ये 10 ब्यूटी टिप्स रखेंगे आपको हमेशा खूबसूरत और जवान…

आज की महिलाओं के पास अनगिनत ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स हैं. और इन्हीं ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के ये खूब तारीफें बटोरती हैं. लेकिन हर कोई इन की इस कमाल की कारीगरी को नहीं जानता है. अगर आप भी इन हैक्स और ट्रिक्स से अंजान हैं तो हम यहां आप को ऐसे ही दस ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहें हैं, जो हर महिला को पता होना चाहिए.

  1. SPF में है सब कुछ…
    अगर आप बढ़ती उम्र में भी हमेशा खूबसूरत लगना चाहती हैं तो SPF आप के लिए, सबसे जरूरी है. अगर आप एसपीएफ का यूज नहीं करती हैं, तो अब करना शुरू कर दीजिए. सब से पहले शुरुआत रेगुलर सनस्क्रीन से करें और फिर इसके बाद ऐसे फाउंडेशन या कौम्पैक्ट का प्रयोग करें, जिसमें एसपीएफ शामिल हो. इस तरह से मेकअप के साथ साथ आप एसपीएफ का भी यूज कर रही हैं.इसके लिए आप नायका के लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50 और नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50

नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन

2. सल्फेट से लें आजादी…

रेगुलर शैंपूज में सल्फेट होता है जो बालों को रूखा बनाता है और उनके कलर को फेड करता है. इसलिए ऐसे शैंपू और कंडीशनर का यूज न करे. अपने बालों के लिए आप को ऐसे सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर की जरूरत है, जो उन्हें मुलायम बनाएं और साथ ही बालों के नेचुरल कलर और उसकी चमक को बनाए रखें, इसके लिए आप वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री) और वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री) का यूज कर सकती हैं. जो सल्फेट फ्री है और आपके बालों के लिए भी अच्छा है.

यहां से खरीदे…

वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री)
वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री)

3. क्लासिक लुक…
ऐसा माना जाता है कि 18 से 25 साल की उम्र नए मेकअप ट्रेंड का प्रयोग करने के लिए सब से बेहतरीन समय है, लेकिन जब आप 25 साल के पड़ाव पर पहुंचती हैं ‘कम ही ज्यादा’है वाली कहावत को याद रखें. साथ ही मेकअप, कपड़ों व हेयर कट और अपने लुक को लेकर नए एक्सपेरीमेंट करते रहे. किसी अच्छी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से अपाइंटिमेंट लेकर मिलें और उससे सलाह लें कि आप पर कैसा लुक अच्छा दिखेगा.

4. अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलें…
अपनी व्यस्त दिनचर्या की वजह से अक्सर महिलाएं त्वचा की देखभाल को नजरअंदाज कर देती हैं.ऐसे में आपको नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क और द फेसशौप के फेस मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए जो कम वक्त में बेहतर रिजल्ट देता है. इसके साथ ही आपको हर 4 से 6 हफ्तों में अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.

यहां से खरीदे…

नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क 

द फेसशौप के फेस मास्क

5. मेकअप उतारना है जरूरी…
आप चाहें कितनी भी थकान महसूस करें, लेकिन मेकअप उतारना ना भूलें. यदि आप मेकअप नहीं उतारती हैं, तो इससे आपके चेहरे के पोर्स ब्लौक हो सकते हैं, जिस वजह से आप ऐक्ने का भी शिकार हो सकती हैं.इसलिए जरूरी है कि आप मेकअप उतारना न भूले. मेकअप रिमूवर वाइपस को हमेशा अपने पास रखें. ताकि जब आप थकान महसूस कर रही हों या जल्दी में हैं तो आसानी से मेकअप साफ
कर सके. नायका आप को लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर और कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस इस्तेमाल करने का सुझाव देता है.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर

कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस

6. अंडर आई क्रीम न भूलें…
आप के लिए अंडर आई क्रीम बेहद जरूरी है. क्योंकि यह आप की आंखों के नीचे आने वाली सूजन, फाइन लाइंसको कम करती है. इसलिए Atchi अंडर आई क्रीम  खरीदे जो आपकी आंखो को हमेशा यंग दिखाए. साथ ही आप की अंडर आई स्किन को लाइट भी करे और टाइट भी. नायका इसके लिए आपको एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर यूज करने की सलाह देता है.

यहां से खरीदे…

एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर

7. अच्छा खाना खाएं…

अच्छा खाने से हमारा मतलब फास्टफूड या आइसक्रीम नहीं है. अच्छा खाने का मतलब फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन, अनाज, नट, मछली आदि जैसे हेल्दी खाने से है. तभी तो कहा जाता है कि अच्छा खाएंगे तो अच्छा दिखेंगे. खाने का असर आप के शरीर और आप की त्वचा पर जरूर पड़ता है और यदि आप प्रोटीन और पोषण युक्त खाना खाएंगी तो यकीनन आप की त्वचा चमकेगी. इसके लिए आप चाहे तो अपनी आहार में सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल और इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन जैसे सप्लीमैंट्स को शामिल कर सकती हैं.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल

इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन

8. ब्यूटी विटामिन लें…

यदि आप के पास अच्छे खाने का औप्शन नहीं है, तो रोजाना विटामिन सी लें. विटामिन सी को ब्यूटी विटामिन का नाम दिया गया है क्योंकि यह त्वचा में चमक बनाए रखता है, साथ ही आप की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है और आप के नाखूनों और बालों को मजबूत बनाता है.इसके लिए नायका, हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज से बेहतर कुछ नहीं है.

यहां से खरीदे…

हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज

9. रेगुलर मौइश्चराइज करना न भूले…

मौइश्चराइजेशन ही आप की त्वचा के लिए सब से उपयोगी है, अगर आप आज अपनी त्वचा को अच्छे से मौइश्चराइज करती हैं, तो आप जब 40 या 50 साल की होगी, तो आप की त्वचा स्वस्थ व मुलायम होगी. चाहे दिन हो या रात अपनी त्वचा को मौइश्चराइज करना न भूलें. मौइश्चराइज लगाने का सबसे सही समय
नहाने के बाद होता है क्योंकि इस वक्त आपकी त्वचा में नमी होती है. नायका का वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन और न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर इस मामले में काफी पॉपुलर है.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन

न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर

10. बिना परेशानी के ऐसे हो मिनटों में तैयार…

आप को औफिस के बाद कहीं बाहर जाना है, लेकिन दोबारा मेकअप करने का समय नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है फेस मिस्ट को चेहरे पर लगाएं और दोबारा अपना मेकअप सेट पाएं. यह फेस मिस्ट आप के फाउंडेशन और कंसीलर की दरारों को सोख लेगा और आप को फिर से फ्रेश लुक देगा और सामने वाले को यह महसूस भी नहीं होगा कि आप ने दोबारा मेकअप नहीं किया है. इसके लिए आप प्लम ग्रीन टी रेविटालीजिंग फेस मिस्ट का यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदे…

प्लम ग्रीन टी रेविटालीजिंग फेस मिस्ट

इन 6 घरेलू नुस्खों से दूर करें हेयर फौल…

आज के समय में हेयर फौल की समस्या अधिकांश लोगों को है, क्योंकि उनका प्रदूषण से ज्यादा सामना होता है. ऐसे में वे अपने झड़ते बालों को देख कर  परेशान हो उठते हैं और बाजार से अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने से पीछे नहीं हटते. लेकिन इसके बावजूद भी रिजल्ट कुछ खास नहीं निकलता. ऐसे में हम आप को बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही अपनी हेयर फौल की समस्या का निदान कर सकते हैं. जानिए कैसे:

  1. ऐलोवीरा हेयर मास्क…

ऐलोवीरा हेयरफौल को रोकने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ स्कैल्प की हैल्थ को सुधारने का काम करता है. इस के लिए आप बस पौधे के पल्प को सीधे अपने स्कैल्प और बालों में अप्लाई करे फिर 45 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धोएं. अगर आपको कोई ऐलोवीरा प्लांट न मिले या फिर पल्प निकालना मुश्किल लग रहा हो तो नायका आपको सलाह देता है कि आप इसकी जगह वेदिक लाइन हेयर पैक को ऐलोवीरा और जोजोबा औयल के साथ भी यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें: वेदिक लाइन हेयर पैक 

2. एग हेयर मास्क…

अंडे की बदबू को सहन करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप इस का फायदा जान लेंगे तो आप इसे लगाने में जरा भी आनाकानी नही करेंगे. अंडे में भरपूर मात्रा में सल्फर, फास्फोरस और प्रोटीन की मौजूदगी बाल झड़ने की समस्या को रोकने में काफी मददगार होती है. इस के लिए आप एक अंडे के सफेद भाग में एक छोटा चम्मच औलिव औयल व शहद मिला कर पेस्ट तैयार करें. फिर इस पेस्ट को जड़ों से टिप्स तक अप्लाई करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं. लेकिन अगर आपको इसकी स्मैल पसंद नहीं तो इसकी जगह आप नायका का ईवोवा हेयर न्यूट्रीऐंट विद ऐग औयल का भी यूज कर सकते हैं.

यहां से खरीदें: ईवोवा हेयर न्यूट्रीऐंट विद ऐग औयल

naykaa hair care

 

3. कोकोनेट हेयर स्पा…

क्या आप जानते हैं कि कोकोनट मिल्क में प्रोटीन की मौजूदगी बालों की ग्रोथ को बहुत जल्दी बढ़ाने का काम करती हैं. इस के लिए बस आप फ्रैश कोकोनट मिल्क को स्कैल्प पर अप्लाई करें. इस के लिए आप हेयर ब्रश की मदद लें, क्योंकि उससे लगाने में आसानी जो होती है. फिर इसे अप्लाई कर के आप अपने बालों को 20 मिनट के लिए टोवल से कवर ले फिर पानी से धो लें. लेकिन अगर आपके पास समय कम है तो इस के लिए आप नायका के पलमर कोकोनट औयल फार्मूला डीप कंडीशनिंग प्रोटीन पैक का यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें: पलमर कोकोनट औयल फार्मूला डीप कंडीशनिंग प्रोटीन पैक

naykaa hair care

4. ग्रीन टी रिंस…

ग्रीन टी जिससे अधिकांश लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ये सिर्फ हैल्थ के लिए ही नहीं बल्कि हेयर्स के लिए भी काफी कारगर है. इससे हेयर ग्रोथ बहुत तेजी से होती है. इस के लिए आप 2-3 टीबैग को गरम पानी में डालें. फिर ठंडा होने पर इसे स्कैल्प व बालों पर अप्लाई कर के अच्छे से मसाज करें. अच्छे से मसाज होने के बाद बालों को पानी से धे लें.  इसके लिए नायका आपको बौडी शौप फूजी ग्रीन टी रीफ्रैशिंग प्यूरीफाइंग शैंपू यूज करने की सलाह देता हैं.

यहां से खरीदें: बौडी शौप फूजी ग्रीन टी रीफ्रैशिंग प्यूरीफाइंग शैंपू

5. आंवला हेयर पैक…

आंवला या फिर इंडियन गूस्बेरी, जिसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है. ये बाल झड़ने की समस्या का बहुत तेजी से निदान करने के साथ बालों को सफेद होने से भी रोकता है. इसके लिए आप आंवला पाउडर और नींबू के रस को मिलाकर हेयर मास्क बनाए और अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें. मास्क को जल्दी सुखाने के लिए अपने बालों को शावर कैप से कवर करें और फिर कुछ समय बाद धो लें. इसके लिए आप नायका का आयुर्वेदिक हेयरफौल कंट्रोल औयल विद आंवला का भी यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें: आयुर्वेदिक हेयरफौल कंट्रोल औयल विद आंवला

6. मेथी हेयर मास्क…

मेथी या फेन्युग्रीक के कई फायदे हैं जैसे मेथीदाना वजन कम करने का काम करता है. वहीं ये हेयर फौल की प्रौब्लम को रोकने का भी बेस्ट सौल्यूशन है. इस के लिए आप पूरी रात मेथीदाना को पानी में भिगोकर उसे बालों को स्कैल्प में अप्लाई करें और फिर बालों को पानी से धो लें. इसे और भी आसानी से करने के लिए आप नायका के तिजोरी फेन्युग्रीक हेयर औयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

यहां से खरीदें: तिजोरी फेन्युग्रीक हेयर औयल 

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

10 ब्यूटी प्रोडक्ट्स जो हर महिला के लिए है जरूरी

आप फर्स्ट टाइम जौब पर जा रही हैं या फिर आप ने अभीअभी कौलेज जौइन किया है या फिर आप कई सालों से 9 टू 5 की जौब कर रही हैं तो ऐसे में आप जान लें कि कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स आप के लिए सही रहेंगे और किन पर पैसा खर्च करना आप के लिए फायदेमंद साबित होगा. तो यहां हम आप को बताते हैं 10 मेकअप, स्किन और हेयर प्रोडक्ट्स के बारे में, जो आप के चेकलिस्ट में होने चाहिए और जिन्हें ट्राई कर आप उन्हें बारबार यूज करना चाहेंगी.

कंसीलर

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद का ज्यादा ध्यान नहीं रख पाते हैं. कम सोना व थकान, अनहैल्दी ईटिंग की वजह से हमारे आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं,जिन्हें आप कंसीलर लगाकर कवर कर सकती हैं.

क्या आप नहीं चाहतीं कि जब आप मीटिंग, क्लासरूम या फिर फ्रैंड्स के बीच में हो तो आप के चेहरे पर अलग ही चमक हो. इस के लिए कंसीलर से बेस्ट और कुछ नहीं.

आप को बताते हैं कि चेहरे की हलकीफुलकी कमी को दूर करने के लिए आप मैबलीन न्यूयार्क फिट मी कंसीलर व चेहरे पर दागधब्बे जैसे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए लोरियल पेरिस ट्रू मैच ली क्रेयोन करेक्ट्योर का यूज करें.

यहां से खरीदें:

मैबलीन न्यूयार्क फिट मी कंसीलर

लोरियल पेरिस ट्रू मैच ली क्रेयोन करेक्ट्योर

ब्लश

ब्लश बहुत ही जरूरी मेकअप आइटम है, जो आप को खूबसूरत दिखाने के साथसाथ नेचुरल ग्लो देने का काम करता है. क्या आप नहीं चाहतीं कि आप के खूबसूरत होंठ और कैटआई के साथ आप के चेहरे पर ब्लश का मैजिक आप को सैंटर औफ अट्रैक्शन बना दे. लेकिन इस के लिए जरूरी है कि आप कोई भी शैड यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आप के स्किन के कलर को सूट करे.

इस के लिए आप या तो पाउडर फार्मूला जैसे फेसेस ग्लेम औन परफैक्ट ब्लश या फिर अगर आपकी क्लीयर स्किन है तो आप क्रीमी फार्मूला जैसे नायका गेट चीक्की! ब्लश ड्यू का यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें:

फेसेस ग्लेम औन परफैक्ट ब्लश

नायका गेट चीक्की! ब्लश ड्यू

रैड लिपस्टिक

जिस तरह आपका फेवरेट परफ्यूम होता है जिसे आप हमेशा लगाना चाहती हैं, उसी तरह हर लड़की की एक परफेक्ट रेड लिपस्टिक की चाह होती है जो वह मीटिंग, पार्टी वगैरह में लगा कर ग्लैमरस और कौंफिडेंट महसूस कर सके. इस के लिए आप फायर ईंजन रैड, चैरी, स्मोल्डरिंग सिनामोन या फिर हैप्पी कैंडी ऐप्पल का यूज कर सकती हैं. बस ध्यान रखें कि जो भी शैड यूज करें वह आप के कौंप्लेक्शन पर सूट करे.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

मसकारा

ग्लैमरस लुक देने में मसकारे का अहम रोल होता है. अगर आपकी घनी, लंबी लैशेज नहीं भी हैं तो बस आप को अपनी पलकों पर मसकारा की कुछ कोटिंग अप्लाई करनी होगी.

इस के लिए अगर आप लंबी व मोहक लैशेज चाहती हैं तो ट्राई करें कीको मिलानी ऐक्स्ट्रा स्कल्प्ट वारटप्रूफ मसकारा और कर्ल्स के लिए लेक्मे आईकोनिक कर्लिंग मसकारा ट्राई करें.

यहां से खरीदें:

कीको मिलानी ऐक्स्ट्रा स्कल्प्ट वारटप्रूफ मसकारा

लेक्मे आईकोनिक कर्लिंग मसकारा

सनस्क्रीन

आज भी काफी महिलाएं बिना सनस्क्रीन लगाए ही घर से बाहर निकल जाती हैं, जो काफी हैरान करने वाली बात है. क्योंकि सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से टेनिंग होने के साथसाथ दागधब्बे, स्किन ऐजिंग की समस्या भी खड़ी होती है. आप को बता दें कि पहले सनस्क्रीन बहुत चिपचिपे व हैवी होते थे लेकिन अब ऐसे सनस्क्रीन आ गए हैं जो लाइटवेट होने के साथ इनमें स्किन को फायदा पहुंचाने वाले इनग्रिडिएंट्स भी हैं. जैसे मौइश्चराइजिंग, स्किन लाइटनिंग और नरिशिंग या फाउंडेशन. आप अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से सनस्क्रीन पिक कर सकती हैं. आप को बता दें कि अगर आप की औयली स्किन है तो आप न्यूट्रोजीना अल्ट्राशीर ड्राई टच सनब्लौक एसपीएफ 50+, ब्राइटनिंग और मौइश्चराइजिंग के लिए आप लोटस प्रोफैशनल काइटो आरएक्स वाइटनिंग ऐंड ब्राइटनिंग क्रीम एसपीएफ 25 पीए +++ या फिर ओले टोटल इफैक्ट टच औफ फाउंडेशन एसपीएफ 15 (150 ग्राम) का यूज करें. यह सनस्क्रीन के साथसाथ फाउंडेशन का काम करता है.

यहां से खरीदें:

न्यूट्रोजीना अल्ट्राशीर ड्राई टच सनब्लौक एसपीएफ 50+

ब्राइटनिंग और मौइश्चराइजिंग के लिए आप लोटस प्रोफैशनल काइटो आरएक्स वाइटनिंग ऐंड ब्राइटनिंग क्रीम एसपीएफ 25 पीए +++

ओले टोटल इफैक्ट टच औफ फाउंडेशन एसपीएफ 15 (150 ग्राम)

आई क्रीम

थकान और देर रात तक जागने का सब से ज्यादा असर आंखों के आसपास ही दिखाई देता है. यही वो जगह होती है जहां ऐजिंग, फाइन लाइन्स और झुर्रियां सब से पहले दिखाई देती हैं. इस के लिए जरूरी है कि सूजन, डार्क सर्कल्स दिखने से पहले ही आप हर रोज रात को आई क्रीम लगाएं.

इस के लिए आप कलरबार आई बिलीव अल्टीमेट आई क्रीम या फिर काया ब्राइटनिंग ऐंड फार्मिंग आई सीरम का यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदें:

कलरबार आई बिलीव अल्टीमेट आई क्रीम

काया ब्राइटनिंग ऐंड फार्मिंग आई सीरम

बीबी क्रीम

बीबी क्रीम हमारी ब्यूटी को इनहेंस करने के लिए जरूरी है. इसे लगाने से स्किन क्लियर दिखती है. ये हल्का होने के साथ फाउंडेशन की तरह काम करता है. यहां तक कि पसीना आने पर भी यह स्किन पर टिका रहता है. आप ट्राई करें नेशन प्योर मिनरन स्किन परफैक्टिंग बीबी क्रीम एसपीएफ और लोरियल पेरिस ट्रू मैच बीबी क्रीम.

यहां से खरीदें:

नेशन प्योर मिनरन स्किन परफैक्टिंग बीबी क्रीम एसपीएफ

लोरियल पेरिस ट्रू मैच बीबी क्रीम

ड्राई शैंपू

आज की व्यस्त दिनचर्या में लड़कियों के पास शैंपू करने का ज्यादा समय नहीं है बस वे मिनटों में इफैक्ट चाहती हैं, जिस से उन के बाल घने व शाइनी दिखाई दें. तो ऐसे में ड्राई शैंपू आपको काफी सूट करेगा क्योंकि ये बालों को शाइनी, बाउंसी लुक देने का काम करेगा वो भी बिना बालों को धोए. बस आपको ड्राई शैंपू को बालों पर स्प्रे करना होगा.

इस के लिए आप बेटिस्टे ड्राई शैंपू इंस्टेंट हेयर रिफ्रेश क्रीम, ओस्मो डे टू स्टाइलर ड्राई शैंपू या फिर बीब्लंट बैक टू लाइफ ड्राई शैंपू, जो आप को तुरंत फ्रैश फील कराने का काम करेगा.

यहां से खरीदें:

बेटिस्टे ड्राई शैंपू इंस्टेंट हेयर रिफ्रेश क्रीम

ओस्मो डे टू स्टाइलर ड्राई शैंपू

बीब्लंट बैक टू लाइफ ड्राई शैंपू

हेयर मास्क

हम जानते हैं कि आप का शैड्यूल बहुत बिजी है लेकिन आप को हर महीने कुछ मिनट तो निकालने चाहिए ही ताकि आप अपने बालों को घर पर ही डीप कंडीशनिंग स्पा ट्रीटमैंट दे सकें. इस के लिए आप लोरियल प्रोफेशनल टेनसो केयर मास्क जो रूखे व बेजान बालों को नरिश्मेंट करने के साथ स्प्लिट ऐंड्स की समस्या से भी निजात दिलाने का काम करता है. साथ ही आप पालमर कोकोनट औयल फार्मूला डीप कंडीशनिंग प्रोटीन पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो आप के बालों को स्मूद बनाए रखने का काम करता है और टेंगल फ्री भी बनाता है.

यहां से खरीदें:

लोरियल प्रोफेशनल टेनसो केयर मास्क

पालमर कोकोनट औयल फार्मूला डीप कंडीशनिंग प्रोटीन पैक

फेस ऐंड हैंड वाइप्स

अक्सर पार्टी में जाने के बाद या फिर काफी घंटे सफर करने के बाद हम इतने थके होते हैं कि रात को मेकअप निकालने का दिल ही नही करता,ऐसे में फेशियल और हैंड वाइप्स काफी ईजी है. जिन्हें आप कहीं पर भी यूज कर आप अपने मेकअप को आसानी से रिमूव कर सकती हैं. इस के लिए आप कारा क्लींजिंग एंड रिफ्रेशिंग वाइप्स विद नीम एंड टी ट्री (10 वाइप्स) और कारा हैंड सैनेटाइजिंग वैट वाइप्स विद ट्रीक्लोसन ऐंड ऐलोवेरा (10 वाइप्स) का इस्तेमाल करें.

यहां से खरीदें:

कारा क्लींजिंग एंड रिफ्रेशिंग वाइप्स विद नीम एंड टी ट्री (10 वाइप्स)

कारा हैंड सैनेटाइजिंग वैट वाइप्स विद ट्रीक्लोसन ऐंड ऐलोवेरा (10 वाइप्स)

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें