साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहद बुरा देखने को मिला है. जहां कुछ लोगों ने दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं शूटिंग पर कोरोना वायरस के कहर ने सभी को डरा कर रख दिया है. इसी बीच टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है. दरअसल, नागिन 3 में नजर आ चुके एक्टर पर्ल वी पुरी के पिता का निधन हो गया है, जिसके चलते वह सदमें मे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
आगरा रवाना हुए पर्ल
पर्ल वी पुरी के पिता का हार्टअटैक के चलते निधन हो गया हैखबर है कि पर्ल वी पुरी के पिता निमोनिया से जूझ रहे थे. वहीं पिता के निधन की खबर सुनते ही पर्ल वी पुरी जल्दी में आगरा पहुंचे और पिता के अंतिम संस्कार क्रिया पूरी की. खबरों की मानें तो 14 अक्टूबर को पर्ल वी पुरी के पिता का चौथा था. और वह अभी भी आगरा में अपनी फैमिली के साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो
इस शो में आने वाले हैं नजर
खबरों की मानें तो पिता के निधन होने की खबर के बाद पर्ल वी पुरी सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस 2’ की शूटिंग बीच में ही छोड़ कर चले गए थे, जिसके बाद शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए पर्ल वी पुरी के सांत्वना दे रहे हैं.
बता दें, पर्ल वी पुरी ने अपने पिता संग लॉकडाउन में काफी समय बिताया था, जिसके साथ ही वह परिवार संग अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करते नजर आए थे. इसके साथ ही वह कई सेलिब्रेशन में भी अपने पिता के साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच