सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnavat) को निकालने का फैसला किया था, जिस पर वनराज यानी सुधांशू पांडे से लेकर कई सितारों के रिएक्शन सामने आए हैं. हालांकि अब नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए कई बातें कही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
एक्टर के लिए कही ये बात
View this post on Instagram
अनुपमा में पारस कलनावत ने हाल ही में मेकर्स पर सीरियल में काफी इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद अब उनकी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पारस की बात से सहमत हूं. मेरे जाने के बाद उसके किरदार को छोटा कर दिया गया था. पहले सीरियल में मेरी और समर की लव स्टोरी दिखाई जा रही थी. हालांकि ट्रैक के दौरान अगर कोई शो छोड़ देता है तो इस बात का असर दूसरे पर भी पड़ता है.’
View this post on Instagram
समर से बात नहीं करती अनघा
अपनी अनुपमा के सेट पर दोस्ती को लेकर एक्ट्रेस अनघा भोसले ने कहा, ‘पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली हर कोई मेरा अच्छा दोस्त है. वनराज यानी सुधांशु पांडे मेरे पिता की तरह हैं और वह भी मेरी तरह काफी धार्मिक हैं. हालांकि मेरी पारस कलनावत से खास बातचीत नहीं है. इसीलिए मैं ये नहीं बता सकती कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है.’
धर्म के लिए छोड़ा सीरियल
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अनघा भोसले ने बीते दिनों सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद समर और नंदिनी के फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का कारण उनकी भक्ति और धर्म बताया था. वहीं इन दिनों इसी के चलते वह कई नए पोस्ट अपनी जिंदगी के शेयर करती रहती हैं.
बता दें, सीरियल में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी ने बद्तमीजी की सारी हदें पार कर दी हैं तो वहीं अनुज का गुस्सा भी अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार पर बरसने वाला है.