आज की महिलाओं के पास अनगिनत ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स हैं. और इन्हीं ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के ये खूब तारीफें बटोरती हैं. लेकिन हर कोई इन की इस कमाल की कारीगरी को नहीं जानता है. अगर आप भी इन हैक्स और ट्रिक्स से अंजान हैं तो हम यहां आप को ऐसे ही दस ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहें हैं, जो हर महिला को पता होना चाहिए.
- SPF में है सब कुछ…
अगर आप बढ़ती उम्र में भी हमेशा खूबसूरत लगना चाहती हैं तो SPF आप के लिए, सबसे जरूरी है. अगर आप एसपीएफ का यूज नहीं करती हैं, तो अब करना शुरू कर दीजिए. सब से पहले शुरुआत रेगुलर सनस्क्रीन से करें और फिर इसके बाद ऐसे फाउंडेशन या कौम्पैक्ट का प्रयोग करें, जिसमें एसपीएफ शामिल हो. इस तरह से मेकअप के साथ साथ आप एसपीएफ का भी यूज कर रही हैं.इसके लिए आप नायका के लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50 और नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
यहां से खरीदे…
लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50
नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन
2. सल्फेट से लें आजादी…
रेगुलर शैंपूज में सल्फेट होता है जो बालों को रूखा बनाता है और उनके कलर को फेड करता है. इसलिए ऐसे शैंपू और कंडीशनर का यूज न करे. अपने बालों के लिए आप को ऐसे सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर की जरूरत है, जो उन्हें मुलायम बनाएं और साथ ही बालों के नेचुरल कलर और उसकी चमक को बनाए रखें, इसके लिए आप वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री) और वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री) का यूज कर सकती हैं. जो सल्फेट फ्री है और आपके बालों के लिए भी अच्छा है.
यहां से खरीदे…
वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री)
वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री)
3. क्लासिक लुक…
ऐसा माना जाता है कि 18 से 25 साल की उम्र नए मेकअप ट्रेंड का प्रयोग करने के लिए सब से बेहतरीन समय है, लेकिन जब आप 25 साल के पड़ाव पर पहुंचती हैं ‘कम ही ज्यादा’है वाली कहावत को याद रखें. साथ ही मेकअप, कपड़ों व हेयर कट और अपने लुक को लेकर नए एक्सपेरीमेंट करते रहे. किसी अच्छी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से अपाइंटिमेंट लेकर मिलें और उससे सलाह लें कि आप पर कैसा लुक अच्छा दिखेगा.
4. अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलें…
अपनी व्यस्त दिनचर्या की वजह से अक्सर महिलाएं त्वचा की देखभाल को नजरअंदाज कर देती हैं.ऐसे में आपको नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क और द फेसशौप के फेस मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए जो कम वक्त में बेहतर रिजल्ट देता है. इसके साथ ही आपको हर 4 से 6 हफ्तों में अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.
यहां से खरीदे…
नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क
5. मेकअप उतारना है जरूरी…
आप चाहें कितनी भी थकान महसूस करें, लेकिन मेकअप उतारना ना भूलें. यदि आप मेकअप नहीं उतारती हैं, तो इससे आपके चेहरे के पोर्स ब्लौक हो सकते हैं, जिस वजह से आप ऐक्ने का भी शिकार हो सकती हैं.इसलिए जरूरी है कि आप मेकअप उतारना न भूले. मेकअप रिमूवर वाइपस को हमेशा अपने पास रखें. ताकि जब आप थकान महसूस कर रही हों या जल्दी में हैं तो आसानी से मेकअप साफ
कर सके. नायका आप को लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर और कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस इस्तेमाल करने का सुझाव देता है.
यहां से खरीदे…
लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर
कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस
6. अंडर आई क्रीम न भूलें…
आप के लिए अंडर आई क्रीम बेहद जरूरी है. क्योंकि यह आप की आंखों के नीचे आने वाली सूजन, फाइन लाइंसको कम करती है. इसलिए Atchi अंडर आई क्रीम खरीदे जो आपकी आंखो को हमेशा यंग दिखाए. साथ ही आप की अंडर आई स्किन को लाइट भी करे और टाइट भी. नायका इसके लिए आपको एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर यूज करने की सलाह देता है.
यहां से खरीदे…
एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर
7. अच्छा खाना खाएं…
अच्छा खाने से हमारा मतलब फास्टफूड या आइसक्रीम नहीं है. अच्छा खाने का मतलब फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन, अनाज, नट, मछली आदि जैसे हेल्दी खाने से है. तभी तो कहा जाता है कि अच्छा खाएंगे तो अच्छा दिखेंगे. खाने का असर आप के शरीर और आप की त्वचा पर जरूर पड़ता है और यदि आप प्रोटीन और पोषण युक्त खाना खाएंगी तो यकीनन आप की त्वचा चमकेगी. इसके लिए आप चाहे तो अपनी आहार में सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल और इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन जैसे सप्लीमैंट्स को शामिल कर सकती हैं.
यहां से खरीदे…
सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल
इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन
8. ब्यूटी विटामिन लें…
यदि आप के पास अच्छे खाने का औप्शन नहीं है, तो रोजाना विटामिन सी लें. विटामिन सी को ब्यूटी विटामिन का नाम दिया गया है क्योंकि यह त्वचा में चमक बनाए रखता है, साथ ही आप की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है और आप के नाखूनों और बालों को मजबूत बनाता है.इसके लिए नायका, हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज से बेहतर कुछ नहीं है.
यहां से खरीदे…
हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज
9. रेगुलर मौइश्चराइज करना न भूले…
मौइश्चराइजेशन ही आप की त्वचा के लिए सब से उपयोगी है, अगर आप आज अपनी त्वचा को अच्छे से मौइश्चराइज करती हैं, तो आप जब 40 या 50 साल की होगी, तो आप की त्वचा स्वस्थ व मुलायम होगी. चाहे दिन हो या रात अपनी त्वचा को मौइश्चराइज करना न भूलें. मौइश्चराइज लगाने का सबसे सही समय
नहाने के बाद होता है क्योंकि इस वक्त आपकी त्वचा में नमी होती है. नायका का वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन और न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर इस मामले में काफी पॉपुलर है.
यहां से खरीदे…
वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन
न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर
10. बिना परेशानी के ऐसे हो मिनटों में तैयार…
आप को औफिस के बाद कहीं बाहर जाना है, लेकिन दोबारा मेकअप करने का समय नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है फेस मिस्ट को चेहरे पर लगाएं और दोबारा अपना मेकअप सेट पाएं. यह फेस मिस्ट आप के फाउंडेशन और कंसीलर की दरारों को सोख लेगा और आप को फिर से फ्रेश लुक देगा और सामने वाले को यह महसूस भी नहीं होगा कि आप ने दोबारा मेकअप नहीं किया है. इसके लिए आप प्लम ग्रीन टी रेविटालीजिंग फेस मिस्ट का यूज कर सकती हैं.
यहां से खरीदे…