Saath Nibhana Saathiya: दूसरी बार मां बनेगी राशि, Rucha Hasabnis ने शेयर की फोटो

टीवी के हिट सीरियल्स में से एक ‘साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya)’ का हर किरदार आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी के लिए बेताब रहता है. इसी बीच राशि यानी एक्ट्रेस रुचा हसबनीज (Rucha Hasabnis) के बारे में भी फैंस जानने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर फैंस को दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दूसरी बार मां बनेंगी रुचा

सीरियल की दुनिया से दूर एक्ट्रेस रुचा हसबनीज ने साल 2019 में बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद अब वह दोबारा मां बनने जा रही हैं, जिसका एक्ट्रेस ने एक क्यूट पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी कैनवास पर ‘बिग सिस्टर’ लिखती दिख रही है. वहीं इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “ज्यादा प्यार करने के लिए एक और…”

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

एक्ट्रेस रुचा हसबनीज के इस क्यूट पोस्ट पर सेलेब्स जहां बधाई देते दिख रहे हैं तो वहीं फैन्स एक्ट्रेस की दूसरी प्रैग्नेंसी पर प्यार लुटा रहे हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस एक्ट्रेस के लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस रुचा हसनबीज ने साल 2015 की जनवरी में शादी की थी, जिसके बाद वह फेम और टीवी सीरियल्स की दुनिया से दूर हो गई थीं. वहीं साल 2019 में वह पहली बार मां बनीं थीं, जिसके बाद वह एक म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बनती हुई दिखाई दी थीं. हालांकि वह सीरियल्स की दुनिया में दोबारा कब लौटेंगी अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए बेताब हैं.

एक बार फिर राशि ने गोपी की बेइज्जती तो सासू मां ने भरी महफिल में लगाई क्लास

पौपुलर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) का प्रीक्वल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) बीते कुछ  दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में शो के पहले प्रोमो में गोपी बहू लैपटौप धोती हुई नजर आई थीं. तो वहीं अब नए प्रोमो में कोकिला यानी मिथिला का गुस्सा देखने को मिला है. आइए आपको दिखाते हैं नए प्रोमो की झलक…

राशि की लगी क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

गोपी बहू और कोकिला की जोड़ी जितनी फेमस है उतनी ही राशि की नई चालें दर्शकों को अच्छे से याद है. वहीं अब ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) में भी यही साजिशें दिखने वाली है. दरअसल, हाल ही में मकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में गोपिका बहू यानी जिया मानेक एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है. जहां मिथिला यानी रूपल पटेल अपनी बहू का सपोर्ट करती नजर आती हैं. लेकिन इ दौरान राशि हमेशा की तरह गोपिका की बेइज्जती करती है, जिसे देखकर मिथिला ने बिना देर किए राशि को सरेआम तमीज का पाठ पढ़ाती दिखती है. फैंस ये देखकर बेहद एक्साइटिड नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

ये भी पढ़ें- दिवंगत पति के बर्थडे पर इमोशनल हुईं Mayuri deshmukh, ‘इमली’की ‘मालिनी’ ने शेयर किया पोस्ट

पुराना वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

पिछले दिनों साथ निभाना साथिया का एक सीन सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसका नाम था रसोड़े में कौन था. दरअसल, वीडियो में प्रैशर कुकर फट जाता है, जिसके बाद कोकिला गोपी से पूछती नजर आती हैं कि रसोड़े में कौन था और गोपी बताती है कि रसोड़े में राशि थी. हालांकि इस बार भी राखी के कुछ ऐसे ही कारनामे दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- तोषू के कारण वनराज-अनुपमा लेंगे बड़ा फैसला, क्या किंजल भी छोड़ेगी घर?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें