ब्रेकअप के बाद ‘नागिन 3’ स्टार पर्ल वी पुरी को एक और झटका, पिता का हुआ निधन

साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहद बुरा देखने को मिला है. जहां कुछ लोगों ने दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं शूटिंग पर कोरोना वायरस के कहर ने सभी को डरा कर रख दिया है. इसी बीच टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है. दरअसल, नागिन 3 में नजर आ चुके एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता का निधन हो गया है, जिसके चलते वह सदमें मे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

आगरा रवाना हुए पर्ल

पर्ल वी पुरी के पिता का हार्टअटैक के चलते निधन हो गया हैखबर है कि पर्ल वी पुरी के पिता निमोनिया से जूझ रहे थे. वहीं पिता के निधन की खबर सुनते ही पर्ल वी पुरी जल्दी में आगरा पहुंचे और पिता के अंतिम संस्कार क्रिया पूरी की. खबरों की मानें तो 14 अक्टूबर को पर्ल वी पुरी के पिता का चौथा था. और वह अभी भी आगरा में अपनी फैमिली के साथ मौजूद हैं.

 

View this post on Instagram

 

I’ve lost my father 🙏🏽 LATE SHREE MR . VIPIN PURI He was a very happy soul full of life a very good human being he was a man of substance whatever Iam , it’s just one percent of what my father was but this “was” have broken my backbone. I Request all of you to please love your parents as much as possible give them all the happiness in life do whatever best you can do for them within time before it is too late. Waqt ka kuch nai pata . I had so many dreams for my father but now I won’t be able to fulfill them ever . For the first time in life I feel powerless aaj ehsas hua baap ka hona hi apne aap me bohot bada sahara hota hai , bohot taqat milti hai sirf unke hone se . Mere papa kehte they.. “ sab kuch luta ke bhi agar seekh ya kuch seekhne ko mile to use sasta samjho “ learning is very important and aaj waqt ne mujhe ye sikha diya ki jab tak bhi maa baap hain unke saath rehna roz subah unka ashirwad lena unke saath waqt bitana bohot zaruri hai. Aap sabhi se meri guzarish hai please love your parents as much as you can and be with them no matter what. I love you dad 🙏🏽 you are the best 🙏🏽 #radhasoami 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri) on

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो

इस शो में आने वाले हैं नजर

खबरों की मानें तो पिता के निधन होने की खबर के बाद पर्ल वी पुरी सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस 2’ की शूटिंग बीच में ही छोड़ कर चले गए थे, जिसके बाद शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है.  वहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए पर्ल वी पुरी के सांत्वना दे रहे हैं.

बता दें, पर्ल वी पुरी ने अपने पिता संग लॉकडाउन में काफी समय बिताया था, जिसके साथ ही वह परिवार संग अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करते नजर आए थे.  इसके साथ ही वह कई सेलिब्रेशन में भी अपने पिता के साथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

‘साथ निभाना साथिया 2’ में ‘गहना’ के अपोजिट नजर आएंगे ‘नागिन 3’ स्टार रजत टोकस! पढ़ें खबर

जल्द ही सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ फैंस के बीच आने वाला है. लेकिन इससे पहले ही शो की कास्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. बीते दिनों ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के प्रोमो में देवोलिना भट्टाचार्जी के नजर आने से फैंस लीड रोल को जानने के लिए बेताब हैं. इसी बीच खबर हैं की शो में लीड रोल में रजत टोकस की एंट्री हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच

जोधा अकबर फेम एक्टर आ सकते हैं नजर

खबरों की मानें तो चंद्र नंदिनी और जोधा अकबर जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जी चुके एक्टर रजत टोकस मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं. दरअसल, ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के मेकर्स मेन लीड के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, हर्ष राजपूत, प्रियांशु जोहरा, रजत टोकस, श्रेयन रेड्डी और मिश्कत वर्मा जैसे सितारों के नाम पर विचार कर रहे थे. वहीं अब कहा जा रहा है कि इन सभी सितारों में से मेकर्स ने रजत टोकस के नाम पर सहमती जता दी है. हालांकि इस खबर को लेकर मेकर्स ने किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें नायरा-कार्तिक की नई मुश्किल, छोरी को अपनाने से इंकार करेगी दादी!

लीड एक्ट्रेस के नाम भी आए हैं सामने

 

View this post on Instagram

 

#GoShi #Gopi #Rashi #GopiBahu #Devoleena #Rucha #SaathNibhanaSaathiya2 #SaathNibhanaSaathiya

A post shared by Devoleena & DevNa FC(©DFC) (@devnafanclub) on

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के प्रोमो में गहना नाम की मेल फीमेल लीड नजर आएगी जिसकी तलाश जारी है. खबरों की मानें तो मेकर्स ने गहना के लिए नीति टेलर, कांची सिंह जैसी अदाकाराओं को अप्रोच किया है.

कोकिला नही होंगी शो का हिस्सा

कोकिला बेन यानी रुपल पटेल ‘साथ निभाना साथिया’ के सीजन 2 में नहीं नजर आएंगी. इस बात का खुलासा खुद रुपल पटेल ने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने कहा था कि इन दिनों मैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में मिनाक्षी का किरदार निभा रही हूं. मेरे लिए ‘साथ निभाना साथिया’ के दूसरे सीजन में काम करना मुश्किल होगा. मैं एक साथ 2 शोज को समय नहीं दे सकती.’

बता दें, अगर खबरें सच हुईं तो रजत टोकस इस शो में गहना के पति के तौर पर नजर आएंगे. वहीं खबरें हैं कि दीवाली तक मेकर्स इस सीरियल को ऑन एयर करने का प्लॉन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में ‘बालिका वधू’ स्टार सुरेखा सीकरी की बिगड़ी हालत, पढ़ें खबर

Bigg Boss 13: नए टीजर में सलमान संग वर्कआउट करती नजर आईं टीवी की ‘नागिन’

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का सीजन 13 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि बिग बौस सीजन 13 सितम्बर महीने के आखिर में छोटे पर्दे पर लौंच किया जाएगा. बीते दिनों बिग बौस 13 का पहला टीजर लौंच किया गया था जिसमें सलमान खान एक स्टेशन मास्टर के रूप में दिखाई दे रहे थे और इसी रूप में सलमान नें एक और बड़ी बात का खुलासा किया था कि इस सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स सिर्फ 4 हफ्तो में फिनाले तक पहुंच जाएंगे.

दूसरे प्रोमो की भी तैयारी पूरी

हाल ही में बिग बौस सीजन 13 के मेकर्स में इस सीज़न के दूसरे प्रोमो की भी तैयारी कर ली है. खबरें हैं कि सलमान खान बिग बौस सीजन 13 का दूसरा टीजर शूट कर चुके हैं, जिसकी एक फोटो में सलमान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के रिश्ते के बारे में जान जाएगा ‘कायरव’, लेगा ये फैसला

सुरभि संग सलमान आए नजर

सलमान खान की इस फोटो में वे ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं और हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस फोटो में सलमान के साथ कलर्स टी.वी. के पौपुलर शो नागिन 3 की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी नजर आ रही हैं. सुरभि के हाथों में एक फूलों का गुल्दस्ता है और सलमान खान के साथ खड़े होने की खुशी उनके चेहरे पर से साफ झलक रही है.

शो में हिस्सा लेने की बात पर सुरभि ने कहा ये…

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब सुरभि ज्योति से पूछा गया था कि, क्या वे बिग बौस सीजन 13 में हिस्सा लेना चाहेंगी तो उन्होनें इस बात से साफ इंकार कर दिया था और इसके जवाब में उन्होनें ये बोला था कि, यह शो उनके लिए बना ही नही है. इसके साथ साथ सुरभि ने एक और बात कही कि, सुरभि चंदना को इस शो में हिस्सा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘Bigg Boss 13’ की खातिर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पौपुलर TV शो

बता दें, “बिग बौस” सबसे बड़ा और ज्यादा टीआरपी वाला रियलिटी शो है जिसके अगने सीजन का इंतजार दर्शकों को बहुत ही होने लगता है और इस बात का पूरा श्रेय सलमान खान को जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें