YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की जोड़ियां फैंस के बीच छाई रहती हैं. चाहे वह अक्षरा-नैतिक (Hina Khan- Karan Mehra) हो या कार्तिक-नायरा (Mohsin Khan- Shivangi Joshi) और या फिर अभिमन्यू और अक्षरा (Harshad Chopra-Pranali Rathod). हर जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं इन दिनों #AbhiRa की शादी का ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि मेकर्स इस ट्रैक को शाही बनाने में लाखों बहा रहे हैं. इसी बीच अक्षरा का वेडिंग लुक देखकर फैंस को नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 अक्षरा को देख फैंस को आई नायरा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira2520

जल्द ही अक्षरा औऱ अभिमन्यू की शादी होने वाली है. वहीं दुल्हन की मंडर में एंट्री भी हो गई है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें ब्राइडल लुक में अक्षरा एंट्री करते हुए नजर आ रही है. हालांकि अक्षरा को देखते ही फैंस को नायरा के वेडिंग लुक की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVIN 🤍 (@fandom.kaira.shivin)

डायमंड जड़ा है अक्षरा का लहंगा

शाही वेडिंग की तरह इस बार मेकर्स ने अक्षरा के वेडिंग लुक पर भी काफी खर्चा किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ का सीरियल में ब्राइडल लहंगा हीरों से जड़ा हुआ है. वहीं इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है. अक्षरा के ये राजपूताना लुक से लेकर जयपुर में शाही वेडिंग पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया है.

दुपट्टा है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fanpage💫💫 (@abhira.x.cafe)

अक्षरा के लुक के बात करें तो अमेरिकन डायमंड से जड़े लहंगे की चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर अक्षरा की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही, अभिमन्यू की शादी की रस्मों में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि क्या बिना किसी मुसीबत के दोनों की शादी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

अशनूर कौर के18th बर्थडे पार्टी पर कुछ इस लुक में पहुंची TV हसीनाएं

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा से लेकर पटियाला बेब्स से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर हाल ही में 18 साल की हो गई हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. वहीं अपने बर्थडे पर खुद को दिए गिफ्ट की चर्चा सोशलमीडिया पर हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में खुद की कमाई से 45 लाख की महंगी गाड़ी खरीदी है. हालांकि इस हम अशनूर की कमाई या गाड़ी की नहीं बल्कि उनकी बर्थडे पार्टी की बात करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अशनूर का बर्थडे में खास था अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

हाल ही में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें उनकी फैमिली के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं भी नजर आईं. वहीं एक से बढ़कर एक लुक में एक्ट्रेसेस के जलवे देखने को मिले. फैंस को एक्ट्रेसेस के लुक्स बेहद खूबसूरत लगे. वहीं बर्थडे गर्ल के लुक की बात करें तो पिंक कलर के गाउन में अशनूर बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके इस लुक पर फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

शिवांगी जोशी भी आईं नजर

अशनूर कौर की बर्थडे पार्टी में कई टीवी सितारे नजर आए, जिनमें एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम भी शामिल है. ब्लैक कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक फ्लौंट करती दिखीं. वहीं बाकी सितारो की बात करें तो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा एक्ट्रेस कनिका मान भी हौट लुक में नजर आईं. ब्लैक कलर की औफ शोल्डर ड्रैस में कनिका मान अपने हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

बता दें, एक्ट्रेस अशनूर कौन कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स में अपने रोल के लिए आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यू की शादी के बाद वायरल हुआ Shivangi Joshi का साड़ी लुक

YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यू की शादी के बाद वायरल हुआ Shivangi Joshi का साड़ी लुक

स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के नये सोशलमीडिया अपडेट ने फैंस का चैन चुरा लिया है. दरअसल, एक्ट्रेस के नए पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह अक्षरा और अभिमन्यू की शादी का हिस्सा बनने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साड़ी में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए दिवाने

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने खूबसूरत साड़ी में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने फैंस को जल्दी ही एक सरप्राइज देने की बात कही है. वहीं सोशलमीडिया पर ये फोटो शेयर करते ही फैंस कयास लगाने लग गए हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यू और अक्षरा की शादी में शामिल होंगी. दरअसल, फोटो में एक्ट्रेस का लुक बड़ी उम्र की महिला जैसा है, जिसके चलते फैंस का कहना है कि वह शो में नजर आने वाली हैं. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की औफिशियल अनाउंसमेंट या सीरियल के सेट से फोटो नहीं आई हैं.

वीडियो भी की शेयर

साड़ी के अलावा एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह ग्रीन कलर के शरारा में नजर आ रही हैं. वहीं अपनी वीडियो में वह लोकेशन की झलक भी दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस फिदा हो रहे हैं और उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है या फिर किसी और सीरियल में एक्टर मोहसिन खान के साथ काम करने की गुजारिश कर रहे हैं.

बेहद बदल चुकी हैं शिवांगी

ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने के बाद से एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का लुक काफी बदल चुका है. वह जहां नए-नए लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वहीं इंडियन से ज्यादा वेस्टर्न अवतार में फैंस का दिल जीतती हैं.

ये भी पढ़ें- इन 6 Celebs ने नहीं पहना शादी में Sabhyasachi का लहंगा, पढ़ें खबर

DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक और नायरा के रोल में मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फैंस के दिल में जगह बना चुके हैं. वहीं दोनों की कैमेस्ट्री दोबारा देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं मोहसिन और शिवांगी ने इस बार अपने फैंस को तोहफा देने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साथ नजर आएंगे मोहसिन-शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

मोहसिन और शिवांगी के साथ में प्रोजेक्ट करने को लेकर कई खबरें आती हैं. हालांकि दोनों इन खबरों को अफवाह बताते हैं. लेकिन इस बार ये कपल नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आने वाले हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द ही तेरी अदा (Teri Ada Song) नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

शाहरुख-काजोल बनें मोहसिन शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INAYAT 💓 (@inayat_mominion)

खबरों की मानें तो मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इन दिनों अपने इस नए गाने की शूटिंग में बिजी हैं. गाने के सेट से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों शाहरुख और काजोल की तरह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, फोटोज में मोहसिन सरसों के खेत में नजर आ रहे शिवांगी जोशी संग DDLJ के शाहरुख और काजोल की तरह पोज दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस दोनों को टीवी के शाहरुख-काजोल बताते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vanshika luv shivi (@shivinn_edits)

बता दें, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का गाना तेरी अदा का टीजर वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाला है, जिसकी अनाउंसमेंट खुद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर किस बात से नाराज हैं Mithun Chakraborty, पढ़ें खबर 

YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्राय एंगल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अभिमन्यु (Harshad Chopra) और अक्षरा  (Pranali Rathod) एक दूसरे को पसंद करते हैं तो वहीं आरोही (Karishma) भी अभिमन्यु को प्यार करने लगी है. इसी के चलते सीरियल की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच सीरियल की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है.

अक्षरा से प्यार की उम्मीद करता है अभिमन्यु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yrkkh Journey (@yrkkh_journey)

अब तक आपने देखा कि अभिमन्यु के परिवार को अक्षरा और आरोही में गलतफहमी हो जाती है, जिसके चलते पूरा परिवार तिलक की तैयारी करता नजर आता है. लेकिन अभिमन्यु को पता चल जाता है कि परिवार वाले उसकी और आरोही की शादी करवाना चाहते हैं,जिसके चलते वह अक्षरा से सच बोलने के लिए कहता है कि वह भी उससे प्यार करती है. लेकिन अक्षरा उसे कोई जवाब नही देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yrkkh Journey (@yrkkh_journey)

ये भी पढ़ें- 18 साल की हुईं Imlie, आदित्य और आर्यन संग सेट पर मनाया बर्थडे

आरोही उठाएगी अक्षरा पर सवाल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु पूरे परिवार के सामने अक्षरा से प्यार करने का ऐलान करता है, जिसे सुनकर सभी टूट जाते हैं और आरोही का अक्षरा के लिए गुस्सा देखने को मिलेगा. इसी के चलते आरोही, अक्षरा पर आरोप लगाएगी कि उसने जानबूझकर अभिमन्यु से प्यार का नाटक किया है और कहेगी कि पता नहीं अभिमन्यु को उसमें क्या नजर आया है, जो वह उससे प्यार करने लगा है. वहीं आरोही के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहेगी कि सारी गलतफहमियों के लिए वह अकेली जिम्मेदार नहीं है. दूसरी तरफ हर्ष, मंजरी को बेटे को ना संभाल पाने का आरोप लगाएगा और उस पर हाथ उठाएगा. लेकिन अभिमन्यु आकर उसे रोक देगा.

ये भी पढ़ें- Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के बाद कुछ ऐसे वेकेशन मना रही हैं Shivangi Joshi, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एग्जिट हो चुकी है. हालांकि फैंस के साथ वह अपने डेली अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. जहां हाल ही में शिवांगी जोशी दुबई घूमती नजर आई तो वहीं अब वह अमृतसर पहुंच गई हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर छा गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी के अमृतसर वेकेशन की फोटोज की झलक…

अमृतसर पहुंची शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVANGI.STANX (@shivangi.stanx)


हाल ही में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)  दुबई से अमृतसर पहुंच गई है, जिसकी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटोज की बात करें तो शिवांगी जोशी ने अपनी फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ गोल्डन टेंपल में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं.

फैंस दे रहे रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

शिवांगी जोशी के गोल्डन टेंपल की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं शिवांगी का एक बार फिर देसी अवतार देखकर फैंस बेहद खुश हैं और शिवांगी के लुक्स की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama -Anuj को शादी करने के लिए कहेगी बा, देखें वीडियो

पंजाब में मजे करती दिखीं शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

पंजाब की खूबसूरती और फूड का शिवांगी जोशी लुत्फ उठाती नजर आईं. जहां शिवांगी सरसों के खेत में पोज देती दिखीं तो वहीं पंजाब की लस्सी के मजे लेती नजर आईं. वहीं फैंस को भी चिढ़ाती नजर आईं. इसके अलावा वह ट्रैक्टर पर जटनी बनकर दोस्तों संग पोज देते नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fantastic_shivin

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी निकल गए हैं, जिसका कारण शो में आया लीप है. हालांकि फैंस को नायरा और कार्तिक की जोड़ी काफी पसंद है, जिसे देखने के लिए वह बेताब रहते हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिमन्यु करेगा अक्षरा से प्यार का ऐलान, क्या होगा आरोही का नया कदम

फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाल ही में लीप देखने को मिला है, जिसमें सीरत और कार्तिक के बच्चे बड़े हो गए हैं. वहीं इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) नजर आ रही हैं, जो अक्षरा और आरोही का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको आरोही यानी करिश्मा सावंत के लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसमें वह अक्षरा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

मौडलिंग करती हैं आरोही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत 24 साल की हैं, जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लगाया जा सकता है. हौट अवतार हो या इंडियन, हर लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

फैंस लुटाते हैं प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

मौडलिंग के अलावा करिश्मा सावंत बचपन से ही डांस करने की शौकीन हैं, जिसके चलते वह फैंस के बीच फेमस हैं.  वहीं हर अवतार पर फैंस अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसके कारण वह पौपुलर भी हैं.

सीरियल में दिखता है खूबसूरत अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

सीरियल की बात करें तो आरोही के रोल में करिश्मा का लुक बेहद खास देखने को मिलता है. ड्रेसेस में वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इस लुक में वह अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ को टक्कर देती नजर आती हैं.

फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो प्रिंटेड ड्रैसेस में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है. साथ ही वह इस अवतार को ट्राय करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

ऐसी है ‘कार्तिक-नायरा की बेटी , मिलिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नई ‘अक्षरा’ प्रणाली राठौर से

पिछले बारह वर्षों से भी अध्किा समय से ‘‘स्टार प्लस’’ पर प्रसारित हो रहा राजन शाही का अति लोकप्रिय सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’ अब लंबा लीप लेने जा रहा है.इस बार सीरियल की कहानी कुछ वर्ष आगे बढ़ने के साथ ही कई किरदारों के कलाकार भी एकदम नए आ जाएंगे. मसलन- अब तक हिना खान,अक्षरा के किरदार में नजर आ रही थीं, लेकिन लीप के बाद अक्षरा के किरदार में प्रणाली राठौर नजर आने वाली हैं.

सर्वाधिक लोकप्रिय व लंबे समय से प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ से जुड़ने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘सर्वाधिक सफल सीरियल की विरासत को आगे ले जाना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैं जिस सीरियल को देखते हुए बड़ी हुई हूं,उसी का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात हैं. हिना खान से प्यार करने से लेकर सीरियल के सार को समझने तक, यह एक ऐसा एहसास है जिसे मैं सरल शब्दों में परिभाषित नहीं कर पाऊंगी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- तेजो और फतेह की जिंदगी में एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, Udaariyaan में आएगा नया ट्विस्ट

प्रणाली की अक्षरा मस्ती पसंद है और सकारात्मकता से भरी है,जो उसके विचारों और भावनाओं में झलकती है.वह अपने परिवार से प्यार करती है और जरूरत पड़ने पर गोली भी खा सकती है.वह कहती हैं-“मैं चरित्र से इतना संबंधित हूं कि मुझे तुरंत जिस तरह से लिखा गया है उससे प्यार हो गया. साथ ही, असल जिंदगी में भी मैं अक्षरा की तरह ही फ्री-स्पिरिटेड हूं.मुझे अपने परिवार से प्यार है. वह वही हैं जिन्होंने मुझे और इसके माध्यम से समर्थन दिया है.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

राजन शाही और निर्देशकों कुट प्रोडक्शन की टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए वह कहती हैं-“राजन सर के साथ काम करना एक खुशी की बात है.क्योंकि हम सभी को उनके अनुभव से सीखने को मिलता है.जिस तरह से वह हमारा समर्थन करते हैं, बताते हैं कि चीजें बिल्कुल शानदार हैं.कंटेंट किंग है और वह दर्शकों की नब्ज को भी अच्छी तरह समझते हैं.इन दिनों बदलाव का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण है कि दर्शक भी बुद्धिमान कथाओं को स्वीकार करने और उम्मीद करने के लिए तैयार हैं जहां से वह वापस लेने के लिए कुछ लेते हैं. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’एक मानवीय मूल्यों और रिश्तों का प्रतीक है.और राजन शाही अपनी कुरकुरी कहानी के लिए जाने जाते हैं.इससे सहमति जताते हुए प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘रिश्ते और मानवीय मूल्य इस ग्रह पर दो सबसे मूल्यवान चीजें हैं और मेरा मानना है कि हम एक ऐसे उद्योग में हैं,जो हमारी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है.राजन सर जो कुछ भी करते हैं,उसमें उस्ताद हैं.क्योंकि वह कहानी के हर विवरण में आते हैं और प्रत्येक विवरण को स्वयं परिष्कृत करते हैं.मुझे लगता है कि यह सब उन्हें आज हमारे उद्योग में सबसे अच्छे श्रोताओं में से एक बनाते हैं.’’

ये भी पढ़ें- आदित्य से दूर होने का फैसला करेगी Imlie, मां के साथ मिलकर मालिनी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रेम त्रिकोण और सीरियल के शीर्षक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रणाली कहती हैं-“मुझे लगता है कि प्रेम त्रिकोण कहानी को वास्तव में दिलचस्प बनाते हैं. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि किसी भी चीज के प्रति प्यार शुद्ध होना चाहिए और जो ऐसा महसूस करता है वह विजयी होता है.जहां तक शीर्षक का सवाल है, मुझे लगता है कि यह सवाल है कि हम सभी को खुद से पूछना चाहिए कि आप अपने जीवन में जो रिश्ता कमाते हैं, वह आपके और साथी व्यक्ति के लिए क्या मायने रखता है. मुझे लगता है कि जब हम इसका उत्तर जान लेंगे, तो दुनिया मानव जाति के लिए एक बेहतर जगह होगी.‘‘

लीप के बाद ऐसी होगी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी, देखें नया प्रोमो

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 8 साल का लीप हो चुका है. जहां सीरत और कार्तिक की कहानी खत्म हो चुकी है तो वहीं दोनों के बच्चे अक्षरा और आरोही भी बड़ी हो चुकी हैं. वहीं सीरियल का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसके बाद सीरियल की अपकमिंग कहानी की झलक मिल रही है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल का नया प्रोमो…

नई कहानी की दिखी झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)

हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अक्षरा, आरोही और नए लीड एक्टर की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में जहां आरोही और अक्षरा की बौंडिग देखने को मिल रही है तो वहीं नए लीड एक्टर के रोल में हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा को हर्षद अपना दिल दे बैठता है. लेकिन आरोही अपना प्यार पाने के लिए बेताब नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि सीरियल में कैसी होगी इन तीनों के रिश्ते की कहानी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

ये भी पढ़ें- पूरे परिवार के सामने बा करेगी अनुज की बेइज्जती, Anupama उठाएगी ये कदम

अक्षरा को पता चलता है सच

सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों आरोही को अक्षरा बेहद प्यार करती दिख रही है. लेकिन लीप के बाद अक्षरा को सीरत के सगी मां ना होने की बात पता चल जाती है. वहीं अक्षरा इस बात से बेहद परेशान नजर आती है और वो आरोही को ये बात बताती है. लेकिन आरोही पूरे परिवार को सच बता देती है, जिसके चलते सभी घरवाले परेशान हो जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

बता दें, हाल ही में सीरत यानी शिवांगी जोशी और कार्तिक यानी मोहसिन खान ने अपनी शूटिंग खत्म की है. वहीं खबर है कि दोनों इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: करण-तेजस्वी ने कही दिल की बात, फैंस हुए खुशी से पागल

YRKKH: ऐसा होगा कार्तिक-नायरा का आखिरी मिलन, सामने आया प्रोमो

टीवी का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. वहीं अब सीरियल मे एक बार फिर नए किरदार नजर आने वाले हैं. वहीं कुछ किरदार सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं, जिनमें नायरा- कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का नाम भी शामिल है. वहीं मेकर्स के नए प्रौमो ने इस बात पर मोहर लगा दी है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल के नए प्रोमो की झलक…

नायरा-कार्तिक का होगा मिलन

हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने एक नया प्रौमो रिलीज किया है, जिसमें नायरा से कार्तिक का मिलन होता नजर आ रहा है. वहीं दोनों नए पीढ़ी के आने की बात भी करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखकर फैंस बेहद खुश हैं. वहीं इंतजार कर रहे हैं कि कब सीरियल के नए किरदारों की एंट्री होगी. हालांकि नायरा-कार्तिक की जोड़ी खत्म होने से सभी बेहद दुखी भी हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य और Imlie को करीब आते देख मालिनी चलेगी नई चाल, होगी नई एंट्री

ऐसे होगी कार्तिक की कहानी खत्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@gum.h.kisi.ke.pyar.mai)

खबरों की मानें तो सीरत को लेकर मुकेश से लड़ाई होने के चलते कार्तिक के गहरी चोट लग जाती है और उसे अस्पताल में एडमिट कराना पड़ता है. वहीं चोट गहरी होने के कारण औपरेशन की नौबत आ जाती है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक का औपरेशन होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होगा. वहीं उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी औऱ कार्तिक की जान चली जाएगी.

बता दें, सीरियल में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है. वहीं खबरों की मानें तो नई एंट्री के लिए टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणति का नाम भी शामिल है. हालांकि अब देखना है कि ये नई कहानी दर्शकों को कितना पसंद आएगी और क्या वह नायरा-कार्तिक की जगह नई जोड़ी को दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज को Anupama की कठपुतली कहेगा वनराज तो पाखी का बढ़ेगा गुस्सा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें