TMKOC: ‘पुरानी अंजलि भाभी’ ने लगाया मेकर्स पर आरोप, 2 साल से नहीं दिए बचे पैसे

पौपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां फैंस नई दयाबेन की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं एक के बाद एक किरदार के शो को छोड़ने की खबरें फैंस को परेशान कर रही है. इसी बीच पुरानी अंजलि भाभी ने शो के मेकर्स पर पैसे न लौटाने का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

नेहा मेहता ने लगाया आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)

साल 2020 में तारक मेहता शो को अलविदा कहने वाली पुरानी अंजलि भाभी यानी एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शो के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनकी बची हुई पेमेंट नही की है. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘मैं बहुत ही सम्मानित जिंदगी जीती हूं और किसी भी चीज की शिकायत करने में विश्वास नहीं करती. न ही मुझे ऐसा करना पसंद है. 12 साल बाद मैंने यह शो 2020 में छोड़ दिया था. आखिरी 6 महीनों के बकाया पैसे मुझे अब तक नहीं मिले हैं. हालांकि शो छोड़ने के बाद मैंने पेसों के लिए उन्हें कई बार फोन किया. मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही इसका समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत से कमाए पैसे मिल जाएंगे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)

मेकर्स ने कही ये बात

नेहा मेहता (Neha Mehta) के दिए बयान पर शो के मेकर्स ने भी अपना पक्ष सामने रखते हुए कहा है कि “हम अपने कलाकारों को अपना परिवार समझते हैं. हमने नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया, जिससे वह सारी प्रक्रियाएं पूरी कर सकें. लेकिन उन्होंने एग्जिट दस्तावेज साइन नहीं किये और अपनी पॉलिसी के मुताबिक ऐसे में हम सेटलमेंट नहीं कर सकते. उन्होंने बीते दो सालों से हमारे कॉल का जवाब देना बंद कर दिया है. यहां तक कि उन्होंने शो हमसे मिले बिना ही छोड़ दिया था. हम उम्मीद करते हैं कि काश उन्होंने इन झूठे आरोपों की जगह हमारे ई-मेल का जवाब दिया होता. उन मेकर्स के बारे में गलत न कहा होता, जिन्होंने पिछले 12 सालों से उन्हें फेम और करियर दिया है.” मेकर्स के दिए बयान पर अभी एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की शुरुआत से हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने 2020 में शो को अलविदा कहा था, जिसके बाद उनकी जगह लेने नई एक्ट्रेस का चुनाव किया गया. वहीं फैंस भी नई एक्ट्रेस से खुश हैं. हालांकि अंजलि मेहता के रोल में एक्ट्रेस को फैंस आज भी मिस कर रहे हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अंजलि भाभी’ के रोल में दिखेगी ये एक्ट्रेस, शुरू हुई शूटिंग

टीवी के पौपुलर कौमेडी सीरियल्स में काफी उथलपुथल देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ सालों से शो का हिस्सा रहे सितारे शो को छोड़ चुके हैं तो वहीं नए सितारों ने उनकी जगह लेने की तैयारी कर ली है. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दो एक्टर्स ने सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद एक्टर बलविंदर सिंह सूरी, गुरुचरण सिंह की खबर सुर्खियों में छा गई थी. लेकिन अब मेकर्स ने अंजली भाभी का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जो लेगी नेहा मेहता की जगह…

ये एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस

खबरों की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार , अंजलि भाभी उर्फ नेहा मेहता को रिप्लेस करेंगी. एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया कि नेहा मेहता शो छोड़ चुकी हैं. हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अब कहा जा रहा है कि नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार शो में नजर आएगी. वह शो में सैलेश लोढ़ा यानी तारक मेहता की पत्नी अंजली की भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि कहा जा रहा है कि सुनैना 23 अगस्त से शो की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

I woke up like this 😄🤭 Well I wish…I always tell everyone We never look like this…its a team work … Kudos👏 to all the creative professionals behind the scenes who make plain Jane’s like us look like a Diva ❤ Concept and stylist ,muah: @makeupbyradhikathakkar 💓 (So creative and hardworking) 📷 @ibphotography27 💓 (my most favorite) location :@eatanytimemumbai thank you @twopencilstalent Ruchi🤗 #fashionblogger #fashionnova #style #fashionista #ootd #fashionstyle #instafashion #instagood #actor #actorslife #model #photography #instagram #influencer #photooftheday #beauty #fashionable #streetstyle #picoftheday #outfitoftheday #lifestyle #fashionnova #fashionstatement #fashiongram #fashioninspo #fashiongoals #fashionillustration

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf) on

ये भी पढ़ें- Naagin 5: हिना खान के बाद सुरभि चंदना का नागिन लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज

बलविंदर सिंह भी शुरू कर चुके हैं शूटिंग

दूसरी तरफ, बलविंदर सिंह सूरी ने भी शो की शूटिंग शुरूआत कर दी है. बलविंदर सिंह, शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, जिसमें बलविंदर सिंह ने उनके दोस्त के रोल में नजर आएंगे. वहीं इसके अलावा वह ‘धमाल’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘वो लोफर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. गौरतलब हो कि गुरुचरण सोढ़ी के शो को अलविदा कहने के बाद बलविंदर सिंह शो में नजर आने वाले हैं.

बता दें, इससे पहले तारक मेहता के बौस की भी शो में एंट्री हो चुकी है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं. हालांकि शो में उनका किरदार कम समय के लिए नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर आखिरी दिन इमोशनल हुईं ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन, देखें वीडियो

‘तारक मेहता’ को लगा एक और झटका, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ‘जेठालाल’ के इस दोस्त ने भी छोड़ा शो

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके चलते टीवी पर लेटेस्ट एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. सब टीवी के हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड्स आने शुरू हो गए हैं, जिसे फैंस हमेशा की तरह पसंद कर रहे हैं. वहीं फैंस के कुछ मनपसंद किरदार शो में नजर न आने से सवाल खड़े हो गए हैं. कहा जा रहा है कि सीरियल्स के कुछ किरदारों ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है, जिनमें अंजली भाभी उर्फ नेहा मेहता के अलावा और भी किरदार शामिल है. आइए आपको बताते हैं कौन से किरदार छोड़ेगे शो….

रोशन सिंह सोढ़ी ने शो छोड़ने का फैसला

काफी समय से ये खबरें चर्चा में हैं कि शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह शो छोड़ रहे हैं. हालांकि, पहले शो के मेकर्स ने इस तरह की खबरों को सिरे से नकार दिया था. लेकिन खबरों की माने तो,  गुरुचरण सिंह के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर हैं. उन्होंने लॉकडाउन के बाद दोबारा शूटिंग शुरू भी नहीं की. वो अभी तक शो में नजर नहीं आए हैं. इसी बीच ये भी खबरें हैं कि शाहरुख खान के को-स्टार रहे एक्टर बलविंदर सिंह सूरी को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म दिल तो पागल है में नजर आ चुके बलविंदर सिंह सूरी शाहरुख के दोस्त बने नजर आए थे. हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं है.

ये भी पढ़ें- 12 साल पूरे होते ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलिवदा, पढ़ें खबर

अंजली भाभी ने भी कहा शो को अलविदा

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाली अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने भी इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. दरअसल, नेहा मेहता अब सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं नजर आएंगी. खबरों की मानें तो शूटिंग के शुरु होने के बाद से ही नेहा मेहता सेट पर नजर नहीं आई हैं. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नेहा मेहता ने अचानक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का साथ क्यों छोड़ा है. लेकिन उनके शो छोड़ने से फैंस को बेहद झटका लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Bapuji 🤣🤣😂😂😅😆😆 Watch till end very funny 😅😅😅😅🤣and also visit my profile and also follow me for more fun and more videos😊😊💓 💖💖💖💖💖 Follow me – @sabtv_jokes_666 Follow me – @sabtv_jokes_666 Follow me – @sabtv_jokes_666 💖💖💖💖💖💖 ❗❗❗❗❗❗ Right owner – Sony Pictures Network India Pvt. Ltd ❗❗❗❗❗❗ Credit by – Sony Sab TV (Sony Pictures Network India Pvt. Ltd.) ❗❗❗❗❗❗ I don’t own any Part of this video. All Video right Go to Sony Pictures Network India PVT. LTD No. Copyright infringe intended ❗❗❗❗❗❗ Rights Owner: Sony Pictures Network India Pvt. Ltd. Email: internet.enforcement@markscan.in ❕❗❕❗❕❗❕❗ ❣️❣️Watch Tarak mehta ka ulta chasma daily ❣️❣️ 💞💞Mon to Fri On Sony sabtv At 8:30 PM💞💞 ‼️‼️‼️‼️‼️‼️ #popatlal #bhidejokes #sonubhide #tmkoc #tmkocfc #tarakmehtakaultachashma #tarakmehta #tapu #gokuldham #champak #newepisode #jetya #jetalaanadaya #jetalalandbhide #jetalal #jetalalbabita #sabtvchannel #sabtvfans #gokuldhamsociety #tapusena #jokes #funnyindian #comedy #bhavyagandhi #sabtv #sabtv_jokes_666 #dilipjoshi #tarakmehtakaultachasma #tmkoc_ntf

A post shared by Tarak Mehta Ka Ulta Chasma Fan (@sabtv_jokes_666) on

बता दें, इससे पहले दयाबेन यानी दिशा वकानी ने भी शो को अलविदा कहा है, जिसके बाद फैंस उन्हें दोबारा लाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब इन किरदारों के शो छोड़ने के बाद फैंस का क्या रिएक्शन होगा ये देखना दिलचस्प होगा.

12 साल पूरे होते ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच जहां कई सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी है तो वहीं कुछ सीरियल्स बंद हो चुके हैं और कुछ सीरियल्स की कहानी में बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच सब टीवी के पौपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल दयाबेन यानी दिशा वकानी के बाद एक और एक्ट्रेस ने रातोंरात शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अंजली भाभी ने कहा शो को अलविदा

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाली अंजली भाभी यानी नेहा मेहता ने भी इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. दरअसल, नेहा मेहता अब सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं नजर आएंगी. खबरों की मानें तो शूटिंग के शुरु होने के बाद से ही नेहा मेहता सेट पर नजर नहीं आई हैं. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि नेहा मेहता ने अचानक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का साथ क्यों छोड़ा है. लेकिन उनके शो छोड़ने से फैंस को बेहद झटका लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Good Night ☺ #nehamehta #tmkoc #like4like #cool #look #cute #beauty #indian #actress #taarakmehtakaooltahchashmah

A post shared by Neha Mehta (@nehamehtatmkoc) on

ये  भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

12 साल से हैं शो का हिस्सा

12 साल से सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नेहा मेहता हिस्सा है, जिसमें वह शो के मेन किरदार तारक मेहता की पत्नी अंजली भाभी का किरदार निभा रही थीं. वहीं हाल ही में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया था.

बता दें, इससे पहले दयाबेन यानी दिशा वकानी भी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बीच छोड़ चुकी हैं, जिसके बाद फैंस को काफी दुख हुआ था. हालांकि  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें शो में वापस लाया जा सके.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें