कंगना ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, भट्ट कैंप के लौंच करने वाले बयान पर कही ये बात

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले के बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है. बीते दिनों महेश भट्ट ने सुशांत की तुलना परवीन बाबी से करने के बाद एक्ट्रेस कंगना ने उन्हें खूब सुनाया था, जिसके बाद अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर बड़ा बयान देती नजर आई हैं, जिस पर कंगना का रिएक्शन भी देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं सोशलमीडिया पर पूजा भट्ट के नेपोटिज्म पर बयान और कंगना का पलटवार…

ट्विवटर पर लिखी ये बात

सड़क 2 एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक के बाद एक ट्वीट कर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए लिखा कि ‘हॉट टॉपिक नेपोटिज्म पर अपना बयान मुझे जारी करने के लिए कहा गया है. इस विषय को लेकर इस समय कई लोग गुस्से में हैं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, भट्ट कैंप एक ऐसे ‘परिवार’ है जिसने पूरे फिल्म उद्योग की तुलना में अधिक नए प्रतिभा-अभिनेताओं, म्यूजिशन और टैक्नीशंस को लॉन्च किया है. मैं सिर्फ इस पर हंस सकती हूं और उसकी कल्पना कर सकती हूं.‘

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

कंगना को लेकर कही ये बात

पूजा भट्ट ने अपने अलग ट्वीट में कहा ‘एक समय था जब भट्ट कैंप ने कई लोगों को मौका दिया और अब वहीं स्थापित लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे है. उन्हें सितारों के पीछे ना भागने के लिए हीन महसूस कराया जाता था. अब वहीं लोग नेपोटिज्म कार्ड खेलते हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले ये लोग यह सोचते भी नहीं.‘ कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए पूजा भट्ट ने आगे कहा ‘ग्रेट टैलेंट कंगना को विशेष फिल्म ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च किया उन्हें मौका दिया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं. लेकिन वहीं भट्ट कैंप पर नेपोटिजम का आरोप लगा रही हैं.’

उन्हें विशेष फिल्म्स ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता तो अनुराग बसु ने उन्हें खोज लिया. लेकिन विशेष फिल्म ने उनका समर्थन किया और फिल्म में निवेश किया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं.‘

नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

अदाकार पूजा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा ‘तो ये ‘नेपोटिज्म’ शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. लेकिन जिन लोगों ने दशकों से हमारे द्वारा प्रदान की गई स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से फिल्मों में अपना रास्ता खोज लिया है, वे जानते हैं कि हम क्या चाहते हैं. और अगर वे भूल गए हैं, तो यह उनकी ट्रेजडी है. हमारा नहीं!’

कंगना ने किया पलटवार

पूजा भट्ट के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि प्रिय @ PoojaB1972 , # अनुराग बाबू के कंगना की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकता थी, हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों का भुगतान करना पसंद नहीं है, प्रतिभाशाली लोगों को मुफ्त में पाना एक एहसान है. कई स्टूडियो खुद पर करते हैं लेकिन यह आपके पिता को चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है. वहीं अगले ट्वीट में कंगना ने सुशांत को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, उसे पागल कहो और उसे अपमानित करो. उन्होंने मेरे “दुखद अंत” की भी घोषणा की, इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और रिया के रिश्ते में उन्होंने क्यों कहा? और उसके अंत की घोषणा भी क्यों की, कुछ सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

फिल्म के सवाल पर कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें गैंगस्टर के साथ-साथ कंगना ने पोखरी के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसी के लिए चुनी भी गई. पोखरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई, इसलिए आपकी सोच कि गैंगस्टर की वजह से वह कौन है, पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. पानी अपना स्तर पा ही लेता है.

 

नेपोटिज्म का शिकार होने वाले बयान पर ट्रोलिंग का शिकार हुए सैफ अली खान, Memes Viral

बीते दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद बौलीवुड में मानो नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ गई है. जहां कंगना सुशांत के सपोर्ट में आकर बौलीवुड स्टार किड्स के खिलाफ जंग छेड़ रही हैं तो वहीं आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़ी होती नजर आई हैं. वहीं अब एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोगों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को उनके इस बयान पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं सैफ

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने नेपोटिज्म को लेकर बताया कि शुरूआती दिनों में वो भी नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं. ‘भारत में हर जगह असमानता है, जिसके बारे में बात होनी चाहिए. नेपोटिज्म, फेवरेटिज्म और कैम्प अलग बात है. मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं लेकिन कोई उस बारे में बात नहीं करता है. मुझे खुशी है कि बाहर से इतने लोग इंडस्ट्री में आ रहे हैं और अपनी जगह बना रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन, बौलीवुड सेलेब्स दे रहे

नेपोटिज्म पर बयान को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे सैफ

सैफ अली खान के नेपोटिज्म पर दिए इस बयान के बाद ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लोग मानने के लिए तैयार नहीं है कि एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म का सामना किया है. इसी को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शर्मीला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी का बेटा सैफ अली खान कह रहा है कि उसने नेपोटिज्म का सामना किया है. अब तो मौत आ जाए, गम नहीं…’

ट्रोलर्स ने उठाया सवाल

दूसरे यूजर ने ट्वीट कर सैफ अली खान को मिले नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाया है, ‘सैफ अली खान को फिल्म हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, इसी साल शाहरुख खान की स्वदेस रिलीज हुई थी. फिर भी सैफ नेपोटिज्म की बात कर रहे हैं.’

ये भी पढें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज

बता दें, बीते दिनों कई सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर सामने आए हैं और अपनी कहानी बताई है, जिसके बाद बौलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. हाल ही में सोनू निगम से लेकर मोनाली ठाकुर ने अपनी जर्नी को शेयर करते हुए नेपोटिज्म की बात शेयर की थी.

Kangana ने शेयर की आलिया-सोनम की पुरानी फोटो, नेपोटिज्म पर कही ये बड़ी बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड से जहां पूरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म सुर्खियों में है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के खिलाफ अपनी राय खुलकर रख रहे हैं. हाल ही में आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने जहां नेपोटिज्म का सपोर्ट किया था तो वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दोबारा जाहिर की है. यही नहीं उन्होंने स्टार किड्स को आड़े हाथ लेते हुए कुछ फोटोज शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर अपनी बात रखी है. आइए आपको दिखाते हैं नेपोटिज्म पर क्या कहती हैं कंगना…

स्टार किड्स की पुरानी फोटोज की शेयर

सुशांत के सुसाइड के बाद उनके डिप्रेशन की वजह नेपोटिज्म को बताते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई बार बौलीवुड में बड़े बड़े स्टार्स के खिलाफ बोल चुकीं हैं. इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए  कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सारा अली खान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की पुरानी फोटोज पर शेयर करते हुए इन्हें मूवी माफिया का रियलिटी चेक बताया.

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

मूवी माफिया पर लिखी ये बात

एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) ने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कुछ लोग कहते हैं कि यह बॉडी शेमिंग, नहीं यह नहीं है, यह करण जौहर जैसे मूवी माफिया लोगों के लिए एक रियलिटी चेक है, जो ऑनरिकॉर्ड यह दावा करते है कि बाहरी लोग स्टार किड्स की तरह अच्छे दिखने वाले और प्रतिभाशाली नहीं हैं यह उनकी गलती नहीं है, लोगों को अपने क्रूड ब्रेनवॉशिंग से जागने की आवश्यकता है.


महेश भट्ट को भी कह चुकी हैं ये बात

बीते दिनों मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पता चलने लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बाबी की तरह हरकतें करने लगे थे, जिससे उनके डिप्रेशन का पता चल रहा था. वहीं कंगना ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, ‘उन लोगों ने परवीन बाबी के साथ क्या किया यह पूरा जमाना जानता है. ऋतिक और मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगी. उन्होंने यह दावा किया था कि ऋतिक ने जो प्रूव उन्हें दिखाए हैं, उनसे साफ है कि मैं अपने अंत की तरफ बढ़ रही हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था ? उस बात को चार साल हो चुके हैं और मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि कुछ गलत होने वाला है? उन्हें क्यों लगता था कि मेरा अंत करीब है? और अब उनका भाई इस मुद्दे पर बात कर रहा है और कह रहा है कि सुशांत, परवीन बाबी बन चुके थे. वो कौन होते हैं यह कहने वाले ?’

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

बता दें, सोशलमीडिया पर इन दिनों भाई भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसके बाद स्टार्स के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.

भंसाली की भांजी का बड़ा बयान, जानें क्या बोलीं शर्मिन

मशहूर निर्माता-निर्देशक मोहन सहगल की पोती, बौलीवुड की मशहूर एडिटर और फिल्म ‘‘शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’’ की निर्देशक बेला सहगल की बेटी तथा मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल की बतौर हीरोईन पहली फिल्म ‘‘मलाल’’ 5 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है, जिसका निर्माण संजय लीला भंसाली तथा लेखन व निर्देशन मंगेश हडवले ने किया है. हाल ही में हमने उनसे एक खास मुलाकात की जिसमें उनसे सिनेमा की को लेकर भी खास चर्चा हुई.

मामा भंसाली से ही सीखा सब…

शर्मिन सहगल ने विदेश जाकर अभिनय का प्रशिक्षण हासिल नहीं किया. उन्हे अभिनय व फिल्म विधा आदि की विस्तृत जानकारी उनके मामा व फिल्मकार संजय लीला भंसाली से ही मिली है. शर्मिन सहगल ने उमंग कुमार के साथ फिल्म ‘‘मैरी कौम’’ और संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ में बतौर सहायक काम किया.

ये भी पढ़ें- ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीसरी बार साथ होगें आमिर खान और करीना

अभिनय को निखारने में निर्देशक का बहुत बड़ा…

जब हमने शर्मिन से पूछा कि इन फिल्मों में बतौर सहायक काम करते हुए किसी भी किरदार में कलाकार को ढालने में कलाकार व निर्देशक में से किसकी अहमियत ज्यादा होती हैं? इस पर शर्मिन ने कहा- ‘‘मुझे पता है कि आपने यह दोनों फिल्में देखी हैं. आप खुद इतना अनुभव रखते हैं कि आपने महसूस किया होगा कि दोनों फिल्मों में निर्देशक हावी रहे हैं. मैं लिखकर दे रही हूं कि उमंग कुमार और संजय सर कभी एक नही हो सकते. दोनों एक दूसरे की बराबरी नहीं कर सकते. उमंग कुमार ने प्रियंका चोपड़ा से जिस तरह का अभिनय करवाया,  उससे कई गुना अलग संजय सर ने अपने एक्टर्स से करवाया. अब फिल्म ‘मलाल’ में मंगेश हडवले सर ने जिस तरह से मुझसे काम करवाया है, वह इन दोनों से अलग है. तो मैं मानती हूं कि कलाकार के अभिनय को निखारने में निर्देशक का बहुत बड़ा योगदान रहता है.’’

निर्देशक जितना कम जाने, उतना बेहतर होगा…

शर्मिन ने आगे कहा- ‘‘देखिए, मैने पांच साल के दौरान सिनेमा को लेकर काफी अध्ययन किया. कुछ दिन पहले मैं रणवीर सिंह का इंटरव्यू पढ़ रही थी. जिसमें उसने कलाकार व निर्देशक के संबंधों पर कहा है- ‘‘कलाकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी निजी जिंदगी के बारे में निर्देशक जितना कम जाने, उतना बेहतर होगा.’’

ये भी पढ़ें- कबीर सिंह फिल्म रिव्यू: लीक से हटकर लव स्टोरी

अपने आपको निर्देशक के हाथों सौप दें…

वह बिना रूके आगे कहती हैं- ‘‘अब मैं मंगेश सर की फिल्म ‘मलाल’ के निर्देशक के तौर पर बात करना चाहूंगी. मंगेश मेरी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. इसी के चलते फिल्म ‘मलाल’ में मेरे आस्था के किरदार में कई बार शर्मिन की झलक नजर आती है. सेट पर अक्सर यह हुआ कि मंगेश सर ने आस्था में मेरी निजी जिंदगी का अंश डाल दिया. फिल्म में कलाकार का मकसद निर्देशक के विजन पर काम करना होता है. इसलिए कलाकार के तौर पर आप अपने आपको निर्देशक के हाथों सौप दें. लेकिन ‘मलाल’ के सेट पर हुआ यह कि मंगेश सर मुझे व मेरी निजी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानते थे, सेट पर मैं क्या महसूस करती हू, वह भी जानते थे, तो कई बार वह सारी चीजों आस्था के किरदार में जा जाती थीं. एक तरीके से यह अच्छा भी है और बुरा भी.

फायदा और नुकसान दोनों…

जब हमने शर्मिन से कहा कि आपको नहीं लगता निर्देशक का इस तरह का रवैया फिल्म के लिए नुकसानदायक हो जाता है? इस पर शर्मिन ने कहा- ‘‘फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है. आप आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को जानते है, तो आपकी समझ में आता होगा कि उनके किरदारों में उनका व्यक्तित्व मिल जाता है.

यही बात किरदार को रियल बनाती है. पर यह निर्देशक पर निर्भर करता है कि वह कलाकार के व्यक्तित्व को किस हद तक किरदार में डालने दे. मैंने‘मलाल’ की शूटिंग के दौरान महसूस किया कि मेरी निजी जिंदगी में कुछ गुजर रहा है, जो कि मंगेश को पता है, हमने उनके साथ काफी लंबा समय गुजारा है, तो कई बार वह खुद टोकते थे कि, ‘शर्मिन तूने अपनी जिंदगी की इस बात को पकड़ कर रखा है, इसे छोड़कर आगे निकलो. ’तो यहां पर निर्देशक का कलाकार की जिंदगी के बारे में पता होना फायदेमंद साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- ‘मिस्टर बजाज’ के मीम्स पर बिपाशा ने ऐसे उड़ाया पति करण का मजाक

मगर कई बार मंगेश सर ने आस्था के किरदार में मेरे जिंदगी का हिस्सा डाला, इसे आप नुकसानदायक भी कह सकते हैं. पर सेट पर निर्देशक जो भी निर्णय लेता है, वह उसके अनुसार फिल्म की बेहतरी के लिए होता है. तो यह बात कई बार कलाकार की परफार्मेंस को निखार सकता है, हालांकि कभी कभी नुकसान भी कर सकता है.’’

अब तो फिल्म ‘‘मलाल’’ देखने के बाद ही इस बात का अहसास हो पाएगा कि शर्मिन की निजी जिंदगी को जानते हुए निर्देशक मंगेश हड़वले ने आस्था के किरदार में शर्मिनके व्यक्तित्व को जो पिरोया है, उससे फिल्म बेहतर हुई है या नहीं… मगर शर्मिन सहगल के इस बयान के बाद बौलीवुड में कलाकार व निर्देशक के बीच के रिश्तों को लेकर एक नई बहस जरुर शुरू हो सकती है.

एडिट बाय- निशा राय

नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं करण की नई स्टूडेंट, ऐसी की सबकी बोलती बंद

बौलीवुड में नेपोटिज्म का मसला हमेशा गर्म रहता है. कंगना रनौट तो बार-बार नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर पर तीखे बाण चलाती रहती हैं. लेकिन करण जौहर पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. वह अपनी फिल्मों मे अक्सर फिल्मी हस्तियों की संतानों को अभिनय करने का अवसर देते रहते हैं. करण जौहर ने 2012 की अपनी सफल फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’’ का सीक्वअल ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. दस मई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ में करण जौहर ने एक बार फिर बौलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ गैर फिल्मी परिवार की सिंगर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया को एक्टिंग करने का मौका दिया है. इस फिल्म के हीरो हैं जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ.

ये भी पढ़ें- सेट पर बेहोश हुईं दीपिका, फोटो देख फैंस ने पूछा ये सवाल

अनन्या के डेब्यू पर उठे सवाल…

अनन्या के फिल्मी परिवार से होने की वजह से बौलीवुड में कुछ लोग कह रहे हैं कि नेपोटिज्म के ही चलते अनन्या को फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ में अभिनय करने का अवसर मिला. हाल ही मे जब अनन्या पांडे से हमारी एक्सक्लूसिव बात हुई, तो हमने अनन्या के सामने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया. इस पर अनन्या पांडे ने बिना किसी लाग लपेट के बौलीवुड में नेपोटिज्म की मौजूदगी को स्वीकार करते हुए उन लोगों को शालीनता के साथ खरी खोटी सुनाई, जो नेपोटिज्म के नाम पर फिल्मी परिवार से जुड़े कलाकारों की प्रतिभा और मेहनत को नजरंदाज करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Finally found my partner in crime ❤️??? #TheThingsWeDo

A post shared by Ananya ??‍?? (@ananyapanday) on

अनन्या का करारा जवाब..

अनन्या ने कहा- ‘‘मेरा मानना है कि सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म मौजूद है. इसलिए सिर्फ बौलीवुड में नेपोटिज्म की बातें करना मूर्खतापूर्ण है. दूसरी बात मेरे डैड चंकी पांडे भी अभिनेता हैं, इस कारण मुझे शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, बल्कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि उन्होंने बतौर अभिनेता अपना नाम कमाया, शिखर तक पहुंचे और अब मैं उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए कुछ बेहतर करने तक पहुंची हूं. मेरे डैड ने बहुत मेहनत से अपना मुकाम बनाया. अब देखिए, मेरे डैड के डैड डौक्टर स्व. शरद पांडे तो अपने समय के मशहूर हार्ट सर्जन थे, पर मेरे डैड ने डौक्टर बनने की बजाय अभिनेता बनना पसंद किया.

ये भी पढ़ें- करीना का खुलासा: ‘सैफ को लगता है मैं तैमूर को बिगाड़ रही हूं’

डैड के नाम पर धब्बा नहीं लगाना चाहती…

मैं अपने डैड की इज्जत पर धब्बा नहीं लगाना चाहती. मुझे किसी भी तरह की निगेटिव फीलिंग नही चाहिए. यह सच है कि हमारी इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म है. पर मैं लोगों से, दर्शकों से सिर्फ एक ही प्रार्थना करती हूं कि वह मेरी फिल्म देखे, मुझे और मेरे अभिनय को पसंद करें. मेरे अभिनय की तुलना मेरे डैड या किसी और से ना करें. वैसे अब दर्शक भी टैलेंट को देखते हैं ना कि यह कि कलाकार किसका बेटा या बेटी है.’’

 

View this post on Instagram

 

Look both ways before you cross my mind ?

A post shared by Ananya ??‍?? (@ananyapanday) on

‘‘जब दर्शक फिल्म देखते समय कलाकार की प्रतिभा के आधार पर पसंद करता है. तो फिर नेपोटिज्म को लेकर इतना हो हल्ला क्यों मचाया जा रहा है?’’

हमारे इस सवाल पर अनन्या ने नेपोटिज्म की बातें करने वालों को आइना दिखाते हुए कहा-‘‘मुझे लगता है कि इस तरह की बातें करने वाले लोगों को लगता है कि फिल्मी संतानें प्रतिभाशाली नही होती हैं. पर वह भूल जाते हैं कि वरूण धवन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट फिल्मी संतानें ही हैं. जिन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हुआ है. हर कोई इनके अभिनय की तारीफ करता है. फिर इसी फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जो कि फिल्मी परिवार से नही हैं. तो मेरा कहना यह है कि टैलेंट, टैलेंट होता है, उसे महज इस आधार पर नजरंदाज नहीं किया जा सकता कि वह टैलेंट किसी फिल्म परिवार से आया है.’’


ये भी पढ़ें- 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से जल्द शादी कर सकते हैं सलमान के भाई

बता दें कि करण जोहर ने 2012 में अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’’ में महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और डेविड धवन के बेटे वरूण धवन को ब्रेक दिया था. यह दोनों पांच साल के अंदर स्टार बन चुके हैं. लोग इनके अभिनय के दीवाने हैं. इसके बाद भी करण जौहर कई फिल्मी संतानो को मौका दे चुके हैं. पिछले साल ही उन्होने स्व. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर को फिल्म ‘‘धड़क’’में ब्रेक दिया था.

Edited by- Nisha rai

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें