BB 17: Elvish Yadav ने दिया हिंट, वाइल्ड कार्ड बनकर धांसू एंट्री मारेंगी Anjali Arora

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के पांच हफ्ते बीच चुके है छठा हफ्ता चल रहा है लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स कमाल नहीं दिख रहा.  इस बार यह सीजन काफी अलग है पिछले हर सीजन में बिग बॉस के घर में टास्क होते थे. हालांकि इस बार के थीम में मेकर्स ने टास्क को नहीं जोड़ा है. इस सीजन में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है फिर भी शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास नहीं कर रहा है. वैसे भी इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे. छठे हफ्ते में आ कर भी कई कंटेस्टेंट्स सोते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में मेकर्स कई सारे वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा सकते है. ऐसे में अंजलि अरोड़ा का नाम भी सामने आया

बिग बॉस 17 में आएंगी अंजलि अरोड़ा

दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 में एकसाथ पांच-छह वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी. ये बात एल्विश यादव ने भी अपने लेटेस्ट वीडियो में कही है. एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बारे में बात की. इस वीडियो में एल्विश यादव ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बारे में पता चल गया है. अब शो में एक मशहूर टिक टॉक स्टार की एंट्री कंफर्म होने वाली है. एल्विश के मुताबिक, वो टिक टॉक स्टार उनका दोस्त भी हो सकता है और उनका दुश्मन भी हो सकता है. एल्विश यादव का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है कि शो में अंजलि अरोड़ा आ सकती हैं.

हालांकि अंजलि अरोड़ा का नाम पहले भी शो के कंटेस्टेंट लिस्ट में आ चुका है. लेकिन अभी तक अंजलि अरोड़ा ने इस रिपोर्ट पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

इन सेलेब्स का भी नाम आया

बता दें कि, बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसमें कई सेलेब्स का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में राखी सांवत, आदिल दुर्रानी, लव कटारिया, भाविन भानुशाली, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, तसनीम नेरुरकर और राघव शर्मा का नाम सामने आया है. दावा किया जा रहा है इनमें से कुछ सेलेब्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आ सकते है.

Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड बनकर शो में धमाका करेंगी Rakhi Sawant

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरु हुए 1 महीना हो चुका है. शो दिनों- दिन बोरिंग होता जा रहा है. बिग बॉस की ऑडियंस इस शो को देखने से दूर भाग रहे है क्योंकि शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स कुछ खास कमाल करते नजर नहीं आ रहे. बिग बॉस 17 की टीआरपी भी गिरती जा रही है. मेकर्स इस सीजन की टीआरपी को धांसू बनाने के लिए घर में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की घटिया स्ट्रैटजी देखकर दर्शक भी बोर हो गए है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि शो में जल्द ही अब नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन की टीआरपी की उठाने के लिए राखी सावंत की एंट्री घर में करवा सकते हैं.

पति आदिल दुर्रानी के साथ आएंगी राखी सांवत

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स बिग बॉस 17 से पांच बोरिग कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ होने वाला है. जिसकी शुरुआत नाविद सोल से हो चुकी है. नाविद सोल का मिड वीक इविक्शन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही कुछ और कंटेस्टेंट शो से बाहर होंगे, जिसके बाद घर में पांच से छह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक बिग बॉस 17 में राखी सांवत आ सकती है. दरअसल, मेकर्स राखी सांवत को अकेले लाने की प्लानिंग नहीं कर रहे वह राखी एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी को लेकर आएंगे, जिससे घर में काफी ज्यादा धमाके होंगे.

 

पति रितेश के संग शो में हिस्सा ले चुकी है राखी सांवत

आपको बता दें कि राखी सांवत बिग बॉस के घर में कई बार आ चुकी है. वह इस शो के फर्स्ट सीजन में आ चुकी है. इसके बाद राखी सांवत को शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए बुलाते रहे है. राखी ने बिग बॉस 15 में अपने पति रितेश के साथ एंट्री लीं थी. उस दौरान ड्रामा क्वीन ने पहली बार दुनिया को रितेश का चेहरा दिखाया था, जिस वजह से शो की टीआरपी तेजी से ऊपर भागी थी. अब मेकर्स एक बार फिर इसी तरह की प्लानिंग कर रहे हैं.

बिग बॉस 17: मुनव्वर से ईशा की नजदीकियों से नाराज हुए अभिषेक

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बिग बॉस का आज का  एपिसोड काफी दिलचस्प था. कल बिग बॉस ने अभिषेक कुमार को उनके आक्रामक व्यवहार के लिए सजा दी. घर वालों से कहा गया कि वे उनसे अकेले में बातचीत न करें. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय ने अभिषेक को कंपनी देने की कोशिश की, लेकिन वह नाराज हो गए.

ईशा मालवीय और मुनव्वर फारुकी की नजदीकियों से भड़के अभिषेक कुमार

दरअसल, बिग बॉस के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए, ईशा अभिषेक के कमरे में गईं और उनसे बात करने की कोशिश की क्योंकि वह परेशान दिख रहे थे. अभिषेक ने खुलकर बताया कि उन्हें कौन सी बात परेशान कर रही थी. उन्होंने बताया कि मुनव्वर शारीरिक रूप से ईशा के करीब बैठा था और उसके पैर को टच कर रहा था. अभिषेक ने फारुकी द्वारा ईशा का हाथ पकड़ने पर नाराजगी भी जताई. बातचीत के दौरान अभिषेक ने अपना आपा खो दिया और ईशा का हाथ पकड़ लिया. अभिषेक को नाराज छोड़कर ईशा कमरे से बाहर चली गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अभिषेक कुमार दिल रूम में घुस गए और ईशा मालवीय पर जमकर बरसे

इसके बाद, अभिषेक मक्कन नंबर 1- दिल रूम में घुस गए और ईशा पर भड़क गए और उससे कहते कि घर में किसी और के पास उसकी तरह उसे परेशान करने की क्षमता नहीं है. उसने ईशा से उसे परेशान न करने के लिए कहा. बाद में ईशा ने अभिषेक से कहा कि वह घर के अन्य सदस्यों के सामने हंगामा न करें. विक्की ने उनके बीच चीजों को सुलझाने की कोशिश की.

बिग बॉस में हुआ फेरबदल

बिग बॉस सभी को लिविंग रूम में इकट्ठा करते है और अलग-अलग कमरों से घर के सदस्यों के फेरबदल की घोषणा करने के लिए कहते हैं. उन्होंने अभिषेक को दिल रूम में रखा और मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी को दिमाग रूम में रखा. फेरबदल के बाद, दिल रूम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय जैसी हस्तियां शामिल हैं.

BB 17 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने ईशा मालवीय पर साधा निशाना

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17  दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसे ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो को लगभग एक सप्ताह हो गया है और अब, शो का सबसे प्रतीक्षित एपिसोड शुरू होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं होस्ट सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड की. शो के कई दर्शक इसे सिर्फ कंटेस्टेंट्स पर सलमान खान के फैसले को देखने के लिए देखते हैं. वह हमेशा वीकेंड का वार पर अपने विचार देते हैं जिससे दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को शो के बारे में सही दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद मिले.

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो

आज शनिवार है और हम सभी सलमान खान को बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते के बारे में अपनी राय देते हुए देखेंगे. वीकेंड का वार का प्रोमो जारी हो गया है. इस शो में हमें देखने को मिलेगा कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत का प्रोमोशन करने के लिए बिग बॉस 17 में आएंगे.

सलमान ने ईशा मालविया की खिंचाई की

बिग बॉस 17 में देखने को मिलेगा कि, सलमान खान कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए देखते हैं. वह पहले ईशा मालविया पर भड़कते नजर आते हैं. उन्होंने ईशा को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अभिषेक कुमार पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया था और बाद में उनके साथ कमरा साझा करने के लिए भी तैयार थीं.

उन्होंने उससे पूछा कि क्या उसे पता भी था कि यह एक गंभीर आरोप है जो उसने पहले दिन ही लगाया था. सलमान ने आगे बताया कि ईशा मन्नारा चोपड़ा को सेल्फ-ओब्सेस्ड कहती हैं लेकिन फिलहाल, बिग बॉस 17 में ईशा सबसे सेल्फ-ओब्सेस्ड इंसान हैं. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो पर एक नज़र डालें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmy Gupshup (@filmygupshups)

 

‘तेजस’ की प्रोमोशन के लिए आई कंगना रनौत

कंगना रनौत भी अपनी फिल्म तेजस को प्रमोट करने के लिए वीकेंड का वार में शामिल हुईं. कंगना की सलमान से मुलाकात एक दिलचस्प कहानी होगी.

BB 17: अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की हुई भंयकर लड़ाई

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. जबसे बिग बॉस 17 का आगज हो गया तभी से शो में लड़ाई झगड़े शुरु हो गए है. सलमान के शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली. वहीं इस शो में टीवी के दो स्टार कपल भी मौजूद है. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शानदार एंट्री की है. विकी जैन और और अंकिता लोखंडे भी शो में नजर आ रहे हैं.

कहा जा रहा था कि ये दोनों स्टार कपल बिग बॉस के घर में साथ मिलकर खेलेंगे. सोशल मीडिया पर इसका का अंदाजा पहले ही लगा लिया गया था, लेकिन शो में ऐसा दिख नहीं रहा. वहीं अब बिग बॉस के घर में अंकिता और ऐश्वर्या की लड़ाई भी हो गई, जिसे देख घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हैं.

अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई

दरअसल, जियो सिनेमा पर बिग बॉस 17 का लाइव दिखाया जा रहा है. इसी शो में बीते दिन ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच भयानक लड़ाई देखने को मिली है. 24 घंटे लाइव में देखने को मिला कि अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से परेशानी है और यही बात वह ऐश्वर्या शर्मा के मुंह पर बोल देती है. इस दौरान नील भट्ट भी बोलते हैं कि हमें लगा कि तुम दोनों (विक्की और अंकिता) हमारे साथ बात ही नहीं करना चाहते हो.

इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा भी बोल देती हैं कि मुझे कभी फील ही नहीं हुआ है कि तुम मेरे साथ इनट्रैक्ट करना चाहती हो. इस बहसबाजी में ऐश्वर्या शर्मा अंकिता लोखंडे को इनसिक्योर भी बोल देती हैं, जिस वजह से ऐश्वर्या थोड़ा भड़क जाती है. हालांकि, दोनों की लड़ाई शांत हो जाती है और दोनों बाद में गले भी मिलती हैं.

 

अंकिता और नील- ऐश्वर्या को बिग बॉस ने दी थेरपी

बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस थेरेपी के लिए अंकिता लोखंडे को बुलाते है, उनको खेल का रास्ता दिखाते है. इसी के साथ में बीते एपिसोड में बिग बॉस ने नील और ऐश्वर्या को रास्ता दिखाया. माना गया था कि ये तीनों शो में धमाल करेंगे लेकिन अंकिता और नील- ऐश्वर्या को बिग बॉस में ठंडे पड गए. इसी वजह से बिग बॉस दे चुके है इन तीनों को थेरेपी.

GHKKPM की पाखी हुई बोल्ड, मोनोकिनी में दिखी ऐश्वर्या शर्मा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा शो से बाहर निकलने के बाद से लगातार खबरों में हैं. शो में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस घर-घर में मशहूर हो गईं हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को अलविदा कह चुकी ऐश्वर्या शर्मा अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आएगी. अभिनेत्री अपने पति नील भट्ट के साथ क्वालिटी टाइम का आनंद ले रही हैं क्योंकि वे इस समय छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट छुट्टियां मना रहे हैं

ऐश्वर्या और नील थाईलैंड में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. खैर, इस कपल ने अपने रोमांटिक वेकेशन से कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं और उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या फैशनेबल हैं और इसी के साथ उनका स्टाइल समय के साथ बेहतर होता जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

एक्ट्रेस ने हॉट तस्वीरें साझा कीं

क्राबी में समुद्र तट पर आनंद ले रही ऐश्वर्या ने कुछ हॉट तस्वीरें साझा कीं. नीली मोनोकिनी में जलवा बिखेरते हुए ऐश्वर्या ने अपना हॉट अवतार दिखाया है. अभिनेत्री बेहद आकर्षक लग रही है क्योंकि वह अपने पति नील के प्यार में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ऐश्वर्या शर्मा ने बीच पर कराया फोटोशूट

ऐश्वर्या शर्मा को बीच पर आराम करने का समय मिला है. ऐश्वर्या को काम करते हुए काफी लंबा समय हो गया है और अब वह अपनी छुट्टी का पूरा आनंद ले रही हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा ने अपने बीच लुक के लिए टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और शीयर केप पहना है. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐश्वर्या शर्मा ने असल में मोनोकिनी पहनी हुई है. नीली और काली मोनोकिनी उन पर बहुत अच्छी लग रही है.

हालांकि, ऐश्वर्या निश्चित तौर पर संस्कारी बहू की छवि को तोड़ने में कामयाब रही हैं और ये तस्वीरें इसका सबूत हैं. ऐश्वर्या के सिज़लिंग अवतार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein में होगीं ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. शो में जेनरेशन लीप आ गया है. अब शो में सवि और ईशान की प्रेम कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही नई एंट्री होन वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी की एंट्री होन जा रही है.

शो में ईशान की बहन का किरदार निभाएंगी नंदिनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की बहन का किरदार निभाएंगी. बता दें, इस शो में नंदिनी नेगेटिव किरदार में होंगी. इस खबर के आने के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में ईशान के परिवार को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में नंदिनी तिवारी शो में विलेन का किरदार निभाते हुए सवि की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी करती दिखाई देंगी.

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी सीरियल ‘उड़ारियां’, मैडम सर’, ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘नागिन सीजन 6’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवि और भवानी काकू की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सवि आगे पढ़ना चाहती है लेकिन भवानी इसके लिए राजी नहीं है. भवानी चाहती है कि सवि की जल्द से जल्द शादी हो जाए लेकिन सवि अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है. शो में अभी तक सवि और ईशान की मुलाकात भी नहीं हुई है.

GHKKPM: शो छोड़ने के बाद इमोशनल हुई Ayesha Singh

स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो के मेकर्स ने कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी. लीप के चलते आखिरी एपिसोड में सई और विराट एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ देते है.

इसी के चलते शो से अब नील भट्ट और आयशा सिंह का सफर खत्म हो गया है. इसके बाद ही आयशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सई का किरदार निभाने वाली आयशा ने शो छोड़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्टोरी साझा की है. वीडियो में सई ने सीरियल से जुड़ी तस्वीरें और यादों को वीडियो के जरिए शेयर किया है. आयशा ने पोस्ट पर लिखा है कि ढ़ेर सारा प्याप और सरहाना हर उस इंसान को जो मुझे इस खूबसूरत सफर पर मिला. क्षमा, अगर गलती से किसी को ठेस पहुंची हो. प्रार्थना, आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे. उम्मीद,  है की आपके  साथ  दोबारा  फिर  किसी  सफर  मे जुडुंगी.  तब  तक  के  लिए प्यार  भरे  दिल  और   मायूस  मन  से  अलविदा.

फैंस हुए मायूस

आयशा सिंह ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है उस पर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. इस पर उनके फैंस काफी दुखी है. फैन्स अब सई और विराट यानी आयशा सिंह और नील भट्ट को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं. आयशा सिंह को अपने सई के किरदार से बहुत प्यार था, और वह इसे बहुत मिस करने वाली हैं.

GHKKPM: पत्रलेखा को हराएंगे विराट, सौतन की खातिर जान कुरबान करेगी सई

नील भट्ट और आयशा सिंह  स्टारर शो “गुम है किसी के प्यार में” मीडिया की सुर्खियों  बना हुआ है. शो में आए नए मोड़ शो को दिन पर दिन एंटरटेनिंग बना रहे है.

इन दिनों शो में पत्रलेखा और विराट के बीच खूब प्यार के फूल खिल रहे हैं, तो वहीं सई की जिंदगी में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया था कि सई अपनी शादी के दिन को विराट के सामने मनहूस बताती है. वहीं पत्रलेखा सई के सामने एक आदर्श बहू साबित होती है.लेकिन, आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Sairat🌼 (@sairatxshadow)


आपको बता दें कि शो में आगे दिखाया जाएगा कि एक गेम में जहां पत्रलेखा अपने पति विराट की सारी पसंद बता देती है लेकिन जब विराट की बारी आती है तो वह फेल हो जाते है. वह  दो सवालों के सही जवाब दे पाता है, जिससे बाकी बच्चों के पैरेंट्स उसका मजाक बनाना शुरू कर देते हैं. इस बात से पत्रलेखा काफी नाराज हो जाती है.

फूट-फूट कर रोई पत्रलेखा

बता दें, ये गेम पिकनिक के दौरान खेला जाता है.प्रिंसिपल मैम के हाथ में सवि के मां-पापा की चिट आती है, जिससे पत्रलेखा घबरा जाती है. दूसरी तरफ सई भी गेम में जाने से मना कर देती है और तो और सवि को भी डांट देती है.लेकिन अपनी बेटी की खुशी की खातिर विराट खेलने के लिए तैयार हो जाते है.गेम में सई गलत जवाब देने की कोशिश करती है, लेकिन इसके बाद भी उसके सारे जवाब सही हो जाते हैं.दूसरी तरफ ये सब देखकर पत्रलेखा फूट-फूट कर रोती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Sairat🌼 (@sairatxshadow)

अपनी जान कुरबान करेंगी सई

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाता है कि हादसे में सई, विराट और पाखी की खातिर अपनी जान कुरबान कर देगी. दरअसल, बस में जहां एक तरफ पाखी लटकी होगी तो वहीं दूसरी तरफ सई लटकी होगी, जिससे विराट असमंजस में पड़ जाएगा कि वह पहले किसे बचाए. ऐसे में सई हैंडल का ग्रिप छोड़ देगी, जिससे विराट पाखी को बचा सकेंगे.

GHKKPM: सई के चौह्वाण निवास आने से परेशान होगी पाखी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में विराट और सई के बीच लड़ाइयां बेटी सवि के कारण जारी है. जहां एक तरफ, सवि से विराट का बार-बार मिलने सई को पसंद नहीं आ रहा तो वहीं पति के बदले बिहेवियर के कारण पाखी की रातों की नींद चली गई है, जिसके चलते अब सीरियल में पाखी का एक बार फिर बदला रुप दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)…

परेशान होगी पाखी

अब तक आपने देखा कि सवि के बेटी होने का सच जानने के बाद विराट उसे चौह्वाण हाउस जाने की बात कहता है. हालांकि सई मना कर देती है. लेकिन विराट, सवि को अपनी बेटी बताकर  उसके और सई के साथ एक परिवार की तरह फोटो क्लिक करवाता हैं, जिसे देखकर पाखी परेशान नजर आती है. हालांकि भवानी, सवि को चौह्वाण हाउस लाने से मना करेगी. लेकिन विराट का साथ देते हुए पाखी उसकी बात मान जाएगी.

विराट से सवाल करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या उसे कोई चीज  परेशान कर रही है, जिसका जवाब देते हुए वह विराट से उसके फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर करेगी और कहेगी  वह उसके सवि के प्रति प्यार और सई के साथ रिश्ते को लेकर डर रही है. पाखी की बात सुनकर विराट भड़क जाएगा और पाखी को गलत समझेगा. इसके साथ ही विराट, पाखी से कहेगा कि वह उसे सवि से अलग करना चाहती है. वहीं पाखी, विराट को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन विराट गुस्से में नजर आता है.

चौह्वाण हाउस आएगी सवि

पाखी और विराट की बहस के अलावा आप देखेंगे कि भवानी के खिलाफ जाकर विराट, सवि को चौह्वाण निवास लेकर आएगा. वहीं परिवार के लोग सवि का गृहप्रवेश करेंगे और एक कपड़े पर सवि के पैरों के निशान लेंगे. लेकिन सवि को गिरता देख सई भी उस कपड़े पर पैर की छाप छोड़ देगी. वहीं ये होते देख पाखी परेशान हो जाएगी और परिवार के सामने पैरों के निशान मिटाना शुरु कर देगी, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें