सिद्धार्थ से शादी के बाद कियारा रील और रियल दोनों लाइफ से लगभग गायब हो चुकी हैं. लंबे समय के बाद वे ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी. अगर इस के बाद भी उन के कैरियर का गेम चेंज नहीं हो सका तो उन्हें मुश्किल हो सकती है. फिलहाल, उन के पास ओटीटी का भी कोई प्रोजैक्ट नहीं है. पति सिद्धार्थ की फिल्म ‘योद्धा’ औसत रही और उन के पास भी कोई बड़ा प्रोजैक्ट नहीं है. अब दोनों को ही अपने कैरियर का गेम चेंज करने के लिए काफी पसीना बहाना होगा.
ओटीटी पर रवीना की पकड़
‘अरण्यक’, ‘कर्मा कौलिंग’ जैसी धांसू सीरीज करने के बाद अब रवीना टंडन की एक और सीरीज ‘पटना शुक्ला’ भी तैयार है. बैक टु बैक सीरीज से रवीना ने यह बता दिया है कि उन की दूसरी पारी का स्क्रीन भले ही छोटा है लेकिन उन की पारी लंबी होने वाली है. 40 पार कर चुकी वे महिलाएं जो यह समझती हैं कि अब क्या ही कर सकते हैं, उन्हें रवीना से सीखना चाहिए कि शरीर और मन को फिट रखा जाए तो बाद की जिंदगी को अपने हिसाब से प्लान करना मुश्किल नहीं. वैरी गुड, रवीना.
लौर्ड बौबी की ओटीटी पर वापसी
फिल्म ‘ऐनिमल’ से जोरदार वापसी करने वाले बौबी देओल एक बार फिर ओटीटी पर जपनाम करते नजर आने वाले हैं. उन की पौपुलर सीरीज ‘आश्रम’ का चौथा सीजन जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है. एक समय तनाव के चलते डिप्रैशन और नशे के शिकार हो चुके बौबी से एक बात तो सीखने वाली है कि यदि खुद को दोबारा खड़ा करने का जज्बा हो और काम करने की लगन हो तो कोई आप को सफलता पाने से रोक नहीं सकता. आने वाला समय अब बौबी का है.
तो ये हैं आप के रोल मौडल
सांपों के नशे का कारोबार करने वाले एल्विश यादव हों या फिर हुक्का बार में पकड़े गए मुनव्वर फारुखी, जल्दी फेम मिलना इन के सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर इन की अच्छीखासी फैन फौलोंइग है. सोचने वाली बात यह है कि आखिर इन से युवाओं को कौन सी बात सीखने को मिल रही है, जो वे इन के दीवाने बन गए हैं. जब घर में बढ़ते बच्चे को सही राह दिखाने वाला गाइड या साहित्य नहीं मिलता तो वह सोशल मीडिया की दुनिया में खोने लगता है. अभी भी समय है कि अपने बच्चों को ऐसी पत्रिकाओं से दोस्ती करने को प्रेरित करें जो उन्हें तार्किक ज्ञान दे सकें.
अभिनेत्री रवीना टंडन ने वैब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी डेब्यू किया है. उन्होंने इस शो में एक छोटे से कसबे की कौप का रोल निभाया है. शो में दर्शकों ने उन के अभिनय को खूब सराहा. लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म फ्रैंचाइजी ‘्यत्रस्न’ चैप्टर 2 में रवीना संजय दत्त के साथ नजर आई थीं. कन्नड़ सिनेमा में उन की यह पहली शुरुआत थी. 2023 में उन्हें चौथे सब से बड़े भारतीय नागरिक सम्मान पद्मश्री और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस प्रकार रवीना टंडन के लिए दूसरी पारी काफी अहमियत वाली रही है.
51 वर्षीय रवीना कहती हैं, ‘‘मैं ने दर्शकों का दिल जीता है, मेरे लिए यह एक अच्छी दूसरी पारी रही. आज महिला कलाकारों के लिए यह एक अच्छा समय है. 90 के दशक में एक ऐक्ट्रैस की शादी के बाद उस की शैल्फ लाइफ खत्म हो जाती थी. वह शायद रिटायर हो जाएगी या उम्मीद की जाती थी कि वह अब मां या भाभी की भूमिका में आएगी. आज यह रोमांचक दौर है, अधिकांश ओटीटी शो का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जा रहा है और हमें अभी भी स्ट्रौंग भूमिकाएं मिल रही हैं.
काम से प्यार
इस के अलावा रवीना की वैब सीरीज ‘कर्मा काङ्क्षलग’ भी एक हिट सीरीज रही है. रवीना हमेशा एक डाइरैक्टर की ऐक्टर रही हैं. वे कहती हैं, ‘‘इस से मु?ो काम करने में बहुत आसानी रहती है क्योंकि एक निर्देशक के आगे पूरी फिल्म रहती है. वे सभी कलाकारों के काम को देखते हैं, जबकि मैं सिर्फ अपना पार्ट करती हूं. ये सब मैं ने अपनी पिता से सीखा है. इस के अलावा सैट पर नए कलाकरों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहता है क्योंकि इस से मु?ो भी हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है.
‘‘स्टारडम मेरे लिए बहुत अधिक माने नहीं रखतीं. मेरे हिसाब से मेहनत, लगन और धैर्य से ही अच्छा काम होता है. आज की तारीख में सोशल मीडिया का प्रभाव सभी पर अधिक है, पलक ?ापकते ही लाइक और दिसलाइक मिलते रहते हैं लेकिन अगर कोई प्रतिभावान है, अपने काम के प्रति ईमानदार और कमिटमैंट रखता है तो कोई भी आप का कुछ गलत नहीं कर सकता. मैं अपनी सफलता का श्रेय मैं अपने पेरैंट्स को देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मेरे उतारचढ़ाव में मेरा साथ दिया. उन्होंने मु?ो कोई आसान रास्ता चुन कर नहीं दिया. यही वजह है कि आज मैं अपनी स्ट्रैंथ को जान सकी. आसानी से मिलने वाले किसी भी काम की अहमियत कम होती है.’’
पिता के करीब
जैनरेशन में आए बदलाव के बारे में रवीना कहती हैं ‘‘ये गैप सालों पहले था और आज भी है. हरकोई इसे अपने हिसाब से देखता है. बदलाव होता रहता है लेकिन इस से आप कैसे जुड़े रहते हैं, वह आप पर निर्भर करता है. मैं अपने बच्चों को अपने पेरैंट्स के बताए संस्कार देती हूं. कई बार कोई समस्या आने पर आज भी मां की याद आती है कि उन्होंने इसे कैसे हैंडल किया था और मु?ो भी वैसे ही करना है. मैं हमेशा अपने पिता के बहुत करीब रही हूं.’’
कलाकारः यश, श्रीनिधि शेट्टी , संजय दत्त, प्रकाश राज, रवीना टंडन, अनंत नाग, रामचंद्र राजू, मालविका अविनाश, अच्युत राजू,
अवधिः दो घंटे 48 मिनट
दक्षिण भारत में तमिल, मलयालम, तेलगू और कन्नड़ यह चार भाषायी फिल्म इंडस्ट्री हैं, जिनमें से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सबसे कमतर यानीकि चैथे पायदान पर मानी जाती रही है. मगर 2018 में प्रदर्शित कन्नड़ स्टार यश की फिल्म ‘‘केजीएफ’’ ने इस तथ्य को झुठला दिया था और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में डब होकर प्रदर्शित इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिलाया था. मगर अब अभिनेता यश और निर्देशक प्रशांत नील उसी फिल्म का सिक्वअल ‘‘ के जी एफ चैप्टर 2’’ लेकर आए हैं, जिसने दर्शकों को घोर निराश करने के साथ ही 2018 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जो ईमेज चमकी थी, उसे भी धूमिल कर दी. फिल्म महज एक गेंगस्टर @ अपराधी को ग्लोरीफाई करती हैं, जिसके लिए जो तर्क दिए गए हैं, वह सब पूर्णरूपेण गलत है.
कहानीः
फिल्म की शुरुआत लेखक आनंद इंगलागी के बेटे विजयेंद्र इंगलागी(प्रकाश राज )से होती है, जो कि एक टीवी चैनल की संपादक दीपा हेगड़े(मालविका अविनाश) के जोर देने पर विजयेंद्र अपने पिता की लायब्रेरी में जाकर ‘केजीएफ’के दूसरे हिस्से की कहानी तलाशकर दीपा हेगड़े को सुनाते हैं. कहानी के अनुसार गरुड़ को मारने के बाद रॉकी(यश) केजीएफ का कार्यभार संभाल लेता है. इससे गुरु पांडियन(अच्युत कुमार), एंड्रयूज(बी एस अविनाश) और दया(तारक ), राजेंद्र देसाई( लक्की लक्ष्मण ) और कमल(तवाहिद राइक जमन) की झुंझलाहट बढ़ जाती है. क्योकि यह सभी केजीएफ पर शासन करने और इसकी अपार संपत्ति पर कब्जा करने की उम्मीद लगाए हुए थे. पर रॉकी तो गरीबों का मसीहा बना हुआ है. रॉकी, गरुड़ के भाई विराट और केजीएफ सिंहासन के उत्तराधिकारी को भी मार देता है. और राजेंद्र देसाई की बेटी रीना देसाई (श्रीनिधि शेट्टी) को जबरन अपने साथ रखता है. रॉकी हालांकि केजीएफ में सेना के कमांडर वानाराम को बख्श देता है. वानाराम, पहले गुस्से में, रॉकी से जुड़ जाता है और छोटे बच्चों को प्रशिक्षित करता है, जो क्षेत्र के नए गार्ड बन जाते हैं. रॉकी को पता चलता है कि इस क्षेत्र में कई बिना खुदाई वाली खदानें हैं और वह पुरुषों को इन जगहों से सोना निकालने का आदेश देता है. विचार यह है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक सोने की खोज की जाए. इस बीच केजीएफ के संस्थापक सूर्यवर्धन के भाई अधीरा(संजय दत्त ) को मृत मान लिया गया. पता चलता है कि वह जीवित है और बदला लेने और स्वामित्व का दावा करने के लिए केजीएफ पहुंचता है. वह चालाकी से रॉकी को केजीएफ से बाहर निकालता है और उसे गोली मार देता है. वह रॉकी को जीवित रहने देता है ताकि केजीएफ में यह बात फैले कि भयानक अधीरा पहुंच चुका है. रॉकी स्वस्थ हो जाता है. लेकिन रॉकी को पता चलता है कि कोई भी केजीएफ से बाहर नहीं निकल सकता, क्योंकि अधीरा के आदमियों ने खदानों को घेर लिया है. इस बीच बॉम्बे में रॉकी के पूर्व बॉस शेट्टी ने पश्चिम और दक्षिण भारत के साथी गैंगस्टरों के साथ करार किया है, और रॉकी के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वह दुबई के एक खूंखार गैंगस्टर इनायत खलील के साथ भी काम कर रहे हैं. इतना ही नही रॉकी का सामना प्रधान मंत्री रमिका सेन(रवीना टंडन ) से भी होता है, जो उसे खत्म करना चाहती है. अब रॉकी इन सभी तत्वों से कैसे लड़ता है, इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.
लेखन व निर्देशनः
2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘केजीएफ’ ने कन्नड़ भाषी सिनेमा को लेकर जो उम्मीदें जगायी थीं, उसी की सिक्वअल फिल्म ‘‘के जी एफ चैप्टर 2’’ ने काला दाग लगा दिया. और इसके लिए अभिनेता यश, निर्देशक प्रशांत नील, साउंड इंजीनियर और एडीटर सभी दोषी हैं. सीधी सपाट कहानी पेश करने की बजाय जिस तरह से कहानी में कई दूसरे ट्रैक जिस तरह से जोड़े गए हैं, वह सब भ्रम ही पैदा करते हैं. फिल्म में प्रेम कहानी का अस्तित्व न के बराबर है. फिल्म में एक जगह रॉकी औरतों व बच्चों का सम्मान करने की बात करता है, मगर वह खुद उनका शोषण कर रहा है. रॉकी, रानी की मर्जी के विपरीत जबरन उसे अपने साथ रखता है और अंततः एक दिन रानी को उसके साथ विवाह के लिए हां करना ही पड़ता है. तो वही फिल्मकार ने एक अपराधी को ग्लोरीफाई करते हुए उसके अपराध को सही ठहराने के लिए एक कहानी गढ़ी है कि रॉकी तो महज अपनी मां का वचन पूरा करने के लिए काम कर रहा है, इसीलिए वह स्वार्र्थी भी है. इसीलिए वह अपराध कर्म करता है. क्या यह तर्क जायज है. कम से कम एक भारतीय मां हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर चलने, जिस पर अपना हक न हो, वैसी दूसरों की फूटी कौड़ी भी न लेने की ही सलाह देती है. तो वही रॉकी बात बात में अमीर व अमीरी को कोसता है, मगर खुद गरीबों का शोषण करता है. वह गरीबों पर भावनात्मक शोषण करते हुए उनसे सोने की खान खोदकर जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा सोना निकालने का आदेश देता रहता है. अमीरों को कोसने वाला रॉकी अक्सर सूटेड बूटेड एक मॉडल की ही तरह नजर आता है. हेलीकोप्टर व हवाई जहाज से यात्रा करता है.
फिल्म के कुछ एक्शन दृश्य काफी अच्छे बन पड़े हैं.
फिल्म का पाश्र्वसंगीत बहुत ही ज्यादा कान फोड़ू है. . एडीटिंग में भी त्रुटियां हैं. कई जगहों पर फिल्म के युद्ध व एक्शन दृश्य वीडियो गेम जैसे लगते है.
लेखक व निर्देशक के दिमागी दिवालिए पन की सबसे बड़ी मिसाल भारतीय संसद का वह दृश्य है, जहां रॉकी अपने हाथ में मशीन गन थामें बेधड़क मुख्य द्वार से निडरता के साथ जाता है. उसे देखकर सारे सांसद भाग जाते हैं. प्रधानमंत्री व एक सांसद पांडियन ही रूकते हैं और रॉकी पूरी मशीनगन सांसद पांडियन पर खाली कर आराम से अपने केजीए्फ के अड्डे पर पहुॅच जाता है. माना कि यह फिल्म है और इसकी कहानी व घटनाक्रम पूरी तरह से काल्पनिक हैं. मगर कल्पना के नाम पर इस तरह के दृश्यों को कैसे जायज ठहराया जा सकता है. यह अफसोस की बात है कि यह फिल्म एक खलनायक को नायक की तरह पेया करती है, जिसका डेमोके्रसी में यकीन नही है. वह तो डेमोक्रेसी के खिलाफ बात करता है. आखिर इस तरह की फैंटसी व एक्शन प्रधान फिल्म हमें कहां ले जाना चाहती हैं?यह बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है.
रॉकी के किरदार में यश अभिनेता कम मॉडल ही ज्यादा नजर आते हैं. उन पर सुपर स्टार का हौव्वा हावी है. प्रधानमंत्री रमिका सेन के किरदार में रवीना टंडन अपनी छाप छोड़ गयी हैं. अधीरा के किरदार में संजय दत्त कई जगह थके हुए नजर आते हैं. उनका गेटअप जरुर लाजवाब है. रीना देसाई के किरदार में श्रीनिधि के हिस्से करने को कुछ आया ही नही.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आए दिन इंस्टाग्राम पर स्किन या हेयर केयर से टिप्स बताती हैं, जिसे वह खुद भी इस्तेमाल करती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने बालों को मजबूत करने और बालों को झड़ने से रोकने की न सिर्फ बात की बल्कि होममेड हेयर मास्क के बारे में भी बताया. वीडियो में, रवीना टंडन ने बताया कि कैसे आंवला और दूध का उपयोग करके होममेड हेयर पैक बनाया जाता है.
खुद के पोस्ट किए गए वीडियो में रवीना ने कहा, ‘इन दिनों अधिकांश लोग बालों के अत्यधिक झड़ने की शिकायत करते हैं, जो तनाव, हानिकारक तत्वों से बने शैंपू, पानी में मौजूद रसायनों और अन्य के कारण हो सकते हैं.अपने बालों को अधिक मजबूत और रेशमी बनाने के लिए आंवले से बेहतर कुछ भी नहीं है. इसलिए अगर आपके बाल पतले हैं या झड़ रहे हैं, तो रोजाना कुछ आंवले खाएं और स्कैल्प पर भी लगाएं.’
कैसे बनाएं आंवले का यह हेयर मास्क
रवीना ने बताया कि हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप दूध में लगभग छह आंवलों को तब तक उबालें जब तक यह मुलायम न हो जाए.जब यह नरम हो जाए तो इसके बीज निकालें और दूध में आंवले के गूदे को अच्छी तरह से मैश करें.उसके बाद इसे अपने बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं.15 मिनट के बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लें. इसे धोने के शैंपू की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आंवले का एसिडिक फार्मूला बालों की गंदगी को भी साफ कर देता है, जिसकी वजह से अलग से शैंपू करने की जरूरत नहीं पड़ती है और बाल सिल्की, मुलायम नजर आते हैं.
1- बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प है।आंवले में फाइटो-न्यूट्रिएंट्स, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं.
2- आंवले में मौजूद विटामिन सी कोलाजन प्रोटीन का उत्पादन करता है, जिससे बाल लंबे और घने होते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कोलाजन बालों की मृत कोशिकाओं काे हटाने और नई कोशिकाओं के निमार्ण में भी मदद करता है.
3- अगर आप बालों पर केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो हर रोज एक आंवला खाएं.
4- अगर आप हेल्दी बाल चाहते हैं तो बालों की कोशिकाओं का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है इसलिए आप आंवले का सेवन रोज करें.
5- आपके बाल अगर बहुत टूट रहें हैं और आप सीधा आंवला का सेवन कर सकते हैं तो आप इसे आचार, मुरब्बा के रूप में भी खाएं.
6- आवंले में विटामिन सी, कैल्शियम फॉस्फोरस, आयरन, कैरोटीन और विटामिन बी पाया जाता है, जो शरीर के साथ -साथ हमारे बाल और आखों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं इसलिए इसका सेवन करना बहुत ज़रूरी है.
7- आप अगर लंबे बाल चाहते हैं तो सूखे आंवला और मेहंदी को सामान मात्रा में लेकर आधा कप पानी में पूरी भिगो दें.इसे पूरी रात भीगने दें. सुबह के समय इससे अपने बालों को नियमित रूप से धोएं .
फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस का कोई जवाब नही है. कईं एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो उम्र बढ़ने के बावजूद अपने स्टाइल को कम नहीं होने देती. उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं 44 साल की रवीना टंडन. रवीना इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो में जज बनती हुईं नजर आईं थीं, जहां वह ब्यूटीफुल लुक में दिखीं. आज हम आपको रवीना के कुछ इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी भी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकते हैं.
एक्ट्रेस रवीना टंडन 4 बच्चों की मां हैं, जिनमें पूजा और छाया नाम से दो बेटियां गोद ली हुई हैं. पूजा की उम्र 11 साल और छाया 8 साल थी, जब उन्हें गोद लिया गया था. रवीना ने हमेशा ही मां के तौर पर अपनी जिम्मेदारी समझी. बेटियों को पढ़ाया-लिखाया और उनकी शादी करवाई.
1. सिंपल आउटिंग के लिए परफेक्ट है रवीना की ये ड्रेस
अगर आप भी किसी सिंपल आउटिंग के लिए या बाहर घूमने का प्लैन कर रही हैं और कुछ सिंपल या ट्रैंडी कपड़े पहनना चाहती हैं तो रवीना की ये ड्रेस परफेक्ट है. रवीना की ये ग्रीन ड्रेस लौंग और फुल स्लीव है अगर आप थोड़े मोटे या थोड़े चबी हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. आप इस ड्रेस के साथ सिंपल शूज या नौर्मल हिल्स भी ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप पार्टी के लिए ब्लैक पहनने की सोच रहीं हैं तो रवीना की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. सिंपल एंब्रौयडरी के साथ शर्ट नेक वाली ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शादी या सगाई के लिए आजकल ऐसी ड्रेसेस ट्रैंड में हैं.
साड़ियों की बात करें तो लोगों की जुबान पर केवल बनारसी साड़ी का नाम आता है, लेकिन आजकल बनारसी सूट भी डिमांड में हैं. सिंपल डार्क ब्लू प्लाजो के साथ ग्रे कुर्ते के कौम्बिनेशन में रवीना का लुक स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी भी है. आप इसे सगाई या साड़ी में सिंपल ज्वैलरी के साथ ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप किसी पार्टी में या फिर कहीं गैदरिंग में जाने की सोच रही हैं तो सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. आप ओकेशन के हिसाब से सिल्वर ज्वैलरी के साथ साड़ी को रवीना की तरह ट्राय कर सकती हैं.
बौलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन महज 44 साल की उम्र में जल्द ही नानी बनने वाली हैं. हाल ही में रवीना ने अपनी गोद ली हुई बेटी के बेबी शावर के प्रौगाम में मस्ती करती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं नानी रवीना के सेलीब्रेशन की खास फोटोज..
गोद ली हुई बेटी है छाया
रवीना टंडन की बेटी जो मां बनने वाली है, उसका नाम छाया है. वहीं छाया अपने बेबी शावर के सेलिब्रेशन में अपनी मां रवीना टंडन का साथ पाकर बहुत ही खुश नजर आईं.
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी जल्द ही मां बनने वाली है, इस बात की खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती थी। मां बनने का सुख क्या होता है, यह रवीना को अच्छी तरह से पता है, शायद इसीलिए वो अपनी बेटी के लिए खुश थीं.
बेटी छाया के बेबी शावर में पूरा टंडन परिवार मौजूद नजर आया. तो वहीं रवीना टंडन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटोज शेयर करते हुए अपनी नानी बनने की खुशी जाहिर की.
बता दें, रवीना टंडन 1995 में रवीना टंडन ने दो लड़कियां, छाया और पूजा को गोद लिया था. जिसके 21 साल बाद, उनकी बेटी छाया ने 25 जनवरी, 2016 को गोवा में एक हिंदू-कैथोलिक शादी में शौन मेंडेस से शादी कर ली थी और अब शादी के 3 साल बाद छाया मां बनने वाली हैं, जिसमें रवीना बेहद खुश नजर आईं थी.
स्टार प्लस के डांसिंग शो ‘नच बलिए’ में खूब मस्ती होती रहती है. लेकिन हाल ही में शो में इमोशनल माहौल बन गया. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि लास्ट एपिसोड में उर्वशी ढोलकिया-अनुज और मधुरिमा तुली-विशाल की जोड़ी में कड़ी टक्कर थी. शो में से एक जोड़ी को बाहर होना था. रिजल्ट सुनाने से पहले शो के दोनों जज अहमद और रवीना बैक स्टेज गए. बैक स्टेज जाकर रवीना और अहमद ने दोनो जोड़ी की परफोर्मेंस को फिर से देखा. फिर जब रिज़ल्ट सुनाने का समय आया तो रवीना इमोशनल हो गईं.
जज ने मधुरिमा-विशाल की जोड़ी को 93.5% दिए, वहीं उर्वशी-अनुज को 92.5% नंबर दिए. रिज़ल्ट सुनते ही सभी इमोशनल हो गए और रवीना तो रोने लगीं. रवीना ने पहले तो माफ़ी मांगी और फिर कहा, हमारे लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था. आप सब परिवार की तरह हो गए हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट उनसे मिलने आए और सभी ने उन्हें विदा किया.
बाहर होने के बाद शो पर भड़कीं उर्वशी…
शो से बाहर होने के बाद उर्वशी में शो के फोर्मेट पर सवाल उठाए हैं. उर्वशी ने कहा, मैंने इस शो में अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर चीज़ें की हैं. शो का फोर्मेट सही नहीं है. वोटिंग सिस्टम क्लीयर नहीं है. यहां कई कपल को लेकर पक्षपात होता है. उर्वशी ने आगे कहा, बात अगर फैन फोलोइंग की है तो मैं नहीं मान सकती कि 35 साल के करियर में मेरी इतनी कम फैन फोलोइंग है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मैंने कोई रिएलिटी शो किया है, लेकिन ऐसा भेदभाव मैंने पहली बार देखा है.
शो से बाहर होने के बाद उर्वशी ने एक्स बौयफ्रेंड के लिए लिखा ये मैसेज
शो से बाहर होने के बाद उर्वशी ने अनुज के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में उर्वशी ने अनुज के चेहरे को अपनी उंगली से पकड़ा है. फोटो में दोनों के बीच बेहद प्यारी बोन्डिंग नजर आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, कभी मैं कहूं…कभी तुम कहो.
इसके बाद उर्वशी ने अनुज के साथ अपनी परफोक्मेंस की फोटो भी शेयर की और लिखा, आज शाम अपने एसी औन कर दें क्योंकि आपको एक सिजलिंग हौट परफोर्मेंस देखने को मिलने वाली है. ये परफोर्मेंस भले ही लास्ट हो, लेकिन ये हमेशा मेरी यादों में रहेगी.