अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
मैं एक लड़के से प्यार करती हूं. हमारी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. धीरेधीरे बात बढ़ी और हम मिलने लगे. मैं तो उस से प्यार करने लगी हूं लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा कि वह मुझ से कम मेरे शरीर से ज्यादा प्यार करता है. ऐसा वह कई बार बातोंबातों में कह भी चुका है कि मुझे तुम से ज्यादा प्यारी तुम्हारी बौडी लगती है, बहुत सैक्सी है, जी करता है निहारता रहूं, उसे प्यार करूं. जब वह ऐसी बातें करता है, मुझे बहुत अजीब फील होता है. कभीकभी तो वह मुझे साइको लगता है. यही नहीं, उस के मोबाइल पर जब भी कोई मैसेज आता है तो वह मुझ से छिपा लेता है, जिस से मुझे शक होता है कि कहीं वह मुझ से कुछ छिपा तो नहीं रहा. क्या मुझे ऐसी रिलेशनशिप में रहना चाहिए?
जवाब
जिस रिलेशनशिप में प्यार से ज्यादा शक हो, घबराहट हो, शकाएं हों, वह रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चल सकती. दूसरी बात, आप खुद कह रही हैं कि वह लड़का आप से ज्यादा आप की बौडी को महत्त्व देता है तो जो इंसान आप से ज्यादा आप के शरीर को अहमियत दे, उसे पाने की इच्छा रखे तो समझ जाएं कि वह आप से प्यार ही नहीं करता, बस, अपना उल्लू सीधा करने के लिए आप की जीहुजूरी कर रहा है, जो आप भी समझ रही हैं. सावधान हो जाएं, होशियार रहें वरना आप को पछताना पड़ेगा. अगर उस की नीयत साफ होती तो उस का आप से मैसेज छिपाने का सवाल ही नहीं उठता. समझदारी इसी में है कि ऐसे इंसान से शादी करना तो दूर की बात है, उस से दोस्ती भी न रखें. वरना, वह किसी दिन आप को कहीं का न छोड़ेगा.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर भेजें.
या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem