Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर

बौलीवुड के रोमांस के सुपरस्टार ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में है. साथ ही उनका पूरा परिवार काफी दुखी है. वहीं ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन में बेटी रिद्धिमा कपूर को उनसे आखिरी बार ना मिल पाने का बेहद दुख है, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है. लेकिन इसी बीच खबर है कि ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को भी उनके निधन होने से गहरा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ था रणबीर का हाल जब उन्होंने पिता के निधन की जानकारी बहन रिद्धिमा को दी थी….

बहन रिद्धिमा से को किया था फोन

 

View this post on Instagram

 

#ranbirkapoor #aliaabhatt at #RishiKapoor funeral #rip 🤲🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

खबरों की मानें तो आधी रात को जब ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ने लगी, तो नीतू कपूर को बेहद चिंता हुई और उन्होंने अपने आप को संभालते हुए अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर का ख्याल आने लगा था. वहीं पिता ऋषि कपूर की गंभीर हालत को देखकर रणबीर ने अपनी बहन रिद्धिमा को फोन मिलाया ताकि वह पिता की जानकारी दे सकें, लेकिन फोन के दौरान वह इतने इमोशनल हो गए कि वह कुछ बोल नहीं पाए. हालांकि रणबीर ने अपने आपको संभालते हुए फोन मां नीतू कपूर को दे दिया और खुद वार्ड से बाहर निकल गए. नीतू बेटी को समझाने लगी और एक दूसरे को सांत्वना देने लगी.

ये भी पढ़ें- तबियत बिगड़ने के बाद एक्टर ऋषि कपूर का हुआ निधन, बिग बी ने दी जानकारी

रिद्धिमा ने लिखा-वापस आ जाओ ना पापा…

पिता के अंतिम दर्शन में न पहुंच पाने के दौरान रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और अपने दिल का दुख लोगों के साथ शेयर किया. रिद्धिमा कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी. आपकी आत्मा को शांति मिले पापा…. मैं आपको हमेशा मिस करूंगी. मैं आपके साथ फेसटाइम कॉल्स भी मिस करूंगी.. काश मैं वहां पर होती और आपको गुडबाय कह पाती… जब तक हम दोबारा नहीं मिलते आई लव यू पापा….’

बता दें कि ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी उस समय लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में थीं. वह चाह कर भी सही समय पर अपने पिता को आखिरी विदाई नहीं दे पाईं. इस मुश्किल हालत में वह दिल्ली से मुबंई का सफर कर रही थीं, ताकि वह अपने पिता को आखिरी बार देख पाए. इसी बीच रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. वहीं वह जल्द ही मुंबई पहुंचे वाली है.

ये भी पढ़ें- अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story

 

ऋषि कपूर की याद में आलिया भट्ट ने लिखा दिल को छू लेने वाला ये इमोशनल मैसेज

बौलीवुड के रोमेंटिक एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन से पूरा बौलीवुड सदमें में हैं. वहीं बेटे रणबीर कपूर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी काफी दुखी हैं. बीते दिन ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने के दौरान भी आलिया बेहद इमोशनल नजर आईं. ऋषि कपूर को पिता की तरह मानने वाली आलिया ने अब उनके लिए सोशलमीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने दिल की बात कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनका ऋषि कपूर के लिए इमोशनल पोस्ट….

ऋषि कपूर की पुरानी फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

love you ❤️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

ऋषि कपूर के निधन से जहां सभी दुखी हैं तो वहीं अब उनके बेटे रणबीर कपूर की खास दोस्त आलिया भट्ट ने भी उनकी मृत्यु पर दुख जताया है. आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ऋषि कपूर की कुछ पुरानी Photos साझा की हैं. आलिया ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की एक बहुत पुरानी तस्वीर साझा की है. साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है. जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो ऋषि कपूर के कितना करीब थीं.

&

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं बेटी riddhima, इमोशनल पोस्ट में लिखा- वापस आ जाओ पापा

आलिया ने लिखा ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

beautiful boys 🤍

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं क्या कह सकती हूं इस खूबसूरत आदमी के बारे में, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज हर कोई ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात करता है और मैंने पिछले दो सालों में एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, एक सुंदर स्टोरीटेलर, एक अति उत्साही ट्विटर यूजर और एक पिता के रूप में जाना है.’ आगे आलिया लिखती हैं, ‘इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद हम में से अधिकतर लोग कह सकते हैं कि वह परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.’

बता दें, ऋषि कपूर की अंतिम विदाई के दौरान आलिया भट्ट नीतू सिंह और रणबीर कपूर के साथ पूरे समय थीं.

ये भी पढ़ें- अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story

अलविदा: रोमांटिक फिल्मों के सुपरस्टार थे Rishi Kapoor

करीब 50 सालों से हिंदी सिनेमा जगत पर राज कर रहे 67 वर्ष के अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हिंदी सिनेमा जगत को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दो सालों से बोन मैरो कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने आज सवेरे मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने इंडस्ट्री में 25 साल तक सिर्फ चोकलेटी हीरो की भूमिका निभाई थी. तब से लेकर आज तक, हर तरह की भूमिका निभाने के बावजूद उन्हें हमेशा हर किरदार नया लगा. उन्होंने उम्र को एक नंबर और अपने आपको हमेशा जवान समझा है. उन्हें रोमांटिक फिल्में आज भी पसंद थी.

उन्होंने एक इंटरव्यू में Rishi Kapoor ने कहा था कि वे स्पस्टभाषी है और हमेशा से ही खरी-खरी बातें करना पसंद करते है, जिसकी वजह से कई बार उन्हें इसका बहुत खामियाजा भुगतना पढ़ा. सोशल मीडिया पर भी उनकी बातें कई लोगों को पसंद नहीं आती थी. किसी को ठेस पहुँचने पर कई बार वे उसे निकाल भी लेते थे, पर उन्हें ये माध्यम पसंद था, क्योंकि इसमें रिएक्शन जल्दी मिलता था. ये डिजिटल इंडिया का रूप है और भविष्य भी, जिसमें हर चीज घर बैठे मिलता है. ऋषिकपूर ‘बॉबी’ फिल्म में ढाई रूपये में हीरो बने थे ,जबकि रणवीर कपूर 250 रूपये में फिल्म ‘सवरियाँ’ में हीरो बने, ये अंतर पिता और बेटे में है. जेनरेशन के बाद हर चीज बदलती है.

https://www.youtube.com/watch?v=17LL_iqlHE8

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं बेटी riddhima, इमोशनल पोस्ट में लिखा- वापस आ जाओ पापा

फ़िल्मी माहौल में पैदा हुए ऋषि कपूर ने जन्म से ही कला को अपने आस-पास देखा है. उन्हें गर्व रहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 105 साल पूरे होने में उनके परिवार का 97 साल का योगदान रहा है. उन्होंने आजतक करीब 150 फिल्मों में काम किया है और हर तरह के किरदार निभाए है, लेकिन आज भी जब वे कुछ नया पढ़ते थे, तो उसे करने की इच्छा पैदा होती थी. उनके हिसाब से अभिनय की प्रतिभा व्यक्ति में जन्म से होती है.कोई अच्छा अभिनेता हो सकता है ,पर ख़राब अभिनेता कभी नहीं होता. व्यक्ति या तो एक्टर होता है या एक्टर नहीं होता है. इन दोनों के बीच कोई नहीं होता.

उन्होंने हमेशा उस फिल्म को करने की कोशिश की, जिसमें मनोरंजन हो इसके साथ उसमें कुछ संदेष चला जाय. इस दौर को ऋषि कपूर अच्छा मानते रहे, जिसमें पुराने कलाकार को नए एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला. इसका श्रेय उन्होंने अमिताभ बच्चन को दिया, जिन्होंने इस दौर की शुरुआत की, जिसका फल सभी को मिला. पुराने कलाकार आज गुमनाम के अँधेरे में नहीं,बल्कि नए दौर में नए कलाकारों के साथ अपनी भूमिका निभाते है. आज पुराने कलाकारों की फिल्में हिट होती है और नयी जेनरेशन उनके लिए कहानी लिखती और निर्देशन करती है. ऋषि कपूर को पिता की भूमिका निभाना कभी पसंद नहीं था. हबीब फैजल की फिल्म ‘दो दुनी चार’ उन्हें बहुत अच्छी लगी थी, जिसमें ऋषि कपूर लीड रोल में थे और उन्होंने नीतू सिंह के साथ इसमें अभिनय किया था और ये फिल्म सफल भी रही . इससे पहले नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने 16 फिल्में साथ की थी. दोनों की जोड़ी को दर्शक पर्दे पर तब देखना बहुत पसंद करते थे. अभिनय को ऋषि कपूर अपने जीवन का जूनून मानते थे, जिसकी सीमा उनके जीवन में कभी नहीं थी.

ये भी पढ़ें- अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें