कलर्स के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का के दूसरे सीजन की कास्ट इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. सीरियल की बात करें तो जहां रीमा (Tanya Sharma) और विवान (Karan Sharma) की शादी हो चुकी है तो वहीं आरव (Avinash Mukherjee) और सिमर (Radhika Muthukumar) दोनों एक-दूसरे से पहले ही शादी कर चुके हैं, जिसके चलते रीमा और सिमर के बीच अक्सर अनबन देखने को मिलती रहती है. इसी बीच हाल ही में सिमर यानी राधिका मुथुकुमार ने अपने रियल लाइफ पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सिमर ने पति को विश किया बर्थडे
View this post on Instagram
दरअसल, ससुराल सिमर का में सिमर के रोल में नजर आने वाली राधिका मुथुकुमार रियल लाइफ में मैरिड हैं, जिनका नाम अभिषेक अय्यर है. वहीं बीते दिन राधिका मुथुकुमार ने अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए पति के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. वहीं उनके फैंस ने भी उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया है. इसी बीच ध्यान खीचने वाला पोस्ट था रीमा यानी तान्या शर्मा का.
ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब
रीमा ने किया फ्लर्ट
सीरियल ससुराल सिमर का 2 के सेलेब्स ने भी जहां राधिका मुथुकुमार के पति को बर्थडे विश किया तो वहीं रीमा यानी तान्या शर्मा ने लिखा, हैप्पी बर्थडे जीजू… , जिसके बाद तान्या शर्मा ने इस पोस्ट पर एक और कमेंट करते हुए लिखा, नजर न लग जाए जानू…. दूसरी तरफ फैंस कमेंट देखते ही कमेंट कर रहे हैं .
View this post on Instagram
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विवान और रीमा की शादी के बाद ओसवाल परिवार में ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं रीमा, सिमर से आरव को छीनने की बात कहती नजर आ रही हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे माताजी सिमर के साथ खड़ी होती नजर आ रही हैं, जिसके कारण अब देखना होगा कि सीरियल की कहानी कौन सा नया मोड़ लेती है.
ये भी पढ़ें- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग