बौलीवुड के रोमांस के सुपरस्टार ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में है. साथ ही उनका पूरा परिवार काफी दुखी है. वहीं ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन में बेटी रिद्धिमा कपूर को उनसे आखिरी बार ना मिल पाने का बेहद दुख है, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है. लेकिन इसी बीच खबर है कि ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को भी उनके निधन होने से गहरा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ था रणबीर का हाल जब उन्होंने पिता के निधन की जानकारी बहन रिद्धिमा को दी थी….
बहन रिद्धिमा से को किया था फोन
खबरों की मानें तो आधी रात को जब ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ने लगी, तो नीतू कपूर को बेहद चिंता हुई और उन्होंने अपने आप को संभालते हुए अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर का ख्याल आने लगा था. वहीं पिता ऋषि कपूर की गंभीर हालत को देखकर रणबीर ने अपनी बहन रिद्धिमा को फोन मिलाया ताकि वह पिता की जानकारी दे सकें, लेकिन फोन के दौरान वह इतने इमोशनल हो गए कि वह कुछ बोल नहीं पाए. हालांकि रणबीर ने अपने आपको संभालते हुए फोन मां नीतू कपूर को दे दिया और खुद वार्ड से बाहर निकल गए. नीतू बेटी को समझाने लगी और एक दूसरे को सांत्वना देने लगी.
ये भी पढ़ें- तबियत बिगड़ने के बाद एक्टर ऋषि कपूर का हुआ निधन, बिग बी ने दी जानकारी
रिद्धिमा ने लिखा-वापस आ जाओ ना पापा…
पिता के अंतिम दर्शन में न पहुंच पाने के दौरान रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और अपने दिल का दुख लोगों के साथ शेयर किया. रिद्धिमा कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी. आपकी आत्मा को शांति मिले पापा…. मैं आपको हमेशा मिस करूंगी. मैं आपके साथ फेसटाइम कॉल्स भी मिस करूंगी.. काश मैं वहां पर होती और आपको गुडबाय कह पाती… जब तक हम दोबारा नहीं मिलते आई लव यू पापा….’
बता दें कि ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी उस समय लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में थीं. वह चाह कर भी सही समय पर अपने पिता को आखिरी विदाई नहीं दे पाईं. इस मुश्किल हालत में वह दिल्ली से मुबंई का सफर कर रही थीं, ताकि वह अपने पिता को आखिरी बार देख पाए. इसी बीच रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. वहीं वह जल्द ही मुंबई पहुंचे वाली है.
ये भी पढ़ें- अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story