इन खराब आदतों के कारण होती है मुंहासों की समस्या, आज ही करें बदलाव

खूबसूरत दिखना न सिर्फ खुशी देता है, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ा कर आप को दुनिया का सामना करना भी सिखाता है. मगर आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, खानपान की गलत आदतों, बढ़ते तनाव आदि की वजह से त्वचा सब से ज्यादा प्रभावित होती है. यही नहीं देर रात तक जागने और जीवनशैली से जुड़ी दूसरी कई गलत आदतें भी त्वचा को बेजान बनाने के साथसाथ मुंहासों का भी शिकार बना देती हैं. आइए, जानें कुछ आदतों के बारे में जो मुंहासों की वजह बनती हैं.

1. बार-बार चेहरे को छूना:

हमारे हाथ दिनभर में हजारों बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं. जरूरी नहीं कि हम हाथों को बारबार धोएं. ऐसे में जाने-अनजाने कई दफा अपने गंदे हाथों से चेहरे को छूते रहते हैं. इस तरह हम चेहरे की त्वचा तक बैक्टीरिया, धूल और गंदगी पहुंचाने का काम करते हैं, जो मुंहासों का कारण बनता है.

2. गलत तरीके से स्क्रब करना:

आप सोचती हैं कि चेहरे पर बार-बार स्क्रब कर या त्वचा को तौलिए से पोंछ कर आप अपने रोमछिद्रों को गहराई से साफ कर रही हैं. मगर वास्तविकता कुछ और ही होती है. ऐसा कर के आप त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. कोमलता से सप्ताह में 1 बार स्क्रब करना पर्याप्त है.

3. गंदे मेकअप ब्रश का प्रयोग:

कई दफा आलस के चलते हम अपने मेकअप ब्रश को बिना धोए उस का बार-बार इस्तेमाल करते हैं. हमें लगता है कि इस का प्रयोेग हमारे सिवा कोई और तो कर नहीं रहा है. मगर यह एक बड़ी भूल है. ब्रश में जमी धूल और बचा रह गया मेकअप उस के रेशों में फंस जाता है और दोबारा प्रयोग करने पर यह मुंहासों और त्वचा संक्रमण की वजह बनता है.

4. एक्सरसाइज के बाद स्नान न करना:

ऐक्सरसाइज करने पर शरीर से पसीना निकलता है. बाहरी प्रदूषण, धूलमिट्टी पसीने के साथ मिल कर मुंहासे पैदा करते हैं. अत: वर्कआउट के बाद नहाएं जरूर.

5. पूरी नींद न लेना:

पर्याप्त नींद न लेने से शारीरिक और मानसिक स्ट्रैस लैवल बढ़ जाता है. इस का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है. इसलिए स्वस्थ त्वचा और मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो पूरी नींद लेना न भूलें.

6. मुंहासों को दबाना या नोचना:

मुंहासों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस से त्वचा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस की वजह से मुंहासे चेहरे पर गहरे दागधब्बे भी छोड़ जाते हैं.

7. सन ऐक्स्पोजर:

तेज धूप में ज्यादा समय तक रहने से भी मुंहासों की समस्या होती है. तेज धूप न सिर्फ टैनिंग की समस्या पैदा करती है, बल्कि इस से स्किन भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इस से त्वचा में औयल बढ़ता है और मुंहासे ज्यादा होने लगते हैं. अत: तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को हमेशा कवर कर लें या फिर सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

8. तनावग्रस्त रहना:

जिन्हें मुंहासों की समस्या हो उन के लिए तनाव लेना हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि तनाव से मुंहासे और ज्यादा बढ़ते हैं. तनाव से बचने के लिए हर स्थिति में प्रसन्न रहना सीखना होगा. आप जितना ज्यादा खुश रहेंगी उतनी ही ज्यादा मुंहासों से दूर रहेंगी.

9. गलत खानपान:

मुंहासों की एक वजह खानपान की गलत आदत भी है. मुंहासों से बचने के लिए पौष्टिक भोजन करें. जंक फूड से बचें. फाइबरयुक्त आहार लें. वसायुक्त और तैलीय भोजन से परहेज करें. इमली, आलू, मिर्च, बैगन, कच्चा प्याज, मूली, कौफी, चाय आदि का सेवन कम से कम करें. शराब न पीएं, ग्रीन टी का सेवन करें. हर्बल फेस वाश का प्रयोग करें.

10. कम पानी पीना:

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. इस से डाइजैस्टिव सिस्टम सही रहता है, जिस से त्वचा चमकदार और बेदाग बनी रहती है. हरी सब्जियां ज्यादा लें.

एक्ने से पाना चाहती हैं छुटकारा, तो चेहरे पर लगाएं साल्ट स्क्रब

अगर आपके चेहरे पर भी एक्‍ने हो गया है और आप उससे मुक्ती पाना चाहती हैं तो साल्‍ट स्‍क्रब आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह एक्‍ने की समस्‍या को ठीक करने में काफी कारगर होता है. आप साल्‍ट को अपने चेहरे को साफ करने के लिये प्रयोग कर सकती हैं. कई स्‍पा में भी इसका प्रयोग किया जाता है, आप भी इसे बाथ साल्‍ट या फिर फेस स्‍क्रब के रूप में प्रयोग कर सकती हैं. अगर आपको एक्‍ने से मुक्‍ति पानी है तो हमारे बताए गए इन तरीको का इस्‍तमाल करें.

1. साल्‍ट स्‍क्रब

नहाने के बाद एक बूंद एप्‍सम साल्‍ट और स्‍क्रब को अपनी हथे‍ली में लेकर चेहरे पर लगाएं. इसे गोलाई में लगाएं जिससे स्‍किन से डेड स्‍किन साफ हो जाए और पोर खुल जाए. अगर नाक के पास ज्‍यादा ब्‍लैकहेड्स हैं तो वहां पर हल्‍के हल्‍के रगड़िये. आप इस साल्‍ट स्‍क्रब को हफ्ते में एक या दो बार प्रयोग कर सकती हैं.

2. एप्‍सम साल्‍ट एंड लेमन स्‍क्रब

यह एक प्रभावी स्‍क्रब है जो कि मिनट भर में तैयार हो जाता है. कुछ बूंद नींबू की साल्‍ट स्‍क्रब में डालें और चेहरे को स्‍क्रब करें. इससे पिंपल, डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड तथा वाइटहेड साफ करने में आसानी होगी.

3. एप्‍सम साल्‍ट एंड क्‍लींजिंग मिल्‍क

अगर आपकी स्‍किन ड्राई है तो एप्‍सम साल्‍ट में क्‍लींजिंग मिल्‍क मिला दीजिये. क्‍लींजिंग मिल्‍क से चेहरे में नमी आएगी और रैशेज भी नहीं पड़ेंगे. अगर ड्राई स्‍किन पर एप्‍सम साल्‍ट का प्रयोग अकेले ही किया जाए तो इससे रैशेज पड़ने की संभावना होती है. इसलिये हमेशा बौडी लोशन या क्‍लींजिंग मिल्‍क डाल कर ही प्रयोग करें.

4. साल्‍ट एंड औयल स्‍क्रब

अपनी स्‍किन को साफ करने के लिये साल्‍ट में कुछ अच्‍छे किस्म के तेल जैसे, लेवेंडर, पिपरमिंट या रोजमेरी का तेल मिलाइये. इसे महीने में केवल एक बार ही प्रयोग कीजिये. ऐसा करने से आपके चेहरे के पिंपल गायब होने लगेंगे.

5. शहद और एप्‍सम साल्‍ट स्‍क्रब

यह स्‍क्रब सन टैनिंग और एक्‍ने को एक साथ कम करने में सहायक होती है. शहद स्‍किन को लाइट करता है और नमी पहुंचा कर एक्‍ने से राहत दिलाता है. आप चाहें तो इसमें दही को मिला कर फेस मास्‍क बना सकती हैं.

गर्मियों में पिंपल की प्रौब्लम से छुटकारा पाने का इलाज बताएं?

सवाल-

गर्मियों की शुरुआत होते ही हमारी स्किन पर पिंपल्स की प्रौब्लम शुरू हो जाती है. ये पिम्पल्स न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और साथ ही इन्हें छूने पर पेन भी काफी महसूस होता है. कृपया इसका कोई सोलूशन बताएं?

जवाब-

असल में समर्स में तेल पैदा करने वाली सीबासोउस ग्लैंड्स त्वचा के छिद्रों के बंद होने के कारण अति सक्रिय हो जाते हैं. जिससे इन पोर्स में तेल के जमा होने के कारण मुंहासों की समस्या पैदा होनी शुरू हो जाती है. वैसे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली इन फॉरेन तत्वों से छुटकारा पाने की कोशिश करती है, जो जलन, सूजन का कारण बनती है. वहीं कई बार होर्मोन्स के लेवल में अचानक वृद्वि होने से भी सीबम का उत्पादन उत्तेजित होता है. जिससे पोर्स बंद होने से त्वचा में सूजन की समस्या आ जाती है. जो  सीबासोउस ग्लैंड्स को ज्यादा एक्टिवेट करते हैं , जो सीबम का ज्यादा उत्पादन करता है, और मुंहासों का कारण बनता है. ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर ट्रीटमेंट लेने की. तो आइए जानते हैं इस संबंध में ब्यूटी एक्सपर्ट नमिता से….

लाइफस्टाइल में बदलाव 

बहुत सी महिलाओं को बहुत माइल्ड मुंहासे की समस्या का सामना करना पड़ता है. और ये प्रोब्लम अकसर उन्हें आयल के कारण होती है. ऐसे में जरूरी है माइल्ड पिंपल्स से बचने के लिए अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की. इसके लिए ज्यादा ऑयली फूड से दूरी बनाने के साथसाथ समर्स में अपने चेहरे पर भी आयल को जमा न होने दें. इसके लिए चेहरे को फेसवाश से धोने के साथसाथ हर 3 – 4 घंटे में सादे पानी से फेस को क्लीन करना न भूलें. ताकि चेहरे पर ग्रीसी इफेक्ट खत्म होने के साथ इसके कारण हमारे पोर्स ब्लौक न हो. कोशिश करें कि अपनी स्किन को सोफ्ट क्लींज़र से क्लीन करें और कभी भी चेहरे पर हार्श तरीके से स्क्रबिंग न करें. क्योंकि इससे मुंहासों की स्थिति और खराब हो सकती है. साथ ही आप फ्रैग्रैंस वाले लोशन व आयल बेस्ड मेकअप अवोइड करें. और ऐसे मॉइस्चराइजर व सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जिस पर  नोनकोमेडिक लिखा हो, क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट्स पोर्स को क्लोग नहीं करते हैं.

जब हो स्थिति गंभीर 

सनएक्सपोज़र से बचें 

जब चेहरे पर एक्ने की स्तिथि बहुत गंभीर होती है, तो थोड़ा सा सन एक्सपोज़र भी एक्ने प्रोन स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप जितना संभव हो सके सनएक्सपोज़र से बचें. और अगर निकलना भी पड़े तो आप स्किन को सूट करने वाला सनस्क्रीन लगाएं व अपने चेहरे व हाथ को सोफ्ट कॉटन के कपड़े से कवर करके निकलें. इससे काफी हद तक आप अपनी स्किन का बचाव कर सकते हैं.

यूज़ रेटिनोइड्स क्रीम्स 

अगर आपके मुंहासे काफी उबरे हुए हैं और उनमें सूजन व जलन भी काफी है तो आप रेटिनोल्स एक्ने क्रीम्स, जैल , लोशन्स का इस्तेमाल करें. क्योंकि ये न्यू सेल्स को तेजी से बनाने का काम करते हैं , जिससे डेड स्किन सेल्स पोर्स को क्लोग नहीं कर पाते हैं. इनमें एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं. जिसके कारण ये दागधब्बों को भी कम करने में मददगार है. साथ ही मुंहासों के कारण स्किन में जो डलनेस देखने को मिलती है , उसमें भी कमी आती है. यानी ये स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार है.

टॉक टू डर्मटोलोजिस्ट 

अगर आपको एक्ने में बेहद दर्द व सूजन महसूस हो रही है तो बिना कोई देरी किए तुरंत डर्मटोलोजिस्ट को दिखाएं , ताकि सही समय पर सही ट्रीटमेंट मिलने से स्तिथि को बिगड़ने से रोका जा सके.

केमिकल पील 

ये एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जो पिंपल्स व इसके कारण चेहरे पर होने वाले दागधब्बों को खत्म करके आपको बहुत कम समय में क्लियर स्किन देने का काम करता है. इसके माध्यम से कुछ खास तरह के केमिकल्स का उपयोग करके त्वचा की ऊपरी परत को हटाया जाता है. जिससे स्किन में नई जान आने के साथ स्किन फिर से खिल उठती है. ये हमेशा एक्सपर्ट की देखरेख में ही करें. क्योंकि घर पर इसे करने से स्किन पर एलर्जी जैसी समस्या भी हो सकती है. ये कम समय में अमेजिंग रिजल्ट देता है.

डेप्सोल जैल 

पेनफुल पिंपल्स की स्थिति में डर्मटोलोजिस्ट भी इस जैल को लगाने की सलाह देते हैं. क्योंकि इस जैल में है एंटीमाइक्रोबियल व एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज. ये पिंपल्स को ट्रीट करने के साथ ब्लैकहेड्स , वाइटहेड्स की समस्या को भी दूर करने का काम करते हैं. लेकिन इस बात का खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है कि बेहतर रिजल्ट के चक्कर में इसकी ज्यादा क्वांटिटी न लगाएं वरना स्किन के ड्राई होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं.

बेंज़ोइल पेरोऑक्साइड 

ये एंटीबैक्टीरियल  इंग्रीडिएंट होने के कारण एक्ने बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम करता है, जो ब्रेअकाउट्स का कारण बनते हैं. लेकिन इस इंग्रीडिएंट युक्त क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैक पर चेक जरूर करें कि इसमें 2 पर्सेंट से अधिक बेंज़ोइल पेरोऑक्साइड न हो, वरना ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इस तरह आप एक्ने की प्रोब्लम से निजात पा सकते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Valentine’s Day 2024: मुंहासों के लिए वरदान है Aloe vera, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

बेदाग त्वचा कौन नहीं पाना चाहता. लेकिन त्वचा से जुड़ी समस्याओं के कारण चेहरे की रौनक चली जाती है. बात अगर स्किन प्रॉब्लम्स की करें, तो मुंहासे इन सबमें आम हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, मुंहासों की असल वजह प्रदूषण और धूल, मिट्टी है. जिससे चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है और कील मुंहासे पैदा हो जाते हैं. आपको जानकर हैरत होगी, कि दुनिया की 9.4 प्रतिशत आबादी मुंहासों से प्रभावित है. इसके चलते एक्ने यानि मुंहासे दुनिया की आठवी त्वचा संबंधी बड़ी समस्या बन गई है. मुंहासों से राहत पाने के लिए बेशक आप क्रीम या घरेलू उपाय करते हों, लेकिन एलोवेरा एक ऐसा प्राकृतिक नुस्खा है, जो मुंहासों से बिना किसी दुष्प्रभाव के छुटकारा दिलाता है. देखा जाए, तो मुंहासों के लिए ऐलोवरा का इस्तेमाल आज से नहीं, बल्कि सदियों से औषधि के रूप में किया जाता रहा है.  ऐसे में अगर आप बेवजह के खर्च से बचना चाहते हैं, तो मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का घरेलू उपाय करके देखिए. इसका उपयोग त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा मुंहासों के लिए क्यों अच्छा है, इसके फायदे और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.

एलोवेरा मुंहासों के लिए क्यों अच्छा है, इसके फायदे- 

एलोवेरा मुंहासों के लिए बेहतरीन घरेलू उपचार है. दरअसल, इसमें मौजूद फैटी एसिड और शुगर के कारण इसमें एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो मुंहासों से त्वचा पर आने वाली सूजन को रोकने में मदद करते हैं. आपको बता दें कि शुद्ध एलोवेरा जेल में 75 सक्रिय तत्व होते हैं, जिसमें अमीनो एसिड, सैलिसिलिक एसिड, लिग्रिन, विटामिन, मिनरल, सैपोनिन और एंजाइम शामिल हैं. जानिए इसके फायदों के बारे में भी.

– एलोवेरा कोलेजन संश्लेषण को भी बढ़ावा देता है और इससे होने वाले घावों का उपचार करने में मददगार है.

– यह यूवी जोखिम के कारण त्वचा पर आने वाली सूजन और स्किन सेंसिटिविटी को भी दूर करने में मदद करता है.

– यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ इलास्टिन और कोलेजन को बढ़ावा देता है.

मुंहासों के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें-

मुंहासों के लिए प्योर एलोवेरा जेल-

चेहरे पर मुंहासों को कुछ ही दिनों में गायब करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत अच्छा उपाय है. इसके लिए आप एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें. प्रभावित क्षेत्र पर जेल को रातभर लगा छोड़ दें. सुबह उठकर पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को तब तक करें, जब तक की मुंहासे ठीक न हो जाएं.

एलोवेरा जेल, खीरा और गुलाबजल-

कम समय में मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा के साथ खीरा और गुलाबजल का भी उपयोग कर सकते हैं. गुलाबजल जहां आपकी स्किन को टोन करता है, वहीं खीरा मुंहासों की वजह से आने वाली सूजन को दूर करने में कारगार है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच खीरे के रस, गुलाबजल और एलोवेरा जेल मिलाएं. प्रभावित क्षेत्र पर कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें.

एलोवेरा और बादाम का तेल-

एलोवेरा और बादाम का तेल भी आप मुंहासों को दूर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में 3 से 4 बूंद बादाम के तेल की मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनटों में इसे धो लें. लगातार ऐसा करते रहने से मुंहासों धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे. साथ ही इससे होने वाले निशानों से भी आपको छुटकारा मिलेगा.

एलोवेरा स्प्रे-

पतले एलोवेरा घोल से त्वचा पर स्प्रे करने से त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है. स्प्रे बनाने के लिए एक भाग एलोवेरा में दो भाग पानी मिलाएं. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में रखें और प्रभावित क्षेत्र पर स्प्रे करें.

दालचीनी, शहद और एलोवेरा-

शहद , दालचीनी और एलोवेरा से फेस मास्क बनाना अच्छा विकल्प है. यह मुंहासों को दूर करने में मदद करता है. दरअसल, दालचीनी और शहद में एलोवेरा की तरह एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. फेस मास्क बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में दो बड़े चम्मच शहद, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा और एक बड़ा चम्मच दालचीनी मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 10 मिनट इस मास्क को 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.

अपने स्किनकेयर रूटीन में एलोवेरा को जगह देना बहुत अच्छा विकल्प है. हां, लेकिन मुंहासों को दूर करने के लिए अकेले एलोवेरा पर निर्भर न रहें. दर्द और उपचार में सहायता के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन समस्या के मूल कारण का पता लगाने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

पिंपल्स को फोड़ना क्यों हो सकता है नुकसानदायक?

अगर आपकी स्किन पर बहुत जल्दी-जल्दी पिंपल्स आने लगते हैं तो इसके पीछे आपका लाइफ स्टाइल और जेनेटिक कारण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सहायता लेनी चाहिए. लेकिन अगर आपको कभी कभार पिंपल्स आते हैं तो आपका मन करता होगा कि इन्हें एकदम से फोड़ कर इन से राहत पाई जाए लेकिन ऐसा करने से आपको लाभ की बजाय हानि हो सकती है. पिंपल्स को फोड़ने से जो उनके अंदर मौजूद  लिक्विड आपकी स्किन के गहरे भागों में जा सकता है और आपकी स्किन को और ज्यादा लाल बना सकता है. इससे आपको सूजन भी हो सकती है. आइए जानते हैं क्यों आपको पिंपल्स को फोड़ना नहीं चाहिए और इसकी बजाय क्या करना चाहिए.

 जब आप पिंपल पॉप करते हैं तो क्या होता है?

जब भी आपको स्किन पर कोई पिंपल नजर आता है तो अपनी मानसिक संतुष्टि के लिए और पिंपल से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे लोग उसे या तो उंगलियों की मदद से फोड़ लेते हैं या फिर किसी ट्विजर की मदद से उसे निकालने की कोशिश करते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि इससे आपको लाभ से ज्यादा हानि हो सकती है.

अगर आप पिंपल पॉप करते हैं तो आपकी स्किन के कुछ टिशु भी लॉस हो सकते हैं और आपकी वहां की स्किन के आसपास का भाग ज्यादा एजिंग के लक्षणों से जूझ सकता है. इससे आपको दर्द तो होता ही है लेकिन साथ में इंफेक्शन का रिस्क भी बढ़ सकता है। ऐसे स्थान पर डार्क स्पॉट होने का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है. पिंपल के ठीक होने के बाद आपको वहां पर बहुत जिद्दी दाग हो सकते हैं जो काफी मुश्किल से जाते हैं.

कई बार पिंपल्स के फोड़ने के बाद स्किन में सूजन आ जाती है और जैसे जैसे वह सूजन ठीक होती है तो उसमें काले निशान बनने शुरू हो जाते हैं जो देखने में काफी भद्दे लग सकते हैं. इसलिए आपको कभी भी खुद से पिंपल फोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

 पिंपल पॉप करने की बजाए क्या करना चाहिए?

  • आप किसी क्रीम या फिर ऑइंटमेंट का प्रयोग कर सकते हैं जो बिना डॉक्टर की राय के लिया जा सकता है. बेंजोसाइल और सैलिसिलिक एसिड ऐसी स्थिति में आपके काफी मददगार साथी हो सकते हैं.
  • आप पिंपल पर किसी गर्म कपड़े या फिर बैंडेज का प्रयोग कर सकते हैं.
  • किसी भी नुकीली या फिर तीखी चीज से पिंपल को छूने की कोशिश न करें क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. इससे इन्फेक्शन और इन्फ्लेमेशन का खतरा बढ़ सकता है.
  • अगर आपकी स्किन एक्ने प्रॉन है और पिंपल्स होना आपके लिए साधारण बात है तो आपको पिंपल्स के हिसाब से ही अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए.
  • किसी स्किन के डॉक्टर से इनका इलाज करवाने की पहल भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

भविष्य में पिंपल्स न हो इसलिए आप अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर भी थोड़ा ध्यान दे सकते हैं. अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उनके द्वारा बताई गई दवाइयां का प्रयोग करना चाहिए. एक अच्छा स्किन केयर रूटीन भी आपको स्किन की कई समस्याओं से बचा सकता है इसलिए अपने स्किन केयर रूटीन को बेहतर बनाने की कोशिश करें और सस्ते या फिर बिना गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से बचें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

साबुन बढ़ा सकता है पिंपल्स की प्रौब्लम

आज की भागदौड़ भरी और व्यस्त जीवनशैली का विपरीत असर चेहरे की स्किन पर पड़ता है, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं में पिंपल्स का होना सबसे आम है और इससे निपटने के लिए हम कई उपाय भी करते हैं.

अक्सर हम इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि किस तरह हमारा फेशियल क्लेन्जर पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के बजाय और भी नुक्सान पहुंचा रहा है. साधारण टॉयलेट सोप पिंपल्स के लिए नुक्सानदायक होने के साथ-साथ उन्हें बढ़ा भी सकता है.

सोप पिंपल्स से निपटने के लिए सही उपाय क्यों नहीं हैं?

यदि चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो ऐसे में साबुन का इस्तेमाल करना पिंपल्स के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. चेहरे की स्किन शरीर की बाकी स्किन की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होती है. साबुन चेहरे के पीएच स्तर को प्रभावित करता है, जिससे स्किन रूखी नजर आने लगती है. चेहरा जब ज्यादा ड्राई हो जाता है, तब यह तेल ग्रंथियों को सक्रिय कर देता है. ऐसे में पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया स्किन पर पनपने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या भी बढ़ने लगती है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: इन 5 टिप्स से करें जिद्दी डैंड्रफ की छुट्टी

ऐसे में हमें चाहिए एक ऐसा सोप-फ्री फेशियल क्लेन्जर जिसमें ऐसे तत्त्व हों जो पिंपल्स से छुटकारा दिला सकें. हिमालया प्यूरीफाइंग नीम फेसवाश पूरी तरह सोप-फ्री है इसलिए पिंपल्स पर हार्श नहीं होता.

पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में किस तरह सहायक है?

हिमालया प्यूरीफाइंग नीम फेसवाश सोप फ्री फेसवाश है. यह स्किन की गंदगी को साफ करने के साथ-साथ आपके चेहरे को पिंपल्स से भी मुक्त करता है. इसमें नीम और हल्दी जैसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो चेहरे की स्किन पर पिंपल्स के कारण पनपने वाले बैक्टीरिया से लड़ने का काम करते हैं और इस तरह पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में यह फेसवाश सहायक है. तो साफ-सुथरी और पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए सोप फ्री फेसवाश अपनाने का यही है सही समय.

ये भी पढ़ें- अब ड्राई स्किन को कहें बायबाय

1 दिन में पाएं पिंपल प्रौब्लम से छुटकारा, पढ़ें खबर

चेहरे पर आया एक छोटा सा पिंपल हमारा सारा मूड खराब कर देता है. चेहरे के पिंपल को जाने में करीब 4 से 5 दिन लगते हैं, और जब यह जाते हैं तो चहरे पर एक निशान छोड़ जाते हैं. क्‍या आपने कभी पिंपल को एक दिन में हटाने की सोची है? आप सोंच रही होंगी कि यह कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा आइस क्‍यूब के इस्‍तेमाल से मुमकिन है. चलिये जानते हैं फिर वो तरीके जिनसे यह संभव हो सकता है.

स्‍टेप 1: पहले अपने चेहरे को गरम पानी और फेस वाश से धो लें. पिंपल वाले चेहरे पर कभी भी स्‍क्रब का प्रयोग ना करें वरना पिंपल का पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा.

स्‍टेप 2: अब मुल्‍तानी मिट्टी को चंदन पाउडर और नींबू के रस के साथ मिलाएं. इस फेस पैक को 5 मिनट तक के लिये चेहरे पर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

स्‍टेप 3: पांच मिनट के बाद फ्रिज में से आइस क्‍यूब निकालें और अपने पिंपल पर मसाज करना शुरु कर दें. इसको लगातार रगड़ती रहें भले ही आपकी त्‍वचा सुन्‍न पड़ जाए. इसी तरह से दो आइस क्‍यूब्‍स अपने चेहरे पर घिस डालिये. इसकी ठंडक पिंपल की लालिमा और सूजन को दबा देगी और आपका पिंपल एक ही दिन में गायब हो जाएगा.

स्‍टेप 4: अपने चेहरे से पानी को पोंछने के लिये एक साफ कपड़े का प्रयोग करें. आइस क्‍यूब रगड़ते वक्‍त अगर कोई पस पिंपल से निकल भी आए तो उसे तुरंत का तुरंत ही पोछ डालें.

अब शीशे में दे‍खिये कि क्‍या आपके चेहरे के पिंपल का साइज हल्‍का हो गया है या नहीं. चेहरे पर दुबारा पिंपल ना आए इसके लिये खूब सारा पानी पीजिये और हाइड्रेट रहिये. कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि पिंपल आने का कारण डिहाइड्रेशन भी होता है. जिन लोगों को कैफीन या कौफी ज्‍यादा पीने का शौक है, उनको इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल लगाना चाहिये.

ये भी पढ़ें- खूबसूरत बालों के लिए दही से बनाएं हेयर मास्क

औयली स्किन पर पिंपल और उसके दागों से छुटकारा पाने का तरीका बताएं?

सवाल

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. मेरी त्वचा औयली है, जिस की वजह से मेरे चेहरे पर बारबार पिंपल्स हो जाते हैं और बाद में उन के दाग भी रह जाते हैं. इस वजह से चेहरा खराब दिखता है. कृपया पिंपल्स के दागों को हलका करने का उपाय बताएं?

जवाब-

दरअसल, औयली स्किन धूलमिट्टी को अधिक आकर्षित करती है, जिस की वजह से तैलीय त्वचा पर अधिक पिंपल्स होते हैं. तैलीय त्वचा पर पिंपल्स न हों, इस के लिए चेहरे की त्वचा को दिन में 3-4 बार ठंडे पानी से धोएं. इस के अलावा पिंपल्स के दागों को हटाने के लिए दागों पर गुलाबजल व चंदन पाउडर का लेप लगाएं व सूखने पर पानी से धो लें. आप चाहें तो मेथीदाने का पेस्ट भी लगा सकती हैं.  इस के अलावा आलू, नीबू व टमाटर का रस भी पिंपल्स के दागों को हलका करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-

औयली (तैलीय) त्वचा वाली महिलाओं को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. त्वचा पर मौजूद अधिक तेल चेहरे को चिपचिपा बना देता हे, जिस से चेहरे पर कीलमुंहासे होने का डर बना रहता है, लेकिन अब इस डर को घर में बनाए जाने वाले फेस पैक, जिन्हें घरेलू फेस पैक के नाम से भी जानते हैं, का इस्तेमाल कर दूर किया जा सकता है.

डा. दीपाली भारद्वाज, त्वचा रोग विशेषज्ञा बताती हैं कि तैलीय त्वचा से परेशान बहुत सी महिलाएं उन के पास आती हैं, जो विभिन्न क्रीमों व अन्य चिकित्सीय उपचार ले चुकी होती हैं, लेकिन डा. दीपाली के मुताबिक घरेलू उपचार से बेहतर कोई इलाज नहीं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी स्किन के लिए बनाएं ये 3 होममेड फ्लोरल फेस पैक

इन 5 घरेलू उपचारों का प्रयोग कर आप औयली त्वचा की परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं:

1 केला, शहद और लैमन फेस पैक: केला सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, साथ ही यह त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालने में भी मदद करता है. केले के साथ शहद और नीबू भी कमाल के गुणों से भरपूर होते हैं. आप को अपने लिए फेस पैक बनाने के लिए बस इतना करना है कि एक केले को मैश कर उस में 1 चम्मच शहद और नीबू का रस मिला कर इस मिश्रण को चेहरे पर तब तक लगाए रखना है जब तक कि यह सूख न जाए. फिर चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- Summer Special: औयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 होममेड फेस पैक

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Acne से बचने के लिए करें इन 5 प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  

जैसे ही गर्मियों की शुरुवात होती है,  हमारी स्किन पर पिंपल्स निकलने शुरू हो जाते  हैं , जो काफी बड़ेबड़े होने के साथसाथ काफी पैनफुल भी होते हैं. ये न सिर्फ  फेस को खराब दिखाने  का काम करते हैं  बल्कि इनमें इतनी अधिक इरिटेशन होने के कारण न तो  फेस को देखने को दिल करता है  और न ही कोई क्रीम अप्लाई करने को. बस हर दम यही सोचते हैं कि बस किसी तरह से इनसे छुटकारा मिल जाए.

असल में गर्मियां जहां हमें कूल से कपड़े पहनने का मौका देती है, वहीं इस समय स्किन पर बहुत ज्यादा इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं. क्योंकि पॉलूशन व मौसम में उमस व गर्मी होने के कारण  धूलमिट्टी व गंदगी के स्किन पर चिपकने के चांसेस सबसे ज्यादा बढ़ जाते  हैं. ऐसे में अगर हम स्किन की प्रोपर केयर नहीं करते हैं तो उसका नतीजा पिंपल्स के रूप में हमारे सामने आता है. और एक बार जब स्किन पर पिंपल्स निकल जाते हैं तो उसके लिए हम मार्केट से वो सभी प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं जो हमें हमारे किसी अपने ने बताए होते हैं या फिर हमने टीवी पर  ऐड में  देखा होता है . लेकिन सही जानकारी के अभाव में आप ये प्रोडक्ट तो खरीद लेते हैं , जिसका रिजल्ट आपकी स्किन को कोई भी फायदा नहीं पहुंचाता  है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो एक्ने को कंट्रोल करने के साथसाथ आपकी स्किन को क्लीयर बनाने का काम करेंगे  . तो आइए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में.

1 न्यूट्रिजिना आयल फ्री फाश 

ये फेसवाश जेंटल तरीके से स्किन के पोर्स को क्लीन कर स्किन को क्लीयर बनाने का काम करता है. ये अल्कोहल व आयल फ्री है. जिससे स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है. साथ ही इसमें सैलिसिलिक एसिड जो बीटा हाइड्रोक्सी एसिड होता है,  होने के कारण ये स्किन से धीरेधीरे एक्ने को हटाकर स्किन पर इनके कारण होने वाली जलन को कम करता है. क्योंकि इसमेँ पोर्स को डीपली क्लीन करने के साथसाथ सीबम को रिमूव करने की पावर जो होती है. ये फेसवाश आपकी स्किन को ड्राई किए  बिना एक्ने को कम करता है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों में जरुरी है स्किन की केयर

2 एक्ने क्लीनजर विद बेंज़ोइल पेरोक्साइड 

इसमें बेंज़ोइल पेरोक्साइड प्रोपर्टीज होने के कारण ये एक्ने के लिए जिम्मेदार होने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करता है. साथ ही ये पोर्स को डीपली जेंटली क्लीन करने का भी काम करता है. ये हर तरह के एक्ने में असरदार है. डर्मेटोलिस्ट भी इसे लगाने की सलाह देते हैं. आप इससे दिन में दो बार फेस को क्लीन करने के बाद हफ्तेभर बाद  अपनी स्किन को बेदाग पा सकते हैं.

3 फैब इंडिया टी ट्री टोनर 

बता दें कि  टी ट्री युक्त प्रोडक्ट्स खास कर के एक्ने स्किन वालों के लिए काफी असरदार होते हैं. वैसे इसे कोई भी अप्लाई कर सकता है. क्योंकि  इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी व एंटी माइक्रोबियल प्रोपर्टीज जो होती हैं. साथ ही ये अल्कोहल फ्री व सैलिसिलिक एसिड युक्त होने के कारण जड़ से पिंपल्स को हटाने का काम करता है . बता दें कि ये स्किन पर एक्ने के कारण होने वाली जलन को कम कर उसे ठंडक पहुंचाने में भी काफी कारगर साबित होता है . इसे आप रोजाना 2 बार अप्लाई करें. फिर देखें कैसे स्किन से धूलमिट्टी क्लीयर होकर स्किन चमक उठेगी.

4. लोटस कुकुम्बर एंड बेसिल लीव टोनर 

ये टोनर एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज से भरपूर होने के कारण  आपकी स्किन को माइक्रोब्स से बचाने के साथसाथ स्किन को काफी कूलिंग इफेक्ट देने का काम करता है. जिससे स्किन पर एक्ने होने से रूकते हैं और स्किन  फिर से सोफ्ट व बेदाग बन जाती है. इसमें स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने वाली प्रोपर्टीज होने के साथ ये न्यू सेल्स के पुनर्निर्माण के साथ स्किन पर  ग्लो लाने का काम करता है.

5 खादी मिंट एंड कुकुम्बर फेस स्प्रे 

इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे मिंट, कुकुम्बर, गुलाब की पत्तियां , बेसिल लीव्स होने के कारण ये पोर्स को क्लीन करके स्किन को क्लीन करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को जर्म्स से बचाने के साथसाथ स्किन को ठंडक देकर फ्रैश फील करवाने का काम करती है.  दिन में 2 बार इसका स्प्रे आपकी स्किन की रंगत को ही बदल देगा.ॉ

ये भी पढ़ें- इन 5 Rules को फॉलो कर गर्मी में रखें स्किन का ख्याल

कुछ बातें जो है बड़े काम की– 

-जब  भी एक्ने से ट्रीट करने के लिए प्रोडक्ट खरीदें, तो उसमें इंग्रीडिएंट्स को देख कर ही खरीदें. क्योंकि अगर आप काफी हार्श व केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने के साथसाथ स्किन की हालत और ख़राब हो सकती है. इसलिए माइल्ड प्रोडक्ट्स ही खरीदें. अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट्स खरीदने पर ही जोर दें.

– चाहे पिंपल्स आपको कितना भी इर्रिटेट करें , लेकिन फिर भी उसे दबाने की कोशिश न करें. क्योंकि इससे दाग पड़ने के साथसाथ स्किन पर जलन और ज्यादा बढ़ सकती है.

– जब तक स्किन पर एक्ने हैं , तब तक मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से बचें. और अगर करना भी पड़े तो माइल्ड व नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें.

–  इस दौरान फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि इसमें फ्रेग्रेन्स व पैराबीन्स होने के कारण ये स्किन की जलन को और बढ़ाकर मुंहासों को और उभरा हुआ व लाल बना सकता है.

– आप तले भुने खाने व प्रोसेस्ड फ़ूड से दूरी बनाकर रखें. क्योंकि ये सीबम प्रोडक्शन को बढ़ाकर एक्ने को बढ़ाने का काम करता है.

– दिन में 2 – 3  बार चेहरे को साफ पानी से धोएं व खूब पानी पिएं. क्योंकि इससे स्किन पर जमा गंदगी निकलने के साथसाथ बॉडी से टोक्सिंस बाहर निकलते हैं. जिससे एक्ने की समस्या कम होती है.

– ऐडाप्लेन नामक इंग्रीडिएंट स्किन पर एक्सेस आयल के प्रोडक्शन को रोकता है. जो एक्ने के इलाज में काफी असरदार होता है.

–  स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें, क्योंकि इससे डेड स्किन रिमूव होती है.

जानें, चेहरे पर क्यों होते हैं पिंपल?

चेहरे पर पिंपल होना आम बात है, लेकिन चेहरे पर हमेशा पिंपल और उसके दाग धब्बे का बने रहना कोई आम बात नहीं है. इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हो सकती हैं. पिंपल या एक्ने होने पर हम अक्सर अपनी त्वचा या फिर अपनी डाइट को कोसती हैं. लेकिन एक्ने होने के पीछे केवल यही दो समस्याएं नहीं हैं बल्कि इसके पीछे कई अजीबो गरीब चीजें जिम्मेदार हैं, जिनके बारे में हम आज आपको बताएंगे. यहां जानिए क्‍या है वो 6 कारण जिनकी वजह से आपके चेहरे पर पिंपल होते हैं.

मोबाइल फोन

क्या आप घंटो तक अपने दोस्तों से फोन पर चिपके रहते हैं? और क्या आपको जरा सा भी एहसास है कि लंबे समय तक फोन को अपनी त्वचा से चिपकाए रखने से तेल निकलता है, जो फोन में पनप रहे बैक्टीरिया के संपर्क में आ के त्वचा पर जम जाते हैं और इन्हीं से पैदा होते हैं एक्ने. इसलिये फोन को प्रयोग करने के बाद टिशू पेपर से अपना फेस पोछना कभी ना भूलें.

ये भी पढ़ें- इन 5 टिप्स को अपनाकर रखें स्किन पोर्स का ख्याल

हेयर स्टाइलिंग

ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट गाढे और तैलिय होते हैं. इसलिये जब हम सो रहे होते हैं, तब यह हमारी त्वचा के सम्पर्क में आ जाते हैं और स्किन के पोर्स को ब्लौक कर देते हैं. यह इसी तरह होता है जैसे किसी ने त्वचा पर तेल लगा दिया हो. इसलिये हमेशा औयल फ्री हेयर प्रोडक्ट का ही प्रयोग करना चाहिये. साथ ही एक्ने पैदा करने में हेयर स्टाइल का भी काफी रोल होता है. लंबे बाल जो मुंह को छूते हों, वह स्किन के पोर्स को ब्लौक कर देते हैं.

हाथों से चेहरा रगड़ना

यह एक आम चीज है जो लगभग हर दूसरा इंसान करता है. हमारे हाथ गंदगी और कीटाणुओं से भरे हुए होते हैं. जब भी हम अपनी हथेलियों को चेहरे पर रखते हैं तो कीटाणु का हमला सीधे हमारी स्किन पोर्स पर होता है. जिससे पिंपल जैसी समस्या पैदा हो जाती है.

हार्ड वाटर

जी हां, आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन पानी भी पिंपल पैदा करने के लिये बहुत हद तक जिम्मेदार होता है. अगर आप हार्ड वाटर का प्रयोग कर रहे हैं, तो वह चेहरे पर कैमिकल रेसीड़यू छोड़ देता है जिससे पिंपल बनने लगता है.

टूथपेस्ट

कई लोगों को ध्यान ही नहीं होता है कि उनके मुंह से टूथब्रश करते वक्‍त झाग निकलता रहता है. कई टूथपेस्ट में फलोराइड होता है, जो एक्ने पैदा करता है. इसके अलावा सोडियम लौरियल सल्फेट भी स्किन में जलन पैदा करता है.

ये भी पढ़ें- झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

यात्रा

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हमेश यात्रा करने के ही बाद हमारे चेहरे पर एक्ने क्यों आते हैं. दरअसल यह मौसम, पानी और खाने के बदलाव की वजह से होता है. अगर आप फ्लाइट द्वारा यात्रा कर रहीं हैं तो आप की त्वचा बहुत ही कम आर्द्र वातावरण के संपर्क में आती है. जिससे आयल ग्रंथी से ज्यादा तेल निकलता है और यह समस्या पैदा हो जाती है.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें