासी पौपुलरिटी बना ली थी. हर ओर इस की खूबसूरती के चर्चे थे. मौनी के टीवी कैरियर की बात करें तो मौनी ने कई टौप के टीवी शोज किए हैं.

मौनी रौय 38 साल की हो गई है लेकिन उस का कैरियर उस की बढ़ती उम्र की तरह नहीं बढ़ रहा है, बल्कि उस का ग्राफ उतना ही नीचे जा रहा है. जिस उम्र तक एक ऐक्ट्रैस सफलता का स्वाद चख चुकी होती है उस उम्र में भी मौनी स्ट्रगल ही कर रही है. अब जबकि उस ने शादी कर ली तो उस के चाहने वाले भी कम हो गए हैं.

वहीं बात करें अगर बौलीवुड की तो यह मर्दों की दुनिया है. यहां 58 साल का सलमान खान तो लीड हीरो के रोल में चल जाता है लेकिन 56 साल की माधुरी दीक्षित नहीं चलती. सलमान खान 58 साल के हो के भी ‘राधे’ मूवी में 31 साल की दिशा पाटनी के साथ रोमांस कर सकते हैं पर माधुरी नहीं.

ऐसे में 38 साल की मौनी रौय, जो अभी भी साइड हीरोइन का ही रोल कर रही है, कैसे उम्मीद लगा सकती है कि उसे उम्र बढ़ने के बाद में हीरोइन का रोल मिल जाएगा.

मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2007 में की थी और अब 2024 में पूरे 17 साल के कैरियर में वह लीड रोल नहीं निभा पाई. वैसे तो वह ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार और ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थी. इन फिल्मों में वह हीरोइन के लीड रोल में थी. लेकिन वह इन दोनों ही फिल्मों में शो पीस की तरह थी. न ही ये फिल्में चलीं और न ही मौनी.

उस के अब तक के पूरे कैरियर को देखें तो वह एक डूबती हुई ऐक्ट्रैस नजर आती है. वहीं उस से छोटी 31 साल की मृणाल ठाकुर सफलता के ?ांडे गाड़ रही है. इसी तरह 27 साल की उम्र में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल कर रही है. दीपिका पादुकोण भी इसी उम्र की है लेकिन आज वह एक इंटरनैशनल सैलिब्रिटी बन गई है. वह बौलीवुड में स्ट्रौंग वूमन रिप्रेजैंटेशन का चेहरा है लेकिन मौनी रौय अपने ऐक्ंिटग कैरियर में वहीं की वहीं अटकी हुई है.

आलिया भट्ट भी 30 साल की उम्र में सफलता के कदम चूम रही है. हालांकि आलिया फिल्म इंडस्ट्री में अपने फैमिली कनैक्शन से आई थी लेकिन फिल्म ‘हाईवे’ के बाद उस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ इस वजह से इंडस्ट्री में नहीं टिकी बल्कि अपनी ऐक्ंिटग स्किल्स की वजह से है.

लेकिन मौनी रौय अपने कैरियर में इन के तिनके के बराबर भी नहीं पहुंच पाई है. मौनी रौय ने जरूर अपना सफर नीचे से शुरू किया लेकिन वह थम चुकी है. उस का कैरियर खत्म होता सा दिख रहा है या यह कहें कि खत्म हो चुका है क्योंकि हिंदी सिनेमा में 40+ होते ही अदाकारा को हीरोइन नहीं बल्कि हीरोइन की मां का रोल दिया जाता है.

मौनी रौय की नैटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है. मौनी एक म्यूजिक वीडियोज करने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए चार्ज करती है. उसे मर्सडीज गाड़ी बेहद पसंद है. उस के कार कलैक्शन में सब से ज्यादा मर्सडीज ही हैं. मौनी रौय के पास 2 अपार्टमैंट्स हैं जो मुंबई में ही हैं. 2022 में मुंबई में ही मौनी ने ‘बदमाश’ नाम का एक रैस्तरां ओपन किया था.

लेकिन इतना कमाने के बाद भी वह एक सफल ऐक्ट्रैस के रूप में स्थापित नहीं हो पाई है, न ही उस की किसी फिल्म ने सफलता के ?ांडे गाड़े हैं और न ही उस की ऐक्ंिटग स्किल्स की किसी ने वाहवाही की है. वह बस, आइटम गर्ल और शो पीस बन कर रह गई है. वह अभिनेत्री तो कभी बन ही नहीं पाई, जिस के लिए वह बौलीवुड में आई थी.

आज निर्मातानिर्देशक उसे अपनी नई फिल्म में लेना नहीं चाहते. उस के पास लेदे कर छोटे प्रोजैक्ट हैं. उस का स्क्रीन प्रेजैंस भी खास नहीं है. रहीसही कसर उस की ऐक्ंिटग स्किल्स पूरी कर रही है. डायरैक्टर भी अब सम?ा गए कि औडियंस हीरोइन का सिर्फ बदन देखने के लिए टिकट नहीं खरीदेंगे. सो, कहना गलत न होगा कि मौनी रौय का फिल्मी कैरियर खत्म हो गया है.

जेल में बच्चे को जन्म देगी प्रथा, सामने आया Naagin 6 का नया प्रोमो

एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल नागिन का सीजन 6 इन दिनों सुर्खियों में है. जहां सीरियल की टीआरपी बढ़ रही है तो वहीं मेकर्स ने कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने का फैसला कर लिया है. हाल ही में सामने आए प्रोमो को देखकर फैंस नई कहानी देखने के लिए बेताब हैं. आइए आपको बताते हैं कि नागिन 6 की क्या होगी आगे कि कहानी….

मां बनेगी शेष नागिन

हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऋषभ, प्रथा से बदला लेता हुआ दिख रहा है. वहीं उसे जेल भेज देता है. जहां प्रथा प्रैग्नेंट नजर आती है. प्रोमो को देखकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं अपकमिंग ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✨ (@tejasswixzindagi)

ऋषभ को पता चला प्रथा का सच

अब तक आपने देखा कि प्रथा अमृत कलश को ढूंढ लेती है, जिसके बाद वह अपने दुश्मनों सीमा, भानो और रेनाक्ष के खिलाफ एक जाल बुनती है ताकि उन्हें वह रोक सके. वहीं इस काम में शेष नागिन का राज प्रथा, ऋषभ के सामने खोल देती है, जिसका उसे झटका लगता है. वहीं नया प्रोमो देखने के बाद फैंस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, प्रथा के रोल में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ऋषभ यानी सिंबा नागपाल के साथ उनकी कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते सीरियल की टीआरपी भी टौप 5 का हिस्सा बनी हुई है. हालांकि देखना होगा कि सीरियल में आने वाला नया ट्विस्ट नागिन 6 की कहानी में नया मोड़ लेकर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shumaila Iqbal (@theshumailaiqbal)


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala की हत्या सेलेब्स ने जताया दुख, कही ये बात

‘नागिन 6’ से TV पर वापसी करेगी Kumkum Bhagya की ‘आलिया’

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में आलिया के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) मां बनने के बाद अब टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली है, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं उनका नया शो ‘नागिन 6’ होने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पुलिस के रोल में दिखेंगी एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikha Singh Shah (@shikhasingh)

कोरोना के दौरान आलिया के रोल को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह ने जून 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद वह उसके पालन पोषण और बेटी के साथ वक्त बिताते हुए नजर आईं थीं. वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया, जिसके बाद अब वह ‘नागिन 6’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस सीरियल में एक सीनियर पुलिस औफिसर के रोल में नजर आएंगी, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं.

ये भी पढ़ें- Rubina संग होली मनाने के लिए Karan ने ऐसे दिया Umar- Nishant को धोखा

रोल को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iamstarfan09 (@naagintvcolors)

‘नागिन 6’ में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस शिखा का कहना है कि “मैंने हमेशा मजबूत भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें एक पुलिस की भूमिका निभाना एक ही है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मेरी बेटी अलायना को जन्म देने के बाद, मुझे इस तरह के एक्शन वाला रोल निभाने का मौका मिला. शो में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. वहीं इसके बाद ट्विस्ट और टर्न का बहुत सारा रोमांच देखने को मिलने वाला है. शो में एक पुलिस वाली का रोल निभाना मेरे लिए दिलचस्प होना चाहिए.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, एक्ट्रेस शिखा सिंह ने कई शोज में काम किया है, जिसमें सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में 6 साल तक नेगेटिव रोल में काम करने के बाद उन्हें काफी सफलता मिली. वहीं अब नागिन 6 में नजर आने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के एक बुलावे पर शाह हाउस आएगा अनुज, वनराज को लगेगा झटका

शादी के बाद बदलेगा ‘आदिनागिन बानी’ का लुक, सुरभि का नया अवतार

कलर्स का सुपरनेचुरल शो नागिन का 5वां सीजन इन दिनों फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. वहीं सीरियल से जुड़ी एक खबर ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में वीर को बानी के नागिन होने की असलियत पता चल जाएगी, जिसके बाद वह बानी से शादी करेगा. लेकिन इससे पहले ही शो में बानी यानी सुरभि चंदना का आफ्टर वेडिंग लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल में बानी के आफ्टर लुक की वायरल फोटोज…

1. ऐसा दिखा सुरभि चंदना का अंदाज

सुरभि चंदना ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह बहूरानी के रुप में पोज देती नजर आ रही हैं. बहूरानी बनते ही सुरभि चंदना ने अपना पूरा मेकओवर कर डाला है. फोटोज में वह ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ मैचिंग इयरिंग्स कैरी किए नजर आ रही हैं. वहीं सुरभि चंदना का हेयरस्टाइल भी पूरी तरह से बदल चुका है, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं

2. सिंपल लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

सुरभि चंदना के नागिन 5 में अभी तक के लुक की बात करें तो वह बेहद सिंपल रहते हैं. लेकिन फिर भी वह खूबसूरत लगती हैं. लहंगे की बात करें तो हाल ही में फ्लावर प्रिंट पैटर्न के साथ शाइनी ब्लाउज वाले लहंगे में सुरभि का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं उसके साथ मैचिंग हैवी इयरिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे.

3. सिंपल साड़ी को दें ट्रैंडी लुक

 

View this post on Instagram

 

Bani Bani Bahu 🐍 #naagin5 #banisharma on Colors Saturday- Sunday 8 PM Styled By – @tripzarora @shreya_nehal

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

इन दिनों सिंपल साड़ी के साथ ट्रैंडी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन काफी पौपुलर है. और अगर आप भी ट्रैंडी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो सुरभि चंदना का ये लुक ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

4. ब्राइडल लहंगा करें ट्राय

अगर आप अपनी वेडिंग के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं तो सुरभि चंदना का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी एम्ब्रैयडरी वाले टौमेटो रेड लहंगे के साथ कुंदन की ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

Naagin 5: हिना खान के बाद सुरभि चंदना का नागिन लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज

टीवी की क्वीन एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं. हाल ही में शो में हिना खान की एंट्री से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. हालांकि गेस्ट अपियरिंयस के चलते हिना खान ने कुछ ही दिनों बाद ही शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन इश्कबाज़ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एंट्री से शो एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. वहीं फैंस शो में उनके लुक को लेकर बेकरार है. वहीं अब एकता कपूर ने सुरभि के लुक को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे वह काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुरभि चंदना के नागिन लुक की खास फोटोज….

एकता कपूर ने शेयर की फोटोज

डेलीसोप क्वीन एकता कपूर ने नागिन 5 में नजर आ रही सुरभि चंदना के नागिन अवतार की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा कि, ‘नागिन के एक और बदले की दास्तान शुरु होने वाली है. इस पुनर्जन्म के साथ ही अपने प्यार और बदले की दास्तान को पूरा करने के लिए वो आ रही है.’

 

View this post on Instagram

 

Reveal of new Naagin…Punarjanam. 🐍 💣 Aa rahi hai apne pyaar aur revenge ke liye!! @officialsurbhic #naagin5

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुईं एकता कपूर, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

हिना की तरह दिखीं सुरभि चंदना


फोटोज की बात करें तो सुरभि चंदना भी हिना खान की तरह ही लाल रंग के लिबास में नजर आ रही हैं. हिना खान के जाने के बाद अब सुरभि चंदना ही नागिन 5 की आगे की कहानी को आगे बढ़ाएंगी. सुरभि चंदना रेड गोल्डन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की है. सुरभि चंदना का मांगटीका और नथ उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

फैंस ने वायरल की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Choose your favourite Jodi !! #HridayShwari or #JayBani 💕👀💛💜🧡

A post shared by 𝗡𝗔𝗔𝗚𝗜𝗡𝗧𝗩_𝗦𝗘𝗥𝗜𝗘𝗦™❁ (@naagintv_series) on

एकता कपूर के फोटोज शेयर करने के बाद सुरभि चंदना का कातिलाना अंदाज देखकर फैंस के होश ही उड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर सुरभि की फोटोज वायरल होने के बाद से हर कोई सीरियल के नए एपिसोड्स का इंतजार कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#naagin5#naagin5withsurbhiChandna @officialsurbhic

A post shared by Naagin_5 (@naagin_blockbuster) on

ये भी पढ़ें- करीना के सौतेले बच्चों और तैमूर में है ये चीज कॉमन, खुद किया खुलासा

बता दें, कुछ समय पहले ही सुरभि चंदना ने फैंस को नागिन सागा बुक की पहली झलक दिखाई थी. वहीं सीरियल की कास्ट की बात करें तो सुरभि चंदना के अलावा मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा मेन लीड में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस देखने के लिए बेताब हैं.

लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

कोरोनावायरस लॉकडाउन में धीरे-धीरे जहां छूट मिल रही है. वहीं कईं लोगों की नौकरी जाने का खतरा भी मंडरा रहा है. आम आदमी ही नहीं बड़े-बड़े सितारों पर भी इसकी मार पड़ रही है. हाल ही में खबर है एकता कपूर के सुचरनैचुरल शो नागिन 4 से एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) का पत्ता कटने वाला है. आइ आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

मेकर्स ने लिया ये फैसला

‘नागिन 4’ में शलाका के रोल में नजर आने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) के सीरियल से निकाले जाने पर उनके फैंस को काफी दुख होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले ही चैनल ने ‘नागिन 4’ के स्टारर्स के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के बाद होने वाली शूटिंग में अब रश्मि देसाई (Rashami Desai)नहीं नजर आएंगी. शो के मेकर्स अब ‘नागिन 4’ के बजट को कम करना चाहते हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान को झेलने के लिए ‘नागिन 4’ के मेकर्स ने यह बड़ा कदम उठाया है.

 

View this post on Instagram

 

❤️💃🏻🖤 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

ये  भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज

सीरियल बंद होने का खतरा मंडरा रह है स्टार्स पर

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ‘नागिन 4’ में काम करने के लिए मोटी रकम लेती हैं. मेकर्स लॉकडाउन के बाद रश्मि देसाई पर इतना खर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में रश्मि देसाई को ‘नागिन 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ‘नागिन 4’ के लीड एक्टर निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया को भी निकाला जा सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दूसरे सीरियल्स की तरह इस सीरियल के भी बंद होने के आसार है. लेकिन अब तक इन दोनों सितारों पर मेकर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन हो सकता है कि जल्द ही इन दोनों को भी शो से बाहर कर दिया जाए.

 

View this post on Instagram

 

– U N I Q U E – #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻‍♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

बता दें, हाल ही में एकता कपूर और दूसरे सीरियल्स की निर्माताओं ने शूटिंग शूरू करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से मीटिंग की थी, जिसकी जानकारी एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. मीटिंग की फोटोज शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा कि, ‘हमने सीएम को बताया कि नए एपिसोड्स की कमी के चलते दर्शक पुराने शोज देख रहे हैं. हम सभी लोगों ने सीएम से अपील की है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए. अगर सरकार शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे देती है तो हम सेट पर हर तरह की सावधानी बरतेंगे. इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए हम जल्द ही एक टीम का गठन करेंगे.’

ये भी पढ़ें- #lockdown: संस्कारी बहू की तरह Kitchen का सामान खरीदने निकलीं Mohena Kumari Singh

Rashami Desai ने ‘देव’ की दुल्हन बनकर की ‘Naagin 4’ में एंट्री, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में धूम मचाने के बाद टीवी स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में नागिन 4 (Naagin 4) में धमाकेदार एंट्री मारी है. एंट्री करते ही रश्मि (Rashami Desai) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि देसाई की वायरल फोटोज…

ब्राइडल फोटोशूट में ढाया कहर

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस टीवी शो में दुल्हन के लुक में ही एंट्री मारी है. वहीं शो में वह नयनतारा के बदले रुप शलाका के अवतार में नजर आ रही है. रश्मि दुल्हन के इस लुक में बेहद खूबसूरत और शानदार लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- साज़िशों के भंवर से क्या बच पाएगा, अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

फैंस कर रहे हैं रश्मि की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

Aa chuki hoon mein, Shalakha ban kar. ? . . #rashamidesai #Naagin4WithRashamiDesai #Naagin4 #grateful #ItsAllMagical @colorstv @altbalaji

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

शो में एंट्री के बाद से ही रश्मि देसाई के इस लुक की तारीफ फैंस जमकर कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस ने उन्हें अब तक की सबसे खूबसूरत नागिन तक बताया है. जबकि कुछ फैंस का रश्मि देसाई को टीवी की क्वीन बता चुके हैं. फैंस का कहना है कि पहले बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में चाय की पत्ती चुराई थी और अब सीधा नागमणि चुराने वाली हैं.’

फोटोज से किया था ऐलान

पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि ने अपनी ब्राइडल फोटो के साथ ही नागिन 4 में एंट्री का ऐलान किया था, जिसके कारण फैंस उनके शो में एंट्री करने का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 10 के Promo में तेजस्वी प्रकाश पर बरसे Rohit Shetty, जानें क्या है वजह

बता दें, बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला से नोंकझोंक ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था. वहीं फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई थी. खैर नागिन 4 की बात करें तो वह इन दिनों पौपुलैरिटी बटोरने में नाकामयाब साबित हो रहा है. अब देखना ये है कि क्या रश्मि के शो में एंट्री मारने से शो की टीआरपी बढ़ेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें