ऐक्ट्रैस Neena Gupta बनीं ‘गंजी चुड़ैल’, फैंस को लगा 440 वाल्ट का झटका

बेहतरीन ऐक्ट्रैस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपने लुक और स्टाइल की वजह से तो कभी अपनी ऐक्टिंग की वजह से Neena Gupta फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह गंजी चुड़ैल के लुक में नजर आ रही हैं. ऐक्ट्रैस का ये वीडियो अभी तक हजारों कमेंट और लाखों व्यूज बटोर चुका है.

 

डरावना लुक

65 साल की उम्र में नीना ने ऐसा डरावना रूप अपनाया, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. बेहद खूबसूरत दिखने वाली नीना गुप्ता का ऐसा डरावना रूप देख आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे ये नीना हैं.
उनका लेटेस्ट लुक क्या है आइए जानते है. रेड आंखे, ग्रीन स्किन कलर और गंजी चुड़ैल के रूप में नीना का लुक वाकई डरावना है.

अपकमिंग प्रोजेक्ट का लेटेस्ट लुक

आपको बता दें कि नीना गुप्ता इस बार कुछ ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आई हैं, जिससे उनके फैंस को 440 वाल्ट का झटका लगना तो तय है. सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेटेस्ट लुक सामने आया है. जिसमें वह ‘गंजी ग्रीन’ कलर की चुड़ैल के रूप में नजर आ रही है. उनके इस लुक को देख कर सभी आश्चर्य में है.

वायरल इंस्टाग्राम वीडियो

नीना गुप्ता का यूट्यूब इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नीना गुप्ता के साथ ब्यूटी और लाइफस्टाइल शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिख रही हैं. तीनों का इंटरेस्टिंग वीडियो है. वीडियो की शुरुआत एक वाइस ओवर के साथ होती है. वीडियो में तीन यूट्यूबर्स गंजी चुड़ैल के हाथों किडनैप हो जाती है और ये तीनों ही एक रस्सी से बंधी नजर आ रही हैं. फिर नीना गुप्ता की गंजी चुड़ैल के रूप में एंट्री होती है. ग्रीन कलर की गंजी चुड़ैल के रूप में नीना बहुत डरावनी दिख रही हैं. इस लुक में वह पहचान में ही नहीं आ रही हैं. वह कहती हैं, ‘थक गई हूं मीम बनाके. अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी.’ इसके बाद तीनों यूट्यूबर्स नीना गुप्ता का मेकअप करते हैं. लास्ट में नीना अपना ही लुक देख शर्म से लाल हो जाती हैं. नीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने लिखा है, ‘भूत आइकौनिक से यूथ आइकौनिक तक. ये है Gen Z की चुड़ैल.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे प्रधान जी की बीवी को क्या हो गया.’ एक दूसरा लिखता है, ‘क्या ये सच में प्रधान जी की पत्नी है.’

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाऊ वो फाउंडेशन जो चुड़ैल की स्किन से मैच करके लगाया है, कितना सही है. तुम बहुत ही प्यारी लग रही हो जेन-जेड (Gen-Z) चुड़ैल”. दूसरे यूजर ने लिखा, “मंजू देवी से गंजी चुड़ैल बनने तक, 2024 में नीना गुप्ता की वर्सेटैलिटी का जवाब नहीं है”. एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ओह माय गौड मैंने ये क्या देखा है? नीना जी गंजी चुड़ैल बनी हैं. आइकोनिक कैरेक्टर के लिए एकदम झकास कास्टिंग है. गंजी चुड़ैल ने दिल जीत लिया यार”.

नीना गुप्ता का करियर

नीना गुप्ता को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं और हर बार वह अपने डिफरैंट रोल से सबका दिल जीत लेती है. हाल में ही वह मलयालम वेब सीरीज 1000 बेबीज में नजर आईंं थीं. उससे पहले ऊंचाई, वध, पंचायत जैसे बड़े प्रोजैक्ट्स में कमाल का काम किया. नीना गुप्ता को 3 नेशनल अवार्ड 1 फिल्मफेयर तो 2 फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड भी मिले हैं.

नीना गुप्ता का 65 की ऐज में 36 वाला बेबाक, बिंदास और झक्कास अंदाज, देखें Video

बिना किसी की परवाह किए अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीने का जज्बा 60 प्लस की बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता को खूब आता है. वह अपने लुक को लेकर अक्सर एक्सपेरिमेंट करके अपने फैंस को हैरान कर देती हैं. नीना फैशन और बोल्डनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर उनका शानदार और बेबाक स्टाइल देखने को मिल जाता है.

हाल ही में नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो आखों में चश्मा लगाए, हाथों में यलो हैंड बैग लिए, White शार्ट पेंट और शर्ट के साथ वाइट शूज पहने नजर आ रही है. उनकी शार्ट पेंट इतनी छोटी है कि उनके पूरे पैर खुले दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में वह अपनी सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत-3 के फेमस गाने ‘हे राजा जी’ पर मस्त झूमती हुई नजर आ रही हैं. नीना के इस रूप को देख कर उनके फैंस आश्चर्य चकित रह गए.

अपने इस वीडियो पर वो खूब ट्रोल हो रही हैं, लेकिन कुछ ने उनके इस रूप को पसंद भी किया है. कुछ फैंस दिल वाली इमोजी शेयर उनकी तारीफें कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि इस उम्र में ऐसे कपड़े उन पर शोभा नहीं देते हैं.

एक यूजर ने लिखा- पैंट पहनना भूल गईं प्रधानजी! दूसरे यूजर ने लिखा- पैंट कहा है आपकी नीनाजी. एक दूसरे ने लिखा- ये अपनी जवानी के शौक बुढ़ापे में पूरी कर रही हैं. इसके अलावा एक यूजर ने पंचायत सीरीज को लेकर कमेंट किया है – देख रहा है विनोद…. पंचायत का रोड़ भले ही विकास की राह देख रहा हो लेकिन इधर प्रधाईन का पूरा विकास हो रहा है.

इसके पहले भी नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें नीना वाइट कलर की औफ शोल्डर ड्रेस पहन कर एक पब में डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए बेली डांस करती नजर आयी थी. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘Aur ab roop parivartan’. वीडियो को देख फैंस ने भी खूब कमेंट और तारीफ की थी.

Wedding Special: अभिनेत्रियाँ जो शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट

बॉलीवुड ने हमेशा अजीबोगरीब सरप्राइज देकर अपने फैन्स को चकित किया है और फैन्स भी इन ख़बरों को सुनने के लिए तौयार रहते है. इसी कड़ी में अभिनेत्रियों का अपने कोस्टार, क्रिकेटर, निर्माता, निर्देशक आदि के प्रेम में पड़ जाना आम बात है, जिसमे वे शादी से पहले ही माँ बन जाती है. प्रेम – प्रसंग, शादी और बच्चे ये कांसेप्ट सालों से चली आ रही है, इसमें कई ऐसी अभिनेत्रियाँ है, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट तो हुई और उसे छुपाकर रखना उचित समझा, लेकिन आज की तारीख में बहुतों की सोच बदल चुकी है. शादी से पहले माँ बनने को आज गलत नहीं ठहराया जाता. बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जो शादी से पहले माँ बन चुकी है.

नीना गुप्ता

आज से पहले शादी के बिना प्रेग्नेंट होने को एक गलत बात माना जाता था, जिसका जिक्र कई बार अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है. 80 के दशक में जब वह वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ प्रेम संबंधों में रही और बिन ब्याहे ही माँ बनकर बेटी मसाबा को जन्म दिया तो परिवार से लेकर आसपास के सभी ने उसकी कड़ी आलोचना की, उनसे परिवार और कैरियर का रिश्ता भी टुटा, लेकिन उन्होंने किसी बात पर बिना ध्यान दिए ही आगे बढ़ती गयी. आज वह खुश है, क्योंकि उनकी बेटी मसाबा उनके साथ है और उनकी हर बात में साथ देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

हालाँकि विवियन ने बेटी को अपना नाम दिया, पर नीना को पत्नी का दर्जा नहीं दिया. नीना ने सिंगल मदर बनकर बेटी को पाला, जो एक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर है. इसके बाद साल 2008 में नीना ने चार्टेड एकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की और अब खुश है. नीना हमेशा से स्पष्टभाषी रही है, जिसका प्रभाव उसके कैरियर पर भी पड़ा, पर वह इससे घबराती नहीं.

श्री देवी

80 की दशक में हिंदी सिनेमा जगत में राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने पहले मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी. बाद में उन्होंने मिथुन को डिवोर्स देकर निर्माता,निर्देशक बोनी कपूर से शादी की. श्री देवी भी शादी से पहले सात महीने की प्रेग्नेंट थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

 

इलियाना डिक्रूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने एक अगस्त, 2023 को अपने बेटे का दुनिया में स्वागत किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को आजतक पता नही चला है कि उनके बेटे का पिता कौन है. उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है और पहली थैंक्स गिविंग उसके साथ मना रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

 

अलिया भट्ट

अभिनेत्री अलिया भट्ट भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थी, यही वजह है कि उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अभिनेता रणवीर कपूर से शादी की और उन्होंने नवम्बर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया. उन्होंने इस बात को छुपाकर रखा और शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंट होने की बात शेयर की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

 

दीया मिर्ज़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी शादी पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की है. शादी के चार महीने बाद ही दीया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया था. असल में दीया ने 15 फरवरी 2021 को वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. जब दीया हनीमून पर गईं, तो उन्होंने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया. इससे ये साफ हो गया था कि दीया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के साथ 10 मई वर्ष 2018 के दौरान गुपचुप शादी रचाई, क्योंकि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थीं. नेहा ने अंगद बेदी से आनन-फानन में शादी कर ली. अचानक शादी की खबर के दो महीने बाद ही नेहा ने ये कहकर सबको सरप्राइज कर दिया कि वो प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद नेहा ने नवंबर 2018 में बेटी मेहर को जन्म दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

 

कल्कि कोचलिन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक के बाद एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का अफेयर इजरायली शख्स गाय हर्शबर्ग से रहा. कहा जाता है कि इस रिश्ते की वजह से कल्कि बिना शादी के मां बन गईं और वह इसे गलत नहीं ठहराती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalki (@kalkikanmani)

 

एमी जैक्सन

सिंह इज ब्लिंग’ फेम अभिनेत्री एमी जैक्सन ने हिंदी के अलावा साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग कर चुकी है. एक्ट्रेस एमी जैक्सन का नाम बिन ब्याही मां बनने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. एमी जैक्सन साल 2019 में चर्चा में आई थीं,जब उनका नाम बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू से जुड़ा. दोनों बिना शादी के ही पैरेंट्स भी बने. एक्ट्रेस ने बेटे एंड्रियाज को जन्म दिया था. हालांकि, बाद में दोनों के अलग होने की खबरें भी आई. एमी ने अभी तक शादी नहीं की है. वह अब एक बच्चे की सिंगल मां हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson)

 

गैब्रिएला-डेमेट्रिएड्स

मॉडल एक्ट्रेस गैब्रिएला-डेमेट्रिएड्स भी बिना शादी के मां बन चुकी हैं. गैब्रिएला-डेमेट्रिएड्स एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की, लेकिन दोनों एक बेटे के अरिक के पैरेंट्स हैं. अर्जुन रामपाल वर्ष 1998 में सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. इस शादी से दो बेटियां महिका और मायरा हैं. मेहर अर्जुन का तलाक हो गया है. इसके बावजूद भी अर्जुन ने गैब्रिएला संग शादी नहीं की है.

 

माही गिल

अभिनेत्री माही गिल ने 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी नहीं चल सकी और जल्द ही रिश्ता खत्म हो गया. इसके बाद माही ने कभी शादी नहीं की, लेकिन साल 2019 में उनकी ढाई साल की बेटी वेरोनिका है, ये कहकर सबकों चौका दिया था. जब उनसे इस बारें में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में रिलेशनशिप में रहती है. शादी के बगैर भी परिवार और बच्चे हो सकते हैं, अगर बिना शादी के बच्चे हो गए हैं, तो भी इसमें किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए. शादी करना अच्छी बात है, लेकिन हर किसी की अपनी जिंदगी है, हर किसी के अपने सिद्धांत और एक पर्सनल चॉइस है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahie Gill (@mahieg)

 

इसके अलावा कोंकना सेन शर्मा, सारिका, स्वरा भास्कर जैसी कई हीरोइनों ने शादी से पहले माँ बन अपने फैंस को चकित किया है.

नारी सशक्तिकरण के बारे में क्या कहती हैं नीना गुप्ता, पढ़ें इंटरव्यू

बौलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता की गिनती सदैव स्ट्रौंग व करेजियस महिला के रूप में होती है. कुछ लोग उन्हे बोल्ड और करेजियस ओमन भी मानते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि उन्होने क्रिकेटर विवियान रिचर्ड से रिश्ते रखे और बिना शादी किए बेटी मासाबा को जन्म देने के साथ ही उसका ‘सिंगल मदर’ के रूप में पालन पोषण भी किया. आज की तारीख में मासाबा न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं,बल्कि मशहूर फैशन डिजायनर भी हैं. लेकिन सिंगल मदर के रूप में नीना गुप्ता को पग पग पर तकलीफें सहनी पड़ी. उनका संघर्ष  उनके लिए काफी तकलीफ देह रहा. पर उन्होने कभी हार नही मानी. उन्होने अपने सिद्धांतो से कभी समझौता भी नही किया. लगभग 49 वर्ष की उम्र में उन्होने विवेक मेहरा से विवाह रचाते हुए अभिनय से दूरी बनायी थी. पर वह खुद को अभिनय से ज्यादा समय तक दूर नहीं रख पायी. टैबू समझे जाने वाले विषय पर बनी फिल्म ‘‘बधाई हो’’ से उन्होने वापसी. तब से उनका कैरियर तेज गति से भाग रहा है. इन दिनों वह सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म ‘‘उंचाई’’ को लेकर उत्साहित हैं. जो कि ग्यारह  नवंबर को प्रदर्शित हुई है.

नीना गुप्ता से उनके संघर्ष और ‘सिंगल मदर’ बनने की सलाह आदि पर लंबी बातचीत हुई. जो कि इस प्रकार रही. . .

चालिस वर्ष के कैरियर के टर्निंग प्वाइंट्स क्या रहे?

-मुझे सबसे पहले शोहरत मिली हॉकिंस की विज्ञापन फिल्म से. उसके बाद टीवी सीरियल ‘‘खानदान’’ की लोकप्रियता के चलते मुझे भी शोहरत मिली. उसके बाद टर्निंग प्वाइंट्स आया दूरदर्शन से. मैने खुद ‘दर्द’,‘सांस’, ‘पलछिन’, ‘सिसकी’,‘सोनपरी’, ‘सांझ’, ‘क्यों होता है प्यार’ जैसे सीरियलों का निर्माण किया. इनमें से ‘संास’ का निर्माण,लेखन व निर्देशन किया. ‘दर्द’ का भी निर्देशन मैने ही किया था. ‘पलछिन’ व ‘सिसकी’ का भी निर्देशन किया था. लेकिन टीवी सीरियल ‘‘सांस’’ को सबसे अधिक सफलता मिली और इससे मुझे फायदा भी मिला. ‘सांस’का निर्माण,लेखन व निर्देशन कर मुझे संतुष्टि मिली. मैंने इससे नाम व धन दोनों कमाया. इसके बाद काम भी मिला. मैने कई सीरियल किए. उसके बाद मैने शादी कर ली और सोचा कुछ समय आराम करुंगी. क्योंकि मैं इतने वर्षों से लगातार दिन रात काम करती आ रही थी. मगर कुछ दिन में ही समझ में आ गया कि आराम करना मेरे वश की बात नही है. मुझे तो काम करने की लत लग चुकी है. मैं पुनः काम करना चाहती थी. पर कोई अच्छा काम मिल नही रहा था. एक दिन मैने फेशबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और मुझे सबसे पहले बोल्ड कंटेंट वाली फिल्म ‘‘बधाई हो’’ करने का अवसर मिला. तो ‘बधाई हो’’ मेरे कैरियर का टर्निंग प्वाइंट रहा. यदि मुझे ‘बधाई हो’’करने का अवसर न मिला होता,तो आज आप मेरा इंटरव्यू न कर रहे होते.

आपने 1982 में जब कैरियर की शुरूआत की थी,तब आप बतौर हीरोईन फिल्में कर सकती थीं,पर ऐसा नहीं हुआ?

-इसकी दो वजहें रहीं. पहली वजह यह रही कि मैने बॉलीवुड में प्रवेश करते ही गलत फिल्म व गलत किरदार चुन लिया था. मैने फिल्म ‘साथ साथ’ में एक लल्लू लड़की का किरदार निभाया,जो कि मुझे नहीं निभाना चाहिए था. कुछ समय बाद एक पार्टी में गिरीश कर्नाड जी ने मुझसे कहा था कि अब मुझे हीरोईन की भूमिका कभी नही मिलेगी. दूसरी वजह यह रही कि मुझे सलाह देने या राह दिखाने वाला कोई नहीं था. उस वक्त मुझे किसी निर्माता या निर्देशक से किरदार या फिल्म मांगने में शर्म आती थी. जबकि बॉलीवुड में तो बेशर्म होना पड़ता है. काम पाने के लिए लोगों के पीछे पड़ना पड़ता है. पर मैं सोचती थी कि बार बार फोन करुंगी,तो उन्हे बुरा लगेगा. इन्ही वजहों से मैं कभी हीरोइन नही बन सकी. जबकि मेरे अंदर हीरोईन बनने के सारे गुण थे. अभिनय प्रतिभा भी थी.

आपने भारतीय फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही तमाम इंटरनेशनल फिल्में की,पर इसे आप भुना नही पायी?

-जी हां!मैं अपना प्रचार करने में काफी कमजोर हूं. मुझे लग रहा थाकि में विदेशी फिल्मों में छोटे किरदार निभा रही हूं,पर बाद में देखा तो लगभग सभी भारतीय कलाकार इंटरनेशनल फिल्मों में छोटे किरदार ही निभारहे हैं,पर वह इस बात का हौव्वा खड़ा कर खुद को महान बताने पर उतारू हैं. पर मुझे अपनी वाह वाही करनी नही आती. मेरा अपना कोई नही है,जो मेरा प्रचार करे. मेरे पति को तो फिल्म इंडस्ट्री की समझ ही नही है. सच कह रही हूं. मैं पीआर में बहुत निकम्मी हूं. मैं पीआर करने में असफल हूं. मैं पीआर नही कर सकती. जबकि ऐसा करना बहुत जरुरी है. अन्यथा लोग आपको भूल जाते हैं. मैं आपको उदाहरण देती हूं. एक बार लेखक अश्विनी धीर,जिनका मैं एक सीरियल कर चुकी थी. वह ल्मि बना रहे थे. उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. मुझे पता चला कि उन्होंने मेरी उम्र की एक अन्य अभिनेत्री को अपनी फिल्म में लिया है. मैं एकदम शॉक्ड रह गयी. तो मैने उन्हे फोन करके पूछा कि तुमने मुझे क्यों नहीं लिया? जबकि वह हमेशा कहा करते थे कि मैं बहुत अच्छी अभिनेत्री हूं. मेरे फोन करने पर उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि वह भूल गए. तो ऐसा भी होता है. इसलिए में कहती हूं कि मैं खुद को याद दिलाते रहने में असफल रही हूं. जबकि हमें भी पता है कि यहां हम जितना काम करते हैं,उससे कहीं अधिक ‘शोबाजी’करनी पड़ती है.

आपने अपनी आत्मकथा रूपी किताब लिखी. उसके बाजार में आने के बाद किस तरहह की प्रतिक्रियाएं मिली?

-लोगों को मेरी किताब बहुत अच्छी लगी. लोगों को पता नही था कि मेेरे निजी जीवन में भी काफी संघर्ष रहा है. इमोशनल रिस्पांस तो काफी मिले.

जब आप अपने निजी जीवन के संघर्ष को किताब का रूप देने के लिए लिख रही थी,उस वक्त आपको कितनी पीड़ा हो रही थी?

-बहुत पीड़ा हुई. खासकर जब मैने अपने परिवार के संबंध में लिखा,तब कुछ ज्यादा ही पीड़ा हुई. हकीकत में लिखने के बाद उसे बार बार ठीक करने के लिए पढ़ना पड़ा. प्रूफ रीडिंग के समय पढ़ना पड़ा. तब कुछ ज्यादा ही तकलीफ हुई. एक वक्त वह आया जब पैंग्विन वाले मेरे पास करेक्शन करने के लिए भेजते थे,तो मैं नहीं पढ़ पायी. मैने उनसे कहा कि आप देख लें और खुद ही ठीक कर लें.  क्योंकि मुझे मेरा अपना संघर्ष व जीवन में जो कुछ घटा वह बहुत पीड़ा देता है.

कैरियर के शुरूआती दिनों में आपकी ईमेज स्ट्रांग ओमन की रही है?

-यह ईमेज मीडिया ने बनायी थी. स्ट्रांग का मतलब वह जो अपनी बात निडरता से कह सके. पर मैं तो अपनी बात कभी कह ही नही पायी. मैं एक भी ऐसे इंसान को नहीं जानती,जो वह कह या कर सके,जो उसका मन कहता है. तमाम लोग दावा करते है कि वह अपनी शर्तों पर जीता हैं?कौन अपनी शर्तों पर जीता है. सभी रबिश बातें करते हैं. यह सारी अच्छी अच्छी लाइने सिर्फ बोलने के लिए हैं. मगर है कुछ भी नहीं.

पर ज्यादातर अभिनेत्रियां इसी तरह की बाते करती हैं?

-यह उनकी मर्जी वह चाहे जो बातें करें. मुझे इससे कोई लेना देना नहीं. . . .

जब आपको राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘‘उंचाई’’ का आफर मिला,तो आपको किस बात ने इस फिल्म को करने के लिए इंस्पायर किया था?

-कभी हम इसी ‘राजश्री प्रोडकन’ के दफ्तर के बाहर से चक्कर काटा करते थे. पर मुझे अंदर आने को नहीं मिला था. जब दफ्तर में सूरज बड़जात्या जी ने मुझे बुलाकर ‘उंचाई’ में एक बेहतरीन किरदार निभाने के लिए कहा,तो उसके बाद कुछ कहने या सोचने को रह ही नही गया था. वह कहानी व किरदार सुना रहे थे और मैं हवा में उड़ रही थी. राजश्री प्रोडक्शन में और सूरज बड़जात्या के निर्देशन में काम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. फिल्म भी अच्छी, किरदार भी अच्छा. निर्माण कंपनी व निर्देशक भी अच्छा.

फिल्म ‘‘उंचाई’’ के अपने किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगी?

-मैने शमीना सिद्दिकी का किरदार निभाया है,जो कि जावेद सिद्किी की पत्नी है. जावेद सिद्किी के किरदार में बोमन ईरानी हैं.  वह किताबों की दुकान चलाते हैं. शमीना की जिंदगी उसके पति के इर्द गिर्द घूमती है. मुझे लगता है कि औरतें मेरे किरदार के साथ आईडेंटीफाई करेंगी. क्योंकि हमारे देश में निन्यानबे प्रतिशत औरतों की जिंदगी सिर्फ उनके पति, परिवार व बच्चों के ही इर्द गिर्द तक सीमित है. पति से कहना कि यह मत खाना. तुमको डाबिटीज है,तो पार्टी में शराब मत पीना वगैरह. वगैरह. . यही मेरा किरदार है. मगर अंत में सूरज जी ने मेरे किरदार को एक नया रोचक मोड़ दिया है.

आप अपने पुराने सीरियल ‘सांस’ का दूसरा सीजन लेकर आने वाली थी?

-क्या करुं.  ‘स्टार प्लस’ ने रिजेक्ट कर दिया. जबकि स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद ‘स्टार प्लस’ ने ही इसका पायलट एपीसोड बनाने के लिए पैसे दिए थे. मैने बडक्ष्ी मेहनत व ईमानदारी से बनाया. मगर वहां पर एक व्यक्तिऐसा था,जिसे पसंद नहीं आया. लेकिन मैने हार नही मानी है. मैं इसे बनाउंगी. वास्तव में चैनलो में एमबीए की पढ़ाई कर ऐसे लोग आकर बैठगए हैं,जिन्हे सिनेमा या टीवी की समझ ही नही है. कारपोरेेट वालों को सिनेमा की कोई समझ ही नहीं है. जब मैने पहले ‘सांस’ बनायी थी,उस वक्त रथिकांत बसु जैसे समझदार इंसान थे. एक बार विषय व पटकथा पर चर्चा हुई और सहमति बन गयी. उसके बाद कभी भी उन्होंने लेखक या निर्देशक के तौर पर मुझे विचार विमर्श करने के लिए नहीं बुलाया. अब तो वह यहां तक डिक्टेट करते हैं कि लाल नहीं नीले रंग की टी शर्ट पहनो.

कारपोरेट के चलते सिनेमा भी गड़बड़ हुआ?

-कारपोरेट तो अभी भी है. पर सिनेमा अब बेहतर हो गया है. कोविड के चलते दो वर्ष तक घर में रहने के कारण लोगों की सिनेमाघर जाने की आदत छूट गयी है. क्योकि अब उन्हे आराम से घर पर बैठकर ओटीटी पर फिल्में देखने की आदत हो गयी है. जबकि सिनेमाघरों व ओटीटी पर फिल्म देखने के अनुभव बहुत अलग होते हैं. मैं हर इंसान से कहना चाहूंगी कि वह ‘उंचाई’ को सिनेमाघरों में ही जाकर देखें अन्यथा सिनेमा देखने का असली अनुभव पाने से वह वंचित रह जाएंगे. इसके विजुअल का आनंद ओटीटी पर आ ही नही सकता.

पिछले कुछ वर्षों से ‘वूमन इम्पॉवरमेंट’ की बातें हो रही है.  क्या असर हो रहा है?

-ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है. केवल एक शुरूआत हुई है. शुरूआत यह हुई है कि अब ज्यादा औरतें कमाने लगी हैं. और वह भी बड़े महानगरों में. मेरी राय में नारी सशक्तिकरण तभी होगा जब नारी आर्थिक रूप से सबल होगी. इस हिसाब से फिलहाल नारी इम्पॉवरमेंट का रेशियो बहुत छोटा है. पर मैं आशावादी हूं कि शुरूआत तो हुई है,भले ही महानगरों से हुई हो.

सिंगल मदर के रूप में आपने मासाबा की परवरिश की. जिसके चलते आपका लंबा संघर्ष रहा. उन अनुभवों के बारे में बताएंगी और उन अनुभवों के आधार पर आप नई पीढी की लड़कियों या औरतों से क्या कहना चाहेंगी?

-मैंने उन अनुभवो को अपनी किताब में लिख दिया है. हर किसी से कहूंगी कि वह मेरी किताब पढ़ लें. अब मैं अपने संघर्ष व तकलीफों का रोना बार बार नहीं रोना चाहती. लेकिन मैं आपके दूसरे सवाल का जवाब देना चाहूंगी. मैं हर लड़की व औरत से कहना चाहूंगी कि मैने जो किया,उसमें मेरी अपनी परिस्थितियां थी. लेकिन मेरी परिस्थितियों से आपकी परिस्थितियां अलग हो सकती है. इसलिए मैं हर लड़की और हर औरत से कहना चाहूंगी कि आप वह मत करना, जो मैने किया. अगर आपकी मजबूरी है. आपकी बहुत ज्यादा इच्छा है. यदि आपको लगता है कि आप उसके परिणाम को सहन कर पाएंगी,तभी करें. वरना न करें. मेरी तो यही सलाह है. मैने जो कदम उठाया,उसमें बहुत तकलीफ होती है. यदि किसी नारी को लगता है कि हालात बदले हुए हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने ‘लिव इन रिलेशनशिप’ को मान्यता दे दी है. तो भी बहुत तकलीफ होनी है. हकीकत मे कुछ नही बदला है. समाज की सोच नही बदली है. सिर्फ बड़ी बड़ी बातें हो रही हैं.

आपकी बेटी मासाबा का कैरियर किस दिशा में जा रहा है?

-उसने कुछ वेब सीरीज में अभिनय किया है. बेहतरीन अदाकारा है.  वह तो आगे भी अभिनय करते रहना चाहती है.

62 की Neena Gupta ने शेयर की बोल्ड ड्रैस में वीडियो, ट्रोलर्स को दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta ) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. जहां उनका फैशन चर्चा का विषय बन जाता है तो वहीं ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसी बीच नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेझिझक बातें करती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक….

ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

हाल ही में नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी हौट ड्रैस के बारे में बेझिझक मन की बातें फैन्स से शेयर करती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि ‘मुझे ये इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि जो ऐसे सेक्सी टाइप कपड़े पहनती हैं, जैसे मैंने अभी पहने हैं लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही बेकार के होते हैं. लेकिन मैं बता दूं कि मैंने संस्कृत में एमफिल की हुई है और भी बहुत कुछ किया हुआ है. तो कपड़े से किसी को जज नहीं करना चाहिए, ट्रोल करने वालो समझ लो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

ये भी पढ़ें- 40 साल की Shama Sikander करेंगी शादी, प्री वेडिंग फोटोज वायरल

सिंगल मदर हैं नीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना गुप्ता ने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें वह क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिनसे उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि सिंगल मदर बनने का फैसला कोई बहादुरी वाला नहीं है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लगा था. वहीं अपनी एक बुक में भी वह कई खुलासे करती हुई नजर आ चुकी हैं.

बता दें, नीना गुप्ता बौलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं वहीं बधाई हो, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों के चलते वह सुर्खियों में रही हैं. हालांकि वह अपने फैशन के चलते सोशलमीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: पैन इंडिया सिनेमा के नाम पर सिर दर्द है ‘राधे श्याम’

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के ‘‘लेबल हाउस ऑफ मसाबा’’ के 12 साल हुए पूरे, पढ़ें खबर

नीना गुप्ता की बेटी व फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता चांद पर है. आखिरकार उनके दिमाग की उपज, उनका लेबल ‘हाउस ऑफ मसाबा’ने सफलता के 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं. मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पिछले 12 वर्षों की अपनी कुछ सबसे बड़ी उपलब्धियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और एक लंबा संदेश भी पोस्ट किया जिसमें बताया गया कि यात्रा कैसी रही है.

मसाबा ने लिखा, ‘‘मेरा लेबल ‘हाउस आफ मासाबा’’ आज 12 वषर्् ा का हो गया है. पहली तस्वीर 19 साल की उम्र में मेरे डेब्यू शो की है. 12 साल की मुस्कान, खुशी, डर, असफलता, सफलता, छोड़ने की चाहत और कभी हार न मानने की चाहत. सब एक ही सांस में.काश मेरे पास एक ब्रांड बनाने और उससे जुड़ी हर चीज के बारे में आपके साथ साझा करने के लिए 12 पाठ होते. लेकिन मेरे पास एक है और यह अच्छे दिनों और बुरे दिनों के लिए क्या काम करता है! – ‘आप क्या करते हैं और कैसे करते हैं, इस बारे में अनुशासित रहें‘.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक के सीरियल समेत इन 5 टीवी सीरियल्स पर लगेगा ताला! पढ़ें खबर

मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कई समकालीनो की तुलना में आधी प्रतिभाशाली हूं, लेकिन जो मेरे पास प्रतिभा की कमी है, उसे मैं कड़ी मेहनत से पूरा करने में लगतार जुटी रहती हूं. आपका अनुशासन और आपकी कड़ी मेहनत आपका गोला-बारूद है, इसका अच्छी तरह से उपयोग करें.

और मुझे इस ब्रांड ने मुझे दिए गए सभी तनाव प्रेरित मुँहासे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दे.

मसाबा ने युवा उद्यमियों और फैशन डिजाइनरों को कुछ सुझाव भी दिए और उनसे कहा कि वह क्या करते हैं और कैसे करते हैं, इसके बारे में अनुशासित रहें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह अनुशासन और कड़ी मेहनत हर व्यक्ति का हथियार है और उन्हें इसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए.

इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसक  मसाबा को सालगिरह की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनकी 12 वर्ष की कड़ी मेहनत और उनके ब्रांड ‘हाउस ऑफ मसाबा’ को भारत के शीर्ष लेबलों में से एक बनने पर सराह भी रहे है.

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

Neena Gupta को बिन शादी के मां बनने पर Satish Kaushik से मिला था शादी का प्रपोजल, पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी एक्टिंग से लेकर स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से भी कोई अनजान नही हैं. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बायोग्रॉफी ‘सच कहूं तो’ में कई सारे खुलासे हुए हैं, जिन्हें पढ़कर हर कोई हैरान है. शादी से लेकर मां बनने की कहानी बयां करती नीना गुप्ता की किताब में कई अनकही बातों का जिक्र है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मां बनने के समय मिला शादी का प्रस्ताव

दरअसल, अपनी जिंदगी पर आधारित इस किताब में नीना गुप्ता ने बताया है कि जब वह बिन ब्याही मां बनने वाली थी तो उनके दोस्त और को-स्टार सतीश कौशिक ने आगे बढ़कर शादी का प्रस्ताव दिया था. हालांकि नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को बिना शादी के ही जन्म दिया था. वहीं इस बारे में एक्टर सतिश कौशिक (Satish Kaushik) ने भी एक इंटरव्यू में पुरानी यादों ताजा की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

सतीश कौशिक ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

सतीश कौशिक ने कहा, ‘आप उनकी किताब में जो कुछ भी पढ़ रहे हैं वो मेरा उनके लिए एक सच्चे दोस्त के तौर पर लिया गया प्यार भरा फैसला था. मैं चाहता था कि वह अकेला न महसूस करें. आखिरकार अंत में दोस्त होते ही इसलिए हैं. जैसा किताब में लिखा है, जब मैंने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया तो वो एक हल्के मजाक, देखभाल, सम्मान और मेरे बेस्ट फ्रेंड को सहारा देने के लिए था. जिसे इसकी बहुत जरूरत थी. मैंने उन्हें कहा, मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है, वो इस प्रस्ताव से बेहद भर गई थी और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. उसके बाद हमारी दोस्ती और भी गहरी होती चली गई.’

प्रैग्नेंसी में शादी ना करने पर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

बुक रिलीज होने के बाद नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में प्रैग्नेंसी में शादी ना करने की वजह बताते हुए कहा कि उनके प्रेगनेंट होने के बावजूद उन्हें शादी के ऑफर्स मिल रहे थे. हालांकि उन्होंने फैसला किया. नीना ने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर बहुत गर्व था. मैंने खुद से कहा कि मैं केवल इसलिए शादी नहीं करूंगी क्योंकि मुझे किसी के नाम की जरूरत हैं या पैसे की जरूरत है जैसेकि मुझे एक समलैंगिक आदमी से शादी का ऑफर आया था.’

बता दें, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के पिता वेस्ट इंडिज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स हैं. हालांकि दोनों की शादी नही हुई है. इसके बावजूद सिंगल मदर होने के बाद भी नीना गुप्ता ने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और पाला है. वहीं आज मसाबा मशहूर फैशन डिजाइनर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: जानें हुमा कुरैशी को अपने पिता से क्या सीख मिली

Mother’s Day Special: फैशन डिजाइनर बेटी से कम नहीं मां नीना, एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) 66 साल की उम्र में भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता के साथ नीना (Neena Gupta) अक्सर अपने फैशन को फैंस के सामने रखती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन नीना गुप्ता (Neena Gupta)अपने हर लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी बना देती हैं.

आज हम आपको कुछ नीना गुप्ता (Neena Gupta)के कुछ ऐसे साड़ी लुक बताएंगे, जिसे आप मदर्स डे के मौके पर ट्राय कर सकती हैं. या फिर अगर अपनी मां को एक स्टाइलिश और ट्रेंडी मेकओवर देना चाहती हैं तो नीना गुप्ता के ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

1. नीना की पिंक साड़ी

neena-gupta-pink-saree

फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में नीना गुप्ता ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी. यह कलर उनकी ब्यूटी को और बढ़ाता दिख रहा था. साड़ी के पल्ले पर ब्रॉन्ज और गोल्डन कलर का वर्क किया गया था. वहीं इसका ब्लाउज पैंटगन नेक डिजाइन का रखा गया था. यह साड़ी उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के कलेक्शन का हिस्सा थी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

2. नीना का कंट्रास्ट फैशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Trying a contrast

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नए लुक में नीना ने कंट्रास्ट फैशन कैरी करती हुई नजर आईं थीं. उन्होंने रानी कलर की साड़ी के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव्स का ग्रीन ब्लाउज पहना है. ज्वैलरी के लिए नीना गुप्ता ने पर्ल एंड गोल्ड बेस्ड लाइट वेट ज्वैलरी को चुना था, जिसके साथ जूड़ा बनाकर उन्होंने लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रैंडी रखा था.

3.  लाल साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Wo jidhar dekh rahe hein

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी में नीना गुप्ता का कलर और लुक खिला हुआ नजर आ रहा है. नीना ने इस लुक के साथ ग्रीन एंड रेड लाइनिंग का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसका फ्रंट नेक डीप था. वहीं ज्वैलरी के लिए नीना ने हरी कांच की चूड़ियां पहनी थीं, जो आजकल कम ही अदाकाराएं पहने नजर आती हैं.

4. प्रिंटेड साड़ी है परफेक्टॉ

 

View this post on Instagram

 

Madam ji taiyar hein #Masaba ki sari mein

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नीना गुप्ता की लाइट ब्राउन कलर के प्रिंट पैटर्न वाली साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप ट्रैंडी लुक के लिए औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- समर में ट्राय करें टीवी हसीनाओं के Floral Print लुक्स, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Love you @wendellrodricks

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

जब नीना गुप्ता को लगा की उनकी बेटी मर तो नहीं गईं, मसाबा ने शेयर किया अनसुना किस्सा

शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर अपने फैशन के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस बार वह अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के एक पोस्ट को लेकर फैंस के बीच छाई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में फैशन डिजाइनर और नीना गुप्ता की बेटी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मौत का जिक्र करते हुए मां के बारे में एक बात कही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

क्रिसमस के दिन शेयर की ये बात

मसाबा गुप्ता ने अपनी खुशियों और दुख को जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया है, कि कैसे उनकी मां नीना को लगा था कि उनकी बेटी कहीं मर तो नहीं गई. दरअसल, मसाबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘नीना जी की ओर से गुड मॉर्निंग, जिन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे देखने आ रही थीं क्योंकि उन्हें लगा कि मैं मर गई हूं. दरअसल मैं सुबह 9:30 बजे उठी, जैसा कि इससे पहले कभी नहीं हुआ था और इसी वजह से उन्हें लगा कि मैं मर गई हूं. यह क्रिसमस है?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)


ये भी पढ़ें- शादी के बाद Ex बौयफ्रेंड से यहां टकराईं गौहर खान, Video हुआ वायरल

अकेले परवरिश का फैसला ले चुकी हैं नीना गुप्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना गुप्ता की प्रौफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि मसाबा, वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड और नीना गुप्ता की बेटी हैं. दरअसल, 80 के दशक में दोनों रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि दोनों ने शादी तो नहीं की, लेकिन नीना गुप्ता ने मसाबा को अकेले पालने का फैसला किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

बता दें, नीना गुप्ता, सलमान खान से लेकर नए स्टार्स आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के साथ काम करके सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं उनके फैशन की बात करें तो बेटी मसाबा के फैशन को देखते हुए नीना अपने लुक को भी काफी मेंटेन करके रखती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज करेगा ये बड़ी गलती, जाना पड़ेगा जेल!

60 साल की उम्र में भी लाजवाब है नीना गुप्ता का स्टाइलिश अंदाज

बौलीवुड की बिंदास एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) इन दिनों अपने ग्‍लैमरस स्‍टाइल के लिए खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. शॉर्ट ड्रेसेस से लेकर वन शोल्‍डर मैक्‍सी ड्रेस और खूबसूरत एथनिक ड्रेसेस पहनकर नीना अपने स्‍टाइल से सभी को इम्‍प्रेस कर रही हैं.

इन दिनों नीना ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) प्रमोशन में बिजी हैं.  एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब नीना (Neena Gupta) स्टाइलिश अंदाज में पहुंची, तो लोगों उन्हें देखते ही रह गए. बढ़ती उम्र में उनका स्टाइलिश अंदाज वाकई लाजवाब था लोग उनके स्टाइल के दीवाने हो गए .

 

View this post on Instagram

 

Soch rahi hu aur role milenge kya? ? @amrapalijewels Saree @houseofmasaba @smzsofficial #shubhmangalzyadasaavdhan

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

आपको बता दे नीना ने प्रोमोशनल इवेंट के दौरान पिंकी कलर की साड़ी पहनी थी. साड़ी के पल्ले पर ब्रॉन्ज और गोल्डन कलर का वर्क किया गया था, वहीं इस साड़ी के साथ उन्होंने  ब्लाउज पैंटगन नेक डिजाइन का  ब्लाउज पहना हुआ था. नीना गुप्ता (Neena Gupta) की यह साड़ी उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के डिजाइन की हुई कलेक्शन की है.  नीना (Neena Gupta) ने इसके साथ कुंदन का हार और ईयररिंग्स पहने थे, जिस पर पर्ल वर्क भी था. जो  उनकी साड़ी के पल्लू के वर्क से बहुत मैच कर रही थी. साड़ी में धमाल मचा रही हैं नीना गुप्‍ता के देसी स्‍टाइल पर लोग खूब फिदा हो रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Intzar aur abhi

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें ‘Naagin-3’ की एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

कुछ समय से नीना गुप्ता इंस्‍टाग्राम अकाउंट में एक के बाद एक खूबसूरत साडि़यों में छाई रही. नीना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर प्रिंटेड साड़ी के साथ एक खूबसूरत तस्‍वीर पोस्‍ट की. इस साड़ी को  भी उनकी डिजाइनर बेटी मसाबा ने डिजाइन किया था. ब्राउन कलर की इस साड़ी में खूबसूरत प्रिंट, देवनागरी और जियमेट्रिक पैटर्न बने थे. इस साड़ी को उन्‍होंने स्‍टेटमेंट चोकर और मैचिंग चूड़ियों से कम्‍पलीट किया.

इसके अलावा नीना गुप्‍ता ने मसाबा की इस मल्‍टी-कलर्ड फ्लोरल साड़ी को ड्रॉप ईयरिंग्‍स और स्‍टाइलिश हेयर स्‍टाइल से कम्‍पलीट किया.

नीना गुप्ता नए साल की शुरूआत में फिल्म ‘पंगा’ करने के बाद वह जल्द  फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक खास किरदार में नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

Trying a contrast

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 16 साल की ‘Patiala Babes’ अशनूर कौर के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें