शादी के बाद कुछ यूं बदला नेहा कक्कड़ का अंदाज, हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी शादी के बाद से किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. जहां वह पति रोहनप्रीत संग रोमांस को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं तो वहीं इन दिनों उनका फैशन ट्रांसफौर्मेशन उनके फैंस के बीच टौपिक बन गया है. दरअसल, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शादी के बाद नेहा कक्कड़ के फैशन ट्रांसफौर्मेशन की झलक….

सीक्विन साड़ी में दिखा हौट अंदाज

शादी के बाद नेहा कक्कड़ अक्सर साड़ी कैरी करती हुई नजर आती हैं. वहीं हाल ही में सोशलमीडिया पर नेहा कक्कड़ ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी और ब्लू वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं. वहीं इस साड़ी के साथ नेहा ने हैवी झुमके कैरी किए हैं, जो उनके लुक को आर भी खास बना रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज

पिंक साड़ी में कुछ यूं लगती हैं नेहा

हाल ही में नेह कक्कड़ का गुरु रंधावा संग नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह प्लेन पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. नेहा की ये साड़ी उनके लुक को चार चांद लगा रही है. इसके साथ सिंपल झमके उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं.

लंहगे में चार चांद लगाती नेहा कक्कड़

इंडियन आइडल के सेट पर इन दिनों नेहा कक्कड़ के जलवे देखने को मिल रहे हैं. इंडियन लुक में नेह कक्कड़ ने हाल ही में वाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हैवी औक्साइड झुमके और बड़ी रिंग कैरी की थी, जो बेहद स्टाइलिश लग रही थी.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने Indian Idol 2020 में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक किया कौपी, देखें फोटोज

पिंक ड्रैस में लगती हैं खूबसूरत

अगर आप नेहा कक्कड़ का सिंपल लुक कौपी करना चाहती हैं तो उनकी ये औफशोल्डर पिंक क्रौपटौप और लौंग स्कर्ट वाला लुक ट्राय कर सकती हैं.

Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज

Sony TV के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ सुर्खियों में रहता हैं. जहां शो में एक से बढ़कर एक गायक अपना हुनर आजमाते हैं तो वहीं शो की जज नेहा कक्कड़ अपने लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. इसीलिए आज हम आपको नेहा कक्कड़ के शो में उनके लुक के साथ चार चांद लगाने वाले हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं नेहा कक्कड़ के ‘इंडियन आइडल 12’ के स्टेज पर ट्राय किए गए कुछ खूबसूरत हेयरस्टाइल की झलक…

1. ड्रैस के साथ ट्राय करें ये हेयर स्टाइल

अगर आप किसी पार्टी या डेट पर जाने के लिए हेयरस्टाइल की तलाश कर रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये लाइट कर्ल वाला हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को ट्रैंडी के साथ-साथ हौट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- ऑफ-शोल्डर लहंगा पहनकर निया शर्मा ने दिखाया जलवा, PHOTOS VIRAL

2. क्रौप टौप के साथ परफेक्ट है ये हेयर स्टाइल

अगर आप डेट पर जाने के लिए क्रौप टौप पहनने का सोच रही हैं और उसके साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल चाहती हैं तो नेहा कक्कड़ का ये जिग जैग वाला हेयरस्टाइल परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

3. लहंगे के साथ ट्राय करें ये हेयरस्टाइल

अगर आप वेडिंग सीजन में लहंगे के साथ कोई लुक ट्राय करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ ये बन हेयर स्टाइल जरुर ट्राय करें ये ट्रैंडी के साथ-साथ सिंपल है, जो आपके लुक को चार चांद लगा देगा.

4. साड़ी के साथ करें ये हेयरस्टाइल ट्राय

अगर आप शादी शुदा है और साड़ी पहनना चाहती हैं तो ये जूड़ा हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा. इसे आप आसानी से बना सकती हैं. इसके साथ आप प्लेन साड़ी कैरी करेंगी और हेवी झुमके पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- लीप के बाद राजस्थानी लुक में छाईं Shivangi Joshi, देखें फोटोज

5. स्ट्रेट हेयर फैशन करें ट्राय

अगर आप स्ट्रेट हेयर फैशन ट्राय करना चाहती हैं तो नेहा कक्क़ड़ का ये लुक ट्राय कर सकती हैं.

Neha Kakkar ने Indian Idol 2020 में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक किया कौपी, देखें फोटोज

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी शादी के बाद सुर्खियों में रहती हैं. जहां एक तरफ नेहा के गाने लोगों की जबान पर रहते हैं तो वहीं पति रोहनप्रीत के साथ उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. इसी बीच नेहा कक्कड़ ने अपने एक रियलिटी शो Indian Idol 2020 के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक कौपी करती दिख रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं नेहा कक्कड़ की लेटेस्ट फोटोज…

‘इंडियन आइडल 2020’ में कौपी किया ये लुक

बीते दिनों ही ‘इंडियन आइडल 2020’ के सेट पर गणतंत्र दिवस मनाया गया था, जिसकी फोटोज नेहा ने सोशलमीडिया पर शेयर की थी. लुक की बात करें तो नेहा कक्कड़ ने ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ऑक्साइड ज्वेलरी कैरी की हुई थी, जिसके चलते उनके झुमके बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि कुछ लोग नेहा के इस लुक की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन की एक फिल्म के लुक से कर रहे हैं. बावजूद इसके फैंस नेहा के इस लुक की तारीफ करते नही थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्स से मिलने की बात पर नेहा कक्कड़ ने दी पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी, Video Viral

शादी से लेकर रिसेप्शन तक का लुक कर चुकी हैं कौपी

लुक कौपी करने की बात करें तो नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी के दिन जहां अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा कैरी किया था, जिसके साथ इस कपल ने वेडिंग लुक के साथ-साथ पोज को भी कौपी किया था. वहीं  शादी के बाकी फंक्शन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह ड्रेस पहने हुए भी नजर आई थीं, जिसके बाद से लोग उन्हें कौपीकैट कहकर ट्रोल कर रहे थे.

सेट पर नए फैशन में आती हैं नजर


नेहा कक्कड़ के लुक्स की बात करें तो वह अक्सर Indian Idol 2020 के सेट पर नए-नए फैशन दिखाती नजर आती हैं. हाल ही में नेहा ने पिंक कलर की एक क्रौप टौप ड्रैस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के कारण हुई रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ में लड़ाई, Video Viral

Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में नेहा ने सोशलमीडिया के जरिए अपने होने वाले पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है. हालांकि औफिशियली तौर पर नेहा की तरफ से कोई अनाउंसमेंट की गई हैं. लेकिन उनके सोशलमीडिया से शेयर की गए पोस्ट में शादी की खुशी देखते ही बन रही है. दरअसल, सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें चेहरे की खुशी और गुलाबी रंग का सूट में खेतों के बीचोंबीच मस्ती करती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम नेहा की शादी या किसी सौंग की नही बल्कि उनके लुक की बात करेंगे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आप नेहा कक्कड़ के इन लुक्स को फेस्टिव या वेडिंग सीजन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है रानी कलर सूट

रानी कलर का सूट पहने नेहा का लुक शादी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन प्रिंट से माइक्रो साइज की बूटियां और अन्य डिजाइन से बने नेहा के सूट के डिजाइन को शिफॉन के दुपट्टे पर भी रिपीट किया गया था. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी वर्क भी किया गया था, जो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. ज्वैलरी की बात करें तो नेहा सिल्वर झुमकों और नोज रिंग के साथ मैच करती नजर आ रही हैं, जिसे वैडिंग या फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

प्लेन सूट के साथ लहरिया दुपट्टा है परफेक्ट

नेहा ने अपने गाने में लाइट ऑलिव ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग प्लेन सलवार के साथ बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिंजेज़ वाला लुक तैयार किया था, जिसके साथ खास पिंक लहरिया दुपट्टा नेहा के लुक को कम्पलीट कर रहा था. नेहा कक्कड़ के इस सूट लुक को फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

ब्लैक कुर्ता और पटियाला सलवार है फेस्टिव परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#DiamondDaChalla 🥰 @parmishverma @anshul300 @vickysandhumusic @iamrajatnagpal @desimusicfactory

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

गाने में नेहा पंजाबी लुक कैरी करते हुए ब्लैक कुर्ते और पटियाला सलवार में भी नजर आईं. कुर्ते पर ओवरऑल गोल्डन प्रिंट किया गया था, जो माइक्रो साइज का था. वहीं फुल स्लीव्स पर इसी कलर का बड़ा प्रिंट स्टाइलिश लग रहा है. कुर्ते के साथ गोल्डन पटियाला सलवार को मैच किया गया था, जिसे  सिंपल रखा गया था.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

ब्राइट कलर है स्टाइलिश

आपको अगर ब्राइट कलर्स के शौकीन हैं, तो नेहा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. Diamond Da Challa  गाने के एक सीन में नेहा ब्राइट येलो कलर का सूट पहने नजर आईं थीं, जिसमें स्पैगटी स्लीव्स वाले  एंकल लेंथ कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग सलवार पहनी थी और इस पर उन्होंने कलरफुल टाई एंड डाई दुपट्टा लिया था, जो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो नेहा के सिल्वर ईयररिंग्स उनके इस ब्राइट कलर लुक को कम्पलीट कर रहा है.

नेहा कक्कड़ के सौंग Diamond Da Challa के सूट हैं फैस्टिव स्पैशल, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने हर किसी को पसंद आते हैं. हाल ही में नेहा का पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा के साथ गाना ‘डायमंड दा छल्ला’ रिलीज हुआ है, जो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन आज हम नेहा कक्कड़ के गानों या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके ‘डायमंड दा छल्ला’ सौंग में पहने गए आउटफिट के बारे में बात करेंगे. नेहा ने अपने इस सौंग में नए-नए सूट पहनें हैं, जिसे फेस्टिव सीजन में आराम से कैरी कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं नेहा कक्कड़ के फेस्टिव लुक…

प्लेन सूट के साथ लहरिया दुपट्टा है परफेक्ट

नेहा ने अपने गाने में लाइट ऑलिव ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग प्लेन सलवार के साथ बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिंजेज़ वाला लुक तैयार किया था, जिसके साथ खास पिंक लहरिया दुपट्टा नेहा के लुक को कम्पलीट कर रहा था. नेहा कक्कड़ के इस सूट लुक को फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

ब्लैक कुर्ता और पटियाला सलवार है फेस्टिव परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#DiamondDaChalla 🥰 @parmishverma @anshul300 @vickysandhumusic @iamrajatnagpal @desimusicfactory

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

गाने में नेहा पंजाबी लुक कैरी करते हुए ब्लैक कुर्ते और पटियाला सलवार में भी नजर आईं. कुर्ते पर ओवरऑल गोल्डन प्रिंट किया गया था, जो माइक्रो साइज का था. वहीं फुल स्लीव्स पर इसी कलर का बड़ा प्रिंट स्टाइलिश लग रहा है. कुर्ते के साथ गोल्डन पटियाला सलवार को मैच किया गया था, जिसे  सिंपल रखा गया था.

ब्राइट कलर है स्टाइलिश

आपको अगर ब्राइट कलर्स के शौकीन हैं, तो नेहा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. Diamond Da Challa  गाने के एक सीन में नेहा ब्राइट येलो कलर का सूट पहने नजर आईं थीं, जिसमें स्पैगटी स्लीव्स वाले  एंकल लेंथ कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग सलवार पहनी थी और इस पर उन्होंने कलरफुल टाई एंड डाई दुपट्टा लिया था, जो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो नेहा के सिल्वर ईयररिंग्स उनके इस ब्राइट कलर लुक को कम्पलीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की ‘गुड न्यूज’ वाली ड्रेस है स्टाइलिश, आप भी कर सकती हैं ट्राय

वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है रानी कलर सूट

neha

रानी कलर का सूट पहने नेहा का लुक शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन प्रिंट से माइक्रो साइज की बूटियां और अन्य डिजाइन से बने नेहा के सूट के डिजाइन को शिफॉन के दुपट्टे पर भी रिपीट किया गया था. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी वर्क भी किया गया था, जो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. ज्वैलरी की बात करें तो नेहा सिल्वर झुमकों और नोज रिंग के साथ मैच करती नजर आ रही हैं, जिसे वैडिंग सीजन में कैरी कर सकते हैं.

सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

पंजाबी गानों से लेकर बौलीवुड तक अपनी सिंगिंग से फैंस के दिल पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ आए दिन अपनी पर्सनल या प्रौफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन आज हम बात उनकी सिंगिंग या किसी शो की नही बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. नेहा की हाइट भले ही कम हो लेकिन उनका फैशन का जलवा कई बड़ा है. आज  हम नेहा के लहंगा फैशन के बारे में बात करेंगे, जिसे आप किसी वेडिंग हो या फैस्टिवल कभी भी ट्राय कर सकते हैं.

1. नेहा कक्कड़ का ये सिंपल लहंगा है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये सिंपल ब्लू कलर का लहंगे के साथ औफ स्लीव ब्लाउज जरूर ट्राय करें. वहीं अगर आपका लहंगा शाइनिंग है तो कोशिश करें की ब्लाउज एकदम सिंपल हो. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है नेहा का ये लहंगा.

पार्टी में अक्सर लोग ब्लैक का कौम्बिनेशन रखना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी ब्लैक आउटफिट ट्राय करने का सोच रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये ब्लैक कलर का लहंगा जरूर ट्राय करें. वहीं ब्लैक लहंगे के साथ सिंपल ब्लैक औफ शोल्डर ब्लाउज जरूर ट्राय करें और ज्वैलरी के लिए आप गले को कवर करने वाला नेकपीस ट्राय कर सकती हैं. नेकपीस आपके औफशोल्डर ब्लाउज को नया लुक देगा और साथ ही हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है नेहा का ये आउटफिट

अगर आप फेस्टिवल में कुछ लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो नेहा का आउटफिट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला लाइट ब्राउन कलर का रफ्फल लुक वाला लौंग ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. साथ ही ज्वैलरी के लिए आप हैवी या चेन वाले इयरिंग्स रखें तो ये आपके लुक को कम्पलीच करेगा.

4. वेडिंग के लिए परफेक्ट है नेहा का ये लहंगा

अगर आप वेडिंग के लिए लहंगे के लिए औप्शन ढूंढ रहे हैं तो नेहा का ये ग्रे लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी एम्ब्रौयडरी के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को रौयल बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रेंडी मांग टीके

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें