मेरा स्कैल्प ड्राई हो गया है कई शैंपू यूज कर चुकी हूं असर नहीं हुआ, क्या करुं?

सवाल

मेरी उम्र 26 साल है. सिर की त्वचा पर कई जगह खुश्की जमा हो गई है. कई तरह के शैंपू यूज कर रही हूं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा?

 जवाब

आप अपने बालों को स्वच्छ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार अच्छे ऐंटीडैंड्रफ शैंपू से बाल अवश्य धोएं. जब भी बाल धोएं तब अपनी कंघी, तौलिया व तकिए के कवर को किसी अच्छे ऐंटीसैप्टिक लोशन में डुबो कर आधा घंटा रखें और फिर धो कर धूप में सुखा कर ही दोबारा इस्तेमाल करें. इस के अलावा नारियल के तेल में कपूर मिला कर बालों की जड़ों में मालिश करें.

4-5 घंटे बाद धो लें. यदि फिर भी कोई लाभ न मिले तो अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ओजोन ट्रीटमैंट×बीओप्ट्रौन (यलो लेजर) की सिटिंग्स ले सकती हैं. इस से डैंड्रफ तो कंट्रोल होगा ही, साथ ही डैंड्रफ की वजह से हो रहे हेयर फौल पर भी नियंत्रण होगा. घरेलू उपाय के तौर पर सेब कद्दूकस कर के उस का रस निकाल रुई के फाहे से उसे बालों की जड़ों में लगाएं. 2 घंटे बाद बालों को धो लें.

समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडरडाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8, रानी  झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरी अंडरआर्म्स से बदबू आती है, Odor से छुटकारा पाने के लिए मैं अब क्या करूं?

सवाल

मेरी अंडरआर्म्स से बदबू आती है और यह बदबू कई बार सब के बीच में शर्मिंदा कर देती है. क्या इस का कारण जरूरत से ज्यादा पसीना हैक्या आप इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए नुसखे बता सकती हैं?

जबाव

दरअसलबदबूदार अंडरआर्म्स भले ही एक आम समस्या हो लेकिन यह आप के आत्मविश्वास को कम कर देती है. भले ही डियोड्रैंट या रोलऔन गरमियों में बदबूदार अंडरआर्म्स के लिए एक त्वरित समाधान है. लेकिन इस का असर खत्म होते ही यह समस्या फिर से होने लगती है. जब शरीर से पसीना निकलता है तो हमारी त्वचा की सतह पर रहने वाले बैक्टीरिया प्रोटीन को तोड़ देते हैं और कुछ खास ऐसिड यौगिक निकलते हैं जिन से शरीर के कुछ हिस्सों से तीखी गंध आने लगती है. यह एक ऐसी समस्या है जो आसानी से कुछ घरेलू नुसखों द्वारा दूर की जा सकती है.

आप भले ही इस समस्या से कई सालों से परेशान हों लेकिन इन नुसखों से आप कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स से बदबू की समस्या को दूर कर सकती हैं. अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा प्रभावी रूप से काम करता है. इस के लिए 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें और उस में 1 चम्मच नीबू का रस मिलाएं. दोनों सामग्री को मिला कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए मसाज करें. इसे अंडरआर्म्स में थोड़ी देर के लिए लगाए रखें और हलका सूखने पर पानी से धो लें इस के अलावा

1 कप ऐप्पल साइडर विनेगर में 1/2 कप पानी मिलाएं. इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर रोज रात को सोने से पहले अपनी अंडरआर्म्स पर लगाएं. सुबह इसे कुनकुने पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को 15 दिनों तक नियमित रूप से दोहराएं. ऐसा करने से अंडरआर्म्स की बदबू पूरी तरह से दूर हो जाएगी.

समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडरडाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा 

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8रानी झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मैं अपना लिवर दान करना चाहती हूं ऐसा करने से मेरे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

सवाल

मैं 46 वर्षीय घरेलू महिला हूं. मेरे भाई को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है. मैं उसे अपना लिवर दान करना चाहती हूं. ऐसा करने से मेरे स्वास्थ्य और जीवन पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा?

जवाब

लिवर ट्रांसप्लांट के लिए जीवितदाता से लिवर का केवल एक भाग ही लिया जाता है पूरा लिवर नहीं. किसी भी इंसान को जीवित रहने के लिए 25% लिवर ही काफी है. हम 75% प्रतिशत लिवर निकाल सकते हैं. लिवर का जितना भाग निकाला जाता है

वह छह सप्ताह में फिर से विकसित हो कर सामान्य आकार ले लेता है. लिवर दान करने के लिए दाता का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना बहुत जरूरी है.

दाता से लिवर लेने के पहले सारे टैस्ट किए जाते हैं कि लिवर लेने के बाद वह फिर से विकसित होगा या नहीं. सारे टैस्ट पौजिटिव आने के बाद ही दाता से लिवर लिया जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें