दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

सीरियल ‘कुबूल है’ (Qubool Hai) से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) इन दिनों सोशलमीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें थीं कि सुरभि (Surbhi Jyoti) नागिन 5 (Naagin 5) का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसके बाद उनके फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक शो की कास्ट को लेकर कोई घोषणा नही की गई है. लेकिन आज बात हम सुरभि (Surbhi Jyoti) के सीरियल की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे. सुरभि (Surbhi Jyoti) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आज हम आपको सुरभि (Surbhi Jyoti) के ब्राइडल लुक की फोटोज आपको दिखाएंगे, जिसे आप भी अपनी शादी या वेडिंग फैशन के लिए ट्राय कर सकते हैं….

1. खूबसूरत है सुरभि का लहंगा

अक्सर शादियों में दुल्हनें महरून या लाल कलर का लहंगा पहनना पसंद करती हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे फैशन ट्रैंड में बदलाव आ रहा है. सुरभि के ब्राइडल लहंगे की बात करें तो लाइट कलर के कौम्बिनेशन वाला लहंगा इन दिनों ज्यादा ट्रैंड में है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

2. हैवी कढ़ाईदार है परफेक्ट

लहंगा भले ही हल्का कलर का हो लेकिन अगर उसकी हैवी कढ़ाई हो तो आपके लुक को नया फैशन मिलता है, जो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है.

3. डिफरेंट वाइब्रेंट कलर ज्वैलरी है परफेक्ट

अगर आप अपने लहंगे को ट्रैंडी दिखाना चाहती हैं तो लाइट कलर के लहंगे के साथ ब्राइट और वाइब्रेट कलर की ज्वैलरी ट्राय करें. इससे आपके लुक में खूबसूरती बिखेरगी.

4. सिंपल हो हेयरस्टाइल

 

View this post on Instagram

 

@nehaadhvikmahajan @taandonreynu @reynutaandon @omkar.kocharekar @vbhushan.adornments @weddingvows.in

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

ब्राइडल लुक के लिए सबसे जरूरी होता है कि हेयरस्टाइल, जो उसके लुक पर चार चांद भी लगा सकता है और उसे बिगाड़ भी सकता है. इसीलिए जरूरी है कि आप अपने ब्राइडल लुक के लिए हेयरस्टाइल पर खासा ध्यान नही है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में इतनी बदल गई हैं ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’, आप भी कर सकती हैं ट्राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें