BIGG BOSS 13: कर्वी गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं रश्मि देसाई के ये लुक्स

कलर्स का शो, ‘बिग बौस का 13वां सीजन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जहां एक तरफ फैंस शहनाज और सिद्धार्थ का प्यार और तकरार देखकर खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. पर आज हम आपको रश्मि के बिग बौस 13 के सफर के बारे में नहीं बल्कि उनके फैशन के बारे में बताएंगे. रश्मि हेल्दी हैं इसलिए वह नए-नए लुक कैरी करने से नहीं कतराती. आज हम उनके इंडियन फैशन की बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप अगर हेल्दी हैं या शादी के बाद ट्राय कर सकती हैं.

1. पिंक कलर है परफेक्ट

अगर आप हेल्दी हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अनारकली फैशन ट्रैंडी है. रश्मि की तरह पिंक कलर का लौंग अनारकली ड्रेस आपके लुक को पतला दिखाने में मदद करेगा. साथ ही इसके साथ अगर आप सिंपल पिंक कलर है तो उसके साथ कोशिश करें कि इयरिंग्स हैवी हो ताकि ये आपकी ड्रेस को डल न दिखाए.

ये भी पढ़ें- कौलेज गर्ल से लेकर मैरिड वुमन तक हर किसी पर सूट करेंगे जाह्नवी के ये लुक

2. रश्मि का सिंपल लुक करें ट्राय

अगर आप कहीं पार्टी में जानें की बजाय कहीं घूमने जाने वाली हैं तो फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट एकदम परफेक्ट हैं. वाइट कलर के अनारकली सूट पर पिंक कलर के फ्लावर प्रिंट का कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. लाइट कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Elegance does not consist in putting on a new dress… #independentwoman#itsallmagical??#indiawoman#designerwear ?

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

अगर आप हेल्दी हैं तो कोशिश करें कि डार्क कलर की जगह लाइट कलर को पार्टी के लिए इस्तेमाल करें. डार्क कलर जहां आपको हाइलाइट करते हैं तो वहीं लाइट कलर आपके लुक को परफेक्ट दिखाता है. आप भी रश्मि की तरह लाइट ब्लू शरारा के साथ वाइट कलर का कुर्ता ट्राय कर सकती हैं. साथ ही ज्वैलरी के लिए आप अगर हैवी चीजें ट्राय करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

4.  रश्मि का ये लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#? Styledby: @stylebysugandhasood Outfitby: @getnatty_official Jewelleryby: @the_jewel_gallery Assistedby: @shubhgaikwad17

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. शोल्डर कट कुर्ते के साथ सिंपल शरारा आपके लुक के लिए बेस्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

रश्मि देसाई के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान के हिट रियलिटी शो में                          ‘बिग बौस 13’ में नजर आ सकती हैं. अब देखना ये है कि अगर वह ‘बिग बौस 13’ का हिस्सा बनतीं हैं तो क्या वह अपनी लव लाइफ का खुलासा करेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें