दूर रह कर भी रिश्तों को कैसे बनाएं मजबूत, ‘छोटेछोटे पलों को करें सेलिब्रैट’

परिवार हमेशा खास होता है,चाहे वह पास रहे या दूर. लेकिन जब हम अपने जीवनसाथी के परिवार से दूर रहते हैं, जैसे सास, ननद या जेठानी, तो उन से दोस्ताना संबंध बनाए रखना मुश्किल तो हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं.

रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव भी माने रखता है इसलिए दूर होने के बावजूद रिश्तों को बनाए रखना संभव है, बशर्ते हम समझदारी और संवेदनशीलता से काम लें. दोस्ताना व्यवहार, संवाद और सम्मान इन रिश्तों की नींव को मजबूत बनाए रखते हैं.

ऐसे में, सवाल उठता है कि जब परिवार के सदस्य एकदूसरे से दूर हों, तो रिश्तों में मिठास और जुड़ाव कैसे बनाए रखें. इस के लिए कुछ सरल उपाय अपनाए जा सकते हैं, जो रिश्तों को मजबूत और खुशहाल बनाए रखते हैं.

नियमित बातचीत है जरूरी

कई बार पति की नौकरी के चलते परिवार को छोड़ कर बहू को अपनी नई गृहस्थी बसाने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता है. ऐसे में परिवार से दूर रहने पर सास, ननद या जेठानी से अपनेपन का जुड़ाव कम हो जाता है लेकिन दूरी होने के बावजूद रिश्तों में गरमाहट बनाए रखने का सब से सरल तरीका है, नियमित बातचीत. परिवार की सभी औरतों के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप बना कर बातचीत जारी रखें और आप जो भी कुछ नई डिश बना रही हैं उसे ग्रुप पर शेयर करें, उन से सलाह लें.

इस के अलावा आप फोन कौल, वीडियो कौल के माध्यम से सास, ननद या जेठानी से संपर्क में रह सकती हैं. इस से उन्हें लगेगा कि आप उन के बारे में सोचती हैं और उनवका ध्यान रखती हैं.

छोटेछोटे पलों को खास बनाएं

रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखने के लिए छोटेछोटे मौके बहुत अहम होते हैं. जैसे उन की सालगिरह, जन्मदिन या किसी खास अवसर पर शुभकामनाएं भेजना. इस से उन्हें यह एहसास होगा कि आप दूर रह कर भी उन के जीवन के महत्त्वपूर्ण पलों का हिस्सा बन रहे हैं.

छोटीछोटी खुशियों को बांटना रिश्तों में मिठास लाता है. आप विशेष अवसरों पर या बिना किसी विशेष कारण के भी सास, ननद या जेठानी को छोटेछोटे उपहार भेज सकती हैं. इस से उन्हें लगेगा कि आप उन के प्रति स्नेह और प्रेम रखती हैं.

बराबर का समझें

आप अलग शहर में हों या एक ही शहर में, कभी न कभी एकदूसरे के घर जाने क मौका मिलता ही है. ऐसे में बराबरी से ही बात बन सकती है. काम करने में छोटा या बड़ापन न जताएं बल्कि बराबर का समझें.

अगर आप अपनी जेठानी के घर में या ननद के घर में जाएं तो खुद को मेहमान न समझें बल्कि हर काम में उन का हाथ बटाएं और यही बात ननद के लिए भी है कि भाभी को यह एहसास कराएं कि वह ननद है तो क्या पूरी हैल्प करने को तैयार है.

अनुभवों में दिलचस्पी दिखाएं

यदि आप की सास, ननद या जेठानी को किसी खास काम में महारत हासिल है, तो उन के कार्यों के बारे में पूछें और दिलचस्पी दिखाएं. उन के अनुभवों, शौकों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेना और तारीफ करना आप के रिश्तों को और भी मधुर बना सकता है.

मिलने के मौके ढूंढ़ें

कभीकभी दूरी के कारण मिलने के मौके कम हो सकते हैं, लेकिन जब भी समय मिले परिवार के साथ रहने का मौका न चूकें. छुट्टियों, त्योहारों या किसी खास अवसर पर एकदूसरे से मिलने की योजना बनाएं. परिवार के साथ बिताया गया समय रिश्तों को ताजगी देता है और भावनात्मक रूप से आप को करीब लाता है.
डिस्टैंश बस का हो या रेल का या फिर ओवरनाइट जर्नी ही क्यों न हो, आप उन्हें मिलने जाएं या वे आप से मिलने आएं, उस समय को पूरी तरह से ऐंजौय करें. परिवार के साथ बिताया गया समय, हंसीमजाक, बातचीत और साथ में भोजन करने से रिश्ते और भी मजबूत बनते हैं. ये क्षण दूरी को भरने का काम करते हैं.

एकदूसरे के प्रति सहानुभूति रखें

जब हम अपनों से दूर रहते हैं तो दूरी के कारण कई बार गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. ऐसे में सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखना बहुत महत्त्वपूर्ण है. जब भी कोई समस्या हो या किसी तरह का मतभेद हो, तो धैर्यपूर्वक बात करें और एकदूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. सहानुभूति रिश्तों में मिठास और सामंजस्य बनाए रखने में मदद करती है.

पारिवारिक परंपराओं को बनाए रखें

परिवार की पुरानी परंपराओं को बनाए रखना रिश्तों को मजबूत करता है. चाहे त्योहार मनाने की परंपरा हो या विशेष अवसरों पर एकदूसरे को बधाई देने की, इन्हें जारी रखना आप के रिश्तों में मिठास घोलता है. यदि परिवार के सदस्य दूर हैं, तो भी आप वर्चुअल तरीकों से इन परंपराओं को निभा सकते हैं.

पति से अलग रहना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे कभी तलाक नहीं देंगे, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल-

मैं 35 वर्षीय विवाहिता और एक 13 वर्षीय बेटे की मां हूं. मेरे पति सरकारी अधिकारी हैं. रोज शराब पी कर लड़ाईझगड़ा करते हैं. अब तो मारपीट भी करने लगे हैं. मैं 15 सालों से यातनापूर्ण जीवन जी रही हूं. मातापिता बिरादरी में अपनी इज्जत की खातिर मायके में नहीं रखना चाहते. विवाहपूर्व में सरकारी स्कूल में टीचर थी. चाहती हूं कि पति से अलग हो कर दोबारा से किसी स्कूल में नौकरी कर लूं और अपने बच्चे को सही ढंग से पालूं. मेरे पिता सेवानिवृत्त हैं. वे या मां बीचबीच में मेरे पास आ कर रह सकते हैं. क्या मेरा निर्णय सही है? मैं जानती हूं कि मेरे पति मुझे कभी तलाक नहीं देंगे पर मुझे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता.

जवाब-

यदि आप को लगता है कि आप के पति सुधरने वाले नहीं हैं तो उन का अत्याचार सहने और बच्चे को स्वस्थ वातावरण देने के लिए आप यह कदम उठा सकती हैं. आप को चाहिए कि पहले आप अपने लिए नौकरी तलाशें. उस के बाद ही रहने की व्यवस्था हो जाने के बाद पति को अपने निर्णय से अवगत कराएं. संभव है आप के इस कठोर निर्णय से आप के पति को अपराधबोध हो और वे सुधर जाएं. कई बार दूर जाने से भी रिश्तों में मधुरता लौट आती है. 

सवाल-

मैं जानना चाहती हूं कि 2 लड़कियों के परस्पर चुंबन करने से कोई नुकसान तो नहीं होता?

जवाब-

रोमांचित होने पर एकदूसरे का चुंबन लेने से कोई नुकसान नहीं होता. यह खुशी का इजहार करने का एक तरीका है.

ये भी पढ़ें-

स्मिता को जिस तलाक की चाह थी वह मिल गया था, लेकिन जिस रूप, जवानी पर उसे घमंड था वह वक्त के साथ ढल चुकी थी. अब वह जाए तो जाए किस के पास, कौन था उस का हाथ थामने वाला?

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

बौयफ्रैंड हो या बैस्ट फ्रैंड कितना करें भरोसा

बी कौम औनर्स की पढ़ाई कर रही 23 साल की निष्ठा तिवारी के साथ घटी घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. महिला सशक्तीकरण के बीच इस तरह की घटनाएं घरपरिवार और समाज को सचेत करती हैं कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रखना पड़ेगा. जैसेजैसे लड़कियां सशक्त हो रही हैं वैसेवैसे उन के खिलाफ अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस, कानून और समाज से पहले लड़कियों को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी. इस के लिए उन्हें मानसिक रूप से जागरूक होना पड़ेगा. बौयफ्रैंड हो या बैस्ट फ्रैंड के इमोशन में पड़ कर कोई फैसला लेने से पहले सावधानी बरतनी होगी.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की ही सदर कोतवाली निवासी 23 साल की निष्ठा तिवारी बीकौम औनर्स की पढ़ाई करने लखनऊ आई थी. यहां की बीबीडी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया. उस के पिता संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करते हैं. निष्ठा तिवारी कुछ समय तक कालेज  के होस्टल में रही. इस के बाद होस्टल छोड़ कर 2 महीने पहले ही पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी.

यहां निष्ठा के साथ 2 लड़कियां और रहती थीं. 4 दिन पहले ही निष्ठा तिवारी अपने घर से 25 दिन की छुट्टी बिता कर लखनऊ आई थी. गणेश उत्सव चल रहा था. गणेश उत्सव में हिस्सा लेने की बात कह कर निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रैजीडैंसी स्थित फ्लैट पर पहुंच गई. वहां दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी. इसी दौरान गोली लगने से उस की मौत हो गई.

अस्पताल में छोड़ भाग गए दोस्त

पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गोली जानबूझ कर मारी गई थी. इस के बाद गंभीर हालत में घायल निष्ठा को उस के दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए. लोहिया में छात्रा और उस के परिवार के बारे में लिखापढ़ी करा कर दोस्त भाग लिए. डाक्टरों ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया. सुबह करीब 3 बजे हौस्पिटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने निष्ठा तिवारी के पिता को फोन पर यह सूचना दी. हरदोई से लखनऊ पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में उस के दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया.

निष्ठा तिवारी को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिमांशु श्रीवास्तव का था. इस में आदित्य पाठक किराए पर रहता है. किचन में खाने का सामान और दारू की बोतलें मिलीं जिस से पता लगा कि यहां पार्टी हुई थी. इसी दौरान किसी बात पर विवाद पर गोली चलने से युवती की मौत हो गई.

अपराधी किस्म के दबंग दोस्तों से रहें दूर

निष्ठा के पिता संतोष तिवारी कस कहना है, मेरी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उस की हत्या हुई है. पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची? इस से साफ है कि आदित्य पाठक क्रिमिनल माइंडेड है, उस ने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला.

आदित्य पिछले 7 दिनों से निष्ठा को इंस्ट्राग्राम पर मैसेज कर के परेशान कर रहा था, जिस की शिकायत बेटी ने की थी. उस के बाद उस का नंबर ब्लौक करने को कहा था. पता होता कि वह बेटी को अपनी बातों में फंसा या धमका कर अपने फ्लैट पर ला कर मार देगा तो मैं उसे घर से ही नहीं आने देता.’’

एडीसीपी पूर्वी लखनऊ अली अब्बास ने बताया कि छात्रा की गोली लगने से मौत हुई है. जांच और दोनों के इंस्ट्राग्राम के मैसेज से सामने आया है कि इन लोगों ने पिछले 5 दिनों में ही मिलनाजुलना शुरू किया था. हालांकि दोनों की कई महीने पहले अपने कौमन फ्रैंड के माध्यम से मुलाकात हुई थी. कुछ अलग किस्म की जानकारी में यह बात सामने आ रही कि बाथरूम में वीडियो बनाने को ले कर हुए विवाद में गोलीकांड हो गया.

आदित्य ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से निष्ठा को आतेजाते देखता था. इसी दौरान पहचान दोस्ती में बदली. उस के बाद इंस्ट्राग्राम पर मैसेज के बाद पिछले हफ्ते ही मिलना शुरू हुआ.

आदित्य मूलरूप से बलिया का रहने वाला है. इलाके में दबदबा बनाने और रंगदारी वसूलने के लिए पिस्टल लगा कर घूमता था. वह रंगदारी के मामले में करीब 3 माह बाद जेल से 31 अगस्त को ही छूट कर आया था.

आदित्य ने पुलिस को बताया, ‘‘जब रात को दोस्तों के साथ फ्लैट पर पहुंचा तो निष्ठा वहीं थी. उस की रूम पार्टनर अमीषा पेपर खत्म होने के चलते घर चली गई. वहीं दूसरी पार्टनर कीर्ति डेंगू के चलते घर गई है. इसी दौरान निष्ठा ने अलमारी में रखी पिस्टल देख ली और उस से खेलने लगी. पिस्टल छीनने के दौरान गोली चल गई.’’

अगर आदित्य की बात को सही मान लिया जाए तो इन लोगों को निष्ठा को अस्पताल में छोड़ कर भागना नहीं चाहिए था. इस के साथ ही साथ घटना के तुरंत बाद निष्ठा के घर वालों को सूचना देनी चाहिए थी.

लड़कियों के सामने बढ़ रही चुनौतियां

पढ़ाई, कोचिंग और जौब करने के दौरान लड़कियों का घर से दूर रहना कोई नई बात नहीं है. पहले लड़कियां केवल होस्टल में ही रहती थीं. वहां सुरक्षा व्यवस्था होती है. समयबेसमय आनेजाने पर रोकटोक होती है. इस के अलावा कई होस्टल में खानेपीने की सुविधाएं अच्छी नहीं होती है. इस के अलावा होस्टल में घरपरिवार के लोग आनेजाने पर रह नहीं सकते. ऐसे में कई बार लड़कियां किराए के फ्लैट ले कर रहती हैं.

इन का किराया क्व10 से क्व12 हजार के करीब होता है, जिस में एकसाथ 2 या फिर 3 लड़कियां रह लेती है. जिस से यह बजट में आ जाता है.

कई बार लड़कियां यहां आजादी का लाभ उठाने लगती हैं. वे अपनी सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखतीं और गलत संगत में पड़ जाती हैं. सोशल मीडिया के जरीए वे बाहरी लड़कों के संपर्क में आ जाती हैं जो पहले फ्रैंडलिस्ट में जगह बनाते हैं और फिर बैस्ट फ्रैंड और बौयफ्रैंड बन जाते हैं. लड़कियां अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना इन के इमोशन में पड़ जाती हैं. इस के बाद कई बार इन्हें धोखा मिलता है.

जरूरी है अपना बचाव

असिस्टैंट प्रोफैसर डाक्टर जयंती श्रीवास्तव कहती हैं, ‘‘महिलाओं और लड़कियों ने आर्थिक बराबरी हासिल कर ली है. आज वे उच्च शिक्षा हासिल कर रहीं, नौकरी कर रहीं, दूर शहरों में अकेले रह रहीं, अपने परिवार का बोझ उठा रही हैं.

मगर अब लड़कियों को अपनी सुरक्षा की चिंता करनी है क्योंकि वे समाज में हर जगह काम कर रहीं. उन पर तमाम लोगों की निगाहें हैं. ऐसे में यह जरूरी जान लें कि कौन सी नजर कैसे उन्हें देख रही है? कहीं भी आनेजाने से पहले यह जरूर सोचें कि आप कितना सुरक्षित हैं? अगर अचानक वहां असमान्य हालत पैदा हो जाएं तो खुद को कैसे बचाएंगी?’’

आंख बंद कर के भरोसा न करें. कहीं भी जा रही हों कितनी ही गोपनीय जगह पर जा रही हों इस बात को हमेशा अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करें. किस के साथ जा रही हैं यह भी बताएं. जहां पार्टी हो और लड़कों की ही संख्या हो वहां कभी भी न जाएं. भले ही आप का दोस्त कितना ही भरोसेमंद क्यों न हो.

जब लड़के गु्रप और नशे में रहते हैं तो अपराध की संभावना और साहस हमेशा बढ़ जाता है. दोस्त की अपराधिक छवि हो तो उस से दूर रहने में ही भलाई होती है. अगर सवधानी नहीं बरतेंगी तो अपनी जान से हाथ धोना पडे़गा. बदनामी होगी. घरपरिवार को रोने के लिए छोड़ जाएंगी. दूसरी लडकियों पर बंदिशें बढ़ेंगी जिस से लड़कियों का आगे बढ़ना मुशिकल हो जाएगा.

मेरी पत्नी का संबंध किसी गैर मर्द के साथ है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 5 साल हो गए. मेरे दो बच्चे भी हैं. लेकिन मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि मेरी पत्नी का संबंध किसी दूसरे लड़के के साथ है. ये सुनने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा, मैं उससे क्या बात करूं? हालांकि ये जानने के बाद मैं अपने घर भी नहीं गया हूं, कुछ दिनों से मैं अपने दोस्त के साथ रह रहा हूं. आप ही बताएं, इस स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब

देखिए आपको इस तरह से घर नहीं छोड़ना चाहिए. पहले आप अपनी पत्नी से बात करें. अगर आपने खुद देखा है कि आपकी पत्नी का संबंध किसी गैर मर्द से है, तो इसमें सच्चाई है, लेकिन अगर किसी दूसरे शख्स ने आपसे कहा है, तो उस पर भरोसा न करें. आप खुद अपनी पत्नी से इस बारे में बात करें. कई बार लोग अफवाह भी फैलाते हैं, जिससे किसी की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाए.

कोई भी कदम उठाने से पहले आप बात की तह तक जाएं और पत्नी से खुल कर बात करें. अगर आपकी पत्नी ये बात ऐक्सैप्ट करती है कि उनका संबंध किसी गैर मर्द के साथ है, तो ही आप दोनों अपने रिश्ते के बारे में फैसला करें. समाज में लोग क्या कहेंगे आप ये मत सोचें. आपकी जिंदगी का फैसला आपके हाथ में है.

तलाक के बाद डेटिंग की कर रही हैं प्लानिंग, तो बड़े काम के हैं ये टिप्स

  • अगर तलाक के बाद किसी को डेट करने के लिए आप इमोशनली तैयार हैं, तो घर से बाहर निकलें, मन न भी हो तो भी बाहर निकलें. नए लोगों से मिलें. आर्ट, डांस, कुकिंग, कौमेडी, टैनिस, गोल्फ, पार्टी, कहीं भी जाएं, अपनी रुचि के अनुसार ही इन जगहों पर आप का नए लोगों से मिलना होगा.
  • छोटी-छोटी हल्कीफुल्की बातें करना शुरू करें. इस से आगे की बातचीत आसान हो जाती है. थोड़ी बहुत आम विषयों पर बात कर के आगे की बातचीत का आधार बन जाता है.
  • बौडी लैंग्वेज बहुत महत्त्वपूर्ण है. मुसकराएं पर स्वाभाविक रूप से. ऐसा कुछ न करें कि उसे लगे कि आप तो फर्स्ट डेट में ही गले पड़ रही हैं और फिर वह कभी आप से मिलना न चाहे.
  • अगर आप हंसमुख स्वभाव की हैं, तो आप के लिए कई हल्कीफुल्की बातें करना आसान होगा. अगर आप को जोक्स सुनाना पसंद है, तो सुनाएं पर अश्लील न हों, सिचुएशन में फिट बैठते हों.
  • आंखें मिला कर बात करें. आप ने दूसरी डेटिंग वैबसाइट्स पर भी कुछ किया हो तो उस की बात न करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

शादी से पहले अपने पार्टनर को करना चाहते हैं प्रपोज, तो ये हैं बैस्ट तरीके

अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज. आप पहलें अपने पार्टनर को पूरा तरह जानने की कोशिश करते हैं जिससे कि शादी के बाद उसे समझनें में ही आधा वक्त न निकल जाए. अरेंज मैरिज की बात करे तो आप और आपकी पार्टनर दोनों ही अनजानें सफर में चल पडते है. पहलें जमाने की बात करें तो शादी से पहले मिलना भी बड़ी मुश्किल का काम था लेकिन इस जमानें में इस सफर को आसान बनानें के लिए सगाई का दौर शुरू हो गया जिससे की आप एक-दूसरें के ठीक ढंग से पहचान सकें, एक-दूसरें की आदतो, पसंद-नापसंद के बारें में जान सके. माना जाता है कि अरेंज शादी में प्यार शादी के बाद और लव मैरिज में शादी से पहले प्यार होता है.

अगर आप चाहें तो अरेंज मैरिज के शादी सें पहलें ही दोनों के बीच प्यार ला सकते है लेकिन आपकी हिचकिचाहट और ठीक ढंग आइडिया न हो पाने के कारण ज्यादा समय लग जाता है. लेकिन हम अपनी खबर में ऐसी आइडिया के बारें में बताएगें जिन्हें अपनाकर अरेंज मैरिज को भी लव में बदला जा सकता है.

1. फैमली और दोस्तों की सहायता लें

अपनें पार्टनर की पसंद-नापसंद को जानने के लिए आपकी सहायता फैमली और दोस्त ही सबसे ज्यादा कर सकते हैं. अपनें दोस्तों की मदद से अपने पार्टनर को बाहर घूमने के लिए भेजिए और आप घर के एक अच्छें से कमरें को चुन कर अपने पार्टनर की पसंद की चीजों जैसे की उसकी पसंद के फूल, कैंडल आजि से सजाए और उसके वापस आने पर उसे  डेकोरेटेड रूम में वेडिंग रिंग के साथ प्रपोज करें. जो जरुर आपसे इंप्रेस हो जाएगी.

2. पिक्चर हॅाल में

प्रपोज करने का यह तरीका अच्छा साबित हो सकता है. यह तरीका थोड़ा फिल्मी है लेकिन इससे आपकी लाइफ पार्टनर इंप्रेस हो सकती है इसके लिए आपको सही समय को चुनें और इसके लिए सही समय है कि हॅाल खाली है या फिर इंटरवल का वक्त हो या फिर आप चाहें तो थियेटर बुक करा लें. इसके बाद सबसे सामने अपनी पार्टनर से पूछें “विल यू मैरी मी”.

3. सगाई होने से पहलें करें प्रपोज

सगाई वालें दिन आपनी पार्टनर के पास जाकर उसके सामनें घुटनें के बल बैठ कर उसे प्रपोज करें यद बहुत ही रोमांटिक होगा.

4. पार्टनर के जन्मदिन पर

अगर आप लकी हुए औऱ शादी और सगाई से पहलें उसका बर्थडे पड़ रहा हा तो यह आपके लिए प्रपोज करने का अच्छा मौका है. इसके लिए उसे डेट में ले जाए या फिर उनके रूम  में बड़ा से गिफ्ट रखें और साथ में अपने हाथ से लिखा हुआ कार्ड भी रखें. जिसमें अपने हाथों से ‘हैप्पी बर्थडे माय लव, विल यू मैरी मी’ लिखकर उन्हें प्रपोज करें.

5. फैमिली डिनर पर करें प्रपोज

शादी से पहले दोनों परिवार मिलकर किसी डिनर या लंच का प्लान कर सकते हैं. खाने की टेबल पर सबको अटेंशन करते हुए पेरेंट्स को थैंक्यू कहें कि उन्होंने आपके लिए खूबसूरत और अंडरस्टैडिंग पार्टनर चुना और फिर पार्टनर के सामने शादी का प्रपोजल रखें. ये इमोशनल आइडिया केवल पार्टनर का ही नहीं, बल्कि पेरेंट्स के दिल को भी छू जाएगा.

6. वीडियो बनाकर अपनी पार्टनर को करें इंप्रेस

आजकल समय कम होने के कारण सगाई और शादी के बीच के बहुत कम समय मिलता है एक-दूसरें को जाननें का लेकिन आप इस  थोड़े से समय का सही इस्तेमाल कर सकते है. इसके लइए आप अपने पार्टनर की आदतों, नेचर, स्टाइल, जिस भी चीज के आफ दीवाने हैं इऩ बातों को लेकर उसकी तारीफ करते हुए एक वीडियों बना कर उसे एक्सप्रेस करें और साथ ही उन्हें इस वीडियो के जरिए प्रपोज करें. इस वीडियो को उनके साथ अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें. पार्टनर को इम्प्रेस और प्रपोज करने का ये बेहतरीन आइडिया उन्हें जरूर पसंद आएगा.

मेरे Husband को लगता है कि औफिस में बौस के साथ मेरा चक्कर चल रहा है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 38 साल की शादीशुदा महिला हूं. मुझे बचपने से ही पढ़लिख कर जौब करने का बहुत शौक था. लेकिन जब ग्रेजुएशन पूरा किया, मेरी शादी हो गई फिर उसके बाद बच्चे हो गए, तो उनकी देखरेख में लग गई. अब बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, तो मुझे भी टाइम मिल जाता है.

Thinking bored and woman in office with laptop for career burnout sad and ideas for future rest Depression tired and corporate girl with thoughts for mental health and business fail or mistake

इसलिए मैंने 1 साल से जौब करना शुरू किया है, मेरा प्रमोशन होने वाला है. जब मैंने ये बात अपने पति (Husband)  को बताई तो वो खुश नहीं हुए. उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि तुम्हें इतनी जल्दी प्रमोशन कैसे मिल रही है, मैं तो 5 सालों से जौब कर रहा हूं, मुझे आज तक प्रमोशन नहीं मिली. जरूर तुम्हारा चक्कर बौस के साथ चल रहा है, इसलिए वो तुम्हें प्रमोट कर रहा है.

पति की ये बात सुनकर मेरे होश उड़ गए. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मेरी बात नहीं मान रहे हैं. उन्होंने साफसाफ मना कर दिया है कि जौब छोड़ दो पर मैं अपने सपनों को ऐसे नहीं तोड़ सकती. समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

Worried laptop computer sitting

जवाब

अगर कोई महिला आगे बढ़ती है, तो पीठ पीछे कई तरह की बातें होती है. कुछ लोगों की ये सोच ही बन चुकी है कि किसी लेडी को प्रमोशन मिल रहा है, तो कई उसका चक्कर होगा. ऐसे लोगों की सोच को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, पर हां हम आपको यह सलाह देंगे कि आप अपने काम पर फोकस करें.
आपके पति आपके बारे में ऐसा सोचते हैं, तो उन्हें यकिन दिलाएं कि आपने मेहनत किया है, कंपनी को फायदा हुआ है, इसलिए वो आपको प्रमोट कर रहे हैं. आप उन्हें ये भी समझाएं कि जौब करने का मतलब ये नहीं होता है कि महिलाएं बाहर जाकर गलत संबंध बनाती है. अगर आप समझदारी से काम लेंगी, तो आप जौब पर भी फोकस करेंगी और पति भी आपके बात समझेंगे.

जैसा कि आपने बताया कि आपके बच्चे स्कूल जा रहे हैं, तो आपके खर्चे आने वाले दिनों में बढ़ने ही वाले है. आप अपने हसबैंड से ये भी कहें कि आज के टाइम में पतिपत्नी दोनों का वर्किंग होना जरूरी है. लाइफस्टाइल, पढ़ाई के खर्चे सब बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आपदोनों एकदूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनेंगे और फाइनेंशियली आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं एक शादीशुदा शख्स से प्यार करती हूं, लेकिन वह मुझे पसंद नहीं करता है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी उम्र 30 साल है, अभी मैं सिंगल हूं, स्कूल टीचर हूं, वहां एक एक सीनियर टीचर ने ज्वाइन किया है. वो हमें ट्रेनिंग देते हैं. मैं उन्हीं के साथ रोजाना लंच करती हूं, वो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, मैंने उनसे अपने मन की भी बात बताई. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं और दो बच्चों का बाप हूं. आप जो भी मेरे बारे में सोचती हैं, वो ख्याल अपने मन से निकाल दें. आइन्दा मैं आपसे बात भी नहीं करूंगा.

इसके बाद अब वो मेरे साथ लंच भी नहीं करते. वो अपने केबिन में ही खाना खा लेते हैं. मैं उनके पास जाती भी हूं, तो वो ये कहकर टाल देते हैं कि काम में मैं बिजी हूं. ट्रेनिंग में सबके साथ आपसे मिलता हूं. वो अब मेरे साथ सख्ती से पेश आते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं? उन्हें कैसे मनाऊं?

Spend time at cozy home. Portrait cute sad young woman in white shirt deep thinking

जवाब

आप उनसे प्यार करने लगी हैं, इसलिए चाहती हैं कि वह आपसे नाराज न रहें. जैसा कि आपने बताया आपके सीनियर पहले ही बता चुके हैं, उनकी पत्नी है और दो बच्चों के पिता है और वो आपसे सख्ती से पेश आ रहे हैं. ऐसे में आपको समझदारी से काम लेनी होगी. आप उनके पीछे मत भगिये.

कुछ समय के लिए आप उनसे दूर ही रहे तो बेहतर है. आपके भी मन में जो उनके प्रति फीलिंग्स हैं. उससे बाहर निकलना बहुत जरूरी है. इसलिए दूरी बनाना सही है. रही बात प्यार की तो लाइफ में न चाहते हुए भी हम ऐसे शख्स से प्यार कर बैठते हैं, जो हमारे लिए सही साबित नहीं होता.

आजकल लोग प्यार की आड़ में लड़कियों की जिंदगी खराब करते हैं. ये तो उस शख्स की ईमानदारी है कि उसने अपने रिश्तों के बारे में आपसे कुछ नहीं छिपाया और वह इसलिए आपसे दूरी बना रहे हैं कि आपक मन में जो भी उनके लिए भावनाएं हैं, उससे आप बाहर निकलें. ऐसे में आप अपने कैरियर पर फोकस करें. आप टीचर हैं, बच्चों को पढ़ाने के साथ उनसे मजेदार ऐक्टिविटीज भी करवाएं, इससे बच्चे भी इंट्रैस्ट लेंगे और आप भी अपने काम में पूरी तरह व्यस्त रहेंगी. आप अपने सीनियर से प्रोफैशनली रिलेशन रखें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे हसबैंड शक्की स्वभाव के हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 3 साल हुए हैं. मेरे पति मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन उनकी यह समस्या है कि मैं घर में उनके भाई या किसी रिश्तेदार से भी बात कर लूं, तो वह मुझ पर शक करने लगते हैं. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन उनकी यह रवैय्या मुझे अच्छी नहीं लगती है. यहां तक कि किसी का फोन भी आता है, तो वो पूछते रहते हैं कि किस का फोन आया था, किससे बात कर रहे थे. ये मुझे अच्छा नहीं लगता है. मैं अपनी जिंदगी ऐसे नहीं बिता सकती. आप ही बताएं, इस स्थिति में मैं क्या करूं ?

जवाब

देखिए, शक की कोई दवा नहीं होती. अगर आपके पति आप पर शक करते हैं, तो यह बहुत ही छोटी सोच है. लड़का-लड़की आपस में बात करें, तो इसका मतलब ये नहीं होता है वो गलत संबंध में है. आजकल तो लड़के-लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और आपके हसबैंड की सोच कुछ और ही है.

हालांकि आप अपने हसबैंड की शक्की स्वभाव को बदल सकती हैं. आप उन्हें यकिन दिलाएं कि आप सिर्फ उनसे प्यार करती हैं. जहां विश्वास होता है, वहां शक की गुंजाइश नहीं होती. आप उनकी तारिफ करें. आप उनसे ये भी कहे कि आप उनके अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं. हो सकता है आपका व्यवहार उनके शक्की स्वभाव को बदल सकता है.

जब हसबैंड हो शक्की, तो फौलो करें ये टिप्स

  • पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं.
  • आप उन्हें अपने फ्रैंड्स के ग्रुप में भी शामिल कर सकती है.
  • पार्टनर जब आप पर शक करता है, तो उस पर गुस्सा करने के बजाय प्यार से उसकी जवाब दें.
  • हसबैंड को अपने फ्रैंड्स से मिलवाएं. उन्हें समझाएं कि वे आप के फ्रैंड्स हैं और आप के लिए महत्त्वपूर्ण है.
  • अगर हसबैंड आप के फ्रैंड्स को समझेंगे उतना ही कम शक करेंगे.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

लड़की के इनकार के डर से मैं प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 18 वर्षीय युवक हूं. मैं अभी तक काफी अंतर्मुखी रहा हूं. चूंकि शुरू से लड़कों के स्कूल में पढ़ा हूं, इसलिए लड़कियों के साथ बात करने से घबराता हूं. साल भर से एक लड़की से प्यार करता हूं. लड़की की गली से जब कभी गुजरना होता है तो वह दिखाई पड़ जाती है. मेरे देखने पर वह मुसकराने लगती है. मुझे लगता है वह भी मुझ से प्यार करती है. एकाध बार राह चलते भी उस से मुलाकात हुई है. पर मैं प्यार का इजहार नहीं कर पाया. डरता हूं कि कहीं वह इनकार या कोई बवाल न कर दे. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

इस उम्र में अपोजिट सैक्स के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक है. पर सिर्फ देखने भर से उसे प्यार समझ लेना उचित नहीं है. यों तो आप की उम्र अपने कैरियर पर ध्यान देने की है, पर आप उक्त लड़की से फ्रैंडशिप करना चाहते हैं, तो इस के लिए आप को स्वयं पहल करनी होगी. उस के बाद ही मालूम चलेगा कि उस की आप में दिलचस्पी है या नहीं.

ये भी पढ़ें- 

साल 1993 में शाहरुख खान की मशहूर थ्रिलर फिल्म ‘बाजीगर’ आई थी. इस फिल्म के नायक और खलनायक शाहरुख ही बने थे. फिल्म ब्लौकबस्टर साबित हुई और शाहरुख खान रातोंरात सुपरस्टार बन गए, जिस के बाद उन के पांव कभी थमे नहीं. इस फिल्म का जिक्र करने का मकसद शाहरुख की बुलंदियों को बताने का नहीं है, बल्कि फिल्म के एक खूबसूरत गाने, ‘छिपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता…’ से है जो एक पार्टी में बज रहा होता है. यह गाना आशिकों की साइकोलौजी को दर्शाता है. अब इस गाने के बोल और उस में दिखाए कैरेक्टर हैं ही इतने दिलचस्प कि बात बननी लाजिमी है.
मामला यह है कि इस फिल्म में इंस्पैक्टर करण की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ रे कालेज के दिनों से ही प्रिया (काजोल) से प्यार करते थे. अपनी हथेलियों में प्रिया का नाम गुदवाए जहांतहां घूमा करते थे, चोरीचुपके उसे देखा करते थे, अंदर ही अंदर उसे अपनी प्रियतमा बना चुके थे, लेकिन जनाब कभी समय पर हाल ए दिल का इजहार ही नहीं कर पाए. फिर क्या, अजय शर्मा (शाहरुख) इतने में एंट्री मारते हैं और प्रिया के प्रेम की बाजी मार ले जाते हैं. अब ये करण जनाब पछताते हुए पूरी पार्टी में यही गाना गाते फिर रहे हैं. अजय के हाथों में प्रिया का हाथ देख रहे हैं तो खुद पर अफसोस जताते रह जाते हैं. यह तो है कि अगर करण साहब समय पर प्रिया से प्रेम का इजहार कर देते तो शायद पार्टी में अपना दुखड़ा न सुना रहे होते. हो सकता था इंस्पैक्टर करण ही बाजीगर कहलाए जाते.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

शादी बाद भी मेरे पति का अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से संबंध है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

हाल ही में मेरी शादी हुई है. मेरे पति काफी सपोर्टिव हैं, लेकिन वे अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से बात करते हैं और वह घर भी आती है. हालांकि मेरे हसबैंड कहते हैं कि अब वह सिर्फ मेरी दोस्त है और मेरा उस से कोई संबंध नहीं है, लेकिन जब वह घर आती है, तो मेरे हसबैंड सारा काम छोड़ कर उस से बातें करने लगते हैं और उन का ध्यान मेरे से ज्यादा ऐक्स गर्लफ्रैंड पर रहता है. वे उस के घर तक भी छोड़ने जाते हैं. मुझे लगता है कि मेरे हसबैंड मुझे धोखा दे रहे हैं। वे अभी भी अपने ऐक्स गर्लफ्रैंड से प्यार करते हैं और मुझ से शादी हो गई है तो जबरदस्ती मेरे साथ रहते हैं. मैं क्या करूं?

Distressed woman on couch indicating relationship tension or emotional crisis

जवाब

आप की समस्या बहुत ही उलझनभरी है. एक तरफ आप के पति ने शादी कर ली है, मगर फिर भी अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड से भी मिलते हैं. यहां तक कि वह आप के घर भी आती है.

आप ने यह भी बताया है कि आप के हसबैंड सपोर्टिव हैं. इस स्थिति में आप को बहुत समझदारी से काम लेना होगा.

सब से पहले आप अपने हसबैंड पर प्यार से हक जताएं और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उन से बेहद प्यार करती हैं. बातों ही बातों में हसबैंड को समझाएं कि शादी के बाद ऐक्स गर्लफ्रैंड से मिलनाजुलना सही नहीं है. इस से आपदोनों के वैवाहिक रिश्तों में खटास पैदा होगी.

आप अपने हसबैंड से यह भी कहें कि ऐक्स गर्लफ्रैंड को घर पर न बुलाएं. अगर यह बातें आप के हसबैंड मान लेते हैं, तो आप के रिश्ते के लिए ग्रीन सिग्नल है.

रिश्ते को इस तरह बनाएं रोमांटिक

कई बार समय की कमी के कारण कपल एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते हैं, ऐसे में आप घर पर ही डिनर टेबल को अच्छे से डैकोरेट करें. बाहर से अपना मनपसंद खाना और्डर करें. आप का समय भी बचेगा. आप अपने पार्टनर को समयसमय पर एहसास दिलाएं कि आप उन के लिए बहुत खास हैं.  कई बार लोग रिश्ते में बोरियत फील करने लगते हैं. आजकल तो मोबाइल का जमाना है, आप मैसेज या वीडियो के जरीए अपने दिल की बात पार्टनर से कह सकते हैं। उन के लिए यह सरप्राइज भी होगा और रिश्ते में रोमांस बरकरार रहेगा.

शादी के बाद रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए हैल्दी फ्लर्टिंग जरूर करना चाहिए. आप अपने पार्टनर के लुक, फैशन सेंस की तारीफ करें. ऐसा करने से आप के पार्टनर को गुड फील होगा और रिश्ते में नयापन बना रहेगा. लाइफ में रोमांस भरने के लिए साथ बैठ कर पोर्न मूवी देखें, इस से आप का सैक्सुअल लाइफ भी स्ट्रौंग होगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें