Monsoon Special: परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज

मौनसून आते ही बौलीवुड स्टार्स के नए-नए फैशन आ गए हैं. आजकल बौलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच मौनसून में नियोन कलर ट्रैंड में हैं. आए दिन कोई न कोई बौलीवुड सेलेब नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर आ रहें हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अपने वेकेशन के दौरान नियोन कलर को कैरी करती हूं नजर आईं थीं. ऐसे ही और भी कईं स्टार्स हैं जो नियोन को मौनसून में ट्राय कर चुके हैं, जिसे आप भी मौनसून के दौरान ट्राय कर सकते हैं.

1. कृति का डैनिम विद नियोन है कमाल

हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने दोस्तों के साथ वेकेशन मनाती हुई नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर रहीं थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं. कृति ने जैनिम शौर्ट्स के साथ नियोन टौप कैरी किया था, जो उनके लुक को सिंपल लेकिन मौनसून के लिए परफेक्ट बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

?? @aasifahmedofficial @vishakhawadhwani @adrianjacobsofficial @ayeshoe @sukritigrover #Maldives ?? @niyamamaldives @globalspa_mag

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन में ट्राय करें ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

2. दीपिका का नियोन गाउन भी है पार्टी परफेक्ट

अगर आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में कुछ नया ट्राय करना चहती हैं तो दीपिका ये नियोन कलर में नेट गाउन ट्राय कर सकती हैं. ये आपको पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएगा.

3. सोनाक्षी का क्रौप टौप लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#sonakshisinha ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एक्ट्रेस सोनाक्षी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. फुल नियोन आउटफिट आपके लुक पर चार चांद लगाएगा. साथ ही ये लुक कम्फरटेबल के साथ-साथ सेक्सी भी है.

ये भी पढ़ें- इन फैशन टिप्स से पर्सनैलिटी को दें नया लुक

4. कियारा का भी ये नियोन लुक करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

On the move #kiaraadvani ?? #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आजकल एक्ट्रेस कियारा आडवानी अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही हैं. फिल्म रीलिज होने के बाद भी कियारा नए-नए फैशन में नजर आती हैं, जिनमें ये लुक भी है. हाल ही में कियारा नियोन टौप के साथ स्किन कलर की पैंट के कौम्बिनेशन में नजर आईं, जिसमें वह कमाल लग रहीं थीं. आप चाहें तो कियारा की तरह नियोन कलर को पैंट के साथ मौच कर सकती हैं ये आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा और साथ ही लोगों की बीच आप अट्रेक्टिव भी लगेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें