शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, लवमैरिज के लिए कही ये बात

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा यानी परी के नाम से बौलीवुड में जानी जाने वाली चुलबुली और हंसमुख एक्ट्रेस परिणीति ने फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. फिल्मों में आने से पहले परिणीति एक बैंकर थी, लेकिन बिजनेस की मंदी के चलते वह इसे छोड़कर अमेरिका से भारत आई और यशराज फिल्म्स में कुछ दिनों तक काम करने के बाद फिल्मों से जुड़ी. आज उनका नाम कई बड़ी एक्ट्रेसेस की श्रेणी में जुड़ चुका है. परिणीति को हर नई कहानी और रोल प्रेरित करती है. उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज होने वाली है. हंसमुख और विनम्र परिणीति से हुई बातचीत के कुछ अंश पेश हैं.

सवाल- इस कहानी को करने की खास वजह क्या रही? क्या इस तरह की घटना के बारें में आपको पहले से पता था?

भूमिका से अधिक मैंने इस फिल्म को पसंद किया है, जब मैं इसके नैरेशन में बैठी थी , तो हंस-हंसकर पागल हुई जा रही थी. बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म है. एक कठिन समस्या को निर्देशक ने एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है. जब पहली बार एकता ने पकड़वा विवाह के बारें में बताया तो मुझे बहुत सीरियस विषय लगा,लेकिन जब मैंने रिसर्च किया तो पता चला कि बिहार और यूपी के कुछ जगहों पर इस तरह के विवाह दहेज को कम करने की दिशा में किया जाता है, लेकिन ये फिल्म एक मजेदार और धमाल वाली फिल्म है. जो मुझे करनी थी.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

सवाल- ऐसे पकड़वा विवाह बहुत ही खराब विवाह होता है, कई बार ऐसी शादी होने के बाद लड़की प्रताड़ित की जाती है, उसे लड़के के परिवार वाले स्वीकार नहीं करते, ये फिल्म उन्हें क्या कुछ सन्देश देने की कोशिश करेगी?

ये नि:संदेह एक गलत विवाह है, पर फिल्म इसमें कुछ मेसेज भी देने की कोशिश की गयी है. उम्मीद है इसे देखने के बाद वे सोचने पर मजबूर होंगे. इसे दर्शकों तक पहुंचाना जरुरी है. दहेज की उम्र अब खत्म हो जानी चाहिए.

सवाल- आपके हिसाब से बौलीवुड के बेस्ट कपल कौन-कौन से हैं?

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की जोड़ी जो मुझे बहुत अच्छी लगती है.

सवाल- आपने देसी फिल्में ज्यादा की हैं, क्या आपको ऐसी फिल्में ही ज्यादा अट्रेक्ट करती हैं?

ऐसी बात नहीं है, मैंने अबतक उन फिल्मों में काम किया है, जिसे मैंने करना चाहा और किया भी. अब मेरी सोच अलग हो चुकी है. अगर किसी फिल्म में मैं फिट हूं, मतलब मैं वैसी फिल्म कर चुकी हूं. इसलिए मैं उस फिल्म को नहीं करुंगी. जिस फिल्म में मैं सूट नहीं करती, मुझे उस फिल्म को करने की इच्छा है, क्योंकि वही मेरे लिए चुनौती होती है. जिसमें सायना नेहवाल मेरे लिए अलग फिल्म है और आपने मुझे वैसी भूमिका में नहीं देखा है. ऐसी फिल्म कर मैं दर्शकों को चकित करना चाहती हूं. इसके लिए मैंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग ली है और ये सही है कि रियल में बैडमिंटन खेलना बहुत मुश्किल होता है. कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका अब मैं आगे करुंगी.

सवाल- आप किस तरह की विवाह भविष्य में करना चाहती है?

मेरे फिल्म में एक संवाद इस प्रकार है, किस्मत वालों की लव जोड़ी, हिम्मत वालों की अरेंज जोड़ी और दहेज के लालची लोगों के लिए जबरिया जोड़ी. मेरे लाइफ में जबरिया जोड़ी आउट है, अरेंज मैरिज करने की मुझमें हिम्मत नहीं. मैं जब भी शादी करुंगी, लव मैरिज ही करुंगी. सही पार्टनर मुझे जीवन में चाहिए, जो मुझे और मेरे काम को समझ सकें. एक कलाकार का जीवन बहुत ही उतार-चढ़ाव और तनाव के बीच गुजरता है. उसे अगर कोई समझ जाय. तो अच्छी बात होगी.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत की ‘वेडिंग फोटोज’ हुई वायरल, फैंस ने ऐसे दी बधाई

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें