Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान गोवा में फंसी अमिताभ की ये हीरोइन, रह चुकी हैं कैंसर पेशेंट

देश में कोरोनावायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. वहीं 21 दिन का लौकडाउन लोगों के लिए खाना-पानी की मुसीबत पैदा कर रहा है. हाल ही हमने बताया था कि सीरियल ये है मोहब्बतें की रूही यानी अदिति भाटिया अमेरिका में फंस गई हैं. तो दूसरी तरफ बौलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्ट्रेस रह चुकीं वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali Sodhi) भी लौकडाउन के कारण दिक्कतों का सामना कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

गोवा में फंसी ये एक्ट्रेस

हाल में किसी काम के सिलसिले में नफीसा अली (Nafisa Ali Sodhi) दिल्ली से गोवा गई थीं जहां वह लॉकडाउन के चलते फंस गईं.  63 साल की नफीसा अली (Nafisa Ali Sodhi) ने अपने बारें में जानकारी देते हुए कहा कि, यहां पिछले 6 दिनों से किराने की दुकानें बंद हैं, मैं कैंसर सरवाइवर हूं, मुझे सेहत का ध्यान रखने के लिए सही खान-पान की जरूरत होती है. मैं पिछले काफी समय से सूखा अनाज खा रही हूं, कोई सब्जी या फल खाने को नहीं मिल रहे. दरअसल, नफीसा एक कैंसर मरीज़ रह चुकी हैं और ऐसे में उन्हें दवाईयां और सही खाना दोनों ही बहुत ज़रूरी है. हालांकि उनके ट्वीट के बाद ही गोआ प्रशासन ने उनसे संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें- Devoleena के सपोर्ट में उतरीं Rashami, सिड-नाज के फैंस के कारण हुईं थी ट्रोल

दवाइयों के लिए परेशान हुईं नफीसा

नफीसा अली (Nafisa Ali Sodhi) ने बताया कि मैं मोर्जिम में हूं और यहां लोग बहुत ही मुश्किल हालात में हैं. सिर्फ पंजिम में स्थिति ठीक है, मैं सबके लिए बेहद परेशान हूं. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी सभी दवाएं खत्म हो रही हैं. कुरियर सेवाएं भी काम नहीं कर रही हैं, इसलिए एक जगह से दूसरी जगह भी नहीं भिजवा सकती. तो अब मेरे पास क्या विकल्प है? मैं इस समय कोई दवा नहीं ले रही हूं, जो मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने बताया कि ये दवाइयां वहां आसपास नहीं मिलेंगी और इन्हें लेने के लिए पणजी ही जाना होगा.’

बता दें, वेटरेन एक्ट्रेस नफीसा अली शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और सलमान खान जैसे बड़े-बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो जुनून के अलावा मेजर साहब, लाइफ इन अ मेट्रो, यमला पगला दीवाना और गुज़ारिश में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ की नई फोटो आई सामने, आदित्य को छोड़ इस शख्स के साथ कर रही है मस्ती

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें