1993 मे ‘फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब जीतने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने हाल ही मे बौलीवुड एक्टर नवाब शाह से शादी की है. नवाब शाह और पूजा बत्रा की शादी एक सीक्रेट मैरिज थी यानी दोनों ने अपनी शादी के बारे में किसी को नही बताया था. पूजा और नवाब ने अपनी सीक्रेट मैरिज दिल्ली में आर्य समाज रिती-रिवाजों के अनुसार की है.
करीबी दोस्तों के साथ की पार्टी
हनीमून से लौटने के बाद दोनो ने मुंबई एक पार्टी के रूप ने अपने करीबी दोस्तों को इस बारे मे जानकारी दी जिसमे पूजा बेहद सुंदर नजर आ रही थीं और नवाब शाह ने भी फिलहाल ही मीडिया को बताया कि उन्होने पूजा को एक अलग ही अंदाज मे शादी के लिए प्रपोज किया था.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान बनेंगे मामू, बहन अर्पिता के घर गूंजेंगी किलकारियां
योगा करती हैं पूजा
शादी के बाद से नवाब शाह और पूजा बत्रा काफी चर्चा में हैं. पूजा की उम्र लगभग 42 साल है और इस उम्र मे भी वे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है. पूजा हफ्ते मे एक बार योगा और बाकी दिन अलग-अलग एक्सरसाइज करती रहती है.
पति ने क्लिक की फोटोज
हाल ही मे पूजा बत्रा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे बहुत ही कमाल लग रही है. इन फोटोज मे पूजा स्विमिंग पूल मे बिकिनी पहने योगा करती दिखाई दे रही हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि पूजा बत्रा की ये फोटोज क्लिक करने वाले और कोई नही बल्कि नवाब शाह ही है. नवाब ने पूजा की इन फोटोज पर लव रिएक्ट भी किया है.
ये भी पढ़ें- खुलासा: तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को हैं इस बात का मलाल
बता दें, पूजा बत्रा ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ‘तमिल’, ‘मल्यालम’, ‘तेलुगु’ और ‘पंजाबी’ फिल्मो मे भी काम किया है. हिंदी फिल्मो की बात करे तो पूजा ने ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी कई फिल्मों मे काम किया है और वहीं नवाब शाह ने भी ‘लक्ष्य’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई सफल फिल्में की है.