हमारे हाथों की खूबसूरती में सबसे बड़ा रोल नाखूनों का है. नाखूनों को सजाने की कला को नेल आर्ट कहते हैं. इसके कई प्रकार होते हैं आज हम आपको डिफरेंट टाइप्स की नेल आर्ट बताने जा रहे हैं.
1) डॉट्स- ये नेल आर्ट का सबसे आसान तरीका है. इसमें सबसे पहले अपने नेल्स को कलर कर लें. इसके बाद नेलपॉलिश के ब्रश की मदद से डॉटिंग करना शुरू करें. 90 डिग्री के एंगल पर डॉट्स करना शुरू करें.
2) स्ट्राइपस- इस डिजाइन को नाखूनों पर करने के लिए सबसे पहले नेल कलर कर लें. उसके बाद स्ट्राइपिंग ब्रश से नाखूनों के ऊपर की ओर से नीचे की तरफ स्ट्राइप बनाना शुरू करें. यहां आप सिंपल लाइन या डॉटिड लाइन भी बना सकते हैं.
3) हाफ मून – इस आर्ट को करने के लिए अपने नाखूनों पर पहले बेस कोट कर लें, इसके बाद नेल पर कलरफुल स्ट्राइप्स लगाएं और कुछ देर बाद इसे हटा दें. देखे यह बहुत सुंदर इफेक्ट आएगा.
4) रोज क्वार्ट्स- इस आर्ट को करने के लिए सबसे पहवे बेस कोट लगाकर फिर सफेद नेल पौलिश लगाएं. इसके बाद नाखूनों के किनारे वाइट लाइंस बनाएं. फिर आर देखेंगे कि स्टोन इफेक्ट आएगा.
5) क्लाउड्स- पहले नाखूनों पर बेस कोट लगाएं. इसके बाद ब्लू नेल पौलिश की मदद से बादलों की शेप बनाएं इसके बाद इसमें हल्का का वाइट कलर से आउटलाइन करें. आपको अच्छा इफेक्ट मिलेगा. लास्ट स्टेप में आखिर में वाइट कोट करें.
कहते हैं कि खूबसूरत और मजबूत नाखून अच्छी सेहत की निशानी होते हैं, इसलिए ये शरीर के बहुत जरूरी अंग माने जाते हैं. युवा महिलाओं में तो इन्हीं नाखूनों यानी नेल्स की एक अलग ही सतरंगी दुनिया होती है जो उन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. तभी तो महिलाएं अपने नेल्स के साथ खूब ऐक्सपैरिमैंट भी करती रहती हैं.
यही वजह है कि अब साधारण नेल पौलिश की जगह नेल आर्ट ने ले ली है और ब्यूटीपार्लर में बाकायदा महिला अथवा पुरुष नेल आर्टिस्ट या टैक्नीशियन होते हैं जो किसी फंक्शन या महिला की उम्र के मुताबिक नेल्स को शेप और स्टाइल देते हैं और उन में दिलकश रंग भी भरते हैं.
अब सवाल उठता है कि नेल आर्ट क्या है? क्या इसे कोई भी कर सकता है या इस के लिए कोई प्रोफैशनल डिप्लोमा या कोर्स आदि भी किया जाता है? इन सवालों के जवाब फरीदाबाद, हरियाणा की नेल टैक्नीशियन अर्चना सिंह ने दिए, जिन्होंने औराने इंटरनैशनल ऐकैडमी, लाजपतनगर, नई दिल्ली से नेल आर्ट में डिप्लोमा किया है जिसे प्रोफैशनल भाषा में ‘डीएन डिप्लोमा इन नेल टैक्नोलौजी’ कहा जाता है. इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि 45 दिनों की होती है.
अर्चना सिंह ने अपना यह कोर्स पूरा करने के बाद नई दिल्ली के साकेत में स्थित सलैक्ट सिटी वाक मौल में एक आउटलेट ‘नेल ऐंड मोर’ में 1 महीने की ट्रेनिंग की थी और उस के बाद लगभग 6 महीने तक वहीं पर इंटर्नशिप भी की थी.
अपनी ट्रेनिंग और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अर्चना सिंह ने 6 महीने तक एक सैलून में काम किया था और वहां काफीकुछ सीखने के आधार पर वे अब फ्रीलांसिंग के साथसाथ ‘ड्यूड्स ऐंड डौल्स’ में भी बतौर एक नेल टैक्नीशियन काम कर रही हैं.
अर्चना सिंह ने बताया, ‘‘हमारी सोसाइटी में जब मेकअप या ग्रूमिंग की बात की जाती है तो महिलाएं सिर्फ अपने चेहरे, बालों या फिजिकल लुक के बारे में ही सोचती हैं या उस पर ध्यान देती हैं जोकि बिलकुल सही है. लेकिन आमतौर पर ज्यादातर महिलाएं अपने हाथों और पैरों के बारे में न तो बहुत ज्यादा सोचती हैं और न ही उन के लिए किसी तरह की मेकअप सर्विस का इस्तेमाल करती हैं.
‘‘वे अकसर इस बात पर ध्यान नहीं देतीं कि हमारे हाथों की स्किन की संरचना इस प्रकार की है कि अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये ही सब से पहले हमें बूढ़ा करना शुरू करते हैं और वहां की स्किन पर झुर्रियां पड़ जाती हैं.
‘‘नेल आर्ट अपने हाथों को सजाने और उन्हें बेहतर तरीके से प्रेजैंट करने का एक बहुत खूबसूरत तरीका है. मैं तो यही कहूंगी की नेल आर्ट बेसिकली सैल्फकेयर है.
‘‘नेल आर्ट के साथ बहुत सी चीजें जुड़ी हैं, जिन में सब से पहले आता है ‘नेल केयर’ और ‘नेल केयर’ की सर्विसेज आप को ‘मैनीक्योर’ और ‘पैडीक्योर’ से मिल सकती हैं. उस के बाद नैचुरल नेल्स को भी सजा सकती हैं. इस के लिए मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं जैसेकि नेल पेंट्स या फिर आप किसी पेशेवर नेल सैलून में जा कर अपने नेल्स पर नेल आर्ट या नेल ऐक्सटैंशन भी करवा सकती हैं.’’
वैसे तो काफी समय से महिलाएं अपने नेल्स पर नेल पौलिश लगाती आ रही हैं, पर नेल आर्ट ने इस बाजार को और बड़ा बना दिया है. इस से दिमाग में एक सवाल जरूर उठता है कि नेल आर्ट कैसे ट्रैंड में आया है?
अर्चना सिंह ने बताया, ‘‘अगर हम कुछ समय पहले की बात करें तो तब नेल आर्ट महिलाओं में बहुत ज्यादा पौपुलर नहीं था, लेकिन समय के साथसाथ उन में अपनी सैल्फकेयर को ले कर जागरूकता आ रही है और अब वे नेल आर्ट की तरफ आकर्षित हो रही हैं.
‘‘नेल आर्ट उन महिलाओं के लिए बहुत सहायक साबित हो रहा है, जिन के नैचुरल नेल्स में कुछ दिक्कतें होती हैं. ये समस्याएं उन की नेल्स की ग्रोथ या फिर उन के नेल्स के दिखने से जुड़ी हो सकती हैं. लेकिन नेल आर्ट इंडस्ट्री में लगातार और बहुआयामी इनोवेशन आने से आज मार्केट में बहुत सारे साधन मौजूद हैं, जिन के इस्तेमाल से महिलाओं के नेल्स लंबे समय तक मैंटेन रहते हैं.’’
नेल आर्ट का अभी कौन सा ट्रैंड चल रहा है? इस सवाल के जवाब में अर्चना सिंह ने बताया, ‘‘आज के समय में नेल आर्ट इंडस्ट्री ने काफी तरक्की कर ली है और आज मार्केट में कस्टमर को बहुत सारे प्रोडक्ट्स और सर्विस मिल जाती है.
‘‘वर्तमान में नेल इंडस्ट्री में ‘ऐक्रिलिक’ और ‘जैल’ नेल्स का बहुत ज्यादा ट्रैंड है. ये दोनों अलगअलग प्रकार के कंपोजिट होते हैं जिन से नेल्स का बेस तैयार किया जाता है. अगर आप को लेम नाखून पसंद हैं, लेकिन आप के नाखून कुदरती कुछ कम लंबे हैं तो आप ‘नेल ऐक्सटैंशन’ करवा कर मनमुताबिक नाखून पा सकती हैं.
‘‘अगर कोई महिला किसी प्रोफैशनल नेल टैक्नीशियन या आर्टिस्ट से किसी भी तरह की सर्विस लेती है तो 3 से 4 हफ्तों तक उस के नेल्स बिलकुल अच्छी तरह से मैंटेंड रहेंगे और उसे बारबार अपने नेल आर्टिस्ट के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे.’’
अब सवाल यह है कि नेल आर्ट पर कितना खर्चा आता है?
अर्चना सिंह ने बताया, ‘‘नेल आर्ट में बहुत तरह की सर्विस दी जाती हैं और बहुत ही अलगअलग तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी किया जाता है. प्रोडक्ट्स की क्वालिटी भी कई तरह की होती है और मार्केट में कई रेंज में उपलब्ध हैं.
‘‘अगर आप एक प्रोफैशनल नेल टैक्नीशियन से नेल आर्ट से जुड़ी कोई सर्विस लेती हैं जैसेकि नेल ऐक्सटैंशन, जैल पौलिश तो इस का खर्चा करीब ₹12 सौ से ₹15 सौ तक आना चाहिए (यह अनुमानित खर्चा है. यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं).’’
चूंकि नेल आर्ट का चलन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है तो बहुत सी लड़कियां इस में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि वे नेल टैक्नीशियन कैसे बन सकती हैं और इस प्रोफैशन का आगे स्कोप क्या है?
अर्चना सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘नेल आर्ट आज के समय में ग्रूमिंग का अभिप्राय बन चुका है और यह एयरलाइंस इंडस्ट्री में एयर होस्टेस और कैबिन क्रू, होटल इंडस्ट्री, कौरपोरेट सैक्टर इत्यादि में काफी ट्रैंडी है. इस के साथसाथ नेल आर्ट शादीविवाह समारोह या घर के दूसरे कार्यक्रमों के समय कराया जाता है.
‘‘नेल टैक्नोलौजी एक कौस्मैटोलौजी का हिस्सा है. आज के समय में आप कौस्मैटोलौजी ऐकेडमी को अपनी पढ़ाई के एक विषय के तौर पर चुन सकती हैं, जो कई स्कूल और कालेज में उपलब्ध विषय है. कई कालेजों में तो इसे आप अपने मेन सब्जैक्ट की तरह भी चुन सकती हैं. बहुत सारे प्रोफैशनल और अनुभवी नेल आर्टिस्ट अपना नेल आर्ट स्कूल भी चलाते हैं. आप उन से भी यह काम सीख सकती हैं.
‘‘नेल आर्टिस्ट या टैक्नीशियन बनने के लिए सब से पहले एक ट्रेनिंग की जरूरत होती है. एक प्रोफैशनल सर्टिफाइड नेल टैक्नीशियन कोर्स की फीस ₹50 हजार से ले कर ₹80 हजार के बीच हो सकती है. यह जगह के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकती है.
‘‘नेल आर्ट के काम में शुरुआत में एक नेल टैक्नीशियन को करीब ₹12 हजार से ₹15 हजार तक की मासिक सैलरी मिल सकती है. 2-4 वर्ष के अनुभव के बाद यह सैलरी ₹18 हजार से ₹30 हजार तक जा सकती है और भविष्य में इस पेशे में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.’’
Nail Art: आमदनी का खूबसूरत जरिया
नाखूनों की सजावट ना केवल आपके हाथों को सुंदर दिखाती है बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाती है. आजकल शादी-पार्टी से लेकर आफिस में भी नेल आर्ट बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये आपको कूल लुक देते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही ‘नेल आर्टस’ पर, जिन्हें आप मिनटों में घर पर ही बना सकती हैं.
पहली डिजाइन
काले चटक रंग और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. इसके बाद काली नेलपालिश को बेस कोट की तरह अपने नाखूनों पर लगा लें. जब यह सूख जाए तो बीच वाली ऊंगली पर एक लाईन में अलग-अलग रंगों से डौट्स रखें. वहीं दूसरी ऊंगलियों पर कुछ दो या तीन डौट्स रखें. सूख जाने पर इसके उपर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगा लें.
दूसरी डिजाइन
अब दूसरा नेलआर्ट बनाने के लिए गुलाबी, ट्रांसपेरेंट और ग्लिटर नेलपालिश लें. नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगाकर सूखने दें. सूखने पर काले रंग से नेलआर्ट टूल या सेफ्टी पिन की मदद से बारीक लाइन खींचे. गुलाबी रंग से उस लाइन के दायीं ओर दो सुंदर पत्तियां बनाएं. काले रंग से पत्तियों की आउट लाइन बनाएं. पत्तियां सूख जाएं तो उनपर ग्लिटर नेलपालिश लगाएं. ये आपके नाखूनों पर बेहद जचेंगी.
तीसरी डिजाइन
इसके लिए पांच चटक रंग की नेलपालिश, पुराना टूथ ब्रश, काली और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. अब अपने पांचों नाखूनों पर अलग-अलग रंग की नेल पालिश लगा लें. सूखने पर एक प्लेट में इनसे अलग रंग की नेल पालिश लें. टूथ ब्रश में इन नेलपालिश को लगाकर बारी-बारी से हर एक नाखून पर स्प्रे करें. नेलपेंट अगर आसपास की स्किन पर लग जाए तो इसे रिमूवर की मदद से छुड़ा लें. आखिर में ट्रांसपेरेंट नेल पालिश से फिनिशिंग दें.
आप चाहे तो इसी तरह और भी कई नए डिजाइन के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं.
शादी हो या सगाई, हमारा सारा ध्यान चेहरे को खूबसूरत दिखाने की ओर ही रहता है ताकि हम सैंटर अट्रैक्शन बनें, हमारे फोटो अच्छे आएं. लेकिन आप ही सोचिए, आप का चेहरा तो खूबसूरत लग रहा है, लेकिन जब रिंग सैरेमनी के दौरान आप ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो उसे देख आप के पार्टनर को वह खुशी नहीं हुई जो होनी चाहिए थी तब आप को कैसा लगेगा? आप का सारा फोकस चेहरे को खूबसूरत दिखाने पर था. इस चक्कर में आप ने नेल्स की ब्यूटी निखारने की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया.
अगर आप चाहती हैं कि ये पल यादगार बनें और सब आप की तारीफ करते न थकें तो फेब मीटिंग में ऐंजल मेकअप स्टूडियो की मेकअप आर्टिस्ट सुमन शर्मा द्वारा बताए गए नेलआर्ट और ब्यूटी टिप्स पर गौर फरमाना न भूलें:
नेलआर्ट
नेलआर्ट न सिर्फ नेल्स की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी को और अधिक चार्मिंग भी बना देता है. इसे बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं है और न ही इस के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत पड़ती है.
आइए, जानते हैं कि किस तरह आसानी से घर पर भी नेलआर्ट किया जा सकता है.
धागे से नेलआर्ट: आप सोच रही होंगी कि भला धागे से नेलआर्ट कैसे किया जा सकता है, तो वैरी सिंपल:
इस के लिए आप को 3-4 डार्क कलर के नेलपेंट चाहिए और थोड़ा सा पतला धागा.
सब से पहले आप नेल्स पर डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर क्रौस स्टाइल में उस के ऊपर दूसरे डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर उस पर तीसरे और चौथे कलर की कोटिंग करें. अब धागे से क्रौस स्टाइल में या फिर आप जो डिजाइनिंग करना चाहती हैं करें. इस के जरीए आप बहुत ही खूबसूरत नेलआर्ट कर सकती हैं.
रंगीला नेलआर्ट: रंगीला नेलआर्ट नेलपौलिश से नहीं, बल्कि वाटर कलर्स की मदद से किया जाता है और इस के लिए जीरो पौइंट के ब्रश की जरूरत पडती है.
इस के लिए सब से पहले नेल्स पर व्हाइट कलर का वाटर कलर लगाएं. फिर इसे थोड़ा सा ड्राई कर लें. तभी अच्छी तरह नेलआर्ट हो पाएगा. फिर डिफरैंट कलर्स लेते हुए कोई भी डिजाइन जो आप के दिमाग में चल रही हो बनाएं.
ध्यान रखें, सूखने के बाद टौप कोड जरूर लगाएं ताकि शाइन आने के साथसाथ नेलआर्ट लंबे समय तक स्टे भी कर पाए.
वाइन नेलआर्ट: वाइन नेलआर्ट नाम सुनने में जितना अजीब लगता है बनने के बाद उतना ही खूबसूरत लगता है. लेकिन इसे बनाना तभी संभव है जब आप के पास कीनू नाम से मिलने वाली बियर हो.
इस के लिए सब से पहले जो डिजाइन आप नेल्स पर प्रिंट करवाना चाहती हैं उस की स्क्वेयर में कटिंग काट लें, फिर उस के बाद नेल्स पर व्हाइट कलर का नेलपेंट लगाएं और उसे सूखने दें. फिर आप ने जो न्यूजपेपर से कटिंग की है उसे बियर में अच्छी तरह डिप करें और उसे नेल्स पर लगा कर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें. फिर थोड़ी देर बाद पेपर को हलका सा हटा कर देखें कि प्रिंट नेल्स पर आ गया है या नहीं. अगर आ गया है, तो उसे हटा दीजिए वरना थोड़ी देर और नेल्स पर लगा रहने दें. हर नेल्स पर अलगअलग डिजाइन ट्राई की जा सकती है. इस तरह आप नेल्स को यूनीक लुक दे सकती हैं.
ब्राइडल नेलआर्ट: ब्राइडल के हाथों को देख कर हर किसी के मुंह से वाह निकले, इस के लिए उस के नेल्स को सुंदर बनाना जरूरी है, जो नेलआर्ट से ही संभव है.
सब से पहले ब्राइडल के नेल्स पर बेस कलर लगाएं, फिर हलका ड्राई होने के बाद मन मुताबिक डिजाइन बनाएं और उस पर हलके गीले में ही ग्लिटर या छोटे स्टोन आदि लगा दें. इस से दुलहन चमक उठेगी.
नेलआर्ट करने से पहले
– सिर्फ देखादेखी नेलआर्ट करने बैठ जाएंगी, तो रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा, इसलिए नेलआर्ट करने से पहले अपने नेल्स को अच्छी तरह क्लीन करें. फिर स्क्वेयर या ओवल जो भी शेप आप को पसंद हो उस में नेल्स को काट कर फाइलर की मदद से शेप बनाएं ताकि आप के नेल्स क्यूटीक्यूटी से लगने लगें.
– माइंड में किसी ब्रैंड को ले कर न चलें वरना अच्छा नेलआर्ट नहीं कर पाएंगी, बल्कि यह सोचें कि कैसे आप खूबसूरत नेलआर्ट कर सकती हैं. इस के लिए आप डिफरैंट ब्रैंड्स के डिफरैंट नेलपेंट्स ट्राई करें और साथ ही वाटर कलर्स का भी यूज करना न भूलें, क्योंकि ये सस्ते होने के साथसाथ रिजल्ट भी अच्छा देते हैं.
– मन में यह बात बैठा लें कि गलती कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकती है, इसलिए नेलआर्ट करते समय जरा सी भी गलती हो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि पेशंस से काम लेते हुए उसी में से बढि़या डिजाइन निकाल सकती हैं.
– ध्यान रखें, नेलआर्ट करने के बाद टौप कोट करना न भूलें, क्योंकि इस से नेलआर्ट ज्यादा दिनों तक स्टे करने के साथसाथ आप के नेल्स भी ज्यादा शाइनी दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- 12 Tips: चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले करें ये काम
नेल आर्ट नाखूनों को रंगने, सजाने, बढ़ाने और संवारने का एक रचनात्मक तरीका है. यह एक प्रकार की कलाकृति है जिसे नाखूनों और पैर की उंगलियों पर किया जा सकता है, आमतौर पर मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद. मैनीक्योर और पेडीक्योर सौंदर्य उपचार हैं जो नाखूनों को ट्रिम, आकार और पॉलिश करते हैं. ब्यूटी क्वीन काइली जेनर मैनीक्योर की रानी हैं और उनका इंस्टाग्राम फीड भी इस बात का प्रूफ है. वे अक्सर सोशल मीडिया फीड पर अपने नेल आर्ट के लाजवाब डिजाइन पोस्ट कर के अपने फैंस को इंप्रेस करती है. वाइब्रेंट ह्यूज , मल्टीकलर , से लेकर पोल्का डॉट्स तक कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे काइली ने आजमाया नहीं है. उनके नेल आर्ट आइडिया काफी लड़कियों के लिए प्रेरणा है. अगर आप भी उनकी तरह ही अमेजिंग नेल आर्ट चाहती है तो आप भी ट्राई करें, वैसे भी अपने हाथों को सुंदर और प्यारा देखना हर लड़की का हक है. हम आपके लिए कुछ नेल आर्ट डिजाइन लाएं हैं जिन्हे आप आजमा सकती है.
1 बंदना प्रिंट नेल आर्ट
बंदना प्रिंट सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि मैनीक्योर में भी काफी ट्रेंड में है. आप भी ऐसे नेल आर्ट डिजाइन बना सकती है और चाहे तो ब्लैक कलर से अपने नेल्स की आउटलाइन भी कर सकती है. बंदना प्रिंट वैसे तो काफी पुराना डिजाइन है लेकिन इसका दोबारा ट्रेंड और अमेजिंग ट्रेंड आया है. आप बंदना प्रिंट पर किसी भी तरह का डिजाइन बना सकती है जैसे स्वर्ल्स , डॉट्स , जिगजाग , जिससे आपका बंदना प्रिंट और भी क्लासिक लुक दे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Summer Cracked स्किन को ठीक करने के लिए अपनाए ये 10 आसान टिप्स
2. पोल्का डॉट्स
View this post on Instagram
पोल्का डॉट्स एक ऐसी नेल आर्ट है जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही यह हर तरह की ड्रेस के साथ जंचती भी है. पोल्का डॉट्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाएंगे. ये पोल्का डॉट्स नेल आर्ट के रूप में भव्य दिख सकते हैं. ये नेल आर्ट न सिर्फ आपके नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाता है. इसे लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इसके लिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर सिंगल रंग के बेस शेड का नेलपेंट लगाएं. गुलाबी, ऑरेन्ज या काले रंग का नेलपेंट इसके लिए ठीक रहेगा. इसके बाद एक टूथपिक से उस पर डॉट्स बना दें. आप चाहे तो बिना ब्रश के भी डॉट्स बना सकती है. ड्रेस पर पोल्का डॉट्स प्रिंट खूब पसंद किया जाता है. साथ ही नेल आर्ट में भी लड़कियों और महिलाओं को यह पैटर्न पसंद आता है. आप भी पोल्का डॉट्स के ट्रेंड को फॉलो कर अपनी नेल्स को खुबसूरती को बढ़ाए.
3.टाई डाई नेल आर्ट
View this post on Instagram
गर्मियों का परफेक्ट ट्रेंड है टाई डाई मैनीक्योर. काइली जेनर ने भी इसको आजमाया है. टाई डाई के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. आपको सबसे पहले सफेद नेल पॉलिश से शुरुआत करनी है. बेस के लिए आप व्हाइट या न्यूट्रल शेड का इस्तेमाल करें. एक बढ़िया और शानदार टाई डाई इफेक्ट के लिए मैचिंग पेस्टल कलर से ही डिजाइन बनाए. आप चाहे तो अलग अलग रंगों का भी इस्तेमाल कर के भी पैटर्न बना सकती है.
ये भी पढ़ें- फेस की झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये 5 होममेड टिप्स
महिलाएं अपने चेहरे के साथ ही हाथों-पैरों की खूबसूरती पर भी पूरा ध्यान देती हैं. इसके लिए वे पेडिक्योर, मेनिक्योर करवाती हैं. नेल पेंट भी अप्लाई करती हैं. लेकिन हाथों की सुंदरता के लिए डिफरेंट नेल आर्ट करवाना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. इससे हाथों का लुक चेंज नजर आता है और ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं.तो आप भी इन नेल आर्ट को ट्राई करें और काइली की तरह इस ट्रेंड को रॉक करें.
नेल पेंट्स हमेशा से ही लड़कियों व महिलाओं की पसंद रही हैं. कलर फुल नेल पेंट्स के जरिए वे अपने नेल्स को सुंदर व आकर्षक बनाती हैं. हालांकि कौस्मेटिक की दुनिया में भी चेंज आ जाने से अब नेल पेंट्स की भी कई वैरायटी आने लग गई हैं. शिमर, ग्लिटर बेस्ड नेल पेंट्स के साथसाथ अब इन दिनों सोक ऑफ नेल पेंट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सोक औफ नेल पेंट जेल बेस्ड होती हैं , जो सिंगल कोट में ही शाइन करती है व लोंग लास्टिंग होती है. हौट पिंक, ब्राइट रेड, पॉपी ऑरेंज जैसे शेड्स हाथों की खूबसूरती में चारचांद लगाने का काम करते हैं.
इसके साथ ही इन दिनों नेल पेंस का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से नेल्स पर किसी भी तरह की आर्ट को आसानी से बनाना जा सकता है. नेल आर्ट करवाने से हाथ ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं. इसमें नेल्स के लिए ख़ास चितकारी और मीनाकारी करते हुए फूल पत्तियां , डौलफिन , तितली आदि डिजाइन बनाए जाते हैं और ऊपर से स्टड्स लगाकर इसे और भी आकर्षक बनाया जाता है. इसके अलावा आर्ट के तौर पर नेल्स पर हीरे-मोती या कुंदन जड़कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नेल्स को आभूषणो की तरह ही सजाया जाता है. लेकिन घर में नेल आर्ट कैसे करें ये जानते हैं गुडगांव के गेट सेट सैलून की प्रियंका बिस्ट से. जिनका कहना है कि सौंदर्य क्षेत्र में हाथों की खूबसूरती को लेकर कई प्रयोग हुए हैं. मैनीक्योर से ऊपर उठकर अब नेल हार्ट को लेकर युवतियों व महिलाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खूबसूरत स्किन के लिए सोने से पहले करें ये 11 काम
नेल आर्ट में भी सामान्य से लेकर कलाकृतियों वाली डिज़ाइन आ गई है. आप अपने नेल्स पर कई तरह की नेल आर्ट्स कर सकती है. जैसे फ्रेंच नेल आर्ट , ये नेल आर्ट बहुत सिंपल होती है, लेकिन देखने में काफी ग्रेसफुल लगती है . यदि आप क्रिएटिव सोच रखने वाली हैं तो अपने नाखूनों पर ग्राफ़िक प्रिंट के डिज़ाइन भी बनवा सकती हैं. कुछ डिज़ाइन जो आजकल ट्रेंड में हैं वो इस प्रकार हैं.
1 फूटी फ्रेश डिजाइन
फंकी लुक पाने के लिए आप किसी भी फ्रूट को ध्यान में रखकर कलर और डिज़ाइन सेलेक्ट करें. जैसे स्ट्रॉबेरी के लिए सबसे पहले रेड कलर का नेल्स पर पेंट लगाएं . फिर टिप्स पर ग्रीन कलर का डिज़ाइन बनाएं और बाकी के हिस्से पर रेड के ऊपर डॉट्स लगाएं.
2. स्वीट डेजर्ट डिजाइन
स्वीट डेज़र्ट के लिए कप केक का डिज़ाइन बेस्ट है. जिसके लिए न्यूट्रल बेस कलर सेलेक्ट करें और फिर कप केक का काम करेगी टिप पर ड्रा होने वाली लाइट और डार्क शेड की लाइन. उसके ऊपर क्रीम कलर का कप केक डिज़ाइन करके केक को डौट्स से सजाएं और ऊपर रेड कलर की चेरी ड्रा करें या चाहें ग्लिटर से डिज़ाइन को और अट्रैक्टिव बनाएं.
3. पोल्का डौट्स डिजाइन
पोल्का डौट्स डिज़ाइन बहुत सिंपल है, जिसके लिए 2 कलर के बेस कलर और टिप्स बनाने के लिए 2 ही कलर के कलर सेलेक्ट करें. अब 3 नेल्स पर एक ही बेस कलर और टिप कलर लगाएं बाकी 2 पर दूसरा कलर व बेस कलर लगाएं. अब सफेद या अपने मनपसंद कलर से पोलका डॉट्स बनाएं . वैसे आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से कोई भी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
4. एनिमल प्रिंट डिजाइन
यह बहुत ही ट्रेंडी डिज़ाइन है. आप ज़ेबरा प्रिंट नेल आर्ट में ऐसा कर सकती हैं. यह आपको काफी कूल लुक देगा.
5. रेनबो डिजाइन
आप सात रंगों को नेल्स पर उतारकर बहुत ही अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. इसके लिए बस आपको सात रंगों की मदद से नेल्स पर रेनबो ड्रा करना है फिर देखिए आपके नेल्स कितने अट्रैक्टिव लगेंगे. आर्ट के सूखने के बाद आप चाहें तो उन्हें शाइनर से भी सील कर सकती हैं. बस ध्यान रखें कि नेल आर्ट को पूरी तरह सूखने का मौका दें. वरना आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.
इन बातों का भी रखें खास ख्याल
1. अगर आपके नेल्स जल्दी टूटते हैं तो आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ व फ्रूट्स को अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें.
2. नेल्स की चमक को बढ़ाने के लिए नींबू के छिलके को नेल्स पर रगड़ें या फिर हलके कुनकुने पानी में नींबू का रस मिलाकर उस पानी में अपने हाथों को डुबोएँ. आप कुछ ही दिनों में अपने नेल्स में परिवर्तन देखने लगेंगी.
3. इस बात का खास ध्यान रखें कि नेल्स को मुँह से व ब्लेड से कभी न कांटे. नेल कटर की मदद से ही नेल्स की ट्रिंमिंग करके उन्हें शेप दें.
4. नेल्स को सेफ रखने के लिए नेल पोलिश लगाने से पहले नेल बेस कोट लगाएं .
5. नेल पोलिश व नेल रिमूवर अच्छी क्वालिटी का ही यूज़ करें. वरना नेल्स के पीला पड़ने का डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें-Janmashtami Special: इस फेस्टिव सीजन में ट्राय करें ये हेयरस्टाइल
सुंदर नाखून आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं. सुंदर नाखूनों के लिए आप अपने नाखून पर आर्ट बना सकती हैं. आप चाहें तो अपने नाखूनों को रंग, मौसम, थीम, मूड किसी के भी अनुसार, सजा सकती हैं. नाखूनों को आप हल्के या गहरे रंगों में रंग सकती हैं. अगर आप थोड़ी सी क्रिएटिव हैं तो नाखूनों पर ग्राफिक प्रिंट डिजायन भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको कुछ सामानों जैसे – सेलो टेप, ट्रांसपेरेंट नेल एनमेल और नेल कलर की आवश्यकता होती है. इस आर्टिकल में हम आपको नेल आर्ट और उसकी केयर करने से संबंधित जानकारी दे रहे हैं.
नेल आर्ट की केयर