एकता कपूर पौपुलर टीवी शो ‘नागिन 4’ जल्द ही आने वाला है, जिसकी कास्टिंग को लेकर कईं सारे कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं कास्टिंग के लिए अब जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ की ‘अर्चना’ यानी अंकिता लोखंडे का नाम भी सामने आ रहा है. अंकिता काफी समय से सीरियल की दुनिया से दूर है, जिसके चलते फैंस उनका टीवी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. पर आज हम उनके टेलीविजन कमबैक की बजाय उनके साड़ी फैशन करेंगे. अर्चना के रोल में अंकिता शो में साड़ी में नजर आती थी, जिसे फैंस बेहद पसंद करते थे. इसीलिए हम आपको अंकिता के लेटेस्ट साड़ी फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग हो या फैस्टिवल हो या औफिस कभी भी ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं अंकिता के लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड…
1. नियोन साड़ी है परफेक्ट
अगर आप किसी गैदरिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो नियोन साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन नियोन साड़ी के साथ गोल्डन झुमके आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट लुक देगा.
ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय
2. कौटन साड़ी है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आफ फेस्टिवल के लिए सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो अंकिता की ये ग्रीन और यैलो कौम्बिनेशन वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसके साथ आप गोल्ड के झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.
3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये कौम्बिनेशन
अगर आप वेडिंग के लिए कोई नया औप्शन ढूंढ रही हैं तो ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्ड बौर्डर वाली वाइट साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपको वेडिंग में अलग लुक देगा. आप इस ज्वैलरी के साथ जूड़ा ट्राय कर सकती हैं और अगर आप अंकिता की तरह गजरा लगाकर बालों को सजाएंगी तो आपके लुक पर चार चांद लग जाएगा.
4. हैवी साड़ी के साथ सिंपल लुक है परफेक्ट
अगर आपके पास भी कोई हैवी साड़ी है और उसे आप वेडिंग में सिंपल तरीके से ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल औरेंज ब्लाउज के साथ हैवी यैलो साड़ी आपके लुक के लिए सही रहेगा. आप इस साड़ी को सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बिना ज्वैलरी के ट्राय कर सकती हैं.