बेटी राहा के सहारे इमेज बिल्डिंग में लगे हैं ‘Beef Guy’ रणबीर कपूर

स्टार्स अपनी किड्स को लेकर इतने सख्त है कि वे मीडिया से भी अपने किड्स का मुहं छिपाते नजर आते हैं, इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट, बिपाशा बासु, प्रियंका चौपड़ा जैसे जाने माने स्टार्स शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

बात करें रणबीर कपूर की तो वे अपनी बेटी को मीडिया के सामने लाने से जरा भी नहीं कतराते है हाल ही में रणबीर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ नजर आएं. जहां वे अपनी एक नई इमेज बिल्डिंग बनाते नजर आ रहे है. उनको लगता है कि बीता हुआ इस देश की जनता भूल जाती हैं और वे अपनी पेरिटिंग से लोगों के सामने एक नई इमेज बना सकेंगे. लेकिन आइए नजर डालते है रणबीर के उन बयानों पर जिनकी वजह से उन्हे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो कहीं तारीफ बटोरनी पड़ी.


आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार अपनी बेटी राहा का चेहरा मीडिया के सामने शादी के 14 महीने बाद क्रिसमस इव पर दिखाया था. जहां मीडिया की भीड़ जमा हो गई थी. रणबीरआलिया और उनकी बेटी राह की खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर भी हुई थी. हालांकि दोनों कपल की पेरिंटिग लोगों के बीच चर्चा में बनीं रहती हैं. इस पर आलिया के पिता महेश भट्ट ने भी टीवी शो ‘इंडियन आइडियल’ में कहा है कि ‘रणबीर एक अच्छे पिता है’. यहां रणबीर की एक अलग ही इमेज जनता के सामने बन रही थी. लेकिन इन सब खबरों के बावजूद रणबीर कपूर को कई भार ट्रोलिगं का शिकार होना पड़ा है.

जी हां, एक बार उन्हे पत्नी आलिया के द्वारा ये तक कहा गया है कि रणबीर राहा का पूरी तरह ध्यान नहीं रख पाते हैं. जिसे लेकर फैंस ने कमेंट्स की बौछार लगा दी थी. यही नहीं, साल 2011 में अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खाने के प्रति अपने प्यार, खासकर बीफ के बारे में बात की थी. वीडियो में कहा थी कि “मेरा परिवार पेशावर से है, इसलिए उनके साथ बहुत सारा पेशावर खाना आया है. मैं मटन, पाया और बीफ का मुरीद हूं. हां, मैं बीफ का बहुत बड़ा मुरीद हूं.” रणबीर को इसके लिए लोगों ने काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लोगों ने बॉयकोट करना शुरु कर दिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें