सवाल
मेरी उम्र 26 साल है. सिर की त्वचा पर कई जगह खुश्की जमा हो गई है. कई तरह के शैंपू यूज कर रही हूं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा?
जवाब
आप अपने बालों को स्वच्छ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार अच्छे ऐंटीडैंड्रफ शैंपू से बाल अवश्य धोएं. जब भी बाल धोएं तब अपनी कंघी, तौलिया व तकिए के कवर को किसी अच्छे ऐंटीसैप्टिक लोशन में डुबो कर आधा घंटा रखें और फिर धो कर धूप में सुखा कर ही दोबारा इस्तेमाल करें. इस के अलावा नारियल के तेल में कपूर मिला कर बालों की जड़ों में मालिश करें.
4-5 घंटे बाद धो लें. यदि फिर भी कोई लाभ न मिले तो अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ओजोन ट्रीटमैंट×बीओप्ट्रौन (यलो लेजर) की सिटिंग्स ले सकती हैं. इस से डैंड्रफ तो कंट्रोल होगा ही, साथ ही डैंड्रफ की वजह से हो रहे हेयर फौल पर भी नियंत्रण होगा. घरेलू उपाय के तौर पर सेब कद्दूकस कर के उस का रस निकाल रुई के फाहे से उसे बालों की जड़ों में लगाएं. 2 घंटे बाद बालों को धो लें.
–समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.